लालकिले से पीएम मोदी ने की 2024 की भविष्यवाणी, कहा-अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा, अगले 5 सालों के लिए लिया वादा

लाल किले से आज अपने भाषण के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इस साल लालकिले से 10वीं बार तिरंगा लहराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अगले साल फिर आने का वादा कर डाला। पीएम ने कहा, 'अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा।'2024 के आम चुनाव से पहले लाल किले से पीएम मोदी की यह आखिरी स्पीच थी। ऐसे में उन्होंने जो कहा, उसके मायने बड़े हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे की साक्षी में लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दे रहा हूं। दस साल पहले राज्यों को 30 लाख करोड़ भारत सरकार की तरफ से ज्यादा थे, लेकिन पिछले 9 साल में ये आंकड़ा 100 लाख करोड़ पर पहुंचा है। इसके बाद कहा कि पहले स्थानीय निकाय के विकास के लिए भारत सरकार से 70 हजार करोड़ जाता था, लेकिन अब वो 3 लाख करोड़ से ज्यादा है। पहले गरीबों के घर के लिए 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होता था और अब 4 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

देश को पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचाने की दी गारंटी

पीएम मोदी ने कहा कि हम 2014 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, लेकिन आज हम पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। आने वाले पांच साल में मोदी की गारंटी है कि देश पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में जगह ले लेगा। पिछले साढ़े 5 सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और मध्यमवर्ग की शक्ति बन रहे हैं। जब गांव की शक्ति बढ़ती है तो शहरों की आर्थिक अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती है।हमें इस बल देकर आगे चलना चाहते हैं। हमने टास्कफोर्स बना दिया है। हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि देश में नई संसद बने। ये मोदी है जो समय से पहले नई संसद बनाकर दे दिया।ये काम करने वाली सरकार है। निर्धारित लक्ष्यों को पार करने वाली सरकार है।

पीएम ने बताया अगले चुनाव में उन्हें मौका देना क्यों जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद देश में आए बदलाव की चर्चा करते हुए समझाया कि अगले चुनाव में उन्हें मौका देना क्यों जरूरी है।उन्होंने कहा, 'मेरे शब्द लिखकर रख लीजिए इस कालखंड में जो त्याग और तपस्या हम करेंगे। सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय एक के बाद एक फैसले लेंगे उससे 1000 साल का देश का स्वर्णिम काल लिखा जाएगा।' उनका साफ तौर पर कहना था कि इस अमृतकाल में लिए गए फैसले 1000 साल तक प्रभाव पैदा करेंगी। इसके लिए उन्होंने एक और कार्यकाल मांगा।

देशवासियों को कहा परिवारजनों

पीएम ने कहा कि सपने अनेक हैं, संकल्प भी साफ और नीतियां भी स्पष्ट हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नीयत के सामने कोई सवालिया निशान नहीं है, लेकिन कुछ सच्चाइयों को हमें स्वीकार करना होगा और उसके समाधान के लिए मेरे परिवारजनों मैं आज लाल किले से आपकी मदद मांगने आया हूं। मैं लाल किले से आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। अनुभव के आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज गंभीरतापूर्वक उन चीजों को लेना होगा।

अगले 15 अगस्त के लिए ले लिया देश से वादा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे भारत का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।

ट्विटर प्रोफाइल पर तिरंगा लगाते ही हट गया है ब्लू टिक, जानें क्या है वजह


एलन मस्क द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यानी एक्स की कमान संभालने से ही ब्लू टिक चर्चा में है। वेरिफाइड अकाउंट के तौर पर फ्री मिलने वाला ब्लू टिक एलन मस्क ने पेड कर दिया था। लेकिन अब एक दूसरी वजह से यह चर्चा में आ गया है।दरअसल, भारत इस साल अपना 77 स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने जा रहा है। इस मौके को खास बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स में डीपी को तिरंगे में बदलने का आग्रह किया है। ऐसे में सभी सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा ही कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करने के बाद X (ट्विटर) यूजर्स के प्रोडाइल में लगा हुआ ब्लू टिक बैज गायब हो जा रहा है। 

सीएम योगी समेत इनके अकाउंट से ब्लू टिक गायब

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर DP बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाई तो उनका ब्लू टिक गायब हो गया। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव हो गया।इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है।

ब्लू टिक जाने का है ये बड़ा कारण

ट्विटर X के नए नियमों के तहत, अगर कोई यूजर अपनी प्रोफाइल बदलता है और किसी तरह की डिजाइन्ड, ग्राफिक्स की मदद से तैयार फोटो या फिर एनिमेटेड तस्वीर लगाता है तो उसके अकाउंट ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। हालांकि, ये स्थाई तौर पर नहीं होगा। X की ओर से पहले फोटो का रिव्यू किया जाएगा, उसके बाद ब्लू टिक दोबारा नजर आने लगेगा। हालांकि, इस प्रोसेस में कितना समय लगने वाला है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कब हुए बदलाव

