विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित झारखंड आदिवासी खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का हुआ उद्घाटन


सरायकेला : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित झारखंड आदिवासी खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन आज खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गौतम कुमार एवं खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने किया। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता झारखंड के शहीदों के लिए सम्मान है। 

उन्होंने कहा की सरायकेला खरसावां जिला खेल एवं कला संस्कृति के मामले में काफी धनी है। विशेष कर तीरंदाजी एवं फुटबॉल में इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया है। खेल का यह मंच क्षेत्र की प्रतिभाओं को संवारने का कार्य करेगी। 

इस दौरान खरसावां में महिला एवं पुरुष का फुटबॉल प्रतियोगिता, सरायकेला में हॉकी प्रतियोगिता एवं आर्चरी अकादमी दुगनी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 10 अगस्त को सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

इस समारोह में चारों खेलों के विजेताओं को नगद राशि एवं अन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। खरसावां में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 पुरुष की टीमें एवं 8 महिला की टीमों ने हिस्सा लिया।

 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता की फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में लगभग 400, हॉकी में 220, तीरंदाजी में 80 एवम एथलेटिक्स में 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 

आज के उद्घाटन समारोह में अन्य अतिथियों के रूप में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर महतो, प्रशिक्षक बलराम महतो, बी एस राव, संजय सुंडी, बिरेन पॉल, संतोष महतो, दिकू हेंब्रम सहित कई खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया, 01 सोनाली सोई, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय

02 गंगा राम हेंब्रम, आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला

03. विपिन सरदार, आश्रम विद्यालय कुचाई

बण्डासिंघा में गौतम व मुखिया ललिता देवी की पहल से लगा 100 kv का ट्रांसफार्मर


हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार व बेलकप्पी पंचायत के मुखिया ललिता देवी ने संयुक्त रूप से भण्डासिंघा में 100 kv का ट्रांसफॉर्मर नारियल व फीता काटकर किया।

गौतम कुमार ने कहा कि एक माह से यहाँ के ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे थे।बच्चे की पढ़ाई लिखाई व धनरोपनी में बिजली अभाव के कारण क्षेत्र के लोग व्याकुल थे।बिजली विभाग के जिला आपुर्ति पदाधिकारी व इंजीनयर साहब की पहल पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया।

गौतम कुमार कहा कि इससे पहले चलकुशा प्रखंड के रूपनागर व जमशोती में भी ट्रांसफार्मर लगवाया गया।अब कुछ दिनों में नईटांड़, सलैया,व बुच्चई में भी ट्रांसफार्मर लग जायेगा,इसके लिए वरीय पदाधिकारी के बीच वार्ता हो चुकी है।हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की जनता के साथ सुख दुःख के साथी बनकर क्षेत्र की विकास में सहयोग करना है।

क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की जनता की जिस भी परिस्थिति में जरूरत हो आप बेझिझक संपर्क करे।वही बेलकप्पी के मुखिया ललिता देवी ने कही की हम क्षेत्र की समस्या का निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते।क्षेत्र में सुखाड़ के लिए भी सरकार से मिलकर जल्द पहल किया जाएगा।

उद्घाटन के दौरान सहयोगी में समाजसेवी धीरेंद्र पांडेय,संजय साव, दिनेश कुमार दास,गणेश कुमार नायक,नंदू राणाअनिल सिंह बलि सिंह,रंजीत यादव,सिट्टू सिंह,अर्जुन साव,दलीप साव,दिनेश जी, इत्यादि दर्जनों ग्रामीण व समाजसेवी मौजूद थे।

सदर विधायक ने किया प्रेस- कांफ्रेंस, राज्य की गिरती कानून व्यवस्था पर जताई चिंता, मानसून सत्र में उठाएं सवालों को गिनाया

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र- 2023 से लौटकर मंगलवार को अपने विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित विधायक सेवा कार्यालय सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और सदन पटल पर उठाए गए सवालों से अवगत कराया। उन्होंने बताया की बीते 28 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक यह मानसून सत्र चला। जो कुल 6 दिनों का रहा, जिसमें प्रश्नावली दिवस कुल 5 दिन का था। 

