*स्कूली छात्रों ने विवि का भ्रमण कर कृषि शिक्षा को जाना*

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कैंब्रियन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यायल के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि शिक्षा एवं भारतीय कृषि प्रणाली के विकास की बारीकियों को जाना।

कृषि विश्विद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने भ्रमण पर पहुंचे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कृषि शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

कैंब्रियन स्कूल, अयोध्या के 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का दल सबसे पहले पशुधन प्रक्षेत्र पहुंचा जहां प्रभारी डा.एस.पी सिंह ने प्राकृतिक खेती की विशेषता एवं पशुओं के रखरखाव के बारे में छात्रों को जानकारी दी।

इसी क्रम में सभी विद्यार्थी मत्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां तालाब में मछलियों को दाना खिलाकर उत्साहित दिखे और जलसंरक्षण के बारे में जानकारी ली। पशु एवं पोषण विभाग के विभागाध्यक्ष डा. वी.के सिंह ने पशुओं को पालने एवं पशु पोषण में प्रयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने छात्रों को बताया की पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए स्वच्छ एवं साफ सुथरे जगह पर रखना जरूरी है साथ ही समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण जरूरी है।सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र पर छात्रों ने लाल भिंडी, लोबिया एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती देखकर उत्साहित हुए।

नाहेब परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा. डी.नियोगी एवं सह अन्वेषक डा. सत्यव्रत सिंह ने छात्र-छात्राओं से कृषि शिक्षा पर चर्चा की और उनके साथ अपने विचारों को साझा किया और कृषि शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान कैब्रियन स्कूल के शिक्षक शीतल, अश्वक, शिशिर मौजूद रहे।

*अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने लिया जायजा*

अयोध्या ।मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत राम पथ (श्रृंगार हाट) से हनुमानगढ़ी होते हुए जन्मभूमि पथ से रामपथ तक का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा हनुमानगढ़ी व श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के जूता/चप्पल व अन्य सामग्रियों को रखने व दर्शन के उपरांत सुगमता से उसे पुनः प्राप्त करने, प्रसाद खरीदने तथा आवागमन की सुचारू सुविधा उपलब्ध कराने आदि की उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित करने के संबंध में उक्त स्थलों का निरीक्षण किया गया।

*अयोध्या जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में दिए गए निर्देश*

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी। तदोपरांत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को एक-एक करके सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 के पास होटल एन0ओ0सी0 के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को विभिन्न होटलों के लम्बित एन0ओ0सी0 सम्बंधी समस्त प्रकरणों को मौके का निरीक्षण कर शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि उपायुक्त उद्योग व अपर जिलाधिकारी प्रशासन आगामी 5 से 6 दिवस में लंबित एन0ओ0सी0 से सम्बंधित होटल व्यवसायी व एन0एच0ए0आई0 के हाइवे इंजीनियर से समन्वय कर होटल से सम्बंधित लम्बित एन0ओ0सी0 सम्बंधी मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी के समक्ष उद्यमियों द्वारा विद्युत आपूर्ति सम्बंधी समस्याएं उठायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 को गद्दौपुर अंडरपास में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिये।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, हाइवे इंजीनियर एन0एच0ए0आई0, एस0डी0ओ0 वन विभाग व एक उद्यमी की समिति को औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कर उद्यमियों की समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु समस्त आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन अय्यर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, एन0एच0ए0आई0 के परियोजना अभियन्ता, लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।

*अयोध्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई बीपी मंडल की जयंती*

अयोध्या । समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर बीपी मंडल की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई ।

पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित की । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि बीपी मंडल हमेशा दलित पिछड़ों की लड़ाई लड़ी है श्री यादव ने बताया कि 20 दिसंबर 1978 को मोरारजी देसाई की सरकार ने मधेपुरा से सांसद बीपी मंडल की अध्यक्षता में एक पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की ।

इसे ही मंडल आयोग कहा गया है 1979 को मंडल आयोग ने अपना काम शुरू किया था । 1980 में मंडल आयोग ने तत्कालीन गृह मंत्री ज्ञानी जैल सिंह को मंडल आयोग की रिपोर्ट सौंपी थी । 1990 में बीपी सिंह की सरकार ने 27 प्रतिशत पिछड़ों का आरक्षण लागू कर दिया गया था ।