दरअसल, ट्विटर X में ये बदलाव तब किए गए थे, जब एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया था। इसी के बाद से ब्लू सब्सक्रिप्शन की भी शुरुआत हुई। इसके तहत अब ट्विटर यूजर्स को 650 रुपये वेब और 900 रुपये ऐप के लिए देने पड़ते हैं। ब्लू टिक लेने के लिए सिर्फ पैसे का ही भुगतान जरूरी नहीं है बल्कि आपको कुछ शर्तों को भी पालन करना पड़ता है। प्रोफाइल फोटो में अकाउंट होल्डर की रियल फोटो होना जरूरी है। रियल फोटो न होने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। अगर आप बाद में अपनी रियल फोटो लगाते हैं तो आपकी फोटो का रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद ब्लू टिक वापस मिल जाएगा।

चांद के बाद इसरो की सूरज पर नजर, चंद्रयान के बाद अब मिशन 'सूर्ययान' की तैयारी, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्चिंग संभव

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की नजर चांद के बाद अब सूरज पर है। चंद्रमा पर तीसरा चंद्रयान भेजने के बाद अब इसरो की सूर्य मिशन की तैयारी पूरी हो चुकी है।इसके लिए आदित्य L-1 नाम की ऑब्जर्वेटरी को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट पहुंच चुका है। इसरो का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते में आदित्य एल1 की लॉन्चिंग हो सकती है। बता दें कि चंद्रयान-3 जल्द ही चांद की सतह पर लैंड करने वाला है और हर किसी को इस ऐतिहासिक पल का इंतजार है।

सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन

आदित्य L-1 सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन होगा। ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च के चार महीने बाद सूरज-पृथ्वी के सिस्टम में लैगरेंज पॉइंट-1 (L-1) तक पहुंचेगा। इस पॉइंट पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता, जिसके चलते यहां से सूरज की स्टडी आसानी से की जा सकती है। इसरो ने कहा, इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा।

पृथ्वी से लैगरेंज पॉइंट की दूरी 15 लाख किमी

पृथ्वी और सूरज के बीच की दूरी करीब 15 करोड़ किमी है। जहां इस सैटलाइट आदित्य L-1 को प्लेस किया जाएगा वो लैगरेंज पॉइंट L-1 धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है। इस ऑब्जर्वेटरी को बेंगलुरु स्थित यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में बनाया गया है। यहां से इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर लाया गया है।

इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है

L1 पॉइंट से सूर्य को लगातार देखा जा सकेगा। इससे सोलर गतिविधियों की आसानी से स्टडी की जा सकेगी और वास्तविक समय में अंतरिक्ष के मौसम के बारे में पता लगाया जा सकेगा। इनके अलावा सूर्य के आसपास किसी भी बदलाव का अंतरिक्ष के मौसम पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसपर नजर रखा जा सकेगा। आदित्याL1 सैटेलाइट के साथ इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है। ये पैलोड सूरज की फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सबसे बाहरी परत का अध्ययन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर्स की मदद से करेंगे। इनमें से चार पैलोड लगातार सूर्य पर नजर रखेंगे और बाकी तीन पैलोड परिस्थितियों के हिसाब से पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड का अध्ययन करेंगे। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 के पैलोड सूरज की कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री फ्लेयर और फ्लेयर गतिविधियों के बारे में और सूरज में होने वाली गतिविधियों के अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले असर के बारे में अहम जानकारी देंगे।

तिरंगा वितरण अभियान में विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने झोंकी ताक़त


घरों में तिरंगा लहराने के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करने का लोगों से किया आग्रह

हज़ारीबाग: जिला प्रशासन,हजारीबाग द्वारा उपलब्ध कराएं तिरंगा झंडा को जन-जन तक पहचाने और इस तिरंगे के वितरण में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अपनी ताकत झोंक दी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या उन्होंने हजारीबाग शहर और आसपास के इलाके में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और हर हाथ तक तिरंगे झंडा पहुंचाते हुए इसे अपने घरों में लहराते हुए झंडे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम में अपलोड करने का आग्रह किया।

 रंजन चौधरी के अलावे इस मुहिम में उनके साथ विशेषरूप से विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, मुकेश कुमार सोनी, विधायक कार्यालय प्रभारी विशेषांक वर्मा सहित अन्य लोगों ने भी महत्ती भूमिका निभाई ।

स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन संपन्न।

विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित, हुआ ट्राफी का वितरण।

हज़ारीबाग: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्थानीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। 

