हज़ारीबाग: बीएसएफ मेरु में रोजगार मेला कल, लगभग 1044 युवक-युवतियों को प्रदान किया जाएगा नियुक्ति पत्र

हज़ारीबाग: बीएसएफ कैंप मेरू में रोज़गार मेला का आयोजन 28 अगस्त को किया गया है। रोजगार मेला आयोजन के संदर्भ में बीएसएफ के आईजी टीसी एंड एस के.एस. बंयाल ने बताया कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स में सेवा के लिए चयनित लगभग 1044 युवक-युवतियों को रोज़गार मेला के दौरान नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। 

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कांस्टेबल पद पर सेवा के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मुहिम के तहत् चयन प्रक्रिया में उत्तीर्ण चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए रोज़गार मेला का आयोजन मेरु कैंप हजारीबाग में आयोजित किया गया है।

रोज़गार मेला का आयोजन बीएसएफ परिसर अवस्थित सीमा प्रिया हॉल में पूर्वाह्न 9:30 को किया गया है। रोज़गार मेला में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपुर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा स्थानीय विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, ज़िप अध्यक्ष सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। विदित हो कि बीएसएफ कैंप मेरू झारखंड में बीएसएफ सहित अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फ़ोर्स को प्रशिक्षण देने का एक मात्र प्रशिक्षण संस्थान के रूप में जवानों को तैयार करता है।

हज़ारीबाग : मेगा लोक अदालत सह सशक्तिकरण शिविर कल

हज़ारीबाग : डालसा हजारीबाग के तत्वावधान में रविवार को मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया गया है। 

27 अगस्त को पूर्वाह्न 10:30 बजे से शिविर आयोजित होगा। सदर प्रखंड के नगर भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

शिविर के दौरान प्री लिटिगेशन के मामले इसमें सभी प्रकार के सिविल एवं आपराधिक सुलहनीय योग्य मामले के अलावा न्यायालय में लंबित मामले सुलहनीय प्रकृति के मामले को स्थाई लोक अदालत के अधिवक्ता पैनल के मध्यस्थ, सदस्य आदि के माध्यम से वादों को निष्पादन के लिए पहल की जाएगी साथ ही आमलोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।

इसके अलावा प्रखंड प्रशासन के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा एवं लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा।

श्रम अधिनियमों के प्रमुख प्रावधानों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हज़ारीबाग : उप श्रमायुक्त कार्यालय, हजारीबाग में, श्रम अधीक्षक अनिल रंजन की अध्यक्षता में "विभिन्न श्रम अधिनियमों के प्रमुख प्रावधानों से संबंधित जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस कार्यशाला में अस्पताल, दूकान प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, विभिन्न स्कूल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यशाला में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936, बाल श्रम अधिनियम 1986, उपादान भुगतान अधिनियम 1972, ठेका मजदूर अधिनियम 1970, बोनस अधिनियम 1965, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, दुकान प्रतिष्ठान अधिनियम 1953 के प्रावधानों पर चर्चा किया गया एवं जानकारी दी गई।

 सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों को विभिन्न श्रम अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों का पालन करने का निदेश दिया गया।

आयोजित कार्यशाला में अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, आरोग्यम अस्पताल, न्यू सृष्टि दृष्टि नर्सिंग होम, हॉली कॉस स्कूल, माउन्ट फोर्ट स्कूल, संत रोर्बट स्कूल, आनंदा कॉलेज, श्रीमान श्रीमति प्रतिष्ठान, तनिष्क होटल कैनरी इन, स्वदेशी नेकस्ट, लॉकअप रेस्टोरेंट, आनंदिता स्टील, आदि के प्रतिनिधि के अलावा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देव कुमार मिश्रा ने भाग लिया।

इस कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यालय के कर्मचारी कुलदीप आनंद, रविकांत पाण्डेय, सूरज कुमार,नवीन प्रकाश हेम्ब्रम, सरिता कुमारी एवं प्रत्युष कुमार का विशिष्ट योगदान रहा।

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने जनता दरबार में आये दो दर्जन से अधिक मामले का किया निपटारा


 आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निष्पादन करने का दिया निर्देश

उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमींन हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

