*ओपीडी एवं आईपीडी के लिए आने वाले मरीजों का पात्रता के अनुसार बनाएं आयुष्मान कार्ड - जिलाधिकारी*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रतीक्षालय, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, आईसीएनयू,वाह्य रोगी कक्ष आदि का निरीक्षण किया।तामीरदारो हेतु बने प्रतीक्षालय में गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया एवं अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में बैठे एवं मरीजों को सदभावना पूर्वक देखते हुए बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। ओपीडी एवं आईपीडी के लिए आने वाले मरीजों से बात करते हुए पात्रता के अनुसार अस्पताल में ही फार्म भराकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया।

पैथोलॉजी के निरीक्षण के दौरान पीओसी मशीन संचालित ना पाए जाने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, उन्होंने संबंधित संस्था से फॉलोअप करते हुए तत्काल सही कारण जिससे कि मरीजों को जरूरी जांच के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

पोस्ट एवं फ्री डिलीवरी वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए वेंटिलेशन के लिए एकजार्ट लगाए जाने एवं बड़े कूलर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने अस्पताल में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था के लिए विशेष नोडल बनाए जाने तथा साफ सफाई के लिए नामित एजेंसी को नोटिस दिए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी सफाई कर्मी प्रॉपर ड्रेस कोड में हो यह सुनिश्चित किया जाए,साफ सफाई के लिए समूह ग में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी जिला अस्पताल को सेक्टर में बांटते हुए लगाई जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अस्पताल के किसी भी चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीज या तामीरदार से पैसे लेने की शिकायत पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय को कड़ी चेतावनी देते हुए कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए महिला चिकित्सालय में स्थिति में व्यापक परिवर्तन करें वरना उनके द्वारा कड़ी कार्यवाही के लिए शासन में पत्र लिखा जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा,सीएमएस महिला चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जारी आदेश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों की प्रातः 10:00 बजे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, आशा एवं एएनएम के कार्यों का आकलन, चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के उपचार की स्थिति एवं जांच आदि का निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों में जो कमियां पाई गई है उनको दूर किया जाएगा तथा ऐसे कर्मचारी व चिकित्सक जो अनुपस्थित पाए गए हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

*सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान शुरू*

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में आज सात अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ आज बलरामपुर सदर ब्लॉक के बंजारनपुरवा में आयोजित टीकाकरण सत्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डा सुशील कुमार ने बच्चों को पोलियो ड्राप व विटामिन ए का घोल पिला कर किया ।

सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का जिले में तीन चरणों में आयोजन होगा। प्रथम चरण आज सोमवार से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगा। जबकि तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीकाकरण होगा।

इनमें 12 बीमारियों में टीबी, पोलियो, गलघोंटू, खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, डायरिया,दिमागी बुखार, निमोनिया, खसरा, रूबैला से रोकथाम होगी।उन्होंने कहा कि इस अभियान में एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा। सुदूर ग्रामीण इलाकों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है। मिशन इंद्रधनुष विशेष टारगेट पर काम करता है। यह ऐसे क्षेत्रों में कारगर होगा, जहां नियमित टीकाकरण नहीं होता है।

इसमें उन गांव और टोलों को प्राथमिकता दी जा रही, जहां नियमित टीकाकरण नहीं हुआ है। इसी क्रम में जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक केन्द्रों में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी एएनएम को कार्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी दी गयी है।कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर सागर सिंह , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर डॉ जावेद अख्तर , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, डा उपांत डोगरे,शिखा श्रीवास्तव, संजय सिंह सी डी पी ओ बलरामपुर , श्याम मिश्रा, एएनएम वन्दना कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

*एकल विद्यालय अभियान का 10 दिवसीय वार्षिक आचार्या अभ्यास वर्ग मे मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने दीप प्रज्वलित किया*

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर के उतरौला मे एकल विद्यालय अभियान का दस दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग अवध भाग अंचल बलरामपुर संयुक्त संच श्रीदत्तगंज व रेहरा बाजार का स्थान राम तीरथ डिग्री कॉलेज वनघुसरा उतरौला मे प्रारम्भ हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति व युवा ग्राम स्वराज प्रभारी ने मां सरस्वती जी भारत माता जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित पूजन अर्चन करते हुए बताया कि एकल विद्यालय अभियान के सभी आचार्य आचार्या को दस दिवसीय अभ्यास वर्ग का प्रतिक्षण सीखने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किए व सभी अचार्या आचार्य अपने अपने ग्राम सभाओं में बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ।

