हजारीबाग:संप्रेक्षण गृह हजारीबाग में कौशल विकास प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
हजारीबाग:- संप्रेक्षण गृह हजारीबाग में जेएसएलपीएस के सहयोग से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मोबाइल रिपेयरिंग एवं सर्विसेज प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है।
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा केंद्रीय सहायता मद से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जेएसएलपीएस, हजारीबाग के कुशल प्रशिक्षक द्वारा गृह में आवासित विधि विवादित किशोरों को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मौके पर गृह की अधीक्षक सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जेएसएलपीएस,हजारीबाग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शान्ति मार्डी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य विनिता जैन, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद एवम गृह के सभी कर्मी मौजूद थे।
बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौरव खुराना ने कहा कि आज मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।बच्चे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने आश्वस्त किया कि संप्रेक्षण गृह के बच्चों के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी प्रकार आगे भी चलाने की योजना है।जिसके तहत बच्चों को घरेलू उपकरण जैसे फ्रीज,वाशिंग मशीन, एयरकंडीशनर, मिक्सी, ओवन आदि के रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस प्रशिक्षण के बाद आवासित बच्चे जब छूट कर घर जाएं तो उनमें इतनी कुशलता हो कि वे इसे जीविका के रूप में अपना सकें कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका शिक्षक नवीन कुमार के द्वारा निभाया गया।
Aug 07 2023, 20:20