हज़ारीबाग: स्कूली विद्यार्थियों ने उपायुक्त को बांधी राखी।


कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को हजारीबाग स्थित नमन विद्या स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैन्सी सहाय को राखी बंधा कर मुँह मीठा किया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान उन्होंने ने कहा कि विद्यार्थी पढ़-लिखकर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करे एवं सामाजिक बदलाव व विकास का सशक्त माध्यम बने।

 मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुलोचना मीना तथा कार्यपालक दण्डाधिकारी अदिति गुप्ता को भी विद्यार्थियों ने राखी बांध कर मुँह मीठा किया।

राजस्व विभाग, कोल कंपनी की आधारभूत संरचना,एनटीपीसी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू अर्जन मामले की समीक्षात्मक बैठक

हज़ारीबाग: राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में म्यूटेशन,ई कोर्ट,ई केवाईसी,पोटो हो खेल योजना, जमीन मापी,मुआवजा संबंधी मामलों की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने 90 दिनों से ज्यादा म्यूटेशन के लंबित मामलों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। म्यूटेशन के अत्यधिक लंबित वाले प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

आधारभूत संरचना से संबंधित परियोजना में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत् प्रभावितों को मिलने वाली भूमि व निर्मित मकानों, दुकानों का मुआवजा राशि सहित वन विभाग से एनओसी के लिए प्रक्रिया संपन्न करने के लिए संबंधित एजेंसी,अंचल कार्यालय की ओर से पहल कर परियोजना को समय पर पूरा करने एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अवॉर्ड रैयतों का मुआवजा राशि भुगतान के लिए निर्देशित किया गया।

इसके अलावा भारतमाला परियोजना,पथ निर्माण, संचरण आदि परियोजनाओं के लिए भू अर्जन सहित रैयतों को मिलने वाली मुआवजा राशि भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई।

उन्होंने मोइत्रा कोल ब्लॉक, एनएमडीसी,डीएफसीसीआईएल, अडानी, सीसीएल,डीएवी, सीसीएल(बड़का सयाल) आदि कंपनियों के समस्याओं को सुना।

एनएचएआई की समीक्षा बैठक

उपायुक्त ने एनएचएआई की समीक्षा के क्रम में भारतमाला परियोजना को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि परियोजना के अंर्तगत चुरचू,कटकमदाग,डाड़ी व सदर के पांच गांव के रैयतों का 3जी अवार्ड का वेरिफिकेशन कर मुआवजा संबंधी कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित प्रखंड के सीओ को इस परियोजना हेतू सहयोग करने का निर्देश दिया।

बरही बेंदगी में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा संबंधी वैल्यूएशन रिपोर्ट भू अर्जन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी।

एनटीपीसी की समीक्षा बैठक

एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना से संबंधित भू अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एनटीपीसी बड़कागांव, केरेडारी, बादाम, चट्टीबरियातू आदि परियोजना के लिए भुअर्जन की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कोल कंपनी तत्परता से प्रोजेक्ट प्रारंभ करें। उपायुक्त ने कंपनी को अधिग्रहित भूमि पर यथाशीघ्र कारवाई करते हुए काम शुरू करने पर बल दिया। ज़िला प्रशासन हरसंभव सहायता करने के लिए तत्पर है। रैयतों को भूमि अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजा देने, रैयतों की पहचान सुनिश्चित करने आदि में स्थानीय प्रशासन से कंपनियां बेहतर समन्वय बनाकर काम करे साथ ही भू अर्जन से संबंधित मामलों के तेज़ी से निस्पादन के लिए विभिन्न स्तर या सक्षम प्राधिकार के यहां केस की मॉनिटरिंग/ फॉलोअप कंपनी के अधिकृत अधिकारी के माध्यम से भी सुनिश्चित किया जाए।

सर्वे के बाद भी लोगों के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य की रोकथाम के लिए ड्रोन सर्वे कर स्थानीय प्रशासन की मदद से डिमोलिश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावे, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ विधा भूषण कुमार,डीएलएओ निर्भय कुमार,बरही एसडीओ पूनम कुजूर, बरही डीसीएलआर,सभी अंचलाधिकारी,विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे l

हज़ारीबाग: सदर विधायक नेबड़कागांव के बुढ़वा महादेव मंदिर में टेका माथा, किया पूजा- अर्चना

