गिरिडीह शहर में हुई छिनतई की घटना में संलिप्त बिहार के कटिहार के कोड़ा ग्रुप का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरिडीह: बैंकों के आसपास से ग्राहकों से छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बिहार के कोड़ा ग्रुप का शातिर सदस्य हुआ गिरफ्तार।इसी गिरोह द्वारा बीते 18 अगस्त को कोडरमा से आए दंपति से स्थानीय नटराज चौक से एक लाख चालीस हजार रुपए छिन ली गई थी।

जिसमें बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की गई।वहीं इस संबंध में बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी की शहरी क्षेत्र के नटराज चौक के समीप हुई लूटपाट मामले में शामिल एक अपराधी जो की कोड़ा ग्रुप का सदस्य  गावां थाना इलाके में छिपा हुआ है।

जिसके बाद एसपी ने गांवा पुलिस एवं नगर थाना पुलिस को आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर अपराधी की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।इसके बाद गिरिडीह से नगर थाना पुलिस की एक टीम ने गावां और तीसरी के इलाके में अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी शुरू कर दी।

 इसी दौरान पुलिस ने लूटपाट की घटना में शामिल कोड़ा ग्रुप के एक सदस्य को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी तस्वीर के जरिए पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।

इससे पूर्व बिहार के कटिहार का कोड़ा गिरोह का गिरिडीह शहर में सक्रिय रहने का प्रमाण सामने आया था। पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि की गई।

वहीं इस गिरोह के शातिर अपराधी मनीष यादव का पुलिस द्वारा फोटो भी जारी किया गया था। साथ ही पिछले दिनों स्टेट बैंक से रुपए निकासी करके बाहर निकले कोडरमा के दंपति से छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। घटना के दिन का सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस ने रिलीज किया था, जिसमें मनीष यादव नामक शातिर हाफ पैंट व लाल रंग की टीशर्ट में दिख रहा है।

घटना के दिन मनीष को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के अंदर भी देखा गया था।पकड़े गए अपराधी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

गिरिडीह:सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक में हुई 33 डुमरी उपचुनाव की तैयारियों की हुई समीक्षा

गिरिडीह:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह के द्वारा आज सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक कर 33 डुमरी उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई।

इस दौरान कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मी, मतगणना कर्मी,माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, दंडाधिकारी सभी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण हो चुका है। द्वितीय प्रशिक्षण 25 अगस्त एवं तृतीय प्रशिक्षण 31 अगस्त को होना है। वही माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 26 अगस्त को एवं मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 28 अगस्त को होगा।

पोस्टल बैलट कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्ति एवं दिव्यांग को पोस्टल बैलेट से मतदान किया जाना है। इन लोगों के घर जाकर मतदान कराया जाएगा और पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

पीडब्ल्यूडी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों में रैंप बनवाया जा रहा है। दृष्टि बाधित मतदाताओं हेतु ब्रेल लिपि में वैलेट पेपर रहेंगे और पैरों से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी।

स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और लोगों के बीच मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया

कि जितने भी मतदान केंद्र हैं वहां सभी मूलभूत सुविधाएं रहे, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का भी निर्देश दिया।

डुमरी उपचुनाव में आईएनडीआईए एनडीए व एआईएमआईएम में त्रिकोणीय संघर्ष

गिरिडीह:भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने क्षेत्र के विधायक के चुनाव हेतु मतदान करेंगे।क्षेत्र के मतदाता क्षेत्र में स्थापित 373 बुथों में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर मत डालेंगे और क्षेत्र से खड़े छह प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर देंगे।

जबकि 8 सितंबर को मतगणना के बाद ही डुमरी का विधायक कौन बना, यह लोग जान पाएंगे।डुमरी विधानसभा क्षेत्र से आईएनडीआईए गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी जो दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी है,चुनाव लड़ रही हैं। तो वहीं आजसू के लोकप्रिय नेता रहे स्व दामोदर महतो की धर्मपत्नी यशोदा देवी एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव में खड़ी हैं।

2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतारने का काम किया था। परंतु इस बार भाजपा ने आजसू पार्टी को समर्थन दिया है।पिछली बार डुमरी विधानसभा चुनाव में मिले आजसू तथा भाजपा के वोट मिला देने से दिवंगत जगरनाथ महतो को प्राप्त वोट से ज्यादा रहा था।2019 में जगरनाथ महतो 71128 वोट लाकर लगातार चौथी बार विधायक बने थे।

लेकिन इस बार मुकाबला आइएनडीआइए गठबंधन के प्रत्याशी और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के बीच होना माना जा रहा है। वहीं मत विभाजन कर एआईएमआईएम के

प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी भी कुर्सी हथियाने की फिराक में लगे हैं। जिसको लेकर वह स्वजातीय मतों को समेटने के साथ ही साथ अन्य जातियों के वोटों को भी साधने में जुट गए हैं।