श्री यादव ने कहा की बीपी मंडल बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया । जिसे जनता आज भी याद कर रही है । श्री यादव ने कहा कि आज हम सब पिछड़ों के मसीहा बीपी मंडल के जयंती पर विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में बीपी मंडल की जयंती बनाई गई अवसर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष ओपी पासवान रमाकांत यादव चौधरी बलराम यादव अंसार अहमद बबन मो हलीम पप्पू दान बहादुर सिंह जगन्नाथ यादव गौरव पांडे डॉ घनश्याम यादव वीरेंद्र गौतम नागेश्वर नाथ कोरी केशव कोरी राकेश चौरसिया विशाल यादव जेपी यादव अरुण कुमार कोरी राम जी विश्वकर्मा जितेंद्र कुमार यादव सूर्यभान यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

*सपा मजदूर सभा प्रदेश में करेगी राजनैतिक परिवर्तन*

अयोध्या । समाजवादी मजदूर सभा प्रदेश में करेगी राजनैतिक परिवर्तन। धनी लाल श्रमिक समाजवादी मजदूर सभा प्रदेश में करेगी राजनैतिक परिवर्तन । उक्त उदगार आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन अयोध्या पर समाजवादी मजदूर सभा की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनी लाल श्रमिक ने मजदूर सभा के पदाधिकारी की मौजूदगी में व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर सभा के जिÞलाध्यक्ष मिर्जा सनी उर्फ अहमद बेग एवं संचालन महानगर महासचिव हमिद जफर मीशन ने किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को जोड़कर अयोध्या लोकसभा में एक नया इतिहास लिखेगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे । हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में मजदूर अखिलेश यादव के नेतृत्व प्रदेश एवं देश की तस्वीर बदलेंगे।सपा जिÞला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि मजदूर सभा के नवनीत पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनयन पत्र सोपा गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, ओरौनी पासवान, राशिद जमील, सरोज यादव, वरिष्ठ नेता मोहम्मद हलीम पप्पू, सोहेल अहमद, अंसार अहमद बब्बन, रामू चौहान, कृष्ण कुमार निषाद, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष जमीर सिकंदर सिद्दीकी, जगदीश यादव, रामानंद निषाद, फरीद कुरैशी, सूरज निषाद, राशिद सलीम घोषी, सुभाष पासी बबलू, इमरान खान, शाहबाज खान लकी, अखिलेश चतुवेर्दी, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, कृष्ण गोपाल यादव, सुरेंद्र यादव, सुरभान यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*अयोध्या में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दिए निर्देश*

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा गणेश विनायक चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति स्थापना व विसर्जन कार्यक्रम सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में पुलिस/सम्बंधित कार्यदायी विभाग एवं पूजा समिति के पदाधिकारी गण की उपस्थिति में समीक्षा बैठक कलेक्टेज्ट परिसर स्थित नवीन सभागार में आहूत की गयी।

जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि अयोध्या में आने वाले दिनों में त्यौहारों की श्रृंखला है जिसमें विभिन्न त्यौहार मनाये जायेंगे। सभी विभागीय अधिकारी श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं श्री गणेश के प्रतिमाओं की स्थापना आदि की तैयारियां पूर्व से ही कर लें तथा जिन जिन मार्गो से शोभायात्रा निकलेगी उन मार्गो के गड्ढे आदि भर लें तथा सुरक्षा की दृष्टि पर्याप्त बेरीकेंिटंग कर लें। उन्होंने केन्द्रीय दुगार्पूजा एवं रामलीला समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य उपस्थित लोगों को अयोध्या में कराये जा रहे विकास कार्यो के बारे में अवगत कराते हुये कहा कि रामपथ का निर्माण कार्य दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

