नाली विवाद में मारपीट में घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत: जांच में जुटी पुलिस, डोभी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गया/डोभी। विगत दिनों पूर्व डोभी थाना क्षेत्र के औरवा दोहर गांव में नाली विवाद को लेकर 1 माह पूर्व दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया था। इस मामले में एक पक्ष के पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायल पिता जागेश्वर ठाकुर (उम्र 55 वर्ष) की इलाज के दौरान शेरघाटी रेफरल अस्पताल में रविवार की सुबह मौत हो गया।

पुत्र जितेंद्र ठाकुर भी बुरी तरह से घायल हैं। इनका भी मारपीट में हाथ टूट गया है जिसमें एक हाथ में तीन जगह लगाकर जोड़ा गया है।

डोभी पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही गंभीरता से लेते हुए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्मडम को लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा है। बताया जाता है कि जागेश्वर ठाकुर पहले बीमार थे।

मारपीट में जागेश्वर ठाकुर का सर फट गया जिसमें अधिक श्राव हो गया था। इस मामले में थाने के एसआई दशरथ प्रसाद ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

बिजली पॉल के स्ट्रैक में आई करंट से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गुरूआ थाना के छेछुबिगहा गांव की हुई घटना

गया/गुरुआ। गुरूआ थाना क्षेत्र के छेछुबिगहा गांव में रविवार की सुबह बिजली के पॉल के स्ट्रैक में आई करंट से एक बावन वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना की खबर फैलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

घटना को ले ग्रामीणों के बीच बिजली विभाग के अधिकारियो के प्रति गुस्सा देखा गया। छेछुबिगहा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह में 52 वर्षीय भून यादव अपने घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकले थे कि इसी बीच भून यादव बिजली के स्ट्रैक में सट गए। स्ट्रैक में सटते ही वे करंट से झुलसने लगे और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।

मृतक अपने घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। मृतक के परिजन बिल्कुल बेसहारा हो गए। शव को देखकर मृतक के परिजनो का बुरा हाल हो गया। वही, दूसरी ओर घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच बिजली विभाग के अधिकारियो के खिलाफ काफी गुस्सा थी। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग के अधिकारियो की लापरवाही के कारण घटना घटी। ग्रामीणों की सूचना पर गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक का शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया।

लाइफ लाइन डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर के द्वारा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों का किया गया जांच

गया : जिले के आमस प्रखंड में आज रविवार को लाइफ लाइन डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कोरमथू गांव में स्थित उर्दू प्राइमरी स्कूल में निःशुल्क डेंटल चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसके सैकड़ों लोगों ने अपना जांच कराया। 

इलाज कर रहे डॉ. शाकेब खान अफरीदी एवं डॉ. रफ़त सुल्ताना ने बताया कि लगभग एक सौ रोगियों के दाँत की जाँच करने के बाद सभी लोगों को मुफ्त दवाएं दी गईं और एक्स रे भी किया गया। 

डॉ. शाकेब खान अफरीदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दाँत को लेकर अभी भी पूरी जानकारी नहीं है। इसी कारण कैम्प का आयोजन किया गया ताकि लोगों को दाँत की बीमारी एवं इलाज के प्रति जागरूक किया जा सके।

कैम्प में उपस्थित कोरमथू, श्याम नगर नीमा, बैदा, नदियावां, बेलबीघा, रमुआचक, अलहुआचक, मोहनडीह,लछना और सुपाई आदि गाँव के फिराज अहमद, सुरेश यादव, अरविन्द पासवान, आशु दास और शाहिदा खातून आदि ने ख़ुशी प्रकट करते हुए बताया कि कैम्प में दाँतों से संबंधित कई रोगों की जानकारी, जाँच, मुफ्त दवा, एक्स रे और उससे बचाव के तरीके भी बताए गए।  

इस अवसर पर पूर्व मुखिया खुर्शीद अहमद, मो बदरुद्दीन, मुंशी नईमुद्दीन, मोख्तार अहमद, जब्बार अहमद, फ़ैयाज़ अहमद और मो ग्यास आदि उपस्थित थे। 

इन सभी ने संस्था द्वारा कैम्प के आयोजन कर लोगों की मुफ्त जांच और दवा वितरण पर ख़ुशी व्यक्त किया। 

गया से धनंजय कुमार

ओझा गुनी के विवाद में हाथ पैर बांधकर कर नंगा कर पीटकर किया गया हत्या, शरीर पर दर्जनों जख्म निशान मिला

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बाकीचक गांव निवासी कारू माझी 47 वर्षीय की हत्या रविवार की सुबह हत्यारो ने मानवता की सारी हदें पार कर उसे शर्मसार करते हुए कर दिया। मृतक को हत्यारे घर से घसीट कर ले गया और नंगा कर हाथ पैर बांधकर कर क्रूरता पूर्वक पीटकर हत्या कर दिया।

