पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 14 वीं वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक
हज़ारीबाग: पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 14 वीं वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक के क्रम में जल जीवन मिशन के तहत् हर घर नल योजना की समीक्षा के सन्दर्भ में उपायुक्त ने कहा योजना के तहत् बृहद पैमाने कार्य प्रारंभ किया गया है। जल जीवन मिशन केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है।
लोगों के घर तक नल से पेयजल आपूर्ति की योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का खास ख्याल रखें। उपायुक्त ने कहा अभियंता योजनाओं की क्लोज मॉनिटरिंग के साथ साथ लोगों की शिकायतों के निवारण में संवेदनशीलता के साथ तत्परता बरते।
पेयजल आपूर्ति से संबंधित नई या पुरानी कोई भी स्कीम छोटी मोटी मेंटेनेंस के आभाव में बेकार न हो इसके लिए शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत चालू कराने के लिए पहल करें।
ख़ासकर सुदूरवर्ती इलाको, जनजातीय बहुल टोलों, मोहल्लों, दुर्गम पहाड़ी इलाकों में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने खराब एवं चालू चापकल की जानकारी ली एवं खराब चापकनल को ठीक करने के कार्य में गक्ति लाने के लिए निर्देशित किया।
इसके अलावा पानी की गुणवत्ता की शिकायतों पर भी ध्यान देने की बात कही।
एसबीएम की समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड एवं ग्राम जल स्वच्छता समितियों को हस्तांतरित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगने, ओडीएफ घोषणा सम्बन्धी कारवाई करने के लिए ग्राम सभा की बैठक करने, अतिरिक्त शौचालय निर्माण, गोबर गैस प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु समाहर्ता सुलोचना मीणा, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल मनोज कुमार मुंडारी सहित सहायक व कनीय अभियंता मौजूद थे।
Aug 08 2023, 16:51