महिला सशक्तीकरण के निमित "जिला हब ऑर इम्पावरमेंट ऑफ वोमेन " के कार्यों के संबंध में एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
जहानाबाद : आज ग्राम्प्लेक्स सभा कक्ष में महिला सशक्तीकरण के निमित "जिला हब ऑर इम्पावरमेंट ऑफ वोमेन " के कार्यों के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों एवं अन्य जिला अनुमंडल एवम् प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों , कर्मियों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
![]()
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन,अपर पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, डीपीएम जीविका, एलडीएम बैंकिंग, सहायक निदेशक बाल संरक्षण , प्रबंधक डीआरसीसी, आईसीडीएस के पदाधिकारी एवम् वन स्टॉप सेंटर एवम् जिला महिला सशक्तिकरण हब के कर्मी उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित सहभागियों को महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं के विभाग के स्तर से संचालित योजनाओं में बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। डीपीओ आईसीडीएस एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा मिशन शक्ति के तहत अब तक प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन किस तरह कार्य करेगा इस पर बिंदुवार जानकारी दी गई।
यह हब महिलाओं एवं किशोरियों के सशक्तिकरण एवं विकास के लिए विभिन्न संस्थागत और योजना पर ढांचे में निदेशक मार्गदर्शन के लिए कार्य करेगी। साथ ही महिलाओं किशोरियों को स्वास्थ्य, शिक्षा ,उद्यमिता ,श्रम परामर्श, प्रशिक्षण एवं आर्थिक संबलता प्रदान करने हेतु DHEW के माध्यम से सिंगल विंडो की परिकल्पना को गढ़ने हेतु कार्य किया जाएगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार







Aug 14 2023, 19:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k