हत्यारा कर शव को इचोय आहर के पास फेक दिया गया। घटना का कारण ओझा गुनी बताया गया। कुछ दिन पूर्व मृतक का चचेरा भाई महेंद्र मांझी का भाई प्रदेश कमाने गया था। वहां उसकी मौत ट्रेन हादसा में हो गया था। जिसका आरोप महेंद्र मांझी अपने चचेरा भाई मृतक कारू मांझी के उपर लगाकर आये दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था। घटना के पूर्व शनिवार को मृतक के साथ महेंद्र मांझी परिजनों के साथ मिलकर मारपीट किया था।

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों द्वारा दी गई। पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचकर पीओ को देखा और पत्नी प्यारी देवी से पुछ ताछ कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निकल गए। छापामारी में थानाध्यक्ष रंजन चौधरी तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दोपहर में डीएसपी कुमार वैभव घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को गढ्ढा से बाहर निकाला गया। मृतक के शरीर पर दर्जनों जख्म नग्न अवस्था में था।

सिर पर कई गंभीर चोट का निशान था। शव को देखने पर हत्यारा कई अमानवीयता की हद को पार कर घटना को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी प्यारी देवी के फर्द ब्यान पर गोतिया महेंद्र मांझी, पत्नी कारी देवी, पुत्र वीरेंद्र मांझी, दीपरंजन कुमार सहित दर्जन अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया। डीएसपी एवं थाना प्रभारी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

चाणक्य आईएएस अकादमी के बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों का सम्मान-समारोह का हुआ आयोजन, शीर्ष रैंक से की सफलता हासिल

गया। शहर के बिसार तालाब के समीप स्थित चाणक्य आईएएस अकादमी में बीपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सम्मान-समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान-समारोह कार्यक्रम में 64वीं, 65वीं और 66वीं बीपीएससी परीक्षा में चाणक्य आईएएस अकादमी के अभ्यर्थियों ने शीर्ष रैंक से सफलता हासिल किया है।

जिसको लेकर संस्था ने सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र और माला पहनाकर स्वागत किया। सफलता हासिल करने वाले में अनीशा राणा, कामिनी कौशल, मधु कुमारी, पंकज कुमार, आनंद कुमार है जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा में कड़ी मेहनत के बदौलत उत्कृष्ट रैंक हासिल कर संस्था के साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया। चाणक्य आईएएस अकादमी के रीजनल हेड डॉक्टर कृष्णा सिंह ने सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सिविल सेवा परीक्षा अभ्यर्थियों से काफी कड़ी मेहनत और लगन मांगती है.

अगर आप धैर्य पूर्वक अपने मार्ग पर चलते रहे तो निश्चित ही आपके जीत तय है। इस मौके पर सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों ने चाणक्य आईएएस अकादमी के छात्र-छात्राओं को सफल होने के कई तरह के टिप्स बताएं और किस तरह से बीपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है, इसकी भी जानकारी साझा दी। मौके पर सम्मान-समारोह समारोह कार्यक्रम में ऋषभ सिन्हा, राजीव प्रकाश समेत कई लोग संस्था के छात्र एवं छात्राओं उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में चार घरों में भीषण चोरी, लाखों के जेवर सहित नगदी व अन्य सामान उड़ा ले गए चोर

गया : जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पट्टी पंचायत के चंदा गांव में भीषण चोरी शुक्रवार की गत रात्रि हो गया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय थाना बाराचट्टी पुलिस को दिया जिसके बाद बाराचट्टी पुलिस मामले की तहकीकात करने चंदा गांव पहुंचे। इस दौरान सभी घरों में बारी-बारी से जांच किया। 

ग्रामीणों ने बताया चोरी गए सूटकेस एवं कपड़ा गांव के बधार में फेंका हुआ मिला, जिसकी जांच भी बाराचट्टी पुलिस के द्वारा किया गया। इस दौरान श्यामदेव यादव के घर से साठ हजार रुपए के जेवर एवं आठ हजार नगद की चोरी हो गई। वही केदार प्रसाद के यहां तीस हजार नगद एवम करीब एक लाख के जेवर की चोरी हुई है।  

रमेश यादव का कहना है कि जब हम लोग सुबह उठे तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर में रखा सामान बक्सा, ट्रॉली, बैग गायब था। अटैची में दो जोड़ा सोना नाक का नथिया, जितिया, लॉकेट, पायल तीन जोड़ा तथा कुछ अन्य जरूरी कागजात भी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। सभी जेवर निकालकर अटैची, बैग, बाजार में फेंका हुआ पाया गया। इस घटना को लेकर सभी पीड़ितों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है।

गया में वन विभाग की टीम ने अफीम की खेती करने वाले को किया गिरफ्तार

गया/डुमरिया: जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पनकरा के जंगल की जमीन पर वर्षो से अफीम की खेती करने वाले झारखण्ड के पलामू जिला के तरहसी के रहने वाला बीरबल कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

