Hazaribagh

Aug 14 2023, 20:19

स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन संपन्न।

विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित, हुआ ट्राफी का वितरण।

हज़ारीबाग: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्थानीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। 

यह दौड़ सोमवार के प्रातः 6.30 बजे शुरु हुआ जो कनहरी से कर्जन ग्राउंड के रूट प्लान के आधार पर सम्पन्न किया गया। इस दौरान क्रॉस कंट्री रेस के आयोजन में भाग ले रहे बच्चे व लोग काफी उत्साहित नजर आए।

सद्भावना दौड़ के विजेता

कनहरी से कर्जन ग्राउंड मुख्य स्टेडियम तक आयोजित सद्भावना दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में राजकुमार-मिल्खा एकेडमी, चंदन कुमार-डेपोर्डिंग, सुमित कुमार-रामनारायण मेमोरियल कॉलेज, कृष यादव, सोनु कुमार-आरएमएम हजारीबग एवं पलामू के जितेन्द्र यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया। 

वहीं जूनियर बालक वर्ग में राजकुमार सिंह-आरक्षित स्कूल, विपिन यादव-संत कोलम्बस कॉलिजिएट स्कूल, अरूण कुमार-मिल्खा एकेडमी, निरंजन कुमार-डीएवी, राहुल कुमार साव-एडीसन पब्लिक स्कूल एवं विदेश लकड़ा-संत कोलम्बस कॉलिजियेट हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया।

    जबकि सिनियर बालिका वर्ग में नेहा कुमारी-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, एलिजाबेद एक्का-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, संजू कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजिएट स्कूल, दीपिका खलखो-संत किरण स्कूल, रानी कुमारी-सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय एवं मोती कुमारी-केबी हाई स्कूल हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठवां स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में सिमन्ती कुमारी- सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, रूबी कुमारी-संत कोलम्बा कॉलिजियेट स्कूल, अनोखी कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजियेट स्कूल, उषा कुमारी-संत कोलम्बस कॉलिजियेट स्कूल, जानवी कुमारी-संत किरण हाई स्कूल एवं रानी तिग्गा-संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय हजारीबाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, छठा स्थान हासिल किया।

  कर्जन ग्राउंड के मुख्य मंच से बालक बालिका वर्ग के विजेताओं को ट्राफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

सद्भावना दौड़ में ज़िला प्रशासन की ओर से ज़िला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उराव, ओलंपिक एसोसिएशन हजारीबाग के हर्ष अजमेरा, आलोक कुमार, प्रशिक्षक कोलेश्वर गोप, मंसूर आलम, अजीत साहू, अनवर हुसैन, सहदेव सिंह, चंद्रेश्वर दास सहित अनुकम्पा अरूण्डा, सोनी कुमारी, कुदन कुजूर, संदीप खलखो सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Hazaribagh

Aug 13 2023, 14:42

हज़ारीबाग: जल्द बदलेगी मंडई खुर्द की सूरत, सदर विधायक ने नाली निर्माण के लिए कराया सर्वे


हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से सदर प्रखंड स्थित मंडई खुर्द ग्राम की तस्वीर जल्द बालदेगी। इसके लिए विधायक मनीष जायसवाल ने मंडई खुर्द का विशेष सर्वे कराया है। विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार ने कनीय अभियंता संजय ठाकुर के साथ स्थल निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार किया ताकि मंडई खुर्द के अंबेडकर चौक से बरकी खोरी होते हुए नई पंचायत भवन तक सुदृढ़ नाली निर्माण कराया जा सके। 

यहां की सबसे बड़ी समस्या नाली नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव और बहाव है। उम्मीद है करीब डेढ़ करोड़ की राशि से यहां नाली निर्माण किया जाएगा ।

मौके पर विशेष रूप से मंडई खुर्द मुखिया उषा देवी, राजकुमार महतो, कृष्णा मेहता, जमुना मेहता, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Aug 13 2023, 14:41

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झील परिसर में "हजारीबाग हस्तशिल्प मेला 2023" का होगा आयोजन


स्थानीय कारीगरों के द्वारा निर्मित उत्पादों को उचित बाज़ार दिलाना व स्वरोजगार के नए आयाम गढ़ना हमारा उद्देश्य: डीसी

हज़ारीबाग: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस स्वतंत्रता दिवस को हजारीबाग के आकर्षण का केन्द्र बिंदु स्थल झील परिसर,सारले पार्क के समीप झारखण्ड की संस्कृति को प्रदर्शित करता हजारीबाग हस्तशिल्प मेला 2023 का आयोजन होगा। 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले प्रथम हजारीबाग हस्तशिल्प मेला 2023 में स्थानीय कलाकारों द्वारा गृह सज्जा एवं विभिन्न प्रकार की साज-सजावट वाली हस्तनिर्मित रंगबिरंगी और आकर्षक उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से कजरी कॉटन की साड़ियां, सोहराय पेंटिंग, पलाश उत्पाद, पारंपरिक खाने आदि का काउंटर लगाया जायेगा।

हस्तशिल्प मेला में कई स्टॉल लगाएं जायेंगे, स्टॉल्स पर स्वयं सहायता समूह की ओर से जूट हैण्डीक्राफ्ट्स से बने उत्पादों का प्रदर्शन,हैण्डीक्राफ्ट्स सामग्री के अलावा मौजूदा समय की मांग के अनुरूप हर्बल व आयुर्वेदिक उत्पाद, विभिन्न क्षेत्रों के परम्परागत वस्त्र निर्माण, मिट्टी से निर्मित सामग्री, खिलौने, मूर्तियां, बैग्स,थैलियां, खाने-पीने का सामान, सूती व जूट के उत्पाद, मसाला, घरेलू सामग्री, ज्वैलरी,आधुनिक कला कौशल से युक्त उत्पादों आदि की प्रर्दशनी लगाई जायेगी साथ ही आगंतुक उक्त उत्पाद को खरीद भी सकेंगे।

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय उत्पाद,स्वरोजगार,स्थानीय उत्पादों के खरीददार और बाज़ार उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार राष्ट्रीय गीतों की धुन पर म्यूजिकल बैंड की भी प्रस्तुति देंगे।

Hazaribagh

Aug 12 2023, 15:55

हजारीबाग:उपायुक्त की पहल से 15 अगस्त को जिला पुस्तकालय नए कलेवर में जिलेवासियों के लिए होगा उपलब्ध

हजारीबाग:- उपायुक्त नैंसी सहाय की पहल से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए जिला पुस्तकालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को उपायुक्त के हाथों उद्घाटन के उपरांत जिलेवासियों के लिए समर्पित होगा।

डीएमएफटी मद से इस पुस्तकालय का जीर्णोधार का कार्य किया गया है। 

उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने व्यक्तिगत इच्छाशक्ति से नियमित रुप से जिला पुस्तकालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर 15 अगस्त जैसे महत्त्वपूर्ण दिन को इस पुस्तकालय को जिलेवासियों के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

यह होंगी सुविधाएं

उपायुक्त ने बताया कि यह पुस्तकालय सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा। पुस्तकालय का आधुनिकीकरण से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का समावेश होगा। साथ ही बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनरेटर, वाटर प्यूरीफायर,शौचालय,कम्प्यूटर, ई लाइब्रेरी, अग्निशमन,इंटरनेट वाई फाई आदि की व्यवस्था रहेगी।

Hazaribagh

Aug 11 2023, 19:12

हजारीबाग में हुआ फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन, उपायुक्त ने फुटबॉल को किक मारकर किया उद्घाटन

कर्जन ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से संतोष ट्रॉफी के लिए जिला की टीम का होगा गठन

हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 11 अगस्त को हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में आयोजित होने वाले हजारीबाग फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया।

बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के बीच उद्घाटन मैच लुक्का स्पोर्टिंग क्लब, सिंदूर बनाम साई राम क्लब, डंडई के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में लुक्का स्पोर्टिंग क्लब, सिंदूर 2-0 से विजय हुई।

हजारीबाग फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में 20 क्लब भाग ले रही है। पूरी प्रतियोगिता कर्जन ग्राउंड खेली जायेगी। लीग मैच के आयोजन के माध्यम से संतोष ट्रॉफी के लिए हजारीबाग जिला टीम का गठन किया जायेगा।

अंतर जिला के लिए हजारीबाग जिला टीम 10 सितंबर से गढ़वा में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

इस मौके पर हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार, कार्यकारी उपाध्यक्ष मोहम्मद मंसूर आलम, सचिव कोलेश्वर गोप, उपसचिव सुरेंद्र राम सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

इस लीग मैच में निर्णायक के रूप में विकास कुमार दास, शशि कुमार दास,अशोक कुमार, कार्तिक राम, सरफराज़ अहमद, अनुज राम, राजन कुमार, पवन कुमार,आनंद कुमार महतो सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद थे।

Hazaribagh

Aug 11 2023, 17:03

विधायक जेपी पटेल ने किया स्कूल की चहारदीवारी का शिलान्यास

मांडू प्रखंड के अंतर्गत नवाडीह स्थित राजकीय उत्क्रमित मवि में शुक्रवार को चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया।विद्यालय की चहारदीवारी पर निर्माण डीएमएफटी फंड से करीब 51 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है।विधायक जेपी पटेल ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज का विकास होता है। बिना शिक्षा के कोई भी समाज व देश आगे नहीं बढ़ सकता।इसलिए चाहे कितनी भी कठिन से कठिन परिस्थितियां क्यों ना आ जाएं।अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें।इस चहारदीवारी का निर्माण पूरा हो जाने से स्कूल परिसर बिल्कुल सुरक्षित हो जाएगा।विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का लाभ छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूँ। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए भवन, शौचालय,मध्याह्न भोजन,पुस्तक, ड्रेस,पेयजल,विद्युत आदि की सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसका बेहतर उपयोग कर जीवन सफल बनाएं। वे बेहतर ढंग से पढ़ाई कर गांव और समाज का नाम रोशन करें।

Hazaribagh

Aug 10 2023, 21:30

हज़ारीबाग: कटकमसांडी के युवा पत्रकार विकास कुमार पांडेय का हुआ आकस्मिक निधन

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी के रेबर पंचायत बलिया गांव के रहने वाले युवा पत्रकार विकास कुमार पांडेय (उम्र करीब 30 साल) का आकस्मिक निधन हो गया।

युवा पत्रकार विकास कुमार पांडेय दैनिक खबर मंत्र के कटकमसांडी संवादाता है। लिवर सिरोसिस की परेशानी के बाद रिम्स में इलाजरत थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली ।

युवा पत्रकार विकास कुमार पांडेय के निधन पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उनके आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा दिवंगत के शोकाकुल परिजनों को इस दुख से उभरने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। 

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की विकास कुमार पांडेय का आकस्मिक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है ।

Hazaribagh

Aug 09 2023, 21:18

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाबूगांव में विधायक निधि के सामुदायिक हॉल का विधायक मनीष जायसवाल ने लिया लोकार्पण


हजारीबाग: बुधवार को स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, बाबुगांव, कोर्रा, हजारीबाग में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक निधि की राशि 12 लाख़ रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक हॉल का विधिवत लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनीष जायसवाल, गंगा दुबे, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.ब्रज कुमार, सचिव राम बहादुर सिंह, भाजपा पूर्वी नगर मंडल अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद पंकज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रुप दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्पांजलि के पश्चात माता सरस्वती की वंदना के साथ किया। मौके पर विद्यालय के 

प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सम्मान अंग- वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। विद्यालय के बहनों द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत प्रस्तुत कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. ब्रज कुमार ने विद्यालय कि वृत्त प्रस्तुत किया।

 उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बाबुगांव, कोर्रा चौक में महज़ 25 भैया- बहन से किराए के मकान पर प्रारंभ हुआ था जहां आज आज लगभग 500 भैया- बहन अध्यापन कर रहे हैं। यह विद्यालय झारखंड अधिविध परिषद से मान्यता प्राप्त है। माध्यमिक परीक्षा में शत - प्रतिशत उत्तीर्ण होते हैं। यहां के कई भैया- बहन सरकारी प्रशासनिक पद पर भी कार्यरत हैं। 