जिसमें पदाधिकारी गण में आकाश गुप्ता,कंचन गुप्ता,गुड़िया गुप्ता, मीरा सिंह,सुधा त्रिपाठी,अर्चना सिंह राहुल जयसवाल व इस मासिक बैठक में सेवाव्रती कार्यकर्ता वन्धु सरोज कुमार लक्ष्मण सिंह,त्रिलोकी वर्मा भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख अवध अंचल प्रमुख बलरामपुर अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख दिनेश कुमार,अंचल कार्यालय प्रमुख सुभाष,राहुल,राजाराम,सतीश रेखा,विनीता,ललिता,कंचन,बंदना,सीमा,शकृकला,गुड़िया देवी किरन,रीतू संच प्रमुख दत्तगंज रामदास,संच प्रमुख रेहरा बाजार एवम सभी आचार्य आचार्या काफी संख्या में उपस्थित रहे।

*विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर ऊर्जा मंत्री ने की बैठक*

बलरामपुर। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए 31 जुलाई से 06 अगस्त, 2023 तक एक सप्ताह का विद्युत् उपभोक्ता एवम् जन प्रतिनिधि सम्पर्क का राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में शनिवार को जनपद बलरामपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक,बलरामपुर सदर, पल्टूराम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिसमें में विधायक, तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला , विधायक, उतरौला रामप्रताप वर्मा , विधायक, गैसड़ी डा0 एस0 पी0 यादव , सांसद प्रतिनिधि, श्रावस्ती सुनील कुमार चौधरी, नगर पालिक अध्यक्ष, बलरामपुर धीरेन्द्र प्रताप सिंह , नगर पालिक अध्यक्ष, उतरौला प्रतिनिधि अनूप गुप्ता , अध्यक्ष नगर पंचायत पचपेड़वा रवि कुमार वर्मा , भाजपा उपाध्यक्ष बलरामपुर बृजेन्द्र तिवारी एवं विद्युत विभाग से इं0 दीपक अग्रवाल(मुख्य अभियन्ता देवीपाटन क्षेत्र गोण्डा), इं0 संजय कुमार गुप्ता(अधीक्षण अभियन्ता, वि0वि0मं0 बलरामपुर), इं0 बालकृष्ण(अधिशासी अभियन्ता, वि0वि0खं0 बलरामपुर), इं0 विश्वास कुमार(अधिशासी अभियन्ता, वि0वि0खं0 तुलसीपुर), एवं उपखण्ड अधिकारी, स्तर तक के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में जनप्रतिनिधियों को विद्युत आपूर्ति, आरडीएसएस, बिजनेस प्लान, नगर निकाय, नगरीय विद्युत व्यवस्था से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। राजस्व वसूली बढ़ाने, विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु चर्चा की गई एवम जनप्रतिनिधियों से विद्युत प्रणाली सुदृढ़ीकरण संबंधित सुझाव प्राप्त किए गए।

*जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न, कुल 66 शिकायतों में से 7 का मौके पर निस्तारण*

बलरामपुर- आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील उतरौला में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये राजस्व सम्बन्धित मामलों का राजस्व एवं पुलिस टीम बनाकर पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के मामलों का स्थलीय सत्यापन कर गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध निस्तारण कराएं, इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच परक कर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं। इस दौरान कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान एएसपी योगेश कुमार, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, अपर सीएमओ डा0 एके0 चैधरी, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, ईओ बलरामपुर, अधिशासी अभियन्ता सिचाईं, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नलकूप जय प्रकाश ओझा व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार, सीओ उतरौला उदयराज सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार डा0 अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, सीओ सदर दरवेश कुमार, सीओ राधा रमण सिंह व अन्य तहसील के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*सघन मिशन इंद्रधनुष का नगरवासी लाभ उठाये : डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू'*

बलरामपुर। खसरा और रूबेला जैसे संक्रामक बीमारियों से आम जनमानस को बचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर हैरही है सरकार द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का आयोजन दिनांक ७ से १३ अगस्त और ११ से १६ सितम्बर और ९ से १४ अक्टूबर किया जायेगा ।

आर्दश नगर पालिका चेयरमैन बलरामपुर डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने समस्त नगरवासियों से इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की है और कहा कि इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ५ वर्ष की आयु तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को खुराक दिया जायेगा जो पूर्व मे चलाये गये टीकाकरण अभियान से वंचित रहे है वो भी इस अभियान का लाभ उठा सकते है ।

उन्होने कहा कि सभी अभिवावक अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये और इस अभियान को सफल बनाये साथ ही पोलियो की तरह इस बीमारी से भी देश से मुक्त कराने में सरकार का सहयोग करे ।