वन क्षेत्र के पदाधिकारी कुलदीप चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर जंगलों को साफ कर अफीम की खेती एक पूर्व मुखिया के सहयोग से किया जा रहा है। 

वन रक्षी जितेश कुमार यादव के नेतृत्व मे अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया गया।कई हरे भरे पेड़ो की कटाई कर अफीम के फसलों को लगाया जा रहा था। डुमरिया के जंगलों में इन दिनों अफीम की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है।

आमस में भाजपा का प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न, बैठक में 14 अगस्त को राष्ट्रध्वज तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय

गया/आमस: जिले के आमस प्रखंड स्थित आमस बाजार के पीएनबी बैंक के समीप शनिवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मण्डल प्रभारी रामजतन यादव उपस्थित हुए और आगामी भाजपा पार्टी कार्यक्रम पर चर्चा किया। बैठक में सभी भाजपा नेताओं के द्वारा निर्णय लिया गया कि दिनांक 14 अगस्त को राष्ट्रध्वज तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा। साथ ही साथ बूथ कमिटी को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर तपेश्वर सिंह, बलिराम सिंह, प्रखंड महामंत्री रंजय सिंह, चन्दन गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह, प्रभात पंकज, पंचायत अध्यक्ष पप्पू सिंह, युवा मोर्चा मंत्री अखिल कुमार धनंजय सिंह, संजय यादव, पवन सिंह, राहुल सिंह, नंदकिशोर यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

सरकारी भूमि को ससमय अतिक्रमणमुक्त नहीं कराना मोहनपुर सीओ को पड़ा भारी, DM ने 5 हजार का लगाया अर्थदंड

गया: लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 35 मामलों की सुनवाई की गई।

       

बोधगया के चंदन कुमार पासवान के द्वारा परिमार्जन वाद संबंधित शिकायत दर्ज किया गया था। आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर से मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया। 

ललित कुमार पांडेय मोहनपुर द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के संबंध में वाद दायर किया गया था। आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी, मोहनपुर पर सरकारी भूमि से ससमय अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण 5 हजार का अर्थदंड अधिरपोत किया गया।  

रूपरानी देवी, टिकारी ने दाखिल खारिज में नाम नहीं चढ़ाने के संबंध में शिकायत दर्ज किया गया था।

 आज सुनवाई के क्रम में जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता, टिकारी द्वारा पारित आदेश को अंचलाधिकारी टिकारी द्वारा आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया गया के संबध में डीसीएलआर टिकारी को जांच करने का निर्देश दिया। 

उदय कुमार वजीरगंज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत व्यक्ति का चयन करने के संबंध में शिकायत दर्ज किया गया था। आज सुनवाई के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा डीडीसी को अपने स्तर से टीम का गठन करते हुए जांच करने का निर्देश दिया गया।

 पूनम कुमारी, टिकारी द्वारा भूमि मापी कराने के संबंध में आवेदन दिया गया था। जिलाधिकारी में अंचल अधिकारी, टिकारी को स्वयं उपस्थित रहकर मापी कराने का निर्देश दिया गया।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने एक साइबर अपराधी को रंगे हाथ पकड़ा, मदद करने के बहाने पिन नंबर लिया और कर ली निकासी

गया/शेरघाटी: शेरघाटी थाना की पुलिस ने एक साइबर अपराधी को रगें हाथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि उसके दो अन्य सहयोगी भागने में कामयाब हो गया। 

शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते कल थाना से महज कुछ फर्लाग दूर स्थित एक एटीएम शाखा से थाना क्षेत्र के गांव मंझार के रहने वाला राजू यादव पैसे की निकासी करने पहुंचा था। उक्त दौरान पहले से ही वहां मौजूद साइबर अपराधियों ने पीडित को मदद करने का भरोसा देकर पिन नम्बर की जानकारी हासिल कर खाताधारी के एकाउंट से 10 हजार रू0 झटक डाले।

खाताधारी को ठगे जाने का एहसास होने पर तत्काल पुलिस की इसकी सूचना दी और पुलिस त्वरीत कारवाई करते हुए मौके से धमेंन्द्र सिंह साइबर अपराधी को पकडने में कामयाब हो गई, जो फतेहपुर थाना क्षेत्र का वासी के तौर पर अपनी पहचान बताया है। इन सब के बावजूद उसके अन्य सहयोगी पैसे लेकर भागने में कामयाब हो गया। 

इतना ही नही खाताधारी द्वारा खाते को ब्लाक कराने के दरम्यान उक्त साइबर अपराधियों ने पुनः दूसरी वार खाताधारी के खाते से गया स्थित एक एटीएम शाखा से 40 हजार की निकासी कर ली।

 पकड़े गए अपराधी के तलाशी के दौरान पुलिस को विभिन्न बैंकों के तरह-तरह के एटीएम बरामद हुए है। साथ ही पकड़े गए अपराधी से पूछ-ताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपना जुर्म व संलिप्ता कबूला है। वही, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की तफ़तीश में जुट गई है।