नालन्दा:--नालंदा में एक महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

जन्म के 6 घंटे के बाद ही 2 बच्चों ने तोड़ा दम, 1 रेफर, स्वस्थ है माँ।

नालंदा में शुक्रवार को 22 वर्षीय एक महिला ने 3 बच्चों को एक साथ जन्म दिया। 6 घंटे के अंतराल में ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। वहीं एक नवजात को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रसुता परवलपुर प्रखंड अंतर्गत विजयपुरा गांव निवासी गुंजन कुमार की (22) वर्षीया पत्नी रूपा देवी है। 

नवजात बच्चों की दादी ने बताया कि उनकी बहू को अहले सुबह प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहाँ नॉर्मल डिलेवरी से एक साथ तीन बच्चों ने जन्म लिया। डॉक्टर ने सलाह दिया कि नवजात बच्चों का ईलाज किसी शिशु रोग विशेषज्ञ से करा लें। इसके बाद बच्चों को सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से नवजात की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

डॉक्टर के द्वारा रेफर करने के उपरांत ही 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। वहीं एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया। तीनों नवजात का वजन क्रमशः 800, 900 और 1 किलो 200 ग्राम है। इनमें 1 बेटा जबकि 2 बेटियां थी। 

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि एक्सट्रीमली लो वेट वर्थ बेबी होने के कारण बच्चे की बचने की संभावना कम रहती है। मेच्योर नहीं होने के कारण ऐसे बच्चों का जन्म के कुछ घंटे के उपरांत ही मौत हो जाता है। 

फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं बच्चे की मां स्वस्थ बताई जा रही है।

दहेज की खातिर महिला की निर्मम हत्या , बोरे में बंद एक पैर कटा मिला शव

नालंदा : हरनौत थाना क्षेत्र के मुढारी गांव में पुलिस ने बोरे में बंद महिला के शव को बरामद किया है। मृतका विक्रांत पासवान की 25 वर्षीया पत्नी गणिता देवी है। मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। 

मृतका के भाई ने नूरसराय थाना क्षेत्र के बघार गांव निवासी बताया कि 2 साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। उसकी बहन ने बीती रात फोन कर बताया कि ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। उसे यहां से मायके ले चलें, शुक्रवार की सुबह उन लोगों को मालूम चला कि उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया है। 

घटना के बाद जब वे लोग ससुराल पहुंचे तो घर में कोई भी मौजूद नहीं था। खोजबीन के दौरान मुढारी हॉल्ट से थोड़ी दूर कुत्तों के झुंड को देखा संदेह होने पर जब वे लोग वहां पहुँचे तो देखा कि शव को कुत्ते चाट रहे हैं।  इसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। 

उन लोगों का आरोप है की गला दबाकर हत्या करने के बाद एक पैर को भी काट दिया गया है। उसके शरीर पर भी कई जगह जख्म के निशान थे तो वहीं उसका पैर भी कटा हुआ था। जिसे बरामद कर पुलिस सदर अस्पताल लेकर आई।  

हरनौत थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

नालंदा से राज

सड़क हादसे में 2 साल के मासूम की मौत, नाना के श्राद्धकर्म से लौटने के दौरान हुआ हादसा

नालंदा : जिले के सोहसराय के एनएच 20 पर आशानार के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गईं। मृतक पटना जिले के बाढ़ थाना के भगवानपुर निवासी उमेश सिंह का 2 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार है । 

बच्चे के मामा हिलसा थाना इलाके के बलवापर निवासी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि 13 दिन पूर्व उसके पिता की हत्या हो गई थी। उन्हीं के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए बहन-बहनोई आए हुए थे। काम खत्म होने के बाद बुलेट से घर लौट रहे थे । इसी दौरान बहन की गोद से किसी तरह वह सड़क पर गिर गया । जिसके बाद पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचल दिया।  

सूचना मिलते ही सोहसराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी बच्चे को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाई । जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। 

थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है । बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है।

नालंदा से राज

दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय : अरुनीश चावला

नालंदा : बिहार के सभी पुराने तथा नवगठित नगर निकाय क्षेत्र दुधिया रोशनी से जगमग होंगे। इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को एक निर्देश जारी कर शीघ्र कदम उठाने को कहा है। 

नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूनीश चावला ने बताया कि बिहार के सभी नवगठित एवं क्षेत्र विस्तारित नगर निकायों, तथा जिन नगर निकायों में ईईएसएल के साथ पूर्व से किए गए करारनामा की अवधि अंतिम चरण में है, वहां आवश्यकतानुसार समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अब नगर निकाय ही पूरी तरह सक्षम है। 

इस सिलसिले में नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर आयुक्तों, सभी नगर परिषद तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया गया है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए षष्टम राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग एवं आंतरिक संसाधन मद की राशि से नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीद एवं स्थापना का कार्य किया जा सकता है। 

पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त दिशा-निर्देश राज्य के सभी नगर निकायों के लिए लागू होंगे एवं राज्य के सभी नगर निकायों में नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से एलइडी स्ट्रीट लाइट के साथ आवश्यकतानुसार पोल एवं अन्य उपस्करों का क्रय एवं अधिष्ठापन का कार्य किया जा सकता है। 

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इससे नगर निकायों को अपने तरीके से अपने इलाके में प्रकाश व्यवस्था करने की छूट प्राप्त होगी जिसका लाभ नागरिकों को मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग नगर निकायों को सशक्त करने की दिशा में शीघ्र ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने वाला है ताकि नगर निकाय अपनी आवश्यकता की पूर्ति सहज तरीके से कर सकें।

नालंदा से राज

हर घर तिरंगा को लेकर 72 घंटे में आपके दरवाजे तक तिरंगा पहुंचाएगा डाक विभाग

नालंदा : देश का स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पिछले साल के तर्ज पर इस साल भी केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि देश के हर घर तक राष्ट्रिय ध्वज लहराए । 

भारत सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को यह जिम्मा सौंपा गया है कि वे लोगों तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाए। 

पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और डाक विभाग- डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया। 

नालंदा के डाक अधीक्षक महेश राज ने बताया कि जिले के सभी डाक घरों मे झण्डा उपलव्ध करा दिया गया है जिसकी कीमत मात्र 25 रुपया रखा गया है I लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर झंडा खरीद सकते हैंI इसके अलावा डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज को ऑनलाइन खरीद सकते है। इस अभियान से लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और भारत की यात्रा के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए सरकार ने पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान 2022 में काफी सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा (एचजीटी) वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थी।

नालंदा से राज

नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा,डॉक्टर और गार्ड के साथ की मारपीट

नालंदा : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एसएनसीयू के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। 

आपको पता दें कि 9 दिन पहले ही बिहार शरीफ सदर अस्पताल में नवजात ने जन्म लिया था। जन्म लेने के नौवे दिन बाद बुधवार की देर रात अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे को काफी तेज बुखार था। तबियत बिगड़ने पर बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में इलाज के लिए परिजनों ले गए लेकिन वहां गार्ड गेट के बाहर सुरक्षा गार्ड के द्वारा परिजनों को गेट के बाहर ही रोक दिया। 

परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी के वक्त रात में चिकित्सक सोए हुए रहते है।जिसका खामियाजा मरीज और मरीज के परिजनों को भुगतना पड़ता है। 

रात में भी जब बच्चे की कंडीशन ठीक नहीं थी उसे तेज बुखार भी था। उस वक्त भी डॉक्टर एसएनसीयू के अंदर सो रहे थे। जिसे कारण बच्चे का वक्त पर उचित इलाज नहीं हो सका और बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को बिना देखे ही बुखार की दवा देने की नसीहत परिजनों को दिया गया। 

बच्चे की मौत के बाद परिजन भड़क गए और एसएनसीयू के बाहर जमकर हंगामा किया और चिकित्सक के साथ हाथापाई भी हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे इसके बाद मामले को शांत कराया गया।

नालंदा से राज

संदेहास्पद स्थिति में वार्ड पार्षद की मौत, परिजन लगा रहें हैं हत्या का आरोप

नालंदा : भागनबीघा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के गंगा पेट्रोल पंप के पास हरनौत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद रौशन पासवान की खून से लथपथ शव बरामद किया गया। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि वार्ड पार्षद अपने घर से मोटरसाइकिल से किसी काम को बिहार शरीफ आए थे इस दौरान रौशन पासवान की अपने घर वालों से फोन पर बात भी हो रही थी लेकिन 7:00 बजे के बाद वार्ड पार्षद का घर वालों का कोई संपर्क नहीं हो सका। भागन बीघा थाना पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी वार्ड पार्षद के घर वालों को दिया गया।