*2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर नहीं हो कोई मतदान केंद्र*

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदेय स्थलों के संभाजन के अंतर्गत मतदान स्थल के प्रस्ताव तैयार कराने हेतु एवं मतदाता सूची के आलेख प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए मतदेय स्थलों के प्रस्ताव के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत करने की अपेक्षा की हैl

जिलाधिकारी ने कहा अगर कोई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो या किसी कारणवश बिल्डिंग परिवर्तन की आवश्यकता है तो इसे समय रहते कर लिया जाए। उन्होंने कहा मतदान के समय मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए l भारत निर्वाचन आयोग के मैनुअल के अनुसार ही मतदान केंद्र बनाया जाए।

उन्होंने कहा मतदाताओं की सुविधाओं का भी ध्यान का रखा जाए । उन्होंने कहा कि मतदान 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ना हो सभी मतदान केंद्रों पर ,मूलभूत सुविधाएं जैसे प्रकाश ,शौचालय, रैम्प, पानी ,लाइट आदि की भी व्यवस्था की जाए। बैठक के बाद उन्होंने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिएl

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गणों एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेl

*’केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाना सुनिश्चित करें अधिकारीगण-राज्यमंत्री*

बलरामपुर । राज्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य को ससमय शतप्रतिशत पूरा कराएं, कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ पारदर्शिता लाएं, कार्यों की निरन्तर निगरानी करते हुये औचक निरीक्षण करते रहे, जनपद में अवशेष बचे अमृत सरोवर का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं, विकास कार्यों की अनदेखी न करें, सरकार की नज़र प्रत्येक अधिकारी पर निरन्तर बनी हुई है, यदि कोई अधिकारी कार्यों मंे रुचि नहीं लेता है तथा लापरवाही करते पाया जाता है तथा भ्रष्टाचार से लिप्त है तो उसके विरुद्ध कठोरतम् कार्यवाही शासन द्वारा की जायेगी।

राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने विधायक सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा बैठक किया गया।

समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री द्वारा जनपद में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव से विभिन्न बिन्दुओं पर आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए की गयी। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। समीक्षा के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा प्रकरण विशेष में पुलिस विभाग द्वारा लापरवाही दर्शाये जाने की शिकायत पर राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की गयी। उन्होंनेे कहा कि योजनाओं के संचालन एवं पात्रों तक योजनाओं को पहुंचने वाले लाभ की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि को दिया जाना चाहिए।

उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनाएं संचालित की गयी हैं, उन सब का लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए, जिसकी समीक्षा विभागीय अधिकारी एक निश्चित समयान्तराल पर अपने स्तर पर भी करते रहें। मंत्री ने विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारीगण गॉवों में चैपाल लगाकर विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए इसे सुनिश्चित करें कि कही कोई पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित तो नहीं है। ऐसा पाये जाने पर अविलम्ब कार्यवाही पूर्ण कराते हुए पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाया जाए।

विद्युत विभाग की समीक्षा के राज्यमंत्री ने कहा कि शतप्रतिशत गॉवों में बिजली उपलब्ध कराना सरकार की मंशा है। अतः जिस गॉव अथवा कृषि क्षेत्र के आस-पास तक विद्युतीकरण नहीं हुआ उस पर टीम बना कर, जांच कर एवं तकनीकी सुझावों के साथ अपनी आख्या विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करते हुए बिजली पहुॅचाना सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा बैठक में उनके द्वारा अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया गया कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कमीशनखोरी/भ्रष्टाचार कदापि नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का फीड बैक गॉव में जाकर लेना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से छूटने न पाये।

उन्होेंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जितनी भी योजनाएं है सभी पात्रों तक पहुॅचाना है, इसके लिए अधिकारीगण विभागवार, चैपाल/कैम्प लगाने का कार्य विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों में करें।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, कम्प्यूटर सहायक की व्यवस्था की गयी है। अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित डाटा का संकलन उनसे समन्वय बनाकर ले सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज एवं गॉवों के सोशित, पिछड़े वंचित, गरीब एवं कमजोर लोगो के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित एवं सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है इसका पूरे लगन एंव निष्ठा के साथ निर्वहन करें जिससे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनो का देश एवं प्रदेश स्वस्थ्य, शिक्षित एवं आर्थिक रूप से उन्नत बन सकें।