उन्होंने कहा की हर विधानसभा सत्र के तर्ज पर इस मानसून सत्र में भी मैंने जनहित और राज्यहित के मुद्दों को लेकर कुल 9 प्रश्न सदन में डालें। जिसमें दो समरूप हो गया तथा एक का जवाब का इंतजार है। 01 सवाल गैर सरकारी संकल्प में और 03 निवेदन प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने किया। सदन के दौरान विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को मुखरता से प्रेस-ब्रीफिंग के माध्यम से जनता की आवाज़ बनें तो वहीं सदन पटल पर विभिन्न प्रश्नों को लेकर गूंजते नजर आए। मानसून सत्र के दौरान खाली समय का सदुपयोग करते हुए जनहित के मामले को लेकर महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कई मंत्री और अधिकारियों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर संज्ञान भी दिलाया ।

निराशापूर्ण रहा मानसून सत्र, जनता के मुद्दे हुए गौण- मनीष जायसवाल

प्रेस- कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पूरी तरह निराशापूर्ण रहा और जनता के महत्वपूर्ण विषय इसमें गौण हो गए। उन्होंने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, भ्रष्टाचार चरम पर है, कोयला, बालू, पत्थर और लकड़ी की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है, ड्रग्स का कारोबार तेज़ी फल-फूल रहा है, हत्या, बलात्कार, चोरी- लूट सरेआम हो रही है, नियोजन नीति व स्थानीय नीति को लेकर युवाओं की जनभावना से खिलवाड़ हो रहा है, राज्य में सुखाड़ की स्थिति बन रही है और किसान परेशान हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था कोमें में हैं और राज्य के ऐसे ज्वलंत एवं महत्वपूर्ण विषयों को लेकर हमलोग सदन पटल पर चर्चा चाहते थे लेकिन सत्ता पक्ष ने निजी एजेंडे के साथ औपचारिकताओं में इस महत्त्वपूर्ण सत्र को बीता दिया और जनता के प्रश्न को पूरी तरह गौण कर दिया ।

मानसुन सत्र चल रही थी और सूबे के कई क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातर घट रही थी

विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि चलती मानसून सत्र के दौरान राजधानी रांची सहित सूबे के कई जिलों में घटित हो रही घटनाओं ने सबको विचलित कर दिया लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ। राजधानी रांची में सुभाष मुंडा जैसे सामाजिक और प्रतिष्ठित व्यक्ति को उनके दफ्तर में घुसकर गोली मार दी गई, रांची के ही एक विद्यालय में 5 साल की उम्र की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना घटी, बगोदर के सरिया की घटना, हजारीबाग में दिनदहाड़े सरेआम शहर के बीच में अपराधी ठाय- ठाय करके दहशत फैलाकर सुरक्षित भाग गया, हजारीबाग के कई प्रतिष्ठानों में चोरी और सेंधमारी की घटनाएं, फ्लैट जैसे सुरक्षित स्थलों में चोरी होना जैसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है लेकिन सरकार संवेदनशील नहीं हो रही है और जनता को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है। 

कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी का आदिवासी समाज के प्रति अपमानजक ब्यान घोर निंदनीय

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सदन के दौरान सत्ता पक्ष में शामिल राजनीतिक दल कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के द्वारा देश में निवास करने वाले करीब 10 करोड़ आदिवासी भाई- बहनों के लिए कहा गया अपशब्द बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि देश की प्रथम महिला जो अपने काबिलियत के दम पर राष्ट्रपति के पद पर आसीन है वह भी आदिवासी ही हैं। लेकिन आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है.. एक विधायक के द्वारा यह कहा जाना संपूर्ण आदिवासी समाज के लिए अपमान करना है। उन्होंने कहा कि सदन पटल पर जब हम सभी ने इसका पुरजोर विरोध किया तो कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। लेकिन जान- बूझकर किसी विधायक के द्वारा ऐसा हरकत करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आदिवासी समाज सम्मानित रहे हैं और यह समाज देश के सबसे शांतिप्रिय समाज में से एक रहा है । 

नकल विरोधी कानून एक काला कानून है, जिसके द्वारा सरकार दोषियों को बचाने और आवाज उठाने वालों को दबाने की कोशिश करेगी

