नालंदा: घंटो जाम में फंसी रही एंबुलेंस, चली गई मरीज की जान
नालंदा: बिहारशरीफ शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए बनी नई व्यवस्था के बाद भी राहत नहीं मिल रही है। जाम में फंसकर लोगों की जान जा रही है। शनिवार को भी शहर के भरावपर, रांची रोड, अंबेर चौराहा, नई सराय, खंडकपर लगे भीषण जाम ने फिर एक मरीज की जान ले ली।
एंबुलेंस करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही। मरीज सीलाव प्रखंड के कराह गांव निवासी मोहम्मद शेक है। जिसका इलाज जलालपुर स्थित मोती मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था लेकिन चिकित्सको द्वारा हालात को देखते हुए उसे विंस पावापुरी रेफर कर दिया गया।
शनिवार को एंबुलेंस मरीज को लेकर पावापुरी जा रही थी लेकिन रांची रोड और भरावपर में लगे भीषण जाम ने वो डेढ़ घंटे तक फसा रहा जिस वजह से मरीज की मौत एंबुलेंस में ही हो गई। स्थानीय यातायात व्यवस्था की कमी की वजह से एक इंसान की जान चली गई।
जबकि लगभग 4 वर्ष पूर्व बिहारशरीफ शहर में यातायात व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए यातायात थाना खुला, यातायात डीएसपी तैनात किए गए। शहर में रोजाना कुल अस्सी यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए जाते है।
जबकि शनिवार को सीएम के आगमन को लेकर अत्यधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं रांची रोड से भरावपर तक रोजाना छः से सात यातायात पुलिस कर्मी की तैनाती होती है लेकिन शनिवार को सीएम के आगमन को लेकर इसकी संख्या बढ़ाकर दस से बारह कर दिए गए हैं।
वहीं यातायात डीएसपी ने कहा की जाम की वजह से एंबुलेंस में किसी मरीज की मौत हुई है ऐसी सूचना मुझे अब तक नहीं मिली है। और डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस जाम में फसा रहा ये बाते बिलकुल बेबुनियाद है मरीज के परिजन तो कुछ भी आरोप लगाते रहते है। शहर में जाम लगता है लेकिन वहीं तकरीबन दस पंद्रह मिनट काफी है इससे ज्यादा देर तक लोग जाम में नही फंसे रहते है चाहे तो आप हमारे साथ सामान्य वाहन से चले और देख सकते है। और आज शहर में सीएम के आगमन को लेकर अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है तो इतना ज्यादा जाम तो हो नहीं सकता और कहीं ऐसा हुआ है तो मैं इसका पता करता हूं।












Aug 19 2023, 16:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.8k