पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 14 वीं वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक


हज़ारीबाग: पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 14 वीं वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई।

बैठक के क्रम में जल जीवन मिशन के तहत् हर घर नल योजना की समीक्षा के सन्दर्भ में उपायुक्त ने कहा योजना के तहत् बृहद पैमाने कार्य प्रारंभ किया गया है। जल जीवन मिशन केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। 

लोगों के घर तक नल से पेयजल आपूर्ति की योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का खास ख्याल रखें। उपायुक्त ने कहा अभियंता योजनाओं की क्लोज मॉनिटरिंग के साथ साथ लोगों की शिकायतों के निवारण में संवेदनशीलता के साथ तत्परता बरते। 

पेयजल आपूर्ति से संबंधित नई या पुरानी कोई भी स्कीम छोटी मोटी मेंटेनेंस के आभाव में बेकार न हो इसके लिए शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत चालू कराने के लिए पहल करें।

 ख़ासकर सुदूरवर्ती इलाको, जनजातीय बहुल टोलों, मोहल्लों, दुर्गम पहाड़ी इलाकों में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने खराब एवं चालू चापकल की जानकारी ली एवं खराब चापकनल को ठीक करने के कार्य में गक्ति लाने के लिए निर्देशित किया। 

इसके अलावा पानी की गुणवत्ता की शिकायतों पर भी ध्यान देने की बात कही।   

  

   एसबीएम की समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड एवं ग्राम जल स्वच्छता समितियों को हस्तांतरित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगने, ओडीएफ घोषणा सम्बन्धी कारवाई करने के लिए ग्राम सभा की बैठक करने, अतिरिक्त शौचालय निर्माण, गोबर गैस प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट आदि कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु समाहर्ता सुलोचना मीणा, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल मनोज कुमार मुंडारी सहित सहायक व कनीय अभियंता मौजूद थे।

हजारीबाग:संप्रेक्षण गृह हजारीबाग में कौशल विकास प्रशिक्षण की हुई शुरुआत


हजारीबाग:- संप्रेक्षण गृह हजारीबाग में जेएसएलपीएस के सहयोग से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मोबाइल रिपेयरिंग एवं सर्विसेज प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। 

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा केंद्रीय सहायता मद से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जेएसएलपीएस, हजारीबाग के कुशल प्रशिक्षक द्वारा गृह में आवासित विधि विवादित किशोरों को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

मौके पर गृह की अधीक्षक सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जेएसएलपीएस,हजारीबाग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शान्ति मार्डी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य विनिता जैन, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद एवम गृह के सभी कर्मी मौजूद थे।

बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौरव खुराना ने कहा कि आज मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।बच्चे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने आश्वस्त किया कि संप्रेक्षण गृह के बच्चों के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी प्रकार आगे भी चलाने की योजना है।जिसके तहत बच्चों को घरेलू उपकरण जैसे फ्रीज,वाशिंग मशीन, एयरकंडीशनर, मिक्सी, ओवन आदि के रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

इस प्रशिक्षण के बाद आवासित बच्चे जब छूट कर घर जाएं तो उनमें इतनी कुशलता हो कि वे इसे जीविका के रूप में अपना सकें कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका शिक्षक नवीन कुमार के द्वारा निभाया गया।

हजारीबाग:विभिन्न प्रखण्डों में नुक्कड़ नाटक द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार


हजारीबाग:- जनसंपर्क विभाग हजारीबाग के निबंधित कलादलों के द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर आम लोगों के बीच सरकार की लोककल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस क्रम मेें रविवार को सदर प्रखण्ड के मंडई एवं एवं मटवारी, इचाक प्रखण्ड के करियातपुर एवं डाढा, चालकुशा प्रखण्ड के कुशा एवं सूडान पंचायतों में आमजनों के बीच सरकार द्वारा संचालित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के तहत् अल्बेंडाजोल की खुराख खिलाने को लेकर जागरूक किया गया। 

साथ ही हाथीपांव जैसे बीमारी से बचाव के लिए दवा खाने के महत्त्व को समझाया गया। इस दौरान मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने सहित आवासीय परिसर के आसपास पानी के जमाव से बचने के सन्दर्भ में जानकारी दी गई। 

जिले में संचालित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के निबंधन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कलाकारों के द्वारा बताया गया कि अभियान के तहत् जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से वंचित लोग स्थानीय निकायों के रजिस्टार यथा पंचायत सेवक, सरकारी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर प्रमाण पत्र बनवाई जा सकती है। साथ ही बरसाती मौसम में वज्रपात जैसे प्राकृतिक आपदा से बचाव, सावधानी की जानकारी, नशापान जैसे सामाजिक कुरीति के बारे में स्थानीय भाषा में नाटक का मंचन कर सरल, रोचक और आसान तरीके लोगों को समझाया गया। 

मौके पर कल्याणकारी योजनाओं यथा केसीसी, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, फूलो झानो आशीर्वाद, मुख्यमंत्री पशुधन आदि सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा उलपब्ध कराई गई पोस्टर बैनर और पंपलेट्स आदि प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। आज का जागरूकता अभियान आधार आजीविका, तरंग ग्रुप, सांस्कृतिक दल आदि द्वारा नाट्य मंचन का जागरूकता प्रस्तुती दी गई।

हजारीबाग:एचएमसीएच परिसर में फेंका जाता है बायो मेडिकल वेस्ट, सड़ांध और बदबू से परेशान होते हैं लोग


हजारीबाग:- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रबंधकीय लापरवाही के कारण यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हॉस्पिटल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को परिसर के ट्रॉमा सेंटर और पोस्टमार्टम हाउस के बीच रखें एक कूड़ेदान में डाला जाता है। 

बरसात का मौसम है और कूड़ेदान के पास जल जमाव भी होता है। कूड़ेदान के घर जाने के बाद उसके नीचे जैसे तैसे प्लास्टिक में डालकर बायो मेडिकल वेस्ट को फेंक दिया जाता है। जिसके कारण इसकी सड़ांध और बदबू से यहां आने वाले लोग परेशान होते हैं। जबकि इसी कूड़ेदान के सामने प्रॉपर बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए तीन अलग - अलग रंगों का कमरा बनाया गया है जहां ऐसे वेस्ट को डंप करना है। 

भरे हुए कूड़ेदान और कूड़ेदान के नीचे फेंके गए बायो मेडिकल वेस्ट को आवारा कुत्ते भी नोचते रहते हैं। बायो मेडिकल वेस्ट के इस कचड़े की दुर्गंध से यहां का वातावरण भी दूषित होता है ।

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया है और हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय को ट्वीट करते हुए जनहित में संज्ञान लेते हुए अस्पताल परिसर में इससे राहत दिलाने और प्रॉपर बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था कराने की मांग की है। 

रंजन चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम करने आने वाले लोगों के साथ ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल में इलाज करने आने वाले मरीज और उनके परिजनों को इससे काफी दिक्कत हो रही है ।

हज़ारीबाग: छात्रों की समस्या और प्रोफेसरों की बहाली की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले सदर विधायक मनीष जायसवाल


हज़ारीबाग: कोलंबस और मार्खम कॉलेज में इंटर का नामांकन, विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की बहाली और विश्वविद्यालयों के "टीचिंग एंड नॉन- टीचिंग स्टॉफ" के लिए जेपीएससी के तर्ज पर एक कमीशन बनाने की मांग की

झारखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद शुक्रवार की शाम को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से राजभवन में मिलकर शिक्षा संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक व विस्तृत चर्चा की ।

