*अयोध्या में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दिए निर्देश*
अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा गणेश विनायक चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति स्थापना व विसर्जन कार्यक्रम सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में पुलिस/सम्बंधित कार्यदायी विभाग एवं पूजा समिति के पदाधिकारी गण की उपस्थिति में समीक्षा बैठक कलेक्टेज्ट परिसर स्थित नवीन सभागार में आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि अयोध्या में आने वाले दिनों में त्यौहारों की श्रृंखला है जिसमें विभिन्न त्यौहार मनाये जायेंगे। सभी विभागीय अधिकारी श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं श्री गणेश के प्रतिमाओं की स्थापना आदि की तैयारियां पूर्व से ही कर लें तथा जिन जिन मार्गो से शोभायात्रा निकलेगी उन मार्गो के गड्ढे आदि भर लें तथा सुरक्षा की दृष्टि पर्याप्त बेरीकेंिटंग कर लें। उन्होंने केन्द्रीय दुगार्पूजा एवं रामलीला समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य उपस्थित लोगों को अयोध्या में कराये जा रहे विकास कार्यो के बारे में अवगत कराते हुये कहा कि रामपथ का निर्माण कार्य दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होंने सभी लोगों को प्रशासन द्वारा चलायी जा रही पेइंग गेस्ट योजना की जानकारी दी तथा सभी से जुड़ने की अपील की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि विसर्जन स्थलों, शोभायात्रा वाले मार्गो की साफ सफाई एवं सभी व्यवस्थायें ससमय सुनिश्चित कर लिया जाय। इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायत, कैन्ट बोर्ड, पंचायत विभाग, जलनिगम, सेतु निगम, विद्युत विभाग, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड/सरयू नहर खण्ड अयोध्या, नागर कार्य इकाई, लोक निर्माण विभाग, प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ससमय सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व स्थापना दिनांक 06/07 सितम्बर 2023 विसर्जन दिनांक 13 सितम्बर 2023 तथा श्रीगणेश प्रतिमाओं की स्थापना दिनांक 19 सितम्बर 2023 व विसर्जन का कार्यक्रम दिनांक 28 सितम्बर 2023 तक मनाया जाना सम्भावित है। इस अवसर पर जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तिया स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है, झांकियां सजायी जाती है व कही-कहीं भण्डारा आदि का कार्यक्रम आयोजित होता है और नदियों/सरोवरों में प्रतिमायें विसर्जित की जाती है। समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए सम्बन्धित पूजा समितियों के पदाधिकारियों, मुख्य धार्मिक स्थलों के पुजारियों व प्रबन्धकों एवं सम्बन्धित सभ्रान्त नागरिकों के साथ शान्ति समितियों की बैठक सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं विवाद की स्थिति संज्ञान में आती हो तो उसको पूर्व से ही सुलझा लेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या उक्त पर्वो के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर पर्याप्त सचल चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम स्थलों एवं विसर्जन घाटो पर सुनिश्चित करते हुए जनपद के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करायेगें। प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, अयोध्या सड़को ध् शोभायात्रा आदि मार्गों तथा विसर्जन घाटो व कार्यक्रम स्थलों के आस-पास पेड़ों की डालों की कटाई छटाई की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगे। नगर निगम अयोध्या एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत/कैन्ट बोर्ड तथा पंचायत विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, चूना छिडकाय प्रकाश, शुद्ध पेय जल, मोहल्लों में खराब रास्तों की मरम्मत आदि विभागीय कार्यों के साथ ही सभी पूजा स्थलों के पास प्रतिदिन साफ सफाई की आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करायेंगे मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर अपने से सम्बन्धित स्थलों का पूर्व से निरीक्षण करकर आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, जनरेटर आदि की आवश्यक विभागीय व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायेंगे।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि बैठक के माध्यम से आगामी त्यौहारों की तैयारियों में किन-किन सुधारों की आवश्यकता है तथा प्रशासन से आप लोगों से क्या अपेक्षा है इसकी जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि अयोध्या पुलिस आप सभी को आश्वस्त करती है कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं श्रीगणेश प्रतिमाओं की स्थापना एवं विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल व घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जायेगी। उन्होंने सभी से अपील किया कि मूर्तियों की स्थापना सड़क पर न की जाय तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से किसी भी भ्रामक खबरों की बिना पुष्टि के अग्रसारित न करे। उन्होंने सभी को आगामी त्यौहारों की शुभकामना दी। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, सिटी मजिस्टेज्ट अरविन्द कुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारीगण, केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, पी0एन0 राय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Aug 24 2023, 18:26