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड सरकार मानसून सत्र के दौरान जो नकल विरोधी कानून बिल लाने का प्रयास कर रही है जो एक काला कानून है। जिसके माध्यम से सरकार विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले एंजेसी के दोषियों को बचाने और उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाने का प्रयास कर रही है। यह कानून लाकर सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। झारखंड में आने वाले 26 हज़ार सहायक शिक्षकों की बहाली से पहले इस कानून को लाकर भ्रष्टाचार का राह प्रशस्त करना चाहती है। इस सरकार ने पहले शिक्षकों की वेतन को आधा कर दिया और सहायक शिक्षक के नाम पर बहाली कराने जा रही है और आप इस काले कानून के माध्यम से आवाज उठाने वालों को दबाकर 26 हज़ार नौकरियों को लूटने की योजना बना रही है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सरकार ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बिल को देखने के लिए एक कमेटी गठित किया था लेकिन उस कमेटी के द्वारा कोई कार्य ना कर पुनः मानसून सत्र में 2- 4 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को पास कर दिया गया। उन्होंने कहा कि झारखंड की अधिकांश प्राइवेट यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री बेचने का धंधा करती है यह जानते हुए भी सरकार ने पुराने प्राइवेट यूनिवर्सिटी पर किसी प्रकार का कोई नकेल कसे बिना अपने बहुमत का फायदा उठाकर बहुमत के जरिए और यूनिवर्सिटी पास करा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एक सरकारी मेडिकल यूनिवर्सिटी का भी बिल लेकर आई है जिसमें परंपरागत ढांचे के विपरीत मुख्यमंत्री को कुलाधिपति होने का प्रस्तावित किया है। जबकि राज्य के राज्यपाल किसी भी विश्वविद्यालय के परंपरागत कुलाधिपति होते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गैर भाजपा शासित प्रदेशों में सुनियोजित तरीके से संघीय ढांचा के विपरीत एक पैरलल व्यवस्था कायम करने की प्रथा चल रही है। इसी व्यवस्था के तहत झारखंड में भी कार्य किया जा रहा है और एक ही तरह के कार्य में जब दो तरह की व्यवस्थाएं चलेगी तो निश्चित रूप से तकरार होगा और इससे बेसिक की जरूरत का औचित्य खत्म होकर सिर्फ राजनीतिक एजेंडा तक सीमित हो जाएगा ।

मानसून सत्र में सत्ताधारी विधायक खुद को एमपी और झारखंड विधानसभा को लोकसभा समझ कर राज्य की बजाय देश की चर्चा अधिक कर रहे थे

विधायक मनीष जायसवाल ने बीते मॉनसून सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि सत्ताधारी विधायक अपने को एमपी एवं झारखंड विधानसभा को लोकसभा समझ रहे थे और उसी तर्ज पर झारखंड की स्थिति पर बात ना कर देश के विषयों पर चर्चा करने में अधिक मशगूल रहें। वर्तमान सरकार की विफलता के चलते राज्य की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण हो गई है लेकिन राज्य के सत्ताधारी विधायकों को उससे अधिक अन्य प्रदेशों की चिंता सता रही थी ।

सदन में जनहित के इन सवालों पर सदर विधायक ने उठाया आवाज, हुई पटाक्षेप

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से कटकमदाग क्षेत्र की जनता के राहत के लिए कटकमदाग थाना को उसके पेरेंट्स सदर पुलिस अनुमंडल- 2 से हटाकर बड़कागांव अनुमंडल में किए जाने से स्थानीय लोगों की हो रही समस्या से सदन को अवगत कराया जिसके फलस्वरूप हजारीबाग एसपी ने तत्काल इस आर्डर को मॉडिफाई करें कटकमदाग थाना को पुनः सदर पुलिस अनुमंडल-2 में शामिल कर दिया गया। इससे कटकमदाग वासियों को बड़ी राहत मिली।

अंचल कार्यालय के कर्मियों की कार्यशैली के कारण पीएम कृषि सम्मान के साढ़े आठ लाख़ लाभुक लाभ से हो रहें हैं वंचित