अब अब्दुल मोबिन रिजवी सर्व धर्म सम भाव की नीति पर चलकर विजयी श्री पाते हैं या फिर किंग मेकर की भूमिका में रहते हैं, यह तो आठ सितम्बर को पता चलेगा। लेकिन इतना तो तय है कि उनके चुनावी समर में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।इधर आइएनडीआइए गठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी अपने दिवंगत पति जगरनाथ महतो के द्वारा किये गए विकास के बदौलत चुनाव में फतह हासिल करने का दावा कर रही है। साथ ही क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरा कर रही हैं।

इधर एनडीए रामगढ़ की तरह डुमरी सीट को भी हथियाना चाहता है।जिसके लिए एनडीए गठबंधन दलों के दिग्गज नेताओं का तूफानी दौरा जारी है।वहीं रिजवी खेमे से कहा जा रहा है इस बार डुमरी के विधायक मोबिन रिजवी ही होंगे।अब देखना होगा कि विजय का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा।

डुमरी उपचुनाव में नेताओं का दौरा जारी:कांग्रेस के रणविजय सिंह ने की सभा

गिरिडीह:33डुमरी उपचुनाव को लेकर इन दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का दौरा ताबड़तोड़ जारी है।इसी क्रम में डुमरी विधानसभा के ग्राम समदा पंचायत चिनो में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता यूथ आईकॉन रणविजय सिंह का आगमन हुआ।जहाँ आईएनडीआई गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया।

श्री सिंह ने महागठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन के लिए जनसभा एवं डोर-टू डोर प्रचार प्रसार किया और झारखंड सरकार के उपलब्धियां को जनता के सामने रखा।श्री सिंह ने कहा कि आज झारखंड सरकार के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो जी ने डुमरी विधानसभा के लिए बहुत कुछ किया और कोरोना काल में उन्होंने जनता की सेवा के लिए अपने जान की आहुति दे दी।

कहा कि इसलिए आज जगन्नाथ बाबू के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बेबी देवी आप लोगों के बीच में है और मेरा विश्वास है कि आप लोग जगन्नाथ बाबू की तरह उनको अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।

मौके पर आलम भाई,गुड्डू मालिक, जब्बार

अंसारी,शंकरमहतो,मौलाना जमाल,दिलजानअंसारी,

अशोक महतो,सुरेश महतो,अजय महतो,वकील अंसारी एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह:ग्रामीण युवा श्रमिक की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भवन निर्माण के क्रम में तीन मंजिला भवन से गिरने से हुई मौत

गिरिडीह:चूंकि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अधिकाधिक संख्या में ग्रामीण रोजगार की तलाश में महानगरों में काम करने जाते हैं।

लेकिन बड़े बड़े शहरों व महानगरों में उन्हे काम तो मिल जाता है मिल जाता है परंतु इन मजदूरों को बिल्कुल असुरक्षित वातावरण में कार्य करने को विव lश होना पड़ता है। साथ ही गंभीर घटनाएं घट जाने की स्थिति में उचित इलाज के अभाव में प्रायः उनकी मौत हो जाती हैं।ऐसा ही एक मामला गिरिडीह के डुमरी में सामने आया है।डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाटांड के मजदूर की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाटांड निवासी मतीन अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र अफरोज अंसारी की कोल्हापुर में भवन निर्माण कार्य करने के दौरान तीन मंजिला भवन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।बाद में अस्पताल ले जाए जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतक युवा श्रमिक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।मृतक अफरोज अंसारी बिल्डिंग लाइन में मजदूर के रूप में कार्यरत था।मृतक अपने पीछे पत्नी अफसाना खातून,ढाई साल की मासूम बेटी अइजा प्रवीण छोड़ गए।

इसकी सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूर के हितार्थ कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली नावाटांड पहुंचकर परिजनो को ढाढस बंधाया। कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे शहरों में मजदूरों की मौत का सिलसिला बढ़ रहा है।

कहा कि हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।अभी झारखंड के 6 मजदूर जो ओमान में फंसे हुए है और उनकी वापसी नही हो पायी है।कहा कि ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।

गिरिडीह: सभी सेक्टर पदाधिकारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व, इस दौरान व मतदान के बाद की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया बताई गई


गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के निमित्त बुधवार को जिला समाहरणालय गिरिडीह के सभा कक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारी का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड अंतर्गत 34 सेक्टर ऑफिसर एवं बोकारो जिला के नावाडीह एवं चंद्रपुरा के 29 सेक्टर ऑफिसर प्रशिक्षण में उपस्थित हुए।

 प्रशिक्षण में सेक्टर पर अधिकारी के कार्य एवं दायित्व, वुलनेराबिलीटी मैपिंग, मतदान से पूर्व मतदान के दौरान एवं मतदान के समाप्ति पश्चात की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

मतदान में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की जानकारी एवं उसको भरने का तरीका भी बताया गया। सभी सेक्टर पर अधिकारियों को ईवीएम, सीयू बीयू एवं वीवीपैट को संयोजन कर मॉक पोल करने का हैंड्स ऑन ऑन ट्रेनिंग दिया गया। 

मॉक पोल के समाप्ति के बाद एक्चुअल वोटिंग में प्रयुक्त करने हेतु मॉक पोल के दौरान दिए गए वोट को क्लियर करने एवं वीवीपैट स्लिप निकालकर स्लिप के पीछे मॉक पोल का मोहर लगाने के बाद उसे काले लिफाफे में सील करना, वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम को पेपर सील और स्पेशल टैग से सील करने की प्रक्रिया बताई गई। 

मॉक पोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के दौरान एवं में खराबी आने पर रिप्लेसमेंट करने के बारे में एवं उससे संबंधित प्रपत्र भरने के बारे में भी बताया गया। 

प्रशिक्षण में कोषांग के वरीय पदाधिकारी ,जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,नोडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, अभिनव कुमार सिन्हा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राय,संजीव कुमार तथा अविनाश कुमार उपस्थित थे।

गिरिडीह: अनाथ बहन से शादी करना चाहता था मौसेरा भाई, सुसाइड नोट लिख लड़की ने कर ली आत्महत्या


गिरिडीह: जिले में भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है।जिसमें एक बहन की आत्महत्या का कारण और कोई नहीं बल्कि उसका मौसेरा भाई बना।

जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में रिश्ते में मौसेरा भाई लगने वाला युवक अपनी ही बहन के साथ शादी करना चाह रहा था. युवती ने किया इंकार तो युवक उसे प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित लड़की ने आत्महत्या कर ली।

हैरानी तो इस बात की है कि एकतरफा प्यार का दवाब कोई और नहीं उसका अपना मौसेरा भाई बना रहा था.मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र का है. दरअसल, रिश्ते में मौसेरा भाई लगने वाला युवक अपनी ही 17 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ शादी करना चाह रहा था. युवती ने इंकार किया तो वह उसे प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली.

नाबालिग के नाना वासुदेव पंडित ने पुलिस को बताया कि बरवाबाद निवासी सुखदेव पंडित का बेटा धर्मेंद्र पंडित उनकी नातिन से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी भी करना चाहता था. युवक रिश्ते में मौसेरा भाई लगता है. इस कारण नाबालिक उससे शादी नहीं करना चाहती थी. सोमवार की रात धर्मेंद्र पंडित,उसकी मां सुमनी देवी और उसकी नानी आदि लड़की के घर आये और शादी का दबाव बनाने लगे. इस दौरान उन्होंने लड़की को खरी-खोटी भी सुनायी. मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर लड़की ने मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे अपने घर में ही आत्महत्या कर ली.

बताया जाता है कि लड़की के मां की मौत बचपन में ही हो गयी थी. जिसके बाद घर-परिवार संभालने के लिए पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. दो साल पहले उसके पिता का भी निधन हो गया. जिसके बाद से नाबालिग अपनी सौतेली मां के साथ रह रही थी. वहीं वह 10वीं की पढ़ाई कर रही थी. लड़की दो भाई भी हैं.

लड़की ने एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि 'आज अपनी जान दे रही हूं. अपनी जान देने का कारण मैं ही हूं, मैंने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिसकी वजह से जान दे रही हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है, मेरे परिवार का बिल्कुल ही नहीं है, मैं चाहती हूं कि मेरे परिवार को कोई दोष न दे और मेरे मरने के बाद कोई भी मेरे परिवार को ताना ना मारे,मेरी गलती यह है कि मैंने किसी पर भरोसा किया,पर उसने मुझे गलत समझा, जिस पर भरोसा किया था, वह कोई और नहीं, मेरा भाई लगता है। वह मुझसे शादी करना चाहता था,पर मैं उसे भाई मानती थी,उसने अपने मम्मी-पापा को बोल दिया कि वह मुझसे शादी करेगा, उसके परिवारवालों ने मेरे परिवारवालों को बहुत भला-बुरा बोला, मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से मेरे परिवार को कोई भला-बुरा बोले, मेरे परिवार वालों ने भी मेरा साथ नहीं दिया, पर कोई बात नहीं। अब मैं अपने परिवार से बहुत दूर जा रही हूं,मेरे मरने के बाद मेरे परिवार पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाये और मेरे मरने के बाद मेरे दोनों भाइयों का ख्याल रखा जाये, क्योंकि मैं अपने भाइयों से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं,मुझे माफ कर देना मेरे भाई, मैं इस बार तुम लोगों को राखी नहीं बांध पाऊंगी. मुझे पता है कि मैं जिसके कारण मर रही हूं, वह भी नहीं बचेगा, क्योंकि वह मुझसे बहुत प्यार करता है. उसने मुझे बर्बाद कर दिया,सबसे ज्यादा उसकी मम्मी और नानी ने मुझे बहुत कुछ बोला है.... गुडबाय'