हज़ारीबाग: पवित्र श्रावण माह में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने बड़कागांव दौर के क्रम में महुदी पहाड़ स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा- अर्चना किया और माथा टेककर भगवान भोलेनाथ से हजारीबाग की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की और यहां की महत्ता और प्राकृतिक खूबसूरती के दृश्य को करीब से निहारा ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की कर्णपुरा की रत्नगर्भा धरती में कई प्राचीन इतिहास और संस्कृति छुपी हुई है। वाकई यह धरती प्राचीन काल से ही समृद्ध रही है ।

मौके पर बुढ़वा महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव झमन महतो, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, दामोदर महतो, रामचंद्र महतो, अनिल मिश्रा, मुकुटधारी महतो, उपेंद्र महतो, जयनारायण प्रसाद, बचनदेव कुमार, पारसनाथ महतो, उमेश दांगी, भवानी महतो, स्वरूप नारायन, तापेश्वर कुमार, रवि जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

पिता की साया उठने के बाद अपने दम पर मुकाम पाना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है- गौतम

हज़ारीबाग: इचाक बाजार स्थित प्रशिद्ध मिठाई दुकान स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद उर्फ सुगा होटल के मालिक की सुपुत्री अमीषा राज ने अपने हिम्मत और संघर्ष पर बीएसएफ में नौकरी पाई।

अमीषा बताती है कि पापा के गुजरने के बाद मेरा कोई सहारा नही बचा।भाई शुभम एक छोटा सा होटल चलाता है।भाई हमेशा सुबह सुबह दौड़ने के लिए साईकल पर मैदान लेकर जाता था।हर दिन सुबह कड़ी अभ्यास व परीक्षा पास करने के बाद मुझे यह नौकरी मिली।

मा श्यामा देवी कहती है कि बहुत मुश्किल से मैंने बच्चे को पाला।लेकिन बेटी अपने दम पर यह सफलता पाई।बेटी की नौकरी के बाद मेरा घर का हालात सुधर जाएगा।इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम ने अमीषा को गमछी देकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाये दिए।

गौतम कुमार ने कहा कि अमीषा को कई वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ करने पर के०एन उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था।आज यह सफलता देखकर मुझे भी गर्व महसुस हो रहा।अमीषा का यह मुकाम पाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।सम्मानित करने के दौराम आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,प्रखंड अध्यक्ष सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी शीट्टू सिंह राजपुत,हिंदु युवा संघ के अध्यक्ष मनोज मेहता,अमीषा के भाई शुशांत कुमार,अभय कुमार,रिशु कुमार ,बली सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।

विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मतदान केंद्रो के भवन व स्थल परिवर्तन प्रस्ताव से संबंधित हुई बैठक


हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों का पुनर्वव्यस्वीकरण एवं स्थल परिवर्तन के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। 

इस दौरान बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 4, बरही विधानसभा क्षेत्र में 9, मांडू विधानसभा क्षेत्र में 11, हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 4 सहित कुल 28 मतदान केंद्रों के भवन या स्थल परिवर्तन प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत सहमति जताई गई। विदित हो कि सहायक निर्वाचन निर्वाचक पदाधिकारी की ओर से मतदान केंद्रों की वर्तमान भौतिक स्थिति यथा भवन की जर्जरता, मतदाताओं को अधिक दूरी तय करने तथा मूलभूत सुविधाओं के आभाव आदि के मापदंडों के सन्दर्भ में मतदान केंद्रों की वर्तमान उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कराया गया था।

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के बूथ संख्या 75 को नवनिर्मित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सरमाटांड़, बूथ संख्या 41 को पंचायत सचिवालय करियावां, चलकुशा प्रखंड के बूथ संख्या 287 को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मस्केडीह, बूथ संख्या 311 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महतोड़ीह,चौबे में परिवर्तित किया गया है।

  

बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरही प्रखण्ड के बूथ संख्या 304 को मध्य विद्यालय बेंदगी पूर्वी भाग,बूथ संख्या 305 को मदरसा अजीजया जियाउल उलूम रसोईया धमना में, बूथ संख्या 306 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लसकरी में, बूथ संख्या 323 को प्लस टू उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 1 में, बूथ संख्या 330 को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 1 एवं बूथ संख्या 331 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 2 में, बूथ संख्या 401 को नव प्राथमिक विद्यालय अलगडीहा में,चंदवारा प्रखण्ड अन्तर्गत बूथ संख्या 223 को आंगनवाड़ी केंद्र पथलगड़ा में, बूथ संख्या 224 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पथलगड़ा में परिवर्तित किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