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली उनके द्वारा दिए गए एक जवाब से आप आकलन कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना जिसके तहत 2000 की राशि 3 किस्तों में किसानों को मिलती है। इस योजना के लाभ से झारखंड राज्य के कुल साढ़े आठ लाख और हजारीबाग के 1 लाख़ 60 किसानों को अंचल कार्यालय के कर्मियों के द्वारा जमीन का सत्यापन कर जमीन को टैग नहीं किए जाने के कारण नहीं मिल पा रहा है। प्रखंड और अंचल- कार्यालय मैं भ्रष्टाचार का बोलबाला है जिस कारण जन भावनाओं का कद्र नहीं होता है और किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की पिछले साल जो धान का क्रय किया गया उसका 1 साल बीत जाने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं किया गया जबकि सरकार द्वारा 7 महीने में भुगतान करने की बात कही गई थी। हजारीबाग में महज 62% ही भुगतान किया गया है ।

मोबाइल की रोशनी में एचएमसीएच में इलाज और फ़िर डीजल के नाम पर अवसर की तलास पर सवाल, मंत्री ने लिया है संज्ञान

विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की हजारीबाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज किए जाने और फिर उसे अवसर में बदलकर डीजल के नाम पर भ्रष्टाचार किए जाने के मामले पर स्वास्थ मंत्री से शिकायत करने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और 15 दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एचएमसीएच प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा यहां इलाज कराने आने वाले जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को झेलना पड़ता है। सदर अस्पताल के बाद 24 घंटे सातों दिन चलने वाली जांच घर की सुविधा अब महज कुछ घंटे तक सीमित रह गई है और निजी जांच घरों को फायदा पहुंचा कर पुनः यहां दलाली का बीज बोया जा रहा है। ऐसे अन्य कई मामले पर सरकार और विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

इसके अलावे विधायक मनीष जायसवाल ने सदन पटल पर उठाए गए राज्य व केंद्र सेवा संवर्ग के अधिकारियों एवं पदाधिकारी सहित कई अन्य सेवा संवर्ग के कर्मियों को पदोन्नति के बाद भी सरकार के द्वारा धारित पदों में पदस्थापित नहीं किया जाना, हजारीबाग जिले के कटकमसांडी एवं कटकमदाग प्रखंड स्थित छड़वा डैम एवं गोंदा डैम की सीमांकन करते हुए उक्त डैमो की साफ- सफाई एवं गहरीकरण कराया जाना, शारीरिक शिक्षकों का बहाली करना, राज्य के खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप राशि का भुगतान किया जाना, हजारीबाग हवाई अड्डे निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण कार्य के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाना सहित अन्य मामले पर विस्तार से जानकारी दी साथ ही प्रेस/ मीडिया से जुड़े पत्रकारों के सवालों का भी विस्तारपूर्वक जवाब दिया ।

मौके पर विशेषरुप से ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

पत्रकार वार्ता में विधायक मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से उनके कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, दारू विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, कृषि और खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि इंद्रनारायण कुशवाहा, मत्स्य पशुपालन एवं कल्याण विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश उर्फ़ जेपी, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, आशीष गुप्ता, विक्रमादित्य, मणिकांत सिंह, बद्री मेहता, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, विशेषांक वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में समारोह आयोजित कर प्रमंडल स्तरीय मेधावी विद्यार्थी को किया गया पुरस्कृत


हज़ारीबाग: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आनेवाले जिलों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त सम्मान समारोह का आयोजन आयुक्त कार्यालय उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग में किया गया। 

सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं उन्हें पुरस्कृत करने से उनमें उत्साहवर्धक जज्बा एवं जीतने की उत्कंठा दोगुनी होती है। आयुक्त महोदया ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक स्वच्छ समाज के निर्माता होते हैं। स्वच्छ समाज के निर्माण में उनकी अहम भूमिका होती है। हमें सदैव बच्चों को सही राह दिखाने का प्रयास करना चाहिए ताकि बच्चे आगे जाकर एक बेहतर नागरिक बनकर बेहतर राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग दे सकें। साथ ही उन्होंने बच्चे से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को जंक फूड की तरफ ना जाकर खानपान में आवश्यक रूप से ध्यान देना चाहिए एवं स्वस्थ एवं पोषक भोजन का सेवन करना चाहिए।

