*समाजवादी पार्टी नेताओ ने राजू दास पर किया कठोर कार्यवाही करने की मांग*

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उनके ऑफिस में मुलाकात की ।

जिसमें मुख्यरूप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हमीद जफर मीशम महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव महानगर महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी के साथ मुलाकात की ।

जिसमें 22/08/2023 को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा एक ज्ञापन तहरीर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के नाम से एसपी सिटी फैजाबाद अयोध्या को दिया गया था ।

जिसमें मुख्य रूप से सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन विधायक अभय सिंह पूर्व मंत्री आनंद सिंह यादव बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर एवं समाजवादी पार्टी व महानगर सहित सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष के द्वारा दिया गया था । उक्त ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऊपर अयोध्या के कथित महंत राजू दास द्वारा अभद्र टिप्पणी करने को लेकर  था ।

जिसपर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था । इसके बाद भी पुनः राजू दास द्वारा एक विवादित वीडियो स्वयं की आईडी से जारी करते हुए संपूर्ण नारी समाज के ऊपर बेहद अभद्र टिप्पणी किया था । जिसकी पूरी समाजवादी पार्टी निंदा करते हुए इस पर भी उचित कार्रवाई की मांग की है ।

सपा नेताओं ने कहां की एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज पुनः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता किया और रिमाइंडर ज्ञापन देते हुए अविलम्ब एफ आई आर दर्ज करने की मांग किया गया । वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जांच जारी है जल्दी उचित कार्रवाई की जाएगी ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो हलीम पप्पू अंसार अहमद बबन राकेश चौरसिया विशाल यादव जगन्नाथ यादव सूर्यभान यादव एडवोकेट संतराम यादव वीरेंद्र गौतम हिमांशु तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।

 

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील बीकापुर जनपद अयोध्या का पत्रकार सम्मेलन 24 सितंबर को*

बीकापुर अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बीकापुर जनपद अयोध्या द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन 24 सितंबर को बीकापुर में होगाl सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी बैठक अधिवक्ता संघ सभागार बीकापुर मै की गई।

जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी ने सर्वसम्मति से आगामी 24 सितंबर को बीकापुर में पत्रकार सम्मेलन कराए जाने का निर्णय लिया ।

संपन्न हुई बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बीकापुर पिछले वर्ष की अपेक्षा अबकी बार और अधिक भव्य तरीके से पत्रकार सम्मेलन कराए जाने को लेकर आज से ही कमर कस ली है।

बीकापुर तहसील इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया आगामी 24 सितंबर को तहसील इकाई बीकापुर का सम्मेलन कराया जाएगा। इसके संबंध में आज हम पत्रकारों को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता राम अवध यादव ने बताया 24 सितंबर को बीकापुर ग्रामीण इकाई का सम्मेलन कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। सम्मेलन तैयारी की रूपरेखा को लेकर बहुत जल्दी एक समिति गठित की जाएगी।

सम्मेलन को यादगार व सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी वह सदस्य गण मेहनत के साथ तैयार है।

बैठक में मनोज तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी, फूलचंद, कृष्ण सिंगर मिश्र, कामता प्रसाद शर्मा, अमित सिंह, मनोज यादव, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

*कृषि विवि में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, कुलपति ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला*

कुमारगंज/ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में कुल छह हाउस की टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के पहले राउंड का वालीबॉल मैच ग्रीन हाउस और रेड हाउस के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस ने 25 प्वाइंट हासिल करते हुए रेड हाउस को 11 प्वांइट से पराजित कर दिया।

रेड हाउस को प्वाइंट पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं वालीबॉल का दूसरा मैच यलो और पिंक हाउस के बीच खेला गया जिसमें पिंक हाउस ने 25 प्वाइंट हासिल कर यलो हाउस को 9 अंकों से पराजित कर दिया। यलो हाउस को 16 प्वाइंट पर ही संतोष करना पड़ा।

तीसरा राउंड का मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा जो पर्पल और ब्लू हाउस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पर्पल हाउस ने कुल 25 प्वाइंट हासिल करते हुए ब्लू हाउस को मात्र 3 प्वाइंट से हरा पाया। ब्लू हाउस भी हार मानने के लिए तैयार नहीं था लेकिन अंत में खिलाड़ियों की चूक से ब्लू हाउस को 22 प्वाइंट पर ही संतोष करना पड़ा।

इस मौके पर कुलपति ने सभी हाउस के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के साथ खेल का आनंद लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। कुलपति ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

