डुमरी उपचुनाव में राज्य सभा सांसद महुआ माजी ने किया जन संपर्क

गिरिडीह:आईएनडीआईए प्रत्याशी झामुमो की बेबी देवी के पक्ष में राज्य सभा सदस्य महुआ माजी ने डुमरी के विभिन्न इलाकों में किया जनसंपर्क।

मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता के लिए स्वर्गीय जगन्नाथ महतो ने दिन रात मेहनत किया है जिसके कारण डुमरी में आज सड़क, बिजली ,कॉलेज सहित जनहित में अनेकों काम हुए हैं,जिसके कारण यहां की जनता ने उन्हें टाइगर नाम का उपाधि दी है।

उन्होंने डुमरी प्रखण्ड के सुइयाडीह पंचायत, जांगीदीरी,नागाबाद, पूर्णाडीह,यादव मोहल्ला,पहाड़िया चौक हरिजन मोहल्ला,खुदीसार पंचायत चुनाव कार्यालय नावाडीह चुनाव कार्यालय डुमरी चुनाव कार्यालय उत्तराखंड आदि का दौरा किया एवं बेबी देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

गिरिडीह:सीलबंद हुए अस्पताल में चोरी छिपे इलाज के दौरान नवजात की हुई मौत,परिजनों ने काटा बवाल

गिरिडीह:जिले में किस तरह निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम्स आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।इसका एक ताजा मामला सामने आया है।जहां एक नवजात की जान अनभिज्ञ व अप्रशिक्षित कर्मियों के कारण हो जाने की बात कही जा रही है।

जिले के डुमरी प्रखण्ड में कुकुरमुत्ते की तरह संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम एवं प्रसूति केंद्र में कार्यरत नौसिखिए 

स्वास्थ्य कर्मियों एवं तथाकथित स्वयंभू चिकित्सकों की लापरवाही से आये दिन भ्रूणहत्या एवं नवजात की मौत की खबर देखने व सुनने को मिलता रहता है।इसी क्रम में 26 अगस्त शनिवार की संध्या डुमरी पंचायत के घुजाडीह में संचालित बाबा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई।

वहीं घटना के बाद नवजात के परिजनों ने तथाकथित अस्पताल में हो हंगामा किया। हालांकि कुछ देर हंगामा करने के बाद अस्पताल संचालक के साथ शोकाकुल परिजनों का फोन पर क्या मैनेजमेंट हुआ कि परिजन मृत नवजात को लेकर चलते बने।

वहीं अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि लापरवाही से मौत की कीमत डेढ़ लाख रूपये लगायी गई है।आश्चर्य की बात यह है कि इस निजी अस्पताल का संचालन बिना लाइसेंस एवं अन्य वैध कागजात के करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते 24 मई 2023 को सील कर दिया गया था। उसके बावजूद हॉस्पिटल का अवैध रूप से संचालन होना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पेंक थाना निवासी मो इकलाख ने अपनी गर्भवती पत्नी को 24 अगस्त 2023 की अहले सुबह उक्त अस्पताल में डिलेवरी के लिए भर्ती कराया था।दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 26 अगस्त को अस्पताल में कार्यरत एक तथाकथित नर्स के द्वारा प्रसूता की नॉर्मल डिलेवरी करा दी गई।

डिलेवरी के बाद जब नवजात शिशु की स्थिति बिगड़ने लगी तब आनन फानन में अस्पताल कर्मियों ने ऑक्सीजन लगा कर नवजात को धनबाद के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बताया कि नवजात की स्थिति बेहद नाजुक है,जैसे ही ऑक्सीजन हटायेंगे वैसे ही नवजात दम तोड़ देगा और हुआ भी ऐसा ही।

