बेगूसराय में मारपीट कर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

बेगूसराय : जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनीचक वार्ड संख्या 12 में मारपीट कर एक महिला की हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

इस संदर्भ में बलिया थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बलिया थाना कांड संख्या 217/23 के तहत 9 लोगों पर गोपाल यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वही इस मामले में बलिया पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हुसैनीचक वार्ड संख्या 12 निवासी स्वर्गीय चुनचुन यादव का करीब 50 वर्षीय पुत्र जवाहर यादव एवं स्वर्गीय बैजू यादव की करीब 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी उर्फ नीलम देवी के रूप में बताया गया है। 

वहीं गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत हेतु बेगूसराय जेल भेजा गया

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद:पड़ोसियों ने जमकर मचाया उत्पात, घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत

बेगूसराय में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक की है।

मृत महिला की पहचान हुसैनी चक के रहने वाले खलीफी यादव की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है। मृत महिला की बेटी प्रियांशु कुमारी ने बताया कि सोमवार को घर के सामने रहने वाले पड़ोसी एमपी यादव और जवाहर यादव के साथ रास्ते के कारण विवाद हुआ था। इसी विवाद के कारण एमपी यादव और जवाहर यादव द्वारा लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी गई।

उन्होंने बताया कि घर में कोई पुरुष नहीं रहने के कारण और मां अकेली थी इसी का फायदा उठाकर एमपी यादव और जवाहर यादव सहित पूरे परिवार के साथ मिलकर घर में घुस गया। इसके बाद लाठी डंडे और रॉड से पीटना शुरू कर दिया। पत्थर भी बरसाना शुरू कर दिया था। इसी दौरान बबीता देवी के सिर पर चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। उन्होंने साफ तौर से आरोप लगाया है कि वह दबंग व्यक्ति है। लगातार मारपीट और गाली गलौज किया करता था। इसकी शिकायत बलिया थाना को दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसकी वजह से सोमवार को दबंगों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है।

उन्होंने बताया कि घर के बगल में रास्ता है और उस रस्ता से हर कोई आता-जाता रहता था। सोमवार को भी हम उसी रास्ते से जा रहे थे। उसी रास्ते को विवाद को लेकर एमपी यादव और जवाहर यादव ने गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही साथ लाठी डंडा और ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस पिटाई में बबीता देवी की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका नाम गोपाल यादव है। फिलहाल इस घटना के बाद बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

वहीं मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वहीं बलिया थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में हुसैनी चक में दो पक्षों में मारपीट हुई है। इस मारपीट के क्रम में एक महिला की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। वही मौके पर से एक आरोपी जवाहर यादव को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में फंदे से लटक युवक ने की आत्महत्या:बंद कमरे में मौत के बाद परिजनों की पड़ी नजर, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय : जिले में एक युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मिश्र टोला की है। मृतक युवक की पहचान मिश्र टोला के रहने वाले अनिल मिश्र के पुत्र मनी कुमार के रूप में की गई है।

परिजनों ने कहा कि सभी लोग खाना-पीना खाने के बाद सोने चले गए थे। इसी दौरान मनी कुमार कमरे में बंद हो गया और फंदे से लटककर जान दे दी।

दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया

आनन-फानन में उसे दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। तब तक मनी कुमार की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना परिजनों ने नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही।

मिली जानकारी के अनुसार मनी कुमार बजाज फाइनेंस में कर्मी के रूप में कार्यरत थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई:मुंडन करवा गांव में भी घूमाया, अब पुलिस कर रही है पूछताछ

बेगूसराय : जिले में रविवार की रात एक चोर को बीती रात लोगों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की। पिटाई से भी मन भरा तो लोगों ने चोर का मुंडन करवा पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के रानी-1 पंचायत का है।

चोरी करने पहुंचा था युवक

बताया जा रहा है कि बीती रात एक चोर ने रानी -1 निवासी सुरेंद्र साह के घर में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सुरेंद्र शाह की आंख खुल गई और उसने चोर का आभास मिलते ही कमरे को बाहर से बंद कर दिया। आरोपी चोर की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी निवासी गणेश कुमार के रूप में की गई है। युवक के जेब से लोगों ने एक पैकेट स्मैक भी बरामद किया है।

आरोपी गणेश कुमार ने बताया कि वह अपने एक साथी सुमित कुमार के साथ बीती रात चोरी करने पहुंचा था, लेकिन तब तक लोगों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी चोर से पूछताछ कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 03 अपराधी, 06 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 03 अपराधी, चोरी के 04 मोटरसाइकिल एवं चोरी में प्रयुक्त अन्य 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराधी जिले के बीरपुर थाना अंतर्गत पकड़ा गया है।

खबरों के अनुसार 4 अगस्त को रंजीत कुमार पे० शंकर महतो सा० छौड़ाही वार्ड नं० 10 थाना छौड़ाही ओ०पी० जिला- बेगूसराय अपने मोटरसाईकिल BR9G8578 से अपने ससुराल जगदर जा रहें थे। इसी क्रम में वीरपुर बाजार में मजार के पास मोटरसाईकिल खड़ा कर समान खरीदने लगे। तभी अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर वीरपुर थाना कांड सं0 131 / 23, दिनांक 05.08.23 धारा-379 भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

वीरपुर थानान्तर्गत हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि० समरेन्द्रकुमार थानाध्यक्ष वीरपुर थाना, पु०अ०नि० अंजली कुमारी वीरपुर थाना, परि० पु०अ०नि० प्रियंकाकुमारी, स०अ०नि० विनोद कुमार, सशस्त्र बल वीरपुर थाना एवं जिला-आसूचना इकाई को शामिल