गंगाधर दूबे ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी को आशीर्वचन दिया उसके बाद उन्होंने कहा की सौभाग्य की बात है कि यह विद्यालय अच्छे एवं बुद्धिजीवी वर्गों के हाथों में है। यह विद्यालय आदर्श बना रहे और आगे बढ़ते रहें इसकी शुभकामनाएं भी उन्होंने दिया। कक्षा सप्तम की बहनों द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया जिसका जिसका बोल, बूंद- बूंद मिलकर बनकर लहर- लहर बने सागर... जिसे उपस्थिति लोगों ने खूब सराहा ।

Hazaribagh

Aug 09 2023, 19:08

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित झारखंड आदिवासी खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का हुआ उद्घाटन


सरायकेला : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित झारखंड आदिवासी खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन आज खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गौतम कुमार एवं खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने किया। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता झारखंड के शहीदों के लिए सम्मान है। 

उन्होंने कहा की सरायकेला खरसावां जिला खेल एवं कला संस्कृति के मामले में काफी धनी है। विशेष कर तीरंदाजी एवं फुटबॉल में इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया है। खेल का यह मंच क्षेत्र की प्रतिभाओं को संवारने का कार्य करेगी। 

इस दौरान खरसावां में महिला एवं पुरुष का फुटबॉल प्रतियोगिता, सरायकेला में हॉकी प्रतियोगिता एवं आर्चरी अकादमी दुगनी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 10 अगस्त को सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

इस समारोह में चारों खेलों के विजेताओं को नगद राशि एवं अन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। खरसावां में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 पुरुष की टीमें एवं 8 महिला की टीमों ने हिस्सा लिया।

 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में लगभग 400, हॉकी में 220, तीरंदाजी में 80 एवम एथलेटिक्स में 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 

आज के उद्घाटन समारोह में अन्य अतिथियों के रूप में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर महतो, प्रशिक्षक बलराम महतो, बी एस राव, संजय सुंडी, बिरेन पॉल, संतोष महतो, दिकू हेंब्रम सहित कई खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया, 01 सोनाली सोई, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय

02 गंगा राम हेंब्रम, आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला

03. विपिन सरदार, आश्रम विद्यालय कुचाई

Hazaribagh

Aug 09 2023, 19:04

बण्डासिंघा में गौतम व मुखिया ललिता देवी की पहल से लगा 100 kv का ट्रांसफार्मर


हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार व बेलकप्पी पंचायत के मुखिया ललिता देवी ने संयुक्त रूप से भण्डासिंघा में 100 kv का ट्रांसफॉर्मर नारियल व फीता काटकर किया।

गौतम कुमार ने कहा कि एक माह से यहाँ के ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे थे।बच्चे की पढ़ाई लिखाई व धनरोपनी में बिजली अभाव के कारण क्षेत्र के लोग व्याकुल थे।बिजली विभाग के जिला आपुर्ति पदाधिकारी व इंजीनयर साहब की पहल पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया।

गौतम कुमार कहा कि इससे पहले चलकुशा प्रखंड के रूपनागर व जमशोती में भी ट्रांसफार्मर लगवाया गया।अब कुछ दिनों में नईटांड़, सलैया,व बुच्चई में भी ट्रांसफार्मर लग जायेगा,इसके लिए वरीय पदाधिकारी के बीच वार्ता हो चुकी है।हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की जनता के साथ सुख दुःख के साथी बनकर क्षेत्र की विकास में सहयोग करना है।

क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की जनता की जिस भी परिस्थिति में जरूरत हो आप बेझिझक संपर्क करे।वही बेलकप्पी के मुखिया ललिता देवी ने कही की हम क्षेत्र की समस्या का निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते।क्षेत्र में सुखाड़ के लिए भी सरकार से मिलकर जल्द पहल किया जाएगा।

उद्घाटन के दौरान सहयोगी में समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय,संजय साव, दिनेश कुमार दास,गणेश कुमार नायक,नंदू राणाअनिल सिंह बलि सिंह,रंजीत यादव,सिट्टू सिंह,अर्जुन साव,दलीप साव,दिनेश जी, इत्यादि दर्जनों ग्रामीण व समाजसेवी मौजूद थे।