 

आयुक्त के सचिव-सह-उपनिदेशक कल्याण श्री रवि राज शर्मा ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के हैं। मूलभूत सुविधाओं के बगैर सभी छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जो वास्तव में काबिले तारीफ है। सचिव ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रमंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित छात्र-छात्राएं एवम विद्यालय

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर टॉपर छात्र-छात्राओं को आयुक्त महोदय के द्वारा पुरस्कार देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया गया। जिसमें हजारीबाग अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय मटवारी की सुष्मिता कुमारी को प्रथम, सोनम कुमारी को द्वितीय एवं आश्रम आवासीय विद्यालय भेलवारा के लखन मुर्मू को तृतीय पुरस्कार दिया गया। 

प्रमंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय में बोकारो जिला के आश्रम आवासीय विद्यालय तुलबुल गोमिया को पुरस्कृत किया गया।

प्रमंडल अंतर्गत जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में प्रदर्शन करने वाले सम्मानित छात्र-छात्राएं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय मटवारी, हजारीबाग की सुष्मिता कुमारी को प्रथम पुरस्कार, सोनम कुमारी को द्वितीय पुरस्कार एवं आश्रम आवासीय विद्यालय भेलवारा हजारीबाग के लखन मुर्मू को तृतीय पुरस्कार, चतरा से आश्रम आवासीय विद्यालय जबरा की नीलम कुमारी को प्रथम, प्रिया कुमारी को द्वितीय एवं पुष्पा कुमारी को तृतीय, आश्रम आवासीय विद्यालय तुलबुल गोमिया बोकारो से मनीष मरांडी को प्रथम, विजय मरांडी को द्वितीय एवं अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय चास बोकारो के प्रशांत बाउरी को तृतीय, अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय गोविंदपुर धनबाद के अभिजीत मछुआ को प्रथम, विशाल बावरी को द्वितीय एवं सत्येंद्र सवासी को तृतीय, अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय खरगडीहा गिरिडीह के शिव शंकर रजक को प्रथम, जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय पीरटांड़ गिरिडीह के मनीषा कुमारी को द्वितीय एवं उपासी कुमारी को तृतीय, तो वही अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय मांडू रामगढ़ के राजेश मुर्मू को प्रथम, रामदेव कीस्कू को द्वितीय एवं विवेक कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विषयवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भीकिया गया पुरस्कृत,*

प्रमंडल अंतर्गत जिला स्तर के वैसे छात्र जो विषयवार उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके शिक्षकों को भी सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं साॅल देकर सम्मानित किया गया।

 जिसमें गणित में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आश्रम आवासीय विद्यालय भेलवारा हजारीबाग के लखन मुरमू एवं शिक्षक दिलीप कुमार, हिंदी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आश्रम आवासीय विद्यालय जबरा चतरा की अरूणा कुमारी, प्रिया कुमारी एवं पुष्पा कुमारी, विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय मटवारी की सुष्मिता कुमारी एवं शिक्षक सुनीता साहू, अंग्रेजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आश्रम आवासीय विद्यालय भेलवारा हजारीबाग के उमेश कुमार मुरमू शिक्षक धनंजय महतो, सामाजिक विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय मटवारी हजारीबाग की निभा कुमारी शिक्षक डॉ मनसूर आलम, संस्कृत में बेहतर प्रदर्शन करने वाली अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय बरसोत के सनी कुमार दास शिक्षक अभिषेकिता सेफाली सम्मानित हुए।

मौके पर आयुक्त के सचिव श्री रवि राज शर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग, प्रधानाचार्यगण, शिक्षकगण एवं बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 14 वीं वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक


हज़ारीबाग: पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 14 वीं वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई।

बैठक के क्रम में जल जीवन मिशन के तहत् हर घर नल योजना की समीक्षा के सन्दर्भ में उपायुक्त ने कहा योजना के तहत् बृहद पैमाने कार्य प्रारंभ किया गया है। जल जीवन मिशन केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। 