इधर नवजात के पिता ने बताया कि धनबाद के चिकित्सक ने बताया कि डिलेवरी कराते वक्त नर्स द्वारा नवजात की सिर में दबाव डाल दिया गया जिससे यह स्थिति बनी।वहीं नवजात के पिता का कहना था कि जब वह अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराये थे तब नर्स द्वारा बताया गया था कि चिकित्सक आ जायेंगे परंतु कोई भी चिकित्सक नहीं आया और नर्स के द्वारा ही जैसे जैसे प्रसव करा दिया गया जिसके बाद शिशु की स्थिति बिगड़ने लगी।

मो इकलाख ने बताया कि मुझे पता नहीं था कि यह अस्पताल सील है,रात्रि के समय होने के कारण वहां उपस्थित नर्स से पूछा कि डॉक्टर कब आएंगे तो उन्होंने कहा कि सुबह डॉक्टर आएंगे लेकिन कोई भी डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचा और झोलाछाप नर्स के द्वारा प्रसव करवा दिया गया। प्रसव के दौरान नर्स द्वारा इलाज में लापरवाही की गई जिससे बच्चे की मौत हो गई।वहीं पीड़ित परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।बार-बार परिजनों का यही आरोप था कि अस्पताल के खराब सिस्टम से उनके बच्चे की मौत हुई।

डुमरीउपचुनाव:राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तलाशी ,पहुंची 3 थानों की पुलिस


बीजेपी जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रतिद्वंदी दलों एवं गठबंधनों द्वारा एक दूसरे पर ताबड़ तोड़ वैचारिक हमले तेज हो गए हैं।जहां एक ओर इस सीट के लिए विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं ने डेरा जमा रखा है।वहीं सुबह होते ही दूर दराज गांवों की ओर पलटन निकल पड़ती है।

ऐसे में डुमरी,मधुबन और निमियाघाट थानों की पुलिस ने बीती रात यहां ठहरे भाजपा नेता राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तलाशी ली।

जिले में डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत इसरी बाज़ार के स्टेशन रोड में अवस्थित तृषा होटल में ठहरे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तीन थानों की पुलिस द्वारा 26 अगस्त की देर शाम तलाशी पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने आज राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है।

बताया जाता है कि डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के चुनाव अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे और सोमवार को डुमरी में होने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेई के कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के होटल तृषा के कमरे की 26 अगस्त की देर रात छापेमारी को लेकर भाजपाईयों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है,क्योंकि राज्य सरकार के इशारे पर उड़न दस्ता टीम के अधिकारी डुमरी के होटल तृषा में पैसे का भंडार जब्त करने के लिए रेड मारने गए थे, लेकिन मिला कुछ नही। जबकि भाजपा के राज्य सभा सांसद श्री साहू ने रेड करने आए अधिकारियों से पूछा भी कि वे किनके निर्देश पर आए है और क्या उनके पास चुनाव आयोग का कोई पत्र है। लेकिन रेड करने आए अधिकारियों ने लेटर होने की बात से हाथ खड़ा कर दिया। वहीं रेड में कुछ हासिल नही होने के बाद भी सारे अधिकारी और पुलिस जवानों के साथ निकल गए।

भाजपा के गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डुमरी उप चुनाव हारने के भय से राज्य सरकार जिला प्रशासन का सहयोग लेकर अब एनडीए को भयभीत करना चाहती है। लेकिन डुमरी की जनता समझ चुकी है कि झामुमो और पूरा आईएनडीआई गठबंधन की हार तय है तो अधिकारियों का सहारा लेकर भाजपा नेताओं पर ऐसे छापेमारी करा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसे कार्रवाई से भाजपा नेता डरने वाले नही हैं।उन्होंने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रशासन किसी सरकार के दबाव पर काम नही करेL।

गिरिडीह:चार दिन से लापता युवक की बाइक लावारिस हालत में मिली;परिजनों में विलाप,जांच की गति धीमी


गिरिडीह:एक युवक अपने मित्र के पास जाने को कह कर बाइक पर सवार होकर घर से निकला,जिसका चार दिनों से कुछ पता नहीं चल पाया है।

