संदेहास्पद स्थिति में वार्ड पार्षद की मौत, परिजन लगा रहें हैं हत्या का आरोप

नालंदा : भागनबीघा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के गंगा पेट्रोल पंप के पास हरनौत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद रौशन पासवान की खून से लथपथ शव बरामद किया गया। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि वार्ड पार्षद अपने घर से मोटरसाइकिल से किसी काम को बिहार शरीफ आए थे इस दौरान रौशन पासवान की अपने घर वालों से फोन पर बात भी हो रही थी लेकिन 7:00 बजे के बाद वार्ड पार्षद का घर वालों का कोई संपर्क नहीं हो सका। भागन बीघा थाना पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी वार्ड पार्षद के घर वालों को दिया गया।

रौशन पासवान के परिजनों के अनुसार वार्ड पार्षद की हत्या गोली मारकर की गई है शरीर पर कई गोलियों के जख्म के निशान भी देखे गए हैं। घटना के पीछे चुनावी रंजीश की भी बात की आशंका जताई जा रही है। 

वही भागनबीघा थाना पुलिस के अनुसार वार्ड पार्षद की मौत सड़क हादसे में हुई है। 

मौके पर से मोटरसाइकिल और वार्ड पार्षद के मोबाइल को भी जप्त किया गया है। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के वजह का खुलासा हो पाएगा।

नालंदा से राज

राजगीर मलमास मेला घूमने गए युवक का पानी में डूबा मिला शव

नालंदा : राजगीर मलमास मेला घूमने गए युवक का पानी में डूबा मिला शव. युवक की पहचान नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित नईसराय मोहल्ला के भदानी गली निवासी अख़बार भेंडर सुनील कुमार का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ़ बिट्टू के रूप में किया गया है. 

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक मेला देखने के लिए बिना बताए राजगीर चला गया जैसे ही परिजनों को पता चला तो उसे ढूंढने निकले लेकिन वह मिल नहीं सका. इसके बाद वह वापस लौट आए. 

जिसके बाद स्थानीय थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे तभी अहले सुबह जब अखबार खोलपर पढ़ा तो लापता युवक की पहचान मृतक के परिजनों ने उसके कपड़े व अन्य चीज़ों से की. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया. 

मृतक विकास कुमार इंटर पास करने के बाद कटिहार में जाकर आईटीआई का परीक्षा देने के बाद जब घर लौटा तो अजीब हरक़त और बात बोलने लगा था. उसके बाद घर से अचानक लापता हो गया. 

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नालंदा से राज

सड़क हादसे में जख्मी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, मेडिकल कॉलेज में की तोड़फोड़ और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की मारपीट

नालंदा : जिले के पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पवापुरी में उसे वक्त अचानक अपराध आफरी मच गई जब अचानक मृतक के परिजनों के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा करना शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि नवादा जिले में हरीश कुमार की सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसे इलाज के लिए पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के वर्धमान आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पवापुरी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सा को ने उसे इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया। 

मरीज की मौत की बात सुनकर परिजन भड़क उठे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब आधे घंटे तक जमकर इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ एवं हंगामा किया। इस दौरान परिजनों के द्वारा अस्पताल के अंदर टेबल कुर्सी एवं शीशे के गेट को भी तोड़ दिया बीच बचाव में आए एक एटेंडेंट को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वही इस घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

नालंदा से राज

7 लाख 25 हजार के साथ धरतीपुत्रों से केवाईसी के नाम पर बायोमेट्रिक की चोरी कर ठगी करनेवाला आठ बदमाश गिरफ्तार, 700 रबड़ फिंगरप्रिंट, मोबाइल व अन्य सामान बरामद

नालंदा : साइबर थाना पुलिस ने किसानों से केवाईसी के नाम पर ठगी करने वाले आठ शातिर साइबर ठाकुर को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 7 लाख 25 हजार रुपए ,करीब 700 रबर फिंगरप्रिंट, स्कैनर ,प्रिंटर, दर्जनों मोबाइल व कागजात को बरामद किया है। 

नालंदा एसएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि 29 जुलाई को नगरनौसा थाना क्षेत्र के अकैर गांव के आठ किसानों ने भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वेबसाइट पर ई केवाईसी करने के नाम पर इनलोगों से 12 लाख रुपए की निकासी कर ली गई है। 

साइबर थाना में मामला दर्ज होने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने पटना जिले के गर्दनीबाग थाना के अलकापुरी मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें छह नाबालिग है। इनलोगों के पास से ठगी करने के सामान के साथ साथ रुपए भी बरामद किए गए हैं । 