    

मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डाडी प्रखंड के बूथ संख्या 71 को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बलसगरा के उत्तरी भाग के भवन संख्या 2, बूथ संख्या 111 को नव प्राथमिक विद्यालय डोकाबेड़ा में, बूथ संख्या 113 को राजकीयकृत मध्य विद्यालय की गिद्दी सी के भवन संख्या 2 में,मांडू प्रखण्ड अंतर्गत बूथ संख्या 144,145,146,147 को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल अमर नगर घाटो के कमरा संख्या क्रमशः 1,2,3,4 में, बूथ संख्या 184 को नव प्राथमिक विद्यालय गायत्री नगर झारखंड 15 नंबर में, बूथ संख्या 185 को विवाह भवन सीसीएल झारखंड 15 नंबर में, बूथ संख्या 243, 244 को वन विभाग कार्यालय नया भवन कूजू पश्चिमी भाग एवं उतरी भाग में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया गया।

   

हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के बूथ संख्या 244 को आनंदा उच्च विद्यालय हजारीबाग में, सदर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 396 को मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र केसुरा 2 में, बूथ संख्या 381 को पंचायत भवन बहेरी के हॉल में, बूथ संख्या 383 को पंचायत भवन बहेरी के कमरा संख्या एक में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया गया।

इस प्रकार आज कुल 28 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

इस बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, बरही, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बरही, उप निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग एवं सभी प्रखण्डों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि यथा-आम आदमी पार्टी से देव चौहान, बहुजन समाज पार्टी से शीला देवी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से गणेश कुमार सीटू इंडियन नेशनल काँग्रेस से कृष्णा प्रसाद सिंह एवं मनोज नारायण भगत इत्यादि उपस्थित थे।

आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया निःशुल्क हड्डी एवं नस रोग का मेगा चिकित्सा कैंप, करीब 350 मरीजों ने उठाया लाभ

हजारीबाग: - हजारीबाग के एकलौते सुपरस्पेशलिटी निजी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा सोमवार को हॉस्पिटल परिसर में एकदिवसीय निःशुल्क मेगा हड्डी एवं नस रोग कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें हड्डी एवं नस रोग से संबंधित करीब 350 मरीजों ने इस कैम्प का लाभ उठाया। 

कैम्प में हॉस्पिटल के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ और अनुभवी चिकित्सक डॉ.सुनील कुमार और डॉ.मयंक प्रताप सिंह ने सभी को उचित चिकित्सीय परामर्श दिया एवं इलाज किया। कैम्प में शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी, साइटिका, लकवा और फैक्टर के ऑपरेशन के बाद समस्या से संबंधित मरीज अधिक तर पहुंचे। कैम्प के दौरान हॉस्पिटल द्वारा मुफ़्त में बी.एम.डी., ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और पल्स की जांच भी की गई और कई दवाई भी मुफ़्त में उपलब्ध कराया गया ।

कैम्प के बाबत दोनों हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया की हजारीबाग और आसपास के लोग अपनी बीमारी की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने बताया की कैम्प में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना इस बात की पुष्टि करती है। 

कैम्प के सफल संचालन पर आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया की सामाजिक दायित्व निर्वहन अंतर्गत हम हमेशा ऐसे मेडिकल कैम्प का आयोजन करते रहें हैं। उन्होंने कहा की हमारे प्रयास का प्रतिफल है की लोग स्वास्थ्य के प्रति हजारीबाग में लगातार जागरूक हो रहें है। शॉर्ट नोटिस में इस कैम्प में करीब 350 लोगों का पहुंचना इसे स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उन्होंने बताया की आरोग्यम हॉस्पिटल समाज हित में ऐसे कैंप का लगातर आयोजन करता रहेगा ।

कैम्प को सफल बनाने में हॉस्पिटल प्रसाशक जया सिंह, रवि सिंह, रुकसाना, वंदना, निधि, सुमन सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।