बीते गुरुवार 24 अगस्त को राजधनवार थाना क्षेत्र स्थित लालबाजार निवासी युवक आजाद अंसारी अपने दोस्त से मिलने अपनी बुलेट बाइक से बगोदर के बरमसिया गया था। उसके बाद से उक्त युवक लापता बताया जा रहा है।

इधर रहस्मयी ढंग से उक्त लापता युवक की बुलेट बाइक जेएच 24 एच 2824 घटना के तीसरे दिन शनिवार को जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला स्थित कब्रिस्तान के पास एनएच 19 से लगे लावारिस स्थिति में पाई गई है। बुलेट पाए जाने की सूचना पर राजधनवार पुलिस और लापता युवक के परिजन बगोदर पहुचे और उन्होंने बाइक की पहचान की है।जिसके बाद लापता युवक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर काफी परेशान हो रहे हैं।इस बाबत लापता युवक की बहन ने आज इस संवाददाता से पूछा कि मेरे भैया का पता नहीं चलेगा क्या, आप लोग कुछ करें।  

वहीं लापता आजाद अंसारी के पिता अनवर अंसारी ने बताया कि 24 अगस्त को उनका पुत्र अपने एक दोस्त को बरमसिया से लाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके कुछ घण्टे बाद फोन पर बताया कि उक्त दोस्त सरिया गया हुआ है, वहाँ से मिलकर आता हूँ। बाद में युवक की माँ ने जब बेटे के फोन पर कॉल किया तो किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कॉल रिसीव किया गया और कहा गया कि थोड़ी देर में आजाद से बात करवाता हूँ,मोबाइल की बैटरी कम है,हमलोग धनबाद जा रहे हैं।इसके बाद फोन ऑफ कर दिया गया।

घटना को लेकर परिजन सहमे हुए हैं और किसी अनिष्ट की आशंका से भयभीत हैं, परिजनों ने बताया कि मामले को लेकर राजधनवार थाने में लिखित सूचना दी गई है जिसके बाद पुलिस आजाद को तलाश कर रही है, वहीं परिजन भी अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं,मामले के तीन दिन बाद लापता युवक की बाइक लावारिस स्थिति में मिलने से परिजन काफी डरे व सहमे हुए हैं।वहीं परिजनों के मुताबिक लापता युवक की मोबाइल की लोकेशन हजारीबाग में मिलने की बात कही गई है।

गिरिडीह:लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर घर में की आत्महत्या

गिरिडीह:जिले में तिसरी डाक घर के सामने रहने वाले स्व गंगा विष्णु पासवान की 16 वर्षीय नतनी ने नानी घर के एक कमरे में लोहा के एंगल में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। 

बताया जाता है कि घटना के समय तीन वर्षीय मोसेरी बहन सिनू कुमारी घर में थी। नानी घर में नही थी। जब घर आई तो देखा कि साड़ी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही तीसरी पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

बता दें कि इंटर की छात्रा रही मृतका के पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है।घटना को लेकर नानी का रो रोकर बुरा हाल है।

गिरिडीह:सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण

 डुमरी उपचुनाव को लेकर ईवीएम की इकाइयों का संयोजन कर मॉक पोल का कराया गया हैंड्स ऑन

गिरिडीह:डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर आज 26.08.2023 को समाहरणालय सभा कक्ष में सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।मौके पर पीपीटी के माध्यम से माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। 

माइक्रो आब्जर्वर को मतदान केंद्र पर पूरे चुनाव प्रक्रिया को बहुत ही सूक्ष्म रूप से अवलोकन करते हुए सामान्य प्रेक्षक को रिपोर्ट उपलब्ध कराना है। माइक्रो आब्जर्वर को पूरे चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ ईवीएम की इकाइयों को संयोजन कर मॉक पोल का हैंड्स ऑन कराया गया । 