लोगों के घर तक नल से पेयजल आपूर्ति की योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का खास ख्याल रखें। उपायुक्त ने कहा अभियंता योजनाओं की क्लोज मॉनिटरिंग के साथ साथ लोगों की शिकायतों के निवारण में संवेदनशीलता के साथ तत्परता बरते। 

पेयजल आपूर्ति से संबंधित नई या पुरानी कोई भी स्कीम छोटी मोटी मेंटेनेंस के आभाव में बेकार न हो इसके लिए शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत चालू कराने के लिए पहल करें।

 ख़ासकर सुदूरवर्ती इलाको, जनजातीय बहुल टोलों, मोहल्लों, दुर्गम पहाड़ी इलाकों में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने खराब एवं चालू चापकल की जानकारी ली एवं खराब चापकनल को ठीक करने के कार्य में गक्ति लाने के लिए निर्देशित किया। 

इसके अलावा पानी की गुणवत्ता की शिकायतों पर भी ध्यान देने की बात कही।   

  

   एसबीएम की समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड एवं ग्राम जल स्वच्छता समितियों को हस्तांतरित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगने, ओडीएफ घोषणा सम्बन्धी कारवाई करने के लिए ग्राम सभा की बैठक करने, अतिरिक्त शौचालय निर्माण, गोबर गैस प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु समाहर्ता सुलोचना मीणा, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल मनोज कुमार मुंडारी सहित सहायक व कनीय अभियंता मौजूद थे।

हजारीबाग:संप्रेक्षण गृह हजारीबाग में कौशल विकास प्रशिक्षण की हुई शुरुआत


हजारीबाग:- संप्रेक्षण गृह हजारीबाग में जेएसएलपीएस के सहयोग से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मोबाइल रिपेयरिंग एवं सर्विसेज प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। 

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा केंद्रीय सहायता मद से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जेएसएलपीएस, हजारीबाग के कुशल प्रशिक्षक द्वारा गृह में आवासित विधि विवादित किशोरों को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

मौके पर गृह की अधीक्षक सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जेएसएलपीएस,हजारीबाग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शान्ति मार्डी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य विनिता जैन, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद एवम गृह के सभी कर्मी मौजूद थे।

बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौरव खुराना ने कहा कि आज मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।बच्चे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने आश्वस्त किया कि संप्रेक्षण गृह के बच्चों के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी प्रकार आगे भी चलाने की योजना है।जिसके तहत बच्चों को घरेलू उपकरण जैसे फ्रीज,वाशिंग मशीन, एयरकंडीशनर, मिक्सी, ओवन आदि के रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

इस प्रशिक्षण के बाद आवासित बच्चे जब छूट कर घर जाएं तो उनमें इतनी कुशलता हो कि वे इसे जीविका के रूप में अपना सकें कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका शिक्षक नवीन कुमार के द्वारा निभाया गया।

हजारीबाग:विभिन्न प्रखण्डों में नुक्कड़ नाटक द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार


हजारीबाग:- जनसंपर्क विभाग हजारीबाग के निबंधित कलादलों के द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर आम लोगों के बीच सरकार की लोककल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस क्रम मेें रविवार को सदर प्रखण्ड के मंडई एवं एवं मटवारी, इचाक प्रखण्ड के करियातपुर एवं डाढा, चालकुशा प्रखण्ड के कुशा एवं सूडान पंचायतों में आमजनों के बीच सरकार द्वारा संचालित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के तहत् अल्बेंडाजोल की खुराख खिलाने को लेकर जागरूक किया गया। 

साथ ही हाथीपांव जैसे बीमारी से बचाव के लिए दवा खाने के महत्त्व को समझाया गया। इस दौरान मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने सहित आवासीय परिसर के आसपास पानी के जमाव से बचने के सन्दर्भ में जानकारी दी गई। 

जिले में संचालित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के निबंधन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कलाकारों के द्वारा बताया गया कि अभियान के तहत् जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से वंचित लोग स्थानीय निकायों के रजिस्टार यथा पंचायत सेवक, सरकारी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर प्रमाण पत्र बनवाई जा सकती है। साथ ही बरसाती मौसम में वज्रपात जैसे प्राकृतिक आपदा से बचाव, सावधानी की जानकारी, नशापान जैसे सामाजिक कुरीति के बारे में स्थानीय भाषा में नाटक का मंचन कर सरल, रोचक और आसान तरीके लोगों को समझाया गया। 

