स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन संपन्न।
विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित, हुआ ट्राफी का वितरण।
हज़ारीबाग: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्थानीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया।
यह दौड़ सोमवार के प्रातः 6.30 बजे शुरु हुआ जो कनहरी से कर्जन ग्राउंड के रूट प्लान के आधार पर सम्पन्न किया गया। इस दौरान क्रॉस कंट्री रेस के आयोजन में भाग ले रहे बच्चे व लोग काफी उत्साहित नजर आए।
सद्भावना दौड़ के विजेता
कनहरी से कर्जन ग्राउंड मुख्य स्टेडियम तक आयोजित सद्भावना दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में राजकुमार-मिल्खा एकेडमी, चंदन कुमार-डेपोर्डिंग, सुमित कुमार-रामनारायण मेमोरियल कॉलेज, कृष यादव, सोनु कुमार-आरएमएम हजारीबग एवं पलामू के जितेन्द्र यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया।
वहीं जूनियर बालक वर्ग में राजकुमार सिंह-आरक्षित स्कूल, विपिन यादव-संत कोलम्बस कॉलिजिएट स्कूल, अरूण कुमार-मिल्खा एकेडमी, निरंजन कुमार-डीएवी, राहुल कुमार साव-एडीसन पब्लिक स्कूल एवं विदेश लकड़ा-संत कोलम्बस कॉलिजियेट हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया।
जबकि सिनियर बालिका वर्ग में नेहा कुमारी-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, एलिजाबेद एक्का-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, संजू कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजिएट स्कूल, दीपिका खलखो-संत किरण स्कूल, रानी कुमारी-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय एवं मोती कुमारी-केबी हाई स्कूल हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठवां स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में सिमन्ती कुमारी- सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, रूबी कुमारी-संत कोलम्बा कॉलिजियेट स्कूल, अनोखी कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजियेट स्कूल, उषा कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजियेट स्कूल, जानवी कुमारी-संत किरण हाई स्कूल एवं रानी तिग्गा-संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया।
कर्जन ग्राउंड के मुख्य मंच से बालक बालिका वर्ग के विजेताओं को ट्राफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।
सद्भावना दौड़ में ज़िला प्रशासन की ओर से ज़िला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उराव, ओलंपिक एसोसिएशन हजारीबाग के हर्ष अजमेरा, आलोक कुमार, प्रशिक्षक कोलेश्वर गोप, मंसूर आलम, अजीत साहू, अनवर हुसैन, सहदेव सिंह, चंद्रेश्वर दास सहित अनुकम्पा अरूण्डा, सोनी कुमारी, कुदन कुजूर, संदीप खलखो सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Aug 14 2023, 22:59