उन्होंने बताया कि सभी साइबर ठग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों से भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वेबसाइट को क्लोन कर ई केवाईसी कराने के नाम पर फिंगरप्रिंट का क्लोन तैयार कर उनके बैंक अकाउंट में सेंधमारी किया करता था। 

गिरफ्तार ठगों में हिलसा थाना क्षेत्र के चंदूबिगहा गांव निवासी दुर्गेश प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार सूरतबिगहा निवासी जनार्दन प्रसाद का पुत्र धर्मवीर कुमार व छह अन्य शामिल हैं।

छापेमारी टीम साइबर डीएसपी ज्योति शंकर, डीआईओ प्रभारी आलोक कुमार, इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव , दारोगा सत्यम तिवारी के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे।

नालंदा से राज

मलमास मेले में ईं-रिक्शा के धक्के से बुजुर्ग की मौत

नालंदा : राजगीर मलमास मेला घूमने आये बुजुर्ग की मौत मंगलवार को ईं-रिक्शा के धक्के से हो गयी। घटना कुंड से रोपवे जाने वाले मार्ग पर हुई। मृतक समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर-केशवपट्टी निवासी 74 वर्षीय रामवरण राय हैं। वह अपनी पत्नी सीता देवी के साथ मेला घूमने आये थे। 

पत्नी ने बताया कि दोनों पैदल ही रोपवे की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार ई-रिक्शा उन्हें धक्का मारकर भाग निकला। धक्का लगने से बुजुर्ग सड़क पर मुंह के बल गिर गये और उनके कान से काफी मात्रा में खून गिरने लगा। 

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। 

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को समस्तीपुर भेजने का प्रबंध किया। 

थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि अज्ञात रिक्शा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

नालंदा से राज

गोली लगने से युवक की मौत : परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : नगर थाना क्षेत्र के टिकुली पर मोहल्ले गोली से जख्मी युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा और कीटनाशक दवा बरामद की है।  

मृतक की पहचान रामप्रवेश यादव के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार है । युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है।

रामप्रवेश यादव ने बताया कि उन्हें पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने आकर बताया कि उनके बेटे को बिहार क्लब में गोली लग गई है।आनन फानन में वे लोग बिहार क्लब पहुँचे। जहाँ देखा कि कुंदन कुमार खून से लथ पथ फर्श पर पड़ा हुआ है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली युवक के सीने में लगी थी जिस कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन अज्ञात बदमाशों पर गोली मार हत्या का आरोप लगा रहे हैं। 

हत्या क्यों और किसने की है। इस पर सस्पेंस बना हुआ है। युवक की मौत के बाद घर मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की चीत्कार मोहल्ले में गूंज रही है। 

नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है । जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

नालंदा से राज

नालंदा - घर से निकले अधेड़ का पईन में मिला शव , हत्या का आरोप

खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह गांव में पईन में अधेड़ की लाश मिली। वह रविवार से ही गायब थे। परिजन जमीन के लिए पड़ोसी रिश्तेदारों पर ही हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक 55 वर्षीय प्रवेश यादव हैं।  मृतक के समधी ने बताया कि एक धुर जमीन को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। रविवार की शाम को दो लोग उन्हें घर से बुलाकर ले गये। उसके बाद वापस नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान सोमवार को उनका शव बरामद हुआ। शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं। ऐसा लगता है कि पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया है। प्रवेश खेती-बारी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी छह बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें से तीन की शादी हो चुकी है। शव मिलते ही बौरीडीह गांव में मातम पसर गया। परिजन छाती पीटकर रो रहे हैं। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि अधेड़ रविवार से ही गायब थे। हालांकि, पुलिस को गायब होने की सूचना नहीं दी गयी थी। शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मलमास मेला में स्नान के लिए एक किलो मीटर तक लगी लंबी लाइन , आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं से पट गया राजगीर

नालंदा - मलमास मेला राजगीर में कुंड स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार को आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी की टेंट तो दूर सड़कों पर भी करीब 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगी हुई है। 

यूं तो जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है । मगर अप्रत्याशित भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को लाइन में खड़े रहकर स्नान के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। 

जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी पहले सुबह से ही घूम घूम कर जायजा ले रहे हैं। मलमास मेला में अब तक करीब 2 करोड़ से अधिक लोग राजगीर घूमने आ चुके हैं । जबकि एक करोड़ से अधिक लोग ब्रह्म कुंड और सप्तधारा में स्नान कर चुके हैं। 

जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए टेंट सिटी, विश्राम स्थल ,पार्किंग, सस्ती रोटी की दुकान, पेयजल, शौचालय समेत अन्य तरह की व्यवस्थाएं की गई है।

मलमास मेला 16 अगस्त तक चलेगा जिसमें दो और शाही स्नान होने हैं । दिन-व-दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में भी लगातार सुधार कर रही है। यही कारण है कि श्रद्धालुओं को कुंडा स्नान में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।

नालंदा से राज

दोस्ती का जश्न मनाने का दिन है फ्रेंडशिप डे

बेतिया : क्रियेशन आर्ट एंड क्राफ्ट इंस्टीच्यूट की निदेशक गीतावली सिन्हा ने कहा कि आज फ्रेंडसिप डे, या यूं कहिये दोस्ती की सालगिरह।मैंने प्रतिदिन की तरह मोबाइल हाथ में लेकर क्लिक किया। मोबाइल फोन में आया फेसबुक से जुड़े और दोस्त बनाये। आज तो यही हो रहा है।आज मोबाइल से दिन-प्रतिदिन दोस्त बनते जा रहे है। इनमें से कोई परिचित है, सगे-संबधी है और कुछ अपरिचित भी हैं।

आज दोस्ती मोबाइल के साथ जुड़ा है। ये दोस्ती की शुरूआत तो बड़ी अच्छी तरह से चलती है। सभी तरह के मैसेज देकर , मिलना जुलना, शिकवे शिकायत करना। यही आगे चलकर अहम बन गया तो दोस्ती को ब्लॉक भी कर दिया जाता। अब यहां तो फ्रेंडशिप बंद हो गया। यह दोस्ती नहीं । दोस्ती तो एक दूसरे की भावनाओं को समझे और सुख दुख को साझा करें और हमेशा एक दूसरे की मदद करें। मेरी कुछ यादें है दोस्ती को लेकर। 

आज मै 70 साल की उम्र पार कर गयी हूं। पति जो मेरे साथी थे वो अब इस दुनिया में नही हैं। अब उनकी याद है, जो हमने साथ बिताये थे। मुझे उन दोस्तों की याद आती है। अपने स्कूल और कॉलेज के दोस्तों की। मेरे साथ क्लास में पढ़ने वाली सहलियां थी। शीला जो मेरे घर के पास रहती थी और स्कूल और कॉलेज साथ जाया करती थी। मंजू सिह आज जो लेडी डॉक्टर है। पद्मा जो हमेशा अच्छा गाना गाती थी। ज्योति और मंजरी लेडी डॉक्टर है। 

आरा जिला स्कूल की प्रिसिंपल की दो बेटियां मंजू बाला और बीणा पानी ये सभी तो समय के साथ बिछड़ती गयी लेकिन किरण शर्मा जो मेरे घर के पास रहती थी, अच्छी दोस्त बनी और शादी के काफी दिनों तक हमारी दोस्ती पत्र के माध्यम से चलती रही। फिर समय के साथ पत्र का आना बंद हो गया और हमारी दोस्ती भी बंद हो गयी लेकिन मैं अपनी सभी सहेलियों को हमेशा याद करती हूं। इन्हीं यादों के साथ अपनी दोस्ती की याद संजोये रखती हूं। फ्रेंडशिप डे पर सभी को मुबारकबाद देती हूं।

नालंदा से राज

अमृत भारत स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में नगर विधायक समेत कई लोगों ने लिया हिस्सा

नालंदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री के द्वारा आज 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। 

शिलान्यास कार्यक्रम में नगर विधायक डॉक्टर सुनील कुमार समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया। 

दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पूरे बिहार में 13 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होना है। जिसमें बिहारशरीफ और राजगीर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

नालंदा जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यक्रम के दौरान राजगीर और बिहार शरीफ में जदयू नेताओं ने इस कार्यक्रम से खुद को अलग रखा। 

हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर जेडीयू के सभी सांसद एवं विधायक को रेलवे विभाग के द्वारा निमंत्रण दिया गया था। 

बिहारशरीफ में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों के जनहित और लोकहित में काम करते हैं।

अमृत भारत स्टेशन से जदयू का किनारा करने के सवाल पर भाजपा विधायक डॉक्टर सुनील ने कहा जिनको विकास के साथ चलना है वह इस कार्यक्रम में मौजूद है और जिनको विनाश के साथ चलना है वह घर मे बैठे है।

नालंदा से राज