रौशन पासवान के परिजनों के अनुसार वार्ड पार्षद की हत्या गोली मारकर की गई है शरीर पर कई गोलियों के जख्म के निशान भी देखे गए हैं। घटना के पीछे चुनावी रंजीश की भी बात की आशंका जताई जा रही है। 

वही भागनबीघा थाना पुलिस के अनुसार वार्ड पार्षद की मौत सड़क हादसे में हुई है। 

मौके पर से मोटरसाइकिल और वार्ड पार्षद के मोबाइल को भी जप्त किया गया है। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के वजह का खुलासा हो पाएगा।

नालंदा से राज

राजगीर मलमास मेला घूमने गए युवक का पानी में डूबा मिला शव

नालंदा : राजगीर मलमास मेला घूमने गए युवक का पानी में डूबा मिला शव. युवक की पहचान नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित नईसराय मोहल्ला के भदानी गली निवासी अख़बार भेंडर सुनील कुमार का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ़ बिट्टू के रूप में किया गया है. 

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक मेला देखने के लिए बिना बताए राजगीर चला गया जैसे ही परिजनों को पता चला तो उसे ढूंढने निकले लेकिन वह मिल नहीं सका. इसके बाद वह वापस लौट आए. 

जिसके बाद स्थानीय थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे तभी अहले सुबह जब अखबार खोलपर पढ़ा तो लापता युवक की पहचान मृतक के परिजनों ने उसके कपड़े व अन्य चीज़ों से की. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया. 

मृतक विकास कुमार इंटर पास करने के बाद कटिहार में जाकर आईटीआई का परीक्षा देने के बाद जब घर लौटा तो अजीब हरक़त और बात बोलने लगा था. उसके बाद घर से अचानक लापता हो गया. 

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नालंदा से राज

सड़क हादसे में जख्मी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, मेडिकल कॉलेज में की तोड़फोड़ और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की मारपीट

नालंदा : जिले के पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पवापुरी में उसे वक्त अचानक अपराध आफरी मच गई जब अचानक मृतक के परिजनों के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा करना शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि नवादा जिले में हरीश कुमार की सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसे इलाज के लिए पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के वर्धमान आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पवापुरी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सा को ने उसे इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया। 

मरीज की मौत की बात सुनकर परिजन भड़क उठे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब आधे घंटे तक जमकर इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ एवं हंगामा किया। इस दौरान परिजनों के द्वारा अस्पताल के अंदर टेबल कुर्सी एवं शीशे के गेट को भी तोड़ दिया बीच बचाव में आए एक एटेंडेंट को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वही इस घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

नालंदा से राज

7 लाख 25 हजार के साथ धरतीपुत्रों से केवाईसी के नाम पर बायोमेट्रिक की चोरी कर ठगी करनेवाला आठ बदमाश गिरफ्तार, 700 रबड़ फिंगरप्रिंट, मोबाइल व अन्य सामान बरामद

नालंदा : साइबर थाना पुलिस ने किसानों से केवाईसी के नाम पर ठगी करने वाले आठ शातिर साइबर ठाकुर को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 7 लाख 25 हजार रुपए ,करीब 700 रबर फिंगरप्रिंट, स्कैनर ,प्रिंटर, दर्जनों मोबाइल व कागजात को बरामद किया है। 

नालंदा एसएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि 29 जुलाई को नगरनौसा थाना क्षेत्र के अकैर गांव के आठ किसानों ने भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वेबसाइट पर ई केवाईसी करने के नाम पर इनलोगों से 12 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है। 

साइबर थाना में मामला दर्ज होने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने पटना जिले के गर्दनीबाग थाना के अलकापुरी मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें छह नाबालिग है। इनलोगों के पास से ठगी करने के सामान के साथ साथ रुपए भी बरामद किए गए हैं । 

उन्होंने बताया कि सभी साइबर ठग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों से भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वेबसाइट को क्लोन कर ई केवाईसी कराने के नाम पर फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार कर उनके बैंक अकाउंट में सेंधमारी किया करता था। 

गिरफ्तार ठगों में हिलसा थाना क्षेत्र के चंदूबिगहा गांव निवासी दुर्गेश प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार सूरतबिगहा निवासी जनार्दन प्रसाद का पुत्र धर्मवीर कुमार व छह अन्य शामिल हैं।

छापेमारी टीम साइबर डीएसपी ज्योति शंकर, डीआईओ प्रभारी आलोक कुमार, इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव , दारोगा सत्यम तिवारी के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे।

नालंदा से राज