किया गया।

 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसे में युवक की मौत, राजगीर से मेला देख लौट रहा था पूरा परिवार, ऑटो से गिरकर हुआ था घायल

बेगूसराय: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास की है। मृतक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के रहने वाले पुष्प ठाकुर के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि राजगीर से मेला देख कर पूरा परिवार घर लौट रहा था।

 इसी दौरान अचानक पुष्प ठाकुर नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

चकिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक से पूरे परिवार का भरन-पोषण होता था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिना योजना का बोर्ड लगाए लाल गिट्टी से कर रहे सड़क की ढलाई

शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग बलिया डिवीजन द्वारा बिजुलिया महादलित टोला में सड़क निर्माण कार्य किया गया। सीपीआई जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार ने इस संबंध में आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों ने सरकारी पैसे को लूट लिया।

सड़क निर्माण कार्य में लाल गिट्टी से निर्माण कार्य किया गया। इतना ही नहीं इस महादलित टोला में बनने वाली सड़क का एस्टीमेट भी किसी को पता नहीं। योजना स्थल पर बिना कार्य का प्राक्कलन का बोर्ड लगाए हुए काम को किया गया। यह काम बलिया डिवीजन द्वारा विभागीय किया गया। सोमवार को सड़क निर्माण कार्य में लाल गिट्टी से जब ढलाई की गई तो लोगों ने इसकी सूचना दी लेकिन इस निर्माण कार्य को करने वाले जिम्मेदार लोगों ने जनता की एक न सुनी और निर्माण कर दिया।

शिकायत के तुरंत बाद बीडीओ विनय मोहन झा कार्यस्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि ऐसा काम कहीं नहीं होता है। काली गिट्टी की बजाए लाल गिट्टी से सड़क की ढलाई पहली बार देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हुए संबंधित विभाग को चिट्ठी लिखेंगे। ग्रामीण कार्य विभाग बलिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राहुल रंजन ने कहा कि यह कार्य विभाग का है। विभाग जैसा चाहेगी वैसा काम हो रहा है।

उनसे जब पूछा गया कि योजना शुरू होने से पहले कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड क्यों नहीं है तो उन्होंने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि यहां बोर्ड की क्या आवश्यकता है। सड़क बन गई, यही काफी है। कार्यपालक अभियंता ने यह नहीं बताया कि यह योजना कितने की है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में खेलते समय पोखर में गिरा मासूम, पानी में डूबने से तोड़ा दम

बेगूसराय में खेलने के दौरान एक छात्र की पोखर के पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामला परिहारा थाना क्षेत्र के सांखू गांव की है। मृतक छात्र की पहचान सांखू गांव के रहने वाले जवाहर ताती का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है।

दोस्तों के साथ गया था खेलने

परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर शाम तीन-चार दोस्तों के साथ मृतक प्रिंस कुमार खेलने के लिए गया था। वही, खेलने के दौरान प्रिंस कुमार पोखर के पानी में गिर गया। गिरते देख दोस्तों ने बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन वह गहरे पानी में चले जाने के कारण प्रिंस कुमार डूब गया। वहां पर मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। घरवाले चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचा तो पता चला कि प्रिंस कुमार पोखर के पानी में डूब गया है।

परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों के द्वारा पोखर के पानी में काफी खोजबीन के बाद प्रिंस कुमार का शव पानी से निकाला गया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार 7 वर्ग का छात्र था। वही घर का सबसे बड़ा पुत्र था।

परिजनों ने इसकी सूचना परिहारा थाना पुलिस को दी। मौके पर परिहारा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई मौत

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के लखमीनिया रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले जगत प्रसाद रस्तोगी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि, जनसेवाअप ट्रेन से कटकर जगत प्रसाद रस्तोगी की मौत हो गई।

मौत के बाद वहां पर मौजूद रेल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। और आगे की कार्रवाई में जुट गई। परिजनों का कहना है कि, मृतक जगत प्रसाद रस्तोगी मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। और अचानक आज वह घर से निकलकर लखमीनिया रेलवे स्टेशन के पास चले गए। और सूचना मिली की कटिहार समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कपड़ा व्यवसाई हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो को किया गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले में पिछले 23 मार्च को हुए कपड़ा व्यवसाई हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों अपराधी के पास से देसी कट्टा जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

बताते चले कि पुरानी रंजिश में दोनों अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। 

वही पुलिस ने बताया है कि इस मामले में दोनों ही अपराधी हत्या के एक मामले के मुख्य गवाह की पांच लाख में हत्या करने वाले थे लेकिन इसके पहले ही सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 इनके पास से पुलिस ने हत्या में शामिल देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकल भी जप्त किया है। 

बताते चले कि 23 मार्च को मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के सिमरी बांध के समीप अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसाई शंभू सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी । 

इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों पर आर्म्स एक्ट हत्या की साजिश और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

पकड़े गए अपराधी मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के जाने वाले राहुल कुमार उर्फ मोनू और दर्शन कुमार के रुप में हुई है। 

इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि पुलिस की पुलिस कार्रवाई से एक व्यक्ति की हत्या होने की साजिश विफल हो गई। 

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि अगर पुलिस व समय रहते हुए दोनों अपराधी को नहीं पकड़ते तो एक बार फिर एक व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर देते।

 एसपी योगेंद्र कुमार ने भी बताया है कि बदले के भाव में अपराधियों ने शंभू साहनी को गोली मारकर हत्या किया था। फिलहाल दोनों अपराधी पर आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले मंझौल थाना में दर्ज है। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट