विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मतदान केंद्रो के भवन व स्थल परिवर्तन प्रस्ताव से संबंधित हुई बैठक
हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार समाहरणालय सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों का पुनर्वव्यस्वीकरण एवं स्थल परिवर्तन के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 4, बरही विधानसभा क्षेत्र में 9, मांडू विधानसभा क्षेत्र में 11, हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 4 सहित कुल 28 मतदान केंद्रों के भवन या स्थल परिवर्तन प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत सहमति जताई गई। विदित हो कि सहायक निर्वाचन निर्वाचक पदाधिकारी की ओर से मतदान केंद्रों की वर्तमान भौतिक स्थिति यथा भवन की जर्जरता, मतदाताओं को अधिक दूरी तय करने तथा मूलभूत सुविधाओं के आभाव आदि के मापदंडों के सन्दर्भ में मतदान केंद्रों की वर्तमान उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कराया गया था।
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के बूथ संख्या 75 को नवनिर्मित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सरमाटांड़, बूथ संख्या 41 को पंचायत सचिवालय करियावां, चलकुशा प्रखंड के बूथ संख्या 287 को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मस्केडीह, बूथ संख्या 311 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महतोड़ीह,चौबे में परिवर्तित किया गया है।
बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरही प्रखण्ड के बूथ संख्या 304 को मध्य विद्यालय बेंदगी पूर्वी भाग,बूथ संख्या 305 को मदरसा अजीजया जियाउल उलूम रसोईया धमना में, बूथ संख्या 306 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लसकरी में, बूथ संख्या 323 को प्लस टू उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 1 में, बूथ संख्या 330 को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 1 एवं बूथ संख्या 331 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बरही के कमरा संख्या 2 में, बूथ संख्या 401 को नव प्राथमिक विद्यालय अलगडीहा में,चंदवारा प्रखण्ड अन्तर्गत बूथ संख्या 223 को आंगनवाड़ी केंद्र पथलगड़ा में, बूथ संख्या 224 को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पथलगड़ा में परिवर्तित किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है।
मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डाडी प्रखंड के बूथ संख्या 71 को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बलसगरा के उत्तरी भाग के भवन संख्या 2, बूथ संख्या 111 को नव प्राथमिक विद्यालय डोकाबेड़ा में, बूथ संख्या 113 को राजकीयकृत मध्य विद्यालय की गिद्दी सी के भवन संख्या 2 में,मांडू प्रखण्ड अंतर्गत बूथ संख्या 144,145,146,147 को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल अमर नगर घाटो के कमरा संख्या क्रमशः 1,2,3,4 में, बूथ संख्या 184 को नव प्राथमिक विद्यालय गायत्री नगर झारखंड 15 नंबर में, बूथ संख्या 185 को विवाह भवन सीसीएल झारखंड 15 नंबर में, बूथ संख्या 243, 244 को वन विभाग कार्यालय नया भवन कूजू पश्चिमी भाग एवं उतरी भाग में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया गया।
हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के बूथ संख्या 244 को आनंदा उच्च विद्यालय हजारीबाग में, सदर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 396 को मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र केसुरा 2 में, बूथ संख्या 381 को पंचायत भवन बहेरी के हॉल में, बूथ संख्या 383 को पंचायत भवन बहेरी के कमरा संख्या एक में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया गया।
इस प्रकार आज कुल 28 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
इस बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, बरही, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बरही, उप निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग एवं सभी प्रखण्डों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि यथा-आम आदमी पार्टी से देव चौहान, बहुजन समाज पार्टी से शीला देवी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से गणेश कुमार सीटू इंडियन नेशनल काँग्रेस से कृष्णा प्रसाद सिंह एवं मनोज नारायण भगत इत्यादि उपस्थित थे।
Aug 24 2023, 19:28