प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जितने भी वृक्ष रोपित किये है उन्हें सुरक्षित करने की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए, जिससे वृक्ष सुखे नहीं बाल वन, नन्दन वन एवं आयुष वनों को देख-रेख करते हुए संरक्षित किया जाए। चिकित्सा विभाग के समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद के चिकित्सालयों, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में विभिन्न प्रकार की संक्रमित बिमारियों की होने का खतरा रहता है इसके लिए साफ-सफाई आवश्यक दवाईयां की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए तथा सीएचसी एवं पीएचसी का औचक निरीक्षण भी किया जाए। सर्पदंश, रैबीज के टीके व अन्य आवश्यक दवाईयां रखने का निर्देश दिये गये।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को नगरों एवं गॉवों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आपसी समन्वयता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलने सम्बन्धी जानकारी डीपीआरओ से प्राप्त करते हुये कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम में केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाएं धरातल पर लाए।

बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, विधायक निधि/सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा, जल जीवन मिशन, दुग्ध विकास एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार, क्रीड़ा विभाग, नगर विकास, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण, विधवा पेंशन, वद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पुष्टाहार वितरण आदि के विषय में सम्बन्धित अधिकारियों से आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुये विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या द्वारा राज्यमंत्री के दिशा-निर्देशों को गम्भीरता से लेते हुए उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक के उपरांत सहायता समूह द्वारा बनाई गई पेंटिंग मा0 राज्यमंत्री को जिलाधिकारी द्वारा भेंट की गई।

तत्पश्चात् राज्यमंत्री ने टेगनहियां मानकोट वनग्राम में बने आवासों का निरीक्षण किया तथा ग्राम चैपाल लगाकर जनमानस से लाभार्थीपरक केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली गयी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुशील कुमार, पीडी सीपी0 श्रीवास्तव, डीएसटीओ, प्रभागीय वनाधिकारी, डी0सी0 मनरेगा , जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, अधि0 अभि0 विद्युत, अधि0 अभि0 जल निगम, अधि0 अभि0 सिचाई, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

*सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का जनपद स्तरीय चयन व ट्रायल्स 4 अगस्त को-जिला क्रीडाधिकारी*

बलरामपुर। जिला क्रीडाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उ0प्र0 फुटबाल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय कार्यालय आगरा में 09 अगस्त से 16 अगस्त, 2023 तक प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स में जिला खेल कार्यालय स्पोटर््स स्टेडियम, बलरामपुर में 04 अगस्त, 2023 को सायं 04ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा।

मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता 07 अगस्त को, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आयु के लिए हाईस्कूल प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/नगर निगम द्वारा जारी जन्म पात्रता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज कलर फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में कार्य दिवस में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

*अमर शहीद वीर विनय कायस्था की जयंती दीपोत्सव करके मनाया गया*

बलरामपुर। आर्दश पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा शहीद स्मारक का किया गया जीर्णोद्धार।

बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहे पर स्थापित शहीद स्मारक पर अमर शहीद वीर विनय कायस्था के जयंती अवसर पर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस व उनके तमाम सहयोगी तथा स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को वीर विनाय कायस्था की जयंती आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में मनाई गई । वीर विनय चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर लगाई गई शहीद विनय कायस्था की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । साथ ही दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया । डीपी सिंह ने बताया कि शहीद वीर विनय कायस्था ने बलरामपुर के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया था ।

भारतीय सेना में राइट इन्फेंट्री मे बतौर सेकंड लेफ्टिनेंट उन्होंने 1965 के भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी सेनाओं के छक्के छुड़ा दिए थे । शहीद कायस्था अपने अंतिम सांस तक लड़ते रहे और 8 सितंबर 1965 को पाकिस्तान के फिल्लौरा में उनका शहीद शरीर टैंक के ट्रिगर पर हाथ रखे हुए पाया गया था । उनकी वीरता और सौर्य का गाथा अमर रहेगा । 2 अगस्त 1944 को कायस्थ परिवार में जन्मे वीर विनय कायस्था ने मात्र 21 साल 1 महीने 6 दिन की उम्र में उन्होंने भी ऐसा एवं शौर्य का इतिहास रच कर आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं ।

श्रद्धांजलि अवसर पर नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,नगर प्रचारक राघवेंद्र जी,डॉ राकेश चंद्रा,डॉ तुलशीश दुबे,बीडी मिश्रा,समाजसेवी सर्वेश सिंह,शिवम मिश्रा,अंकित त्रिपाठी,भानु तिवारी,गौरव मिश्रा,कुशाग्र,हिमांशु,विकास,चंदन,रवि गुप्ता, अंशुमाली,संदीप मिश्रा,शिवम मौर्य,नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,शैलेंद्र सिंह व जयंत सिंह सहित तमाम समाजसेवी मौजूद थे ।