बेगूसराय :: बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से दो सहोदर भाई की दर्दनाक मौत
जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आज रविवार को दो सहोदर भाई की दर्दनाक मौत सुबह में हो गयी। यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के शेरनियां गांव की है।
मृतक दोनों सहोदर भाई की पहचान मनोज महतो के दोनों पुत्र 8 वर्षीय आदर्श कुमार और 6 वर्षीय आयुष कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों भाई घर से सुबह लगभग 7 बजे सड़क पर घूमने के लिए जा रहा था। इसी दौरान सडक पर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिसके कारण दोनों भाई का दर्दनाक मौत घटना स्थल पर छटपटाकर हो गया। घटना की सूचना पाकर मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतक बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
वहीं दूसरी ओर इस घटना से आम जनों में काफी रोज व्याप्त है। बिजली विभाग की लापरवाही साफ-साफ यहां दिख रही है। ग्रामीण एवं स्थानीय नेताओं में काफी रोष है एवं परिजनों को उचित मुहावरा देने की मांग कर रहे हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट









Aug 13 2023, 21:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k