यह दौड़ सोमवार के प्रातः 6.30 बजे शुरु हुआ जो कनहरी से कर्जन ग्राउंड के रूट प्लान के आधार पर सम्पन्न किया गया। इस दौरान क्रॉस कंट्री रेस के आयोजन में भाग ले रहे बच्चे व लोग काफी उत्साहित नजर आए।

सद्भावना दौड़ के विजेता

कनहरी से कर्जन ग्राउंड मुख्य स्टेडियम तक आयोजित सद्भावना दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में राजकुमार-मिल्खा एकेडमी, चंदन कुमार-डेपोर्डिंग, सुमित कुमार-रामनारायण मेमोरियल कॉलेज, कृष यादव, सोनु कुमार-आरएमएम हजारीबग एवं पलामू के जितेन्द्र यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया। 

वहीं जूनियर बालक वर्ग में राजकुमार सिंह-आरक्षित स्कूल, विपिन यादव-संत कोलम्बस कॉलिजिएट स्कूल, अरूण कुमार-मिल्खा एकेडमी, निरंजन कुमार-डीएवी, राहुल कुमार साव-एडीसन पब्लिक स्कूल एवं विदेश लकड़ा-संत कोलम्बस कॉलिजियेट हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया।

    जबकि सिनियर बालिका वर्ग में नेहा कुमारी-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, एलिजाबेद एक्का-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, संजू कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजिएट स्कूल, दीपिका खलखो-संत किरण स्कूल, रानी कुमारी-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय एवं मोती कुमारी-केबी हाई स्कूल हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठवां स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में सिमन्ती कुमारी- सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, रूबी कुमारी-संत कोलम्बा कॉलिजियेट स्कूल, अनोखी कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजियेट स्कूल, उषा कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजियेट स्कूल, जानवी कुमारी-संत किरण हाई स्कूल एवं रानी तिग्गा-संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया।

  कर्जन ग्राउंड के मुख्य मंच से बालक बालिका वर्ग के विजेताओं को ट्राफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

सद्भावना दौड़ में ज़िला प्रशासन की ओर से ज़िला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उराव, ओलंपिक एसोसिएशन हजारीबाग के हर्ष अजमेरा, आलोक कुमार, प्रशिक्षक कोलेश्वर गोप, मंसूर आलम, अजीत साहू, अनवर हुसैन, सहदेव सिंह, चंद्रेश्वर दास सहित अनुकम्पा अरूण्डा, सोनी कुमारी, कुदन कुजूर, संदीप खलखो सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: जल्द बदलेगी मंडई खुर्द की सूरत, सदर विधायक ने नाली निर्माण के लिए कराया सर्वे


हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से सदर प्रखंड स्थित मंडई खुर्द ग्राम की तस्वीर जल्द बालदेगी। इसके लिए विधायक मनीष जायसवाल ने मंडई खुर्द का विशेष सर्वे कराया है। विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार ने कनीय अभियंता संजय ठाकुर के साथ स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार किया ताकि मंडई खुर्द के अंबेडकर चौक से बरकी खोरी होते हुए नई पंचायत भवन तक सुदृढ़ नाली निर्माण कराया जा सके। 

यहां की सबसे बड़ी समस्या नाली नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव और बहाव है। उम्मीद है करीब डेढ़ करोड़ की राशि से यहां नाली निर्माण किया जाएगा ।

मौके पर विशेष रूप से मंडई खुर्द मुखिया उषा देवी, राजकुमार महतो, कृष्णा मेहता, जमुना मेहता, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झील परिसर में "हजारीबाग हस्तशिल्प मेला 2023" का होगा आयोजन


स्थानीय कारीगरों के द्वारा निर्मित उत्पादों को उचित बाज़ार दिलाना व स्वरोजगार के नए आयाम गढ़ना हमारा उद्देश्य: डीसी

हज़ारीबाग: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस स्वतंत्रता दिवस को हजारीबाग के आकर्षण का केन्द्र बिंदु स्थल झील परिसर,सारले पार्क के समीप झारखण्ड की संस्कृति को प्रदर्शित करता हजारीबाग हस्तशिल्प मेला 2023 का आयोजन होगा। 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले प्रथम हजारीबाग हस्तशिल्प मेला 2023 में स्थानीय कलाकारों द्वारा गृह सज्जा एवं विभिन्न प्रकार की साज-सजावट वाली हस्तनिर्मित रंगबिरंगी और आकर्षक उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से कजरी कॉटन की साड़ियां, सोहराय पेंटिंग, पलाश उत्पाद, पारंपरिक खाने आदि का काउंटर लगाया जायेगा।

हस्तशिल्प मेला में कई स्टॉल लगाएं जायेंगे, स्टॉल्स पर स्वयं सहायता समूह की ओर से जूट हैण्डीक्राफ्ट्स से बने उत्पादों का प्रदर्शन,हैण्डीक्राफ्ट्स सामग्री के अलावा मौजूदा समय की मांग के अनुरूप हर्बल व आयुर्वेदिक उत्पाद, विभिन्न क्षेत्रों के परम्परागत वस्त्र निर्माण, मिट्टी से निर्मित सामग्री, खिलौने, मूर्तियां, बैग्स,थैलियां, खाने-पीने का सामान, सूती व जूट के उत्पाद, मसाला, घरेलू सामग्री, ज्वैलरी,आधुनिक कला कौशल से युक्त उत्पादों आदि की प्रर्दशनी लगाई जायेगी साथ ही आगंतुक उक्त उत्पाद को खरीद भी सकेंगे।

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय उत्पाद,स्वरोजगार,स्थानीय उत्पादों के खरीददार और बाज़ार उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार राष्ट्रीय गीतों की धुन पर म्यूजिकल बैंड की भी प्रस्तुति देंगे।

हजारीबाग:उपायुक्त की पहल से 15 अगस्त को जिला पुस्तकालय नए कलेवर में जिलेवासियों के लिए होगा उपलब्ध

हजारीबाग:- उपायुक्त नैंसी सहाय की पहल से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए जिला पुस्तकालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को उपायुक्त के हाथों उद्घाटन के उपरांत जिलेवासियों के लिए समर्पित होगा।

डीएमएफटी मद से इस पुस्तकालय का जीर्णोधार का कार्य किया गया है। 

उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने व्यक्तिगत इच्छाशक्ति से नियमित रुप से जिला पुस्तकालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर 15 अगस्त जैसे महत्त्वपूर्ण दिन को इस पुस्तकालय को जिलेवासियों के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

यह होंगी सुविधाएं

उपायुक्त ने बताया कि यह पुस्तकालय सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा। पुस्तकालय का आधुनिकीकरण से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का समावेश होगा। साथ ही बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनरेटर, वाटर प्यूरीफायर,शौचालय,कम्प्यूटर, ई लाइब्रेरी, अग्निशमन,इंटरनेट वाई फाई आदि की व्यवस्था रहेगी।

हजारीबाग में हुआ फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन, उपायुक्त ने फुटबॉल को किक मारकर किया उद्घाटन

कर्जन ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से संतोष ट्रॉफी के लिए जिला की टीम का होगा गठन

हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 11 अगस्त को हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में आयोजित होने वाले हजारीबाग फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया।

बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के बीच उद्घाटन मैच लुक्का स्पोर्टिंग क्लब, सिंदूर बनाम साई राम क्लब, डंडई के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में लुक्का स्पोर्टिंग क्लब, सिंदूर 2-0 से विजय हुई।

हजारीबाग फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में 20 क्लब भाग ले रही है। पूरी प्रतियोगिता कर्जन ग्राउंड खेली जायेगी। लीग मैच के आयोजन के माध्यम से संतोष ट्रॉफी के लिए हजारीबाग जिला टीम का गठन किया जायेगा।

अंतर जिला के लिए हजारीबाग जिला टीम 10 सितंबर से गढ़वा में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

इस मौके पर हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार, कार्यकारी उपाध्यक्ष मोहम्मद मंसूर आलम, सचिव कोलेश्वर गोप, उपसचिव सुरेंद्र राम सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

इस लीग मैच में निर्णायक के रूप में विकास कुमार दास, शशि कुमार दास,अशोक कुमार, कार्तिक राम, सरफराज़ अहमद, अनुज राम, राजन कुमार, पवन कुमार,आनंद कुमार महतो सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद थे।

विधायक जेपी पटेल ने किया स्कूल की चहारदीवारी का शिलान्यास

मांडू प्रखंड के अंतर्गत नवाडीह स्थित राजकीय उत्क्रमित मवि में शुक्रवार को चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया।विद्यालय की चहारदीवारी पर निर्माण डीएमएफटी फंड से करीब 51 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है।विधायक जेपी पटेल ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज का विकास होता है। बिना शिक्षा के कोई भी समाज व देश आगे नहीं बढ़ सकता।इसलिए चाहे कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थितियां क्यों ना आ जाएं।अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें।इस चहारदीवारी का निर्माण पूरा हो जाने से स्कूल परिसर बिल्कुल सुरक्षित हो जाएगा।विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का लाभ छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूँ। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए भवन, शौचालय,मध्याह्न भोजन,पुस्तक, ड्रेस,पेयजल,विद्युत आदि की सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसका बेहतर उपयोग कर जीवन सफल बनाएं। वे बेहतर ढंग से पढ़ाई कर गांव और समाज का नाम रोशन करें।