खेलने से बच्चों की प्रतिभाएं निखरकर सामने आतीं हैं। कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में एक खेल अवश्य खेलना चाहिए, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। डा. देवनारायण पटेल एवं वी.के सिंह ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई और स्कोरर पंकज सिंह रहे। खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी डा. संजय पाठक के संयोजन में हुआ एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने किया वैश्य प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ

अयोध्या :आज आवश्यकता है कि हम अपनी भावी पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के साथ ही साथ उन्हें राष्ट्रप्रेम और संस्कार के प्रति भी जागृत करें। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए स्थानीय गणपति गेस्ट हाउस के सभागार में 'वैश्य प्रतिभा सम्मान समारोह 2023' के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद मा.लल्लू सिंह ने कहा की बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और इनका उत्तरोत्तर विकास आवश्यक है , हमें जागरूकता के साथ इन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना होगा, इस कार्य में जहां मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा ।

वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय कि कुलपति डॉक्टर प्रतिभा गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने में माता-पिता भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है उनके द्वारा दिए गए संस्कार ही उनके भविष्य के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होते हैं वहीं दूसरी तरफ बच्चों को भी चाहिए साथ ही साथ अपने माता-पिता के मान व सम्मान को बनाए रखें, जो आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मा.सुधीर एस. हलवासिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इन बच्चों का सम्मान करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है बच्चों के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है मां के द्वारा ही बच्चा एक अच्छा नागरिक बनता है। वहीं कार्यक्रम के समापन भाषण के अपने उद्बबोधन में जननायक चंद्रशेखर बलिया के कुलपति डॉ. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक प्रकार से शेरनी का दूध है, जो उसे ग्रहण करेगा, वह निश्चित ही भविष्य में दहाड़ेगा, जिसकी दहाड़ देश के विकास का प्रतीक सिद्ध होगी, यह प्रतिभाएं देश के भविष्य हैं, जो देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे, आज के इस सम्मान समारोह में सम्मानित हुए सभी मेधावी बच्चों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं कि वह आगे बढ़कर इस योग्य बने कि देश की सेवा में लग करके, देश का नाम रोशन करें ।

वहीं दूसरी ओर अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि इन बच्चों का सम्मान जो आज हो रहा है, उससे हमारे समाज के सारे अध्ययनरत बच्चों के अंदर एक प्रेरणा की धारा प्रवाहित होगी और इस कार्यक्रम के माध्यम से दिए जा रहे संदेश से वैश्य समाज के बच्चों में सदैव आगे बढ़ने की, प्रगति के मार्ग पर चलने की, एक होड़ सी बनेगी जो वैश्य समाज के लिए एक अच्छा और सार्थक प्रयास होगा।

कार्यक्रम को मंचस्थ नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल कार्यक्रम संयोजक रामबाबू कसौधन,ध्रुव गुप्ता, आशीष महेन्द्रा, हेमन्त गुप्ता , सियाराम सर्राफ, हनुमान सोनी, अरुण सिंघल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन में संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बाबू भागीरथ पचेरीवाला ने कहा कि जनपद अयोध्या और महानगर अयोध्या इकाई के कार्यकर्ताओं के अच्छे मेहनत का परिणाम है कि आज यह वैश्य प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का यह आयोजन पूर्णरूपेण सफल रहा और इस कार्यक्रम में आप सभी के आने के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केशव बिगुलर ने किया। कार्यक्रम में वर्ष 2023 के नगर निकाय के चुनाव में सफल हुए अध्यक्ष पद, पार्षद पद व सभासदों के पद पर हाल ही में निर्वाचित हुए डॉ विजयलक्ष्मी जायसवाल, दीप कुमार कसौधन, हरिश्चंद्र अग्रहरि, अमित गुप्ता मद्धेशिया, विनय जायसवाल व राजू गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। इस वैश्य प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राएं सहित लगभग ढाई सौ लोगों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में जिला अध्यक्ष देवेंद्र अग्रहरि, महानगर अध्यक्ष रोहिताश चंद्र राजू ,जिला महामंत्रीगण डॉ. अखिलेश वैश्य व दीपक जायसवाल एवं महानगर महामंत्री अरुण अग्रहरी के साथ ही साथ पवन गुप्ता, पंकज अग्रहरी ,भूपेश्वर अग्रहरि, शिवम गुप्ता लड्डू लाल, आशीष अग्रहरी, सौरभ गुप्ता , तरुण गुप्ता, प्रताप बहादुर जायसवाल, बजरंगी साहू, तरुण गुप्ता, अवधेश अग्रहरि, रामसूरत चौरसिया, अशोक अग्रहरि, महेश कौशल एडवोकेट एवं अंश गुप्ता आदि तमाम कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभु श्री राम के चित्र पर मंच पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित प्रज्वलित करते किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,अनुभव जायसवाल पार्षद ,आशीष अग्रहरि ,अतुल कसौधन, अशोक जायसवाल, शैलेंद्र सोनी रामू ,पवन गुप्ता गोसाईगंज ,महेश चंद्र कौशल एडवोकेट ,रामसूरत चौरसिया, प्रताप बहादुर जायसवाल, सोनू तारा चंद्र मोदनवाल, अशोक अग्रहरि, सुदीप जायसवाल, सुरेन्द्र अग्रहरि, शैलेंद्र सोनी , जयप्रकाश गुप्ता, अमन गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, भगत सिंह अग्रहरि, राजेश कुमार गुप्ता कमल, सुदीप जायसवाल रितेश चौरसिया अंगद एवं अंकुर जायसवाल सहित लगभग 1000 वैश्य बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

