बछवाड़ा थानान्तर्गत रुदौली गांव के उप मुखिया हत्याकांड में संलिप्त 01 अपराधी गिरफ्तार, 06 अन्य से की जा रही है पूछताछ
बछवाड़ा थानान्तर्गत रुदौली गांव के उप मुखिया हत्याकांड में संलिप्त 01 अपराधी गिरफ्तार, 06 अन्य को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में आपको बता दें कि 12 अगस्त की रात्रि करीब 10:10 बजे सूचना मिली कि बछवाड़ा थाना के रूदौली पंचायत के उप-मुखिया अजय पासवान पे० प्रकाश पासवान उर्फ मोनू पासवान सा० भरौल को 5-6 अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा एवं थानाध्यक्ष बछवाड़ा के द्वारा अपने सशस्त्र बल के साथ 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुँच कर जख्मी को ईलाज हेतु सदर अस्पातल बेगूसराय जे जाया गया। जहाँ चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०नि० राजीव लाल अंचल निरीक्षक तेघड़ा, पु०अ०नि० अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा, पु०अ०नि० प्रतोष कुमार थानाध्यक्ष भगवानपुर, पु०अ०नि० रंजन कुमार ठाकुर थानाध्यक्ष मंसूरचक, चीता बल एवं
जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है।
गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों से प्रारंभिक पूछताछ की गई है।
प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे बदला और पूर्व की दुश्मनी होने का कारण लग रहा है। इस घटना को करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा रात भर छापेमारी की गई। जिसमें 01 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं 06 अन्य को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट









Aug 13 2023, 21:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k