प्रपत्र 17 ग पीठासीन की डायरी एवं मॉक पोल रिपोर्ट, मतदाता सूची एवं अनुपूरक सूची,एसडी लिस्ट,निविदत वोट,चैलेंज वोट एवं टेस्ट वोट के बारे में बताया गया। माइक्रो आब्जर्वर के लिए भरे जाने वाले प्रपत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

प्रशिक्षण में जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री आदित्य झा श्री विजेंद्र सेठ श्री मनोज राय उपस्थित थे।

झामुमो ने डुमरी में वर्षों तक शासन किया,लेकिन कोई विकास का काम नहीं:सुदेश महतो

गिरिडीह:आजसू के केन्द्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने आज शनिवार को गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में चैनपुर सहित कई गांवो में जनसभा कर एनडीए प्रत्याशी आजसू पार्टी की यशोदा देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा कि ये लड़ाई राजा और रंक के बीच में है।कहा कि डुमरी की जनता ने हवाई जहाज पर चलने वाले राजा को पगडंडियों पर चलने के लिए मजबूर कर दिया है,वर्तमान की झामुमो पार्टी, स्व विनोद बाबू वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा की सोच वाली पार्टी नहीं है।

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि झामुमो ने डुमरी विधानसभा में वर्षों तक शासन किया,लेकिन कोई विकास का काम नहीं किया गया।कहा कि एनडीए के प्रत्याशी को जेएमएम के लोग रोकने का काम कर रहे हैं,इसलिए भ्रष्टाचार और भ्रम के खिलाफ लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है और सरकार को बदलने की जरूरत है।

कहा कि यदि एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी जीतती है तो मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने का काम करूंगा।कहा कि यह लड़ाई केवल डुमरी में विधायक जीतने की नहीं है,यह लड़ाई भ्रम और भ्रष्टाचार पर वार करने का है।इस दौरान प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि आपका आशीर्वाद मिला तो मैं आपके सपनों एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम करूंगी।

इस दौरान पूर्व मंत्री उमाकांत रजक,रोशनलाल चौधरी,पार्वती देवी,वीणा कुमारी,अनीता देवी, भाजपा नेता जीवाधन महतो,प्रदीप साहू,

आजसू पार्टी के छक्कन महतो,बैजनाथमहतो,दीपक श्रीवास्तव, रामप्रसाद यादव,डोमन महतो,मुकेश सिन्हा,पंकजसिन्हा,बासुदेवमहतो,दुलारचंदमहतो,कमल महतो, ऋषभ

सिन्हा,आदर्शसिन्हा,कैलाशशर्मा,राजेन्द्रयादव,झारखंडी महतो आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह: बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद बिगड़ी महिला की स्थिति हुई मौत,डॉक्टरों द्वारा लापरवाही के आरोप में धरना


गिरिडीह:जिले के बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद शुक्रवार की रात एक महिला प्रियंका देवी की मौत हो गई।परिजनों ने मामले में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया है।

महिला के पति अजय कुमार दास का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति गंभीर होने पर बुलाने पर भी महिला मरीज को देखने वार्ड में कोई नही आया। देर रात महिला की तबियत बिगड़ने के बाद पति ने डॉक्टरों को बुलाने की कोशिश की। लेकिन अस्पताल में कोई मौजूद नही था। जिसके थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई।मृतका महिला बगोदर बाजार की निवासी बतायी जा रही है।

मामले को लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है और शनिवार सुबह जिप सदस्य दुर्गेश कुमार,बगोदर प्रमुख आशा राज समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी अस्पलात गेट पर धरने पर बैठ गए।परिजनों ने महिला की मौत पर अस्पताल के चिकित्सकों पर आरोप लगाया और मामले की जांच कर करवाई की मांग की।

वहीं सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद सिंह भी मौके पर पहुचे। उन्होंने परिजनों और धरनार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि महिला का पोस्टमार्टम और मामले की जांच करवाई जाएगी और यदि डॉक्टर और चिकित्साकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।मौके पर बगोदर बीडीओ चंदन सिंह भी मौजूद थे। जांच के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया। वहीं पूरे मामले की जांच के आदेश भी पारित हो गए हैं। सरिया बगोदर अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