उन्होंने सभी लोगों को प्रशासन द्वारा चलायी जा रही पेइंग गेस्ट योजना की जानकारी दी तथा सभी से जुड़ने की अपील की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि विसर्जन स्थलों, शोभायात्रा वाले मार्गो की साफ सफाई एवं सभी व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित कर लिया जाय। इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायत, कैन्ट बोर्ड, पंचायत विभाग, जलनिगम, सेतु निगम, विद्युत विभाग, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड/सरयू नहर खण्ड अयोध्या, नागर कार्य इकाई, लोक निर्माण विभाग, प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ससमय सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व स्थापना दिनांक 06/07 सितम्बर 2023 विसर्जन दिनांक 13 सितम्बर 2023 तथा श्रीगणेश प्रतिमाओं की स्थापना दिनांक 19 सितम्बर 2023 व विसर्जन का कार्यक्रम दिनांक 28 सितम्बर 2023 तक मनाया जाना सम्भावित है। इस अवसर पर जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तिया स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है, झांकियां सजायी जाती है व कही-कहीं भण्डारा आदि का कार्यक्रम आयोजित होता है और नदियों/सरोवरों में प्रतिमायें विसर्जित की जाती है। समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए सम्बन्धित पूजा समितियों के पदाधिकारियों, मुख्य धार्मिक स्थलों के पुजारियों व प्रबन्धकों एवं सम्बन्धित सभ्रान्त नागरिकों के साथ शान्ति समितियों की बैठक सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं विवाद की स्थिति संज्ञान में आती हो तो उसको पूर्व से ही सुलझा लेंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या उक्त पर्वो के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर पर्याप्त सचल चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम स्थलों एवं विसर्जन घाटो पर सुनिश्चित करते हुए जनपद के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करायेगें। प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, अयोध्या सड़को ध् शोभायात्रा आदि मार्गों तथा विसर्जन घाटो व कार्यक्रम स्थलों के आस-पास पेड़ों की डालों की कटाई छटाई की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगे। नगर निगम अयोध्या एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत/कैन्ट बोर्ड तथा पंचायत विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, चूना छिडकाय प्रकाश, शुद्ध पेय जल, मोहल्लों में खराब रास्तों की मरम्मत आदि विभागीय कार्यों के साथ ही सभी पूजा स्थलों के पास प्रतिदिन साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करायेंगे मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर अपने से सम्बन्धित स्थलों का पूर्व से निरीक्षण करकर आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, जनरेटर आदि की आवश्यक विभागीय व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायेंगे।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि बैठक के माध्यम से आगामी त्यौहारों की तैयारियों में किन-किन सुधारों की आवश्यकता है तथा प्रशासन से आप लोगों से क्या अपेक्षा है इसकी जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि अयोध्या पुलिस आप सभी को आश्वस्त करती है कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं श्रीगणेश प्रतिमाओं की स्थापना एवं विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल व घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जायेगी। उन्होंने सभी से अपील किया कि मूर्तियों की स्थापना सड़क पर न की जाय तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से किसी भी भ्रामक खबरों की बिना पुष्टि के अग्रसारित न करे। उन्होंने सभी को आगामी त्यौहारों की शुभकामना दी। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, सिटी मजिस्टेज्ट अरविन्द कुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारीगण, केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, पी0एन0 राय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*इंडियन काउंसिल आफ प्रेस के जिलाध्यक्ष बने रूपेश श्रीवास्तव*

अयोध्या। अयोध्या जनपद के सिविल लाइन स्थित एक होटल में इंडियन काउंसिल आफ प्रेस की एक बैठक प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव के द्वारा की गई।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी, संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार दुबे, अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद अर्शी, नीरज श्रीवास्तव व कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे बैठक में निर्णय लिया गया इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस अयोध्या जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया।

जिला अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद रूपेश श्रीवास्तव ने कहा इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस का जिला अध्यक्ष मनोनीत होने से पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और जो जिम्मेदारी मिली है उसको भरपूर निभाऊंगा पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझकर लडूंगा।

इस मौके पर रवि मौर्य, रविकांत आर्या,वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश गुप्ता, अमित कुमार मौजूद रहे।

*अवध विवि में अवधी लोकगीत, लोकनृत्य, लोक नाट्य व काव्य की बहार*

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में बुधवार को अवधी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस महोत्सव में श्रोताओं ने अवधी लोकगीत, लोकनृत्य लोक नाट्य व काव्य सम्मेलन का आनन्द उठाया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल एवं मुख्य अतिथि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में चैता कजरी नकटा लोकगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को सराबोर कर दिया। इसमें बबीता और ग्रुप के साथ श्वेता, अंजू गिरी, राजू रंगीला और कृष्ण नारायण संगतकार रहे।

