छोटे भाई को खाना खर्ची चलाने के लिए सास व गोतनी से हुई लड़ाई, बहु ने गुस्से में फांसी लगा कर दे दी जान

गया। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी रोड नंबर 3 में किराए के मकान में रहने वाली महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका सोनम देवी के पति कुंदन गुप्ता ने बताया कि घर में सास गोतनी और सोनम के बीच छोटे भाई का खाना खर्ची चलाने के लिए कहासुनी हुई थी। छोटा भाई बेरोजगार है। छोटे भाई के खाना खर्चे के सवाल पर हमने कहा था कि हम कहां से खर्चा चला सकते हैं। हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं।इस बात को लेकर सास बहू और गोतनी में काफी पंगा हुआ था। इसी दौरान गुस्से में पत्नी ने हमारे बच्चे को गाली दी थी जिसका हम ने विरोध किया था और कोई बात नहीं थी।

बावजूद इसके सोनम गुस्से में आकर सोमवार की देर रात फांसी लगा ली। जब हम लोगों की इस बात की भनक मिली तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। वहां से इलाज करा कर घर लाए ही थे कि मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि मृतका का पति मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। वह गया में कृष्णा नगर कॉलोनी में किराए के मकान पर रहता है। पेशे से वह ग्रिल बनाने का व्यवसाय घूम घूम कर करता है।

गया में चोरों का आतंक: एक रात 8 दुकानों का शटर काटकर भीषण चोरी, 7 लाख नगद चुरा लिए चोर

गया। बिहार के गया में सोमवार की रात चोरों ने आतंक मचाया है। एक-एक कर 8 दुकानों को शटर काटकर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने गोदाम स्थित जनक मार्केट में भीषण चोरी हुई। चोर मार्केट में स्थित ग्राउंड फ्लोर की 8 दुकानों का शटर काट दिया गया। चोरों ने कुल 7 लाख से अधिक का नगद चुरा लिया।

दुकानदारों ने बताया कि मार्केट के मेन गेट का शटर का ताला काट कर चोर अंदर घुसे और हर एक दुकान के शटर का ताला काट कर नगदी चुरा ले गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 7 लाख नगद चोर चुरा ले गए हैं। यही नहीं इन लोगों ने यह भी बताया कि ग्राउंड फ्लोर के ऊपर सभी दुकानदारों का गोदाम भी है। वहां से भी वह नगद और सामान चुरा ले गए हैं। 

चोरों ने हर दुकानदार के गल्ले के काउंटर को तोड़ा है और उसमें से मोटी रकम चुरा ले गए हैं। चेंज और 10 ₹20 छोड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी है पुलिस की एक टीम सुबह आई थी। वह पड़ताल करके चली गई। अब दूसरी टीम मौके पर पहुंची है।

जनक मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि जनक मार्केट वाली गली में लंबे समय से स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है जबकि इसकी शिकायत नगर निगम को की गई है। बावजूद इसके स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त नहीं किया गया है। स्ट्रीट लाइट न होने का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। लिहाजा अब देखना होगा कि पुलिस चोरी की घटना पर किस तरह से करवाई कर लगाम लगाती है। 

गया पुलिस ने हत्या के प्रयास कांड में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, घर में घुसकर हरवे हथियार से किया था जानलेवा हमला, एसएसपी ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में कोंच थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास कांड में दो आरोपी बृजमोहन पासवान एवं मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है। 

दरअसल 21 जून 2023 को कोंच थाना क्षेत्र के बथानी टोला आजाद बीघा के रहने वाले योगेश्वर पासवान के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था कि बृज मोहन पासवान और मंटू कुमार के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मेरे घर में घुसकर हमारे परिवार के साथ हरवे हथियार से जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया गया था। 

जिसमें मेरा और हमारा पुत्र का सर फट गया और परिवार वाले को काफी चोटें आयी थी। जिसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 284/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया जिसके बाद कोंच थाना की पुलिस के द्वारा छापेमारी कर कांड के आरोपी बृजमोहन पासवान और मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

गुरूआ के माहापुर सड़क में हथियारों से लैश तीन अपराधियों ने टेक्नीशियन से बाइक व पैसा छीना

गया/गुरुआ। गुरुआ माहापुर सड़क में रविवार की रात में भरौंधा मोड़ के पास हथियारों से लैश तीन अपराधियो ने एक टावर के टेक्नीशियन को रोक कर उसके साथ मारपीट की। अपराधियो ने टेक्नीशियन से उसका बाइक एवं चार हजार रुपये छीन कर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार एक टावर का टेक्नीशियन अभिषेक कुमार अपने बाइक से गुरुआ आ रहा था कि इसी बीच भरौंधा मोड़ के पास पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपराधियो ने हथियार दिखाकर बाइक को रोक दिया। बाइक रुकते ही अपराधियो ने बाइक चालक को मारपीट कर उसका बाइक को छीन लिया।