मौके पर मृतक महिला के परिजन को बगोदर बीडीओ चंदन सिंह, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव,मुखिया प्रतिनिधि संतोष रजक, प्रमुख आशा राज,भाजपा नेता राजू सिंह समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आर्थिक सहयोग भी दिया गया।

गिरिडीह:शहर में दंपति से हुई लूटकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार


गिरिडीह:नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नटराज चौक के पास 18 अगस्त को कोडरमा के डूबाड़ीह मरकच्चो निवासी दंपति के साथ हुई एक लाख 30 हजार रूपये की छीनतई मामले का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। 

जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पपरवाटांड स्थित पुलिस ऑफिस में आज शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बीते 18 अगस्त को कोडरमा के डूबाड़ीह मरकच्चो निवासी सुरेश प्रसाद यादव नामक दंपति के साथ हुई एक लाख 30 हजार रूपये की छीनतई के बाद नगर थाना में कांड संख्या 201/2023 धारा -379 भादंवि दर्ज की गई थी।साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन छापेमारी टीमों का गठन किया और डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में राज्य व राज्य के बाहर छापेमारी की जा रही थी।

एसपी ने कहा कि सूचना मिली कि इस कांड में संलिप्त अपराधी एक और घटना को अंजाम देने के लिए फिर गिरिडीह जिले में आए हैं।इसके बाद गिरिडीह डीएसपी, नगर थाना प्रभारी, हीरोडीह थाना प्रभारी, धनवार थाना प्रभारी और अन्य टीमों ने छापेमारी कर इस घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के जुराबगंज निवासी मनीष यादव व सिंटू यादव शामिल हैं।

गिरिडीह:पुलिस ने रिनॉल्ट डस्टर में लदे 43 किलो गांजा पकड़ किया जब्त


गिरिडीह:सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है कि दिनांक 25.08.20123 को समय करीब नौ बजे रात्रि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग के वाहन में सरिया बगोदर होते हुए अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त सूचना को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर -सरिया एवं थाना प्रभारी बगोदर को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये।

प्राप्त सूचना के 10 मिनट के अंदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर - सरिया श्री नौशाद आलम एवं थाना प्रभारी बगोदर नितीश कुमार द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से सरिया के तरफ से आने जाने वाले वाहनों की जाँच प्रारंभ की गई। जाँच के क्रम में समय करीब 9.30 बजे एक सफेद रंग की रिनॉल्ट डस्टर कार जो सरिया की तरफ से आ रही थी पुलिस को देखकर तेजी से गाड़ी घुमाकर पुनः सरिया की तरफ भागने लगा। वाहन का जाँच कर रहे पुलिस कर्मी द्वारा वाहन का पीछा करने पर डस्टर कार का ड्राईवर गाड़ी को बगोदर सरिया रोड स्थित तिलैया पुल के पास खड़ा कर वाहन चालक अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। 

तदोपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन की जाँच करने पर वाहन से तीन बैग एवं एक प्लास्टीक की बोरी में कूल 40 पैकेट गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन करीब 43 किलो है। बरामद गाँजा एवं वाहन को विधिवत जप्त करते हुए अज्ञात गांजा तस्कर, वाहन सं जेएच 12ई - 8647 मालिक एक चालक के विरूद्ध बगोदर थाना कांड सं0- 158/23 दिनांक 25.08.2023 धारा 20(बी) (ii) (c) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में टीम के सदस्य नौशाद आलम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया,नितिश कुमार थाना प्रभारी बगोदर, पुलिस अवर निरिक्षक चन्दर कुमार सिंह बगोदर थाना पुलिस अवर निरिक्षक नरेश कुमार महतो बगोदर थाना,पुलिस अवर निरिक्षक रामदुलार सिंह बगोदर थाना सहित बगोदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।