*अमर शहीदकोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी मुख्य अतिथि के तौर पर किया कार्यक्रम का उद्घाटन*

अयोध्या।अयोध्या मे पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां पद्मावती व 16000 वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा जी के निर्देश पर अयोध्या में 16000 दीपों से दीपदान करके श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अमर शहीदकोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी शामिल हुए।

इस दौरानपद्मावती व 16000 वीरांगनाओं की वीरता को नमन किया जाएगा। यह पूरा कार्यक्रम अयोध्या स्थित विमला भवन गेस्ट हाउस में बलिदान दिवस मनाया गया।अयोध्या में मित्र मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर व अपने-अपने भवनों में 16000 दीप प्रज्वलित किए। इसी क्रम में हिंदुस्तान के 15 राज्यों में और विश्व के कई देशों में मित्र मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा मां पद्मावती व 16 हजार वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं।

वही मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं द्वारा हिंदुस्तान की संस्कृति,इतिहास व सनातन धर्म को नष्ट करने का लगातार प्रयास किया गया था। इसी प्रकार 26 अगस्त 1303 में आक्रांता अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा राजा रतन सिंह जी को धोखे से शहीद करने के बाद जब उसने अपनी कुदृष्टि मां पद्मावती पर डालने का प्रयास किया।तब मां पद्मावती ने 16000 वीरांगनाओं के साथ अपने सनातन संस्कृति व सतीत्व धर्म की रक्षा के लिए जोहर कर अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था।

ऐसी मातृशक्ति को हम नमन करते हैं इस लिए मुख्यातिथि राममंदिर आंदोलन1990 गोली कांड में शहीद हुए कोलकाता के राम कुमार कोठारी व शरद कुमार कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी को आमंत्रित किया गया था।इस कार्यक्रम का लक्ष्य मां पद्मावती के शौर्य व वीरता और नारी शक्ति को नमन करने के साथ साथ , हिन्दुओं को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया जा सके।

इस मौके पर बंगाल प्रदेश से भाजपा महिला मोर्चा सचिव श्रीमती सीमा सिंह,श्रीमती लता सिंह, श्रीमती मालती सिंह, श्रीमती मीना सिंह, श्रीमती रीना सिंह तथा भाजपा नेता यश पाठक बाबा, आशुतोष तिवारी अनिल पांडे धर्मेंद्र गुप्ता शिव शर्मा,आकाश यादव,रवि विश्वकर्मा, रजत पांडे, ऋषभ पांडे, समर्थ ओझा,उत्कर्ष सिंह प्रखर, प्रिंस,सुनील पांडे,कैफ मोहम्मद आरिश, शिवम पांडे सुरेंद्र यादव,लवकुश चौरसिया, शिवम उपाध्याय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान रहा।

*डकैटी की घटना को अंजाम देने वाले सरगना को एसटीएफ ने दबोचा,इसको पकड़ने के लिए घोषित किया गया था पचास हजार का ईनाम*





लखनऊ । एसटीएफ यूपी को डकैती करने वाले गिरोह का सरगना व थाना डकोर जनपद जालौन से पचास हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी नरेन्द्र निषाद पुत्र रामप्रसाद निषाद को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और 640 रुपये नकद बरामद किया है।




एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इसी क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर की टीम जनपद फतेहपुर में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वर्ष 2022 में जनपद जालौन के थाना डकोर क्षेत्रार्न्तगत हुयी डकैती में वांछित एवं 50,000 रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी आन्ध्र प्रदेश में रह रहा था, जो आज अपने गांव से जहानाबाद होते हुये भोगनीपुर के रास्ते भोपाल जाने वाला है। 