अपराधियो ने बाइक चालक से करीब चार हजार रुपये भी छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की छानबीन की। इस मामले में पीड़ित टेक्नीशियन ने गुरुआ थाने में लिखित आवेदन दिया है।

विश्व स्तनपान स्प्ताह: इनऐबल ब्रेस्टफीडिंग- मेंकिंग ए डिफ्रेंनस फॉर वर्किंग वीमेन है थीम, आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के प्

गया। जिले में एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है. इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम ‘इनऐबल ब्रेस्टफीडिंग- मेंकिंग ए डिफ्रेंनस फॉर वर्किंग वीमेन’ है. इस थीम का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को मेंटरनलिटी अवकाश के बाद कार्यालय आने के दौरान उनके कार्यस्थल पर ब्रेस्टफीडिंग की व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर एक सकारात्मक माहौल तैयार कराना है. थीम यह प्रदर्शित करता है कि स्तनपान का संबंध केवल एक मां और बच्चे से ही नहीं है, बल्कि इसका संबंध एक बेहतर अर्थव्यवस्था तैयार करने से भी है. स्तनपान से बच्चों की बीमारी पर होने वाले खर्च में कमी आती है. 

विश्व स्तनपान सप्ताह के समेकित बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं तथा उनके परिजनों के साथ बैठक कर स्तनपान के महत्व की जानकारी दी जा रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि शिशु के लिए स्तनपान महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है. आइसीडीएस डीपीओ भारती प्रियम्बदा ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्तनपान के महत्व को लेकर आंगनबाड़ी सेविका गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर रही हैं. उन्हें यह बताया जा रहा है. कि एक घन्टे के अंदर स्तनपान एवं 6 माह तक केवल स्तनपान कराने से शिशु की रोग प्रतोरोधक क्षमता का विकास होता है.

साथ ही स्तनपान करने वाले बच्चे डायरिया, अस्थमा, मोटापा एवं अन्य संक्रमण से बचे रहते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार स्तनपान कराने से शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के साथ साथ महिलाओं की दिमागी तंदुरुस्ती बढ़ती है और कई दूसरी प्रकार की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. स्तनपान कराने से टाइप 2डायबिटीज, दिल की बीमारी और अल्जाइमर का जोखिम कम होता है. ​बच्चे के साथ भावनात्मक संबंध मजबूत होने के अलावा प्रसव के बाद उपजने वाले तनाव और अवसाद में खतरा कम होता है.

शिक्षक सुदीप कुमार बहुत ही मिलनसार और सामाजिक इंसान थे: उदय नारायण चौधरी

गया/डुमरिया। जिले के डुमरिया प्रखंड के कोल्हूवार पंचायत के सोनपुरा निवासी सुदीप कुमार मध्य विद्यालय बूढ़ीबांध में पंचायत शिक्षक पद पर कार्यरत थे। उनका मृत्यु दिल्ली AIMS में रात्रि 8 बजे हो गया।

सुदीप कुमार के भांजे पवन चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले 3 वर्षो से बीमार चल रहे थे। BHU बनारस में उन्हें डॉ LP मीना ने जांच कर बताया की की उन्हें माइलोफाइब्रिसी नामक बॉन मैरो बीमारी है। इनका दवा स्वीटजरलैंड से आता था। कुछ दिन बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था, पिछले कुछ दिन बिल्कुल स्वस्थ हो गए थे।

अचानक कल रात्रि में 8 बजे निधन हृदय गति रुक जाने से हो गया। इनके 3 पुत्री और 1 दो वर्ष का पुत्र है उनका बॉडी दिल्ली से एम्बुलेंस के द्वारा रात्रि में दिल्ली से चल दिया था, इनका दाह संस्कार पैतृक गांव सोनपुरा में किया जाएगा। इनके निधन के खबर सुनने के बाद बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने काफी दुःख व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि सुदीप मेहनती, मिलनसार और सामाजिक इंसान था। पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, जिला पार्षद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, डुमरिया प्रखंड प्रमुख संतोष गुप्ता कोल्हूवार के मुखिया इबरार अंसारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि अजय दांगी शिक्षक संघ और सामाजिक कार्यकर्ता ने काफी दुःख व्यक्त किया है।

गुरूआ-करमाइन रोड बढ़ी बिगहा के पास तेज रफ्तार टेम्पो व बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल, टेंपो चालक फरार

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूआ-करमाइन रोड में बढ़ी बिगहा के पास तेज रफ्तार से टेम्पो व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक का परखाचे उड़ गए. जबकि बाइक चालक गम्भीर होकर सड़क पर गिर पड़ा।