कार्यक्रम में कहरवा और अहिरवा नृत्य की प्रस्तुति विश्वविद्यालय के अवधी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग के विद्यार्थी रामजीत निषाद और उनके सहयोगियों में राम अनुज निषाद, अभिषेक निषाद, अवनीश कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। वहीं लोकनाट्य प्रस्तुति पीके गौण के निर्देशन में पंचवटी में राम शीर्षक से हुई। इसकी प्रस्तुति शिव ओम पांडेय, श्रीकांत, गौरव, अंकित, लता, मानसी, टिया, मंजू गोस्वामी, रामजीत निषाद ने की ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अवधी काव्य सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें अवधी कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति की। इसमें नेपाल से आए अवधी के विद्वान एवं कवि निरहू यादव, श्याम प्रकाश लाल श्रीवास्तव, नीरा कोरी, वैरागी, कमलेश चंद गुप्ता, अवधेश यादव, बृजेश यादव, धर्मेंद्र चैधरी काव्य पाठ से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

गोसाईगंज से दीपक वर्मा, प्रीतम श्रावस्तवी श्रावस्ती से, बहराइच से प्रमोद साधक, अयोध्या से हिमांशु श्रीवास्तव, लखीमपुर खीरी से ज्ञान प्रकाश आकुल अवधी कवि सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसी क्रम में विश्वविद्यालय की छात्राओं में साक्षी सिंह, लाडली सिंह, कीर्ति मिश्रा ने भी अवधी भजनों कर भाव विवहल कर दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्र दीपक चैरसिया ने की। धन्यवाद ज्ञापन अवधी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग के डाॅ0 प्रत्याशा मिश्रा ने किया। मंचीय सहयोग अंकुर वर्मा, कर्मवीर यादव, रजनीश वर्मा, साक्षी सिंह, संजय मिश्रा, तनु पाण्डेय, सत्यम, एश्वी व आकाश मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, संयोजक डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, डाॅ0 प्रभात कुमार सिंह, डाॅ0 प्रज्ञा पाण्डेय, वल्लव पाण्डेय, स्वतंत्र कुमार त्रिपाठी, सीमा तिवारी, डाॅ0 प्रतिभा देवी, डाॅ0 स्नेहा, डाॅ0 प्रतिभा सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

*अयोध्या के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया स्नान घाट का निरीक्षण*

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा नया घाट पर अयोध्या आने वाले श्रधालुओं के लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं हैं उसकी हकीकत जानने के लिए आज नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ स्नान घाटों का दौरा किया l

जिसमें शौचालय की साफ सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और साफ सफाई की व्यवस्थाएं को लेकर घाटों का निरीक्षण किया l ताकि अयोध्या वाले किसी भी श्रधालुओं को स्नान घाटों पर नहाने शौचालय जाने महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहे l मेयर श्री त्रिपाठी द्वारा नया घाट झुनकी घाट से लेकर कच्चे घाट तक साफ सफाई के लिए एक खाका तैयार किया और पीने के लिए शुद्ध पेयजल का इंतजाम भी घाट पर ही होना चाहिए l

कविराज दास ने मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और विशाल सिंह को बताया कि भगवान् राम की नगरी अयोध्या में प्रत्येक दिन कोई न कोई यात्री और श्रधालुओं घूमने टहलने अपने परिवार के साथ आता रहता है l और पहले माँ सरयू में पूजन अर्चन के लिए जाता है l तो अयोध्या के स्नान घाटों पर साफ सफाई की हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी l

इस अवसर पर मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी , विशाल सिंह कविराज दास के साथ दर्जनों लोगों ने अपनी राय बताई l

*चन्द्रयान-3 की सफल लैडिंग पर भारत माता की जय घोष के साथ सभागार गूंज उठा*

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में बुधवार को सायं चन्द्रयान-3 की लैडिंग का सजीव प्रसारण दिखाया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की मौजूदगी में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने चन्द्रयान-3 की सफल लैडिंग का सीधा प्रसारण देखा।

सजीव प्रसारण के उत्साह में छात्र-छात्राओं ने भारत माता के जय घोष के साथ सभागार गूुज उठा। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि चन्द्रयान-3 की सफल लैडिंग कर भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जिसने चन्द्रमा के उत्तरी धु्रव पर साफ्ट लैडिंग करने में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत के इस सफल अन्तरिक्ष अभियान से भारतीयों का सिर गौरव से ऊॅचा उठा है। वहीं दूसरी ओर कुलपति प्रो0 गोयल ने फाइन आट्र्स विभाग द्वारा निर्मित चन्द्रयान-3 रमणीक कलाकृति का लोकार्पण किया।

इसके लिए कुलपति ने विभाग की शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी। सजीव प्रसारण के समय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।