इस सूचना पर एस0टी0एफ टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि 10-10 लोगों का एक गिरोह है, जिसका सरगना वह स्वयं है। इस गिरोह द्वारा सुनसान जंगली इलाकों से गुजरने वाली विद्युत को बाधित करके एल्यूमिनियम के विद्युत तारों को काटकर ट्रक द्वारा दिल्ली भेज दिया जाता 







है। जिसे भठ्ठियों में गलाकर एल्यूमिनियम के रूप में तैयार करके बाजार में बेचा जाता है। इसके गिरोह के अन्य सदस्यों को राजस्थान, दिल्ली आदि प्रदेश से भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना डकोर, जनपद जालौन में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

*उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता ने किया रामलला का दर्शन*

अयोध्या। राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का पक्ष रखने वाले वयोवृद्ध अधिवक्ता और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य के. परासरण पहुंचे अयोध्या।

उन्होंने भगवान रामलला के निमार्णाधीन मंदिर का निरीक्षण करते हुए रामलला के दरबार में हाजिरी लगायी और दर्शन पूजन किया ।

इस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता के परासरण का राम मंदिर में स्वागत किया गया ।

*स्कूली छात्रों ने विवि का भ्रमण कर कृषि शिक्षा को जाना*

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कैंब्रियन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यायल के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि शिक्षा एवं भारतीय कृषि प्रणाली के विकास की बारीकियों को जाना।

कृषि विश्विद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने भ्रमण पर पहुंचे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कृषि शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

कैंब्रियन स्कूल, अयोध्या के 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का दल सबसे पहले पशुधन प्रक्षेत्र पहुंचा जहां प्रभारी डा.एस.पी सिंह ने प्राकृतिक खेती की विशेषता एवं पशुओं के रखरखाव के बारे में छात्रों को जानकारी दी।

इसी क्रम में सभी विद्यार्थी मत्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां तालाब में मछलियों को दाना खिलाकर उत्साहित दिखे और जलसंरक्षण के बारे में जानकारी ली। पशु एवं पोषण विभाग के विभागाध्यक्ष डा. वी.के सिंह ने पशुओं को पालने एवं पशु पोषण में प्रयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने छात्रों को बताया की पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए स्वच्छ एवं साफ सुथरे जगह पर रखना जरूरी है साथ ही समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण जरूरी है।सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र पर छात्रों ने लाल भिंडी, लोबिया एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती देखकर उत्साहित हुए।

नाहेब परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा. डी.नियोगी एवं सह अन्वेषक डा. सत्यव्रत सिंह ने छात्र-छात्राओं से कृषि शिक्षा पर चर्चा की और उनके साथ अपने विचारों को साझा किया और कृषि शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान कैब्रियन स्कूल के शिक्षक शीतल, अश्वक, शिशिर मौजूद रहे।

*अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या ।मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत राम पथ (श्रृंगार हाट) से हनुमानगढ़ी होते हुए जन्मभूमि पथ से रामपथ तक का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा हनुमानगढ़ी व श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के जूता/चप्पल व अन्य सामग्रियों को रखने व दर्शन के उपरांत सुगमता से उसे पुनः प्राप्त करने, प्रसाद खरीदने तथा आवागमन की सुचारू सुविधा उपलब्ध कराने आदि की उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित करने के संबंध में उक्त स्थलों का निरीक्षण किया गया।

*अयोध्या जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में दिए गए निर्देश*

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। तदोपरांत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को एक-एक करके सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 के पास होटल एन0ओ0सी0 के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को विभिन्न होटलों के लम्बित एन0ओ0सी0 सम्बंधी समस्त प्रकरणों को मौके का निरीक्षण कर शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि उपायुक्त उद्योग व अपर जिलाधिकारी प्रशासन आगामी 5 से 6 दिवस में लंबित एन0ओ0सी0 से सम्बंधित होटल व्यवसायी व एन0एच0ए0आई0 के हाइवे इंजीनियर से समन्वय कर होटल से सम्बंधित लम्बित एन0ओ0सी0 सम्बंधी मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी के समक्ष उद्यमियों द्वारा विद्युत आपूर्ति सम्बंधी समस्याएं उठायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 को गद्दौपुर अंडरपास में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिये।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, हाइवे इंजीनियर एन0एच0ए0आई0, एस0डी0ओ0 वन विभाग व एक उद्यमी की समिति को औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कर उद्यमियों की समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु समस्त आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन अय्यर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, एन0एच0ए0आई0 के परियोजना अभियन्ता, लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।