यात्री से भरी बस को सीधी टक्कर से बचाने के दौरान ट्रेलर डीभाइडर पार कर पलटा, ऑटो क्षतिग्रस्त, दोनों वाहन के चालक दुर्घटनाग्रस्त

गया/डोभी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के चतरा मोड डोभी के निकट यात्री सवार बस को बचाने के क्रम में लोहे का रिंग लदा ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरे लेन में चला गया। इस घटना के बाद दूसरे लेन में खड़े एक ऑटो में टकराते हुए ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर जमशेदपुर से राजस्थान की तरफ जा रही थी।

इस घटना में ऑटो के चालक डोभी निवासी सतनारायण साव गंभीर रूप से घायल हो गए एवं ट्रेलर चालक को भी हल्की छोटे आई है। दोनों घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया गया। इसके बाद ऑटो सवार को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक रितेश पाठक ने गया मगध मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। गलीमत यह रही की ट्रेलर दूसरे लाइन में जाने के बाद ऑटो से टकराते हुए फिर एक ट्रेलर में टकराकर पलट गई।

इस घटना में पांच वाहनों की टक्कर हो गया। इधर ट्रेलर चालक राजस्थान के अलवर जिले के सोरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरशद खान बताया जाता है। घटना के बाद लोहे का रिंग सड़क पर बिखरने से जीटी रोड पर दूसरे लेन यातायात घंटे बाधित रहा। डोभी पुलिस के घंटो प्रयास एवम क्रेन की मदद से काफी देर बाद यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया। गलीमत रही की यात्री सवार बस से टकराती तो यह दृश्य काफी भयावह हो जाता और कई लोगों के घायल, मौत की घटना सामने आ जाती।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन नवीनीकरण योजना का किए शिलान्यास

गया। जिले के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में नवीनीकरण के लिए शामिल किया गया है। योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीडिवेलपमेंट के लिए 508 स्टेशनों का बीडीओ कॉम्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शिलान्यास किए।

जिसमे पहाडपुर स्टेशन भी एक है। मौके पर प्रधानमंत्री ने भारतीय रेलवे को बेहतर बनाने के लिए स्‍टेशनों को रिडेवलपमेंट का कार्य शुरू किए जाने के बारे में लोगो को लाइव सम्बोधित कर विस्तृत जानकारी जानकारी दिए। पीएम मोदी ने लोगो को बताया इन स्‍टेशनों को वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। देश के इंफ्रास्‍टक्‍चर, कल्‍चर, और अन्‍य चीजों को बढ़ावा मिलेगा।

पहाडपुर स्टेशन प्रबंधक सत्य कुमार ने बताया कि पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के लिए 28 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। जिसमें वर्ल्ड क्लास का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। धनबाद डिवीजन के सीनियर डीआर एम मुकेश कुमार ने बताया पहाड़पुर स्टेशन दुनिया का एक बेहतरीन स्टेशन में शामिल होगा। जहां स्वचालित सीढ़ियां, पार्किंग बच्चों को खेलने के लिए पार्क और भारत के अधिकांश हिस्सों से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव होगा। बोधगया विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर श्यामदेव पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है।

भारत में चयनित सभी रेलवे स्टेशनों को दुनिया का बेहतरीन स्टेशन बनाना। क्योंकि वह खुद बचपन में स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। वही मुख्य वक्ताओं में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, युवा अध्यक्ष शशिकांत कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, सुधीर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा सिंह, जिला परिषद प्रेम कुमार, वीरेंद्र साव, नरेश राम तुरी, फतेहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रवि कुमार ने सभा को सम्बोधित किए। इसके अलावे तमाम छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति पर रेलवे द्वारा पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

अमृत भारत स्टेशन परियोजना का शिलान्यास: डिप्टी मेयर को कुर्सी नहीं मिलने पर भड़की, बोली- दलित होने के नाते आमंत्रित कर हमें अपमानित किया

गया। बिहार के गया में गया रेलवे स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन परियोजना का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया गया। 

हालांकि दिलचस्प बात यह है कि शिलान्यास के मौके पर शहर के डिप्टी मेयर चिंता देवी को आमंत्रित किया गया था लेकिन कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा बैठने की जगह नहीं दिए जाने से वह भड़क उठी। पूरी कुर्सी पर भाजपाइयों द्वारा भरी पड़ी थी।

 एक युवक द्वारा कुर्सी की व्यवस्था की गई लेकिन दूसरे भाजपाई द्वारा उठ जाने को कहने पर और गुस्से में आ गई और उठकर जाने लगे, तभी मीडिया के द्वारा अपनी कुर्सी छोड़कर डिप्टी मेयर को बैठने के लिए कुर्सी दी। डिप्टी मेयर चिंता देवी ने पत्रकारों को बताया कि आमंत्रित कर दलित होने के नाते हमें अपमानित किया गया है आगे इस तरह के कार्यक्रम में शामिल कभी नहीं होगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।