मौके पर कल्याणकारी योजनाओं यथा केसीसी, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, फूलो झानो आशीर्वाद, मुख्यमंत्री पशुधन आदि सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा उलपब्ध कराई गई पोस्टर बैनर और पंपलेट्स आदि प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। आज का जागरूकता अभियान आधार आजीविका, तरंग ग्रुप, सांस्कृतिक दल आदि द्वारा नाट्य मंचन का जागरूकता प्रस्तुती दी गई।

हजारीबाग:एचएमसीएच परिसर में फेंका जाता है बायो मेडिकल वेस्ट, सड़ांध और बदबू से परेशान होते हैं लोग


हजारीबाग:- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रबंधकीय लापरवाही के कारण यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हॉस्पिटल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को परिसर के ट्रॉमा सेंटर और पोस्टमार्टम हाउस के बीच रखें एक कूड़ेदान में डाला जाता है। 

बरसात का मौसम है और कूड़ेदान के पास जल जमाव भी होता है। कूड़ेदान के घर जाने के बाद उसके नीचे जैसे तैसे प्लास्टिक में डालकर बायो मेडिकल वेस्ट को फेंक दिया जाता है। जिसके कारण इसकी सड़ांध और बदबू से यहां आने वाले लोग परेशान होते हैं। जबकि इसी कूड़ेदान के सामने प्रॉपर बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए तीन अलग - अलग रंगों का कमरा बनाया गया है जहां ऐसे वेस्ट को डंप करना है। 

भरे हुए कूड़ेदान और कूड़ेदान के नीचे फेंके गए बायो मेडिकल वेस्ट को आवारा कुत्ते भी नोचते रहते हैं। बायो मेडिकल वेस्ट के इस कचड़े की दुर्गंध से यहां का वातावरण भी दूषित होता है ।

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया है और हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय को ट्वीट करते हुए जनहित में संज्ञान लेते हुए अस्पताल परिसर में इससे राहत दिलाने और प्रॉपर बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था कराने की मांग की है। 

रंजन चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम करने आने वाले लोगों के साथ ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल में इलाज करने आने वाले मरीज और उनके परिजनों को इससे काफी दिक्कत हो रही है ।

हज़ारीबाग: छात्रों की समस्या और प्रोफेसरों की बहाली की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले सदर विधायक मनीष जायसवाल


हज़ारीबाग: कोलंबस और मार्खम कॉलेज में इंटर का नामांकन, विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की बहाली और विश्वविद्यालयों के "टीचिंग एंड नॉन- टीचिंग स्टॉफ" के लिए जेपीएससी के तर्ज पर एक कमीशन बनाने की मांग की

झारखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद शुक्रवार की शाम को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से राजभवन में मिलकर शिक्षा संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक व विस्तृत चर्चा की ।

विधायक मनीष जायसवाल ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से 

 सरकार द्वारा अनुमति प्रदान किए जाने के बावजूद भी हजारीबाग के कॉलेजों (मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स व संत कोलंबा कॉलेज) में इंटर का नामांकन नहीं होने का मामला रखते हुए विद्यार्थियों का इन कॉलेजों में इंटर का नामांकन से वंचित नहीं की बात कही। उन्होंने

विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की बहाली नहीं होने का मामला उठाते हुए उनसे कहा की 

झारखंड में वर्ष 2008 से ही विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की बहाली नहीं हुई है जिसका दंश शिक्षकों के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ना मिलने से विद्यार्थियों को भी झेलना पड़ रहा है। विधायक मनीष जायसवाल ने 

महामहिम राज्यपाल से विश्वविद्यालयों के "टीचिंग एंड नॉन- टीचिंग स्टॉफ" के लिए जेपीएससी के तर्ज पर एक कमीशन बनाने की मांग की है, ताकि राज्य में शिक्षकों का जीवन स्तर के साथ-साथ शिक्षा का भी उत्थान हो सके ।

हज़ारीबाग: 62 वी प्रमंडल स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन।