मामले को लेकर हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सुसाइड नोट लिखकर लड़की ने आत्महत्या कर ली,शव जब्त कर लिया गया है,रात होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है, सुसाइड नोट भी जब्त कर लिया गया है. पीड़ित परिवार ने शिकायत नहीं की है,आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

गिरिडीह में भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर ईडी की रेड जारी


गिरिडीह:शराब घोटाला मामले को लेकर ईडी की धमक आज गिरिडीह में भी देखने को मिली। बुधवार की सुबह भाजपा के पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी के मकतपुर डॉक्टर लाइन स्थित आवास में ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी की कारवाई में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार दो इनोवा में ईडी के अधिकारियों की टीम गिरिडीह पहुंची है। साथ में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं।आज सुबह शुरू हुई ईडी की इस कारवाई के बाद गिरिडीह जिले भर के शराब कारोबारियों में भी हड़कंप मची हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार शराब घोटाले के किंग योगेंद्र तिवारी के साथ पूर्व विधायक के कुछ रिश्तेदारों के बीच सिंडिकेट में शामिल होने की बात सामने आ रही है।

मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह सचिव (झा.स.) का हुआ गिरिडीह आगमन,33 डुमरी उपचुनाव के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की


गिरिडीह:आज मंगलवार को श्री के रवि कुमार,मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह सचिव (मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, झारखंड) रांची का गिरिडीह आगमन हुआ।

इस दौरान वह सर्वप्रथम अनुमंडल कार्यालय,डुमरी पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की।

इसके साथ ही 33 डुमरी निर्वाचन कार्य के तहत चल रहे सभी कार्यों का समीक्षा किए। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 33 डुमरी उपचुनाव के तहत सभी कार्यों की जानकारी उन्हें दी गई।

इसके पश्चात वह गिरिडीह स्थित नया परिषदन भवन पहुंचे, जहां उनके द्वारा 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का समीक्षा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा 32 गिरिडीह विधानसभा के ईआरओ/एईआरओ/बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक किया गया।

बैठक में ऐसे बीएलओ जिनके द्वारा प्रपत्र 6 कम प्राप्त किया गया था, उसकी समीक्षा की गई एवं अधिक से अधिक प्रपत्र 6 प्राप्त करने का निर्देश भी दिया गया।

अंत में वह गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ संख्या 21 पर पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाताओं का पन्ना वेरिफिकेशन किया, जिसके तहत मतदाता सूची से मतदाताओं का सत्यापन किया गया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,नमन प्रियेश लकड़ा,सदर एसडीएम, उपनिर्वाचण पदाधिकारी विशालदीप खलखो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मौजूदा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के लोग कर रहे है असुरक्षित महसूस:-बाबूलाल मरांडी


गिरिडीह:डुमरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत डुमरी प्रखंड के धावाटांड़ ग्राम में एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के लोग सुरक्षित नहीं हैं,जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।

भाजपा नेता ने कहा कि जो भी सरकार के विरूद्ध आवाज उठाते हैं, उन पर केस मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किया जाता है, जबकि झारखंड सरकार ने पुलिस प्रशासन को सिर्फ वसूली में लगा रखा है, इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

 और इसकी शुरुआत डुमरी विधानसभा के लिए हो

रहे उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी को भारी मतों से विजयी बनाकर करना है।

वहीं सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि यह उपचुनाव राज्य का दिशा और दशा तय करेगी।

उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार का चार साल होने को है लेकिन सरकार झारखंड के लोगों को सिर्फ छलने भर का काम किया है।

कहा कि डुमरी विधानसभा में व्याप्त जंगलराज को समाप्त करने के लिए एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार यशोदा देवी को विजयी बनाने का कार्य आप सब मतदाताओं को करना है।

कहा कि झामुमो के आतंक से डुमरी की जनता के साथ साथ पूरे राज्य की जनता डरी सहमी हुई है।जनता इस आतंक से मुक्ति चाहती हैं।

मौके पर राज्यसभा सांसद सह डुमरी विधानसभा प्रभारी आदित्य साहू, पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, पूर्व सांसद रवीन्द्र राय, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, विधायक डा लंबोदर महतो, डा नीरा यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी,उमाकांत रजक,जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह,प्रशांत जायसवाल, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,प्रदीप साहू,दिनेश यादव,जीवाधन महतो आदि ने भी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को जिताने की अपील की।