हज़ारीबाग; शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को हजारीबाग जिले की मेजबानी मे प्रमंडल स्तरीय फ्री सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन कर्जन ग्राउंड मे हुआ।

 फुटबॉल प्रतियोगिता का संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीला लकड़ा की देखरेख में संपादित किया गया । जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया।

पूरे फुटबॉल प्रतियोगिता को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक उतारने में नोडल पदाधिकारी के रूप में खेल शिक्षक मधुसूदन कुमार का विशेष योगदान रहा। वही मंच का सफल संचालन वंदना श्री वास्तव के द्वारा किया गया।

  यह प्रतियोगिता दिनांक 2 अगस्त से 4 अगस्त तक संचालित किया गया।

कुल 3 दिनों में प्रमंडल के 7 जिलों से आई हुई बालक बालिकाओं की टीम ने फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाई।

इस प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 वर्ष के बालक के अंतर्गत हजारीबाग एवं बोकारो की टीम भिड़ी जिसमें बोकारो की टीम 5 गोल से विजयी रही। धनबाद एवं गिरिडीह की टीम भिड़ी जिसमें धनबाद के तीन -एक से विजयी रही। चतरा एवं रामगढ़ की टीम घड़ी जिसमें रामगढ़ की टीम 3 गोल से विजय रही ।

सेमीफाइनल में बोकारो एवं धनबाद की टीम भिड़ी जिसमें बोकारो की टीम दो गोल से विजयी रही तथा रामगढ़ एवं कोडरमा की टीम में रामगढ़ की टीम विजयी रही। फाइनल में बोकारो एवं रामगढ़ की टीम घड़ी जिसमें बोकारो की टीम 5 गोल से विजई रही।

U17 बालिकाओं वर्ग में रामगढ़ एवं चतरा की टीम भिड़ी जिसमें रामगढ़ की टीम तीन गोल से विजयी रही। गिरिडीह धनबाद की टीम जिसमें धनबाद की टीम 3 गोल से विजय रही ।

कोडरमा एवं बोकारो की टीम भिड़ी जिसमें बोकारो दो गोल से विजयी रही।

 सेमीफाइनल में रामगढ़ एवं धनबाद की टीम आपस में भिड़ी जिसमें रामगढ़ की टीम 2 गोल से विजई रही तथा बोकारो एवं हजारीबाग की टीम भिड़ी जिसमें हजारीबाग की टीम 2 गोल से विजई रही।

फाइनल में रामगढ़ और हजारीबाग की टीम भिड़ी जिसमें रामगढ़ की टीम एक गोल से विजयी रही।

14 वर्ष तक के बालक में रामगढ़ एवं हजारीबाग की टीम भिड़ी जिसमें हजारीबाग की टीम एक गोल से विजई रही ।बोकारो एवं गिरिडीह की टीम भिड़ी जिसमें बोकारो की टीम 2 गोल से विजयी रही। कोडरमा एवं चतरा की टीम भिड़ी जिसमें चतरा की टीम 2-1 से विजई रही । सेमीफाइनल में हजारीबाग एवं बोकारो की टीम भिड़ी जिसमें हजारीबाग की टीम तीन गोल से विजयी रही ।चतरा एवं धनबाद की टीम में धनबाद की टीम विजयी रही ।

फाइनल में हजारीबाग एवं धनबाद की टीम भिड़ी जिसमें धनबाद की टीम 3-0 से विजयी रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों एवं ओलंपिक एशोसिएशन के रेफरी का योगदान रहा।

पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से संजय तिवारी नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, वागेश पांडे, गौरव कुमार ,अजय नारायण दास, ओम प्रकाश कुमार, अभय कुमार, प्रभु कुमार साव, रवि कुमार, लालिमा लकङा, पवन कुमार, अनूप कुमार, प्रवीण कुमार पांडे, दीपक कुमार मेहता अनूपमा रानी, मीनाक्षी अंबसठा, देवदत्त कुमार पाठक, सुनील यादव, संजू कुमारी, पंकज कुमार, राजकुमार दास ,सुरेंद्र कुमार महतो एवं अन्य सभी खेल शिक्षक के साथ-साथ कई और बीआरपी सीआरपी का विशेष योगदान रहा।