विधायक मनीष जायसवाल ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से 

 सरकार द्वारा अनुमति प्रदान किए जाने के बावजूद भी हजारीबाग के कॉलेजों (मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स व संत कोलंबा कॉलेज) में इंटर का नामांकन नहीं होने का मामला रखते हुए विद्यार्थियों का इन कॉलेजों में इंटर का नामांकन से वंचित नहीं की बात कही। उन्होंने

विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की बहाली नहीं होने का मामला उठाते हुए उनसे कहा की 

झारखंड में वर्ष 2008 से ही विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की बहाली नहीं हुई है जिसका दंश शिक्षकों के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ना मिलने से विद्यार्थियों को भी झेलना पड़ रहा है। विधायक मनीष जायसवाल ने 

महामहिम राज्यपाल से विश्वविद्यालयों के "टीचिंग एंड नॉन- टीचिंग स्टॉफ" के लिए जेपीएससी के तर्ज पर एक कमीशन बनाने की मांग की है, ताकि राज्य में शिक्षकों का जीवन स्तर के साथ-साथ शिक्षा का भी उत्थान हो सके ।

हज़ारीबाग: 62 वी प्रमंडल स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन।


हज़ारीबाग; शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को हजारीबाग जिले की मेजबानी मे प्रमंडल स्तरीय फ्री सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन कर्जन ग्राउंड मे हुआ।

 फुटबॉल प्रतियोगिता का संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीला लकड़ा की देखरेख में संपादित किया गया । जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता ने पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया।

पूरे फुटबॉल प्रतियोगिता को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक उतारने में नोडल पदाधिकारी के रूप में खेल शिक्षक मधुसूदन कुमार का विशेष योगदान रहा। वही मंच का सफल संचालन वंदना श्री वास्तव के द्वारा किया गया।

  यह प्रतियोगिता दिनांक 2 अगस्त से 4 अगस्त तक संचालित किया गया।

कुल 3 दिनों में प्रमंडल के 7 जिलों से आई हुई बालक बालिकाओं की टीम ने फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाई।

इस प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 वर्ष के बालक के अंतर्गत हजारीबाग एवं बोकारो की टीम भिड़ी जिसमें बोकारो की टीम 5 गोल से विजयी रही। धनबाद एवं गिरिडीह की टीम भिड़ी जिसमें धनबाद के तीन -एक से विजयी रही। चतरा एवं रामगढ़ की टीम घड़ी जिसमें रामगढ़ की टीम 3 गोल से विजय रही ।

सेमीफाइनल में बोकारो एवं धनबाद की टीम भिड़ी जिसमें बोकारो की टीम दो गोल से विजयी रही तथा रामगढ़ एवं कोडरमा की टीम में रामगढ़ की टीम विजयी रही। फाइनल में बोकारो एवं रामगढ़ की टीम घड़ी जिसमें बोकारो की टीम 5 गोल से विजई रही।

U17 बालिकाओं वर्ग में रामगढ़ एवं चतरा की टीम भिड़ी जिसमें रामगढ़ की टीम तीन गोल से विजयी रही। गिरिडीह धनबाद की टीम जिसमें धनबाद की टीम 3 गोल से विजय रही ।

कोडरमा एवं बोकारो की टीम भिड़ी जिसमें बोकारो दो गोल से विजयी रही।

 सेमीफाइनल में रामगढ़ एवं धनबाद की टीम आपस में भिड़ी जिसमें रामगढ़ की टीम 2 गोल से विजई रही तथा बोकारो एवं हजारीबाग की टीम भिड़ी जिसमें हजारीबाग की टीम 2 गोल से विजई रही।

फाइनल में रामगढ़ और हजारीबाग की टीम भिड़ी जिसमें रामगढ़ की टीम एक गोल से विजयी रही।

14 वर्ष तक के बालक में रामगढ़ एवं हजारीबाग की टीम भिड़ी जिसमें हजारीबाग की टीम एक गोल से विजई रही ।बोकारो एवं गिरिडीह की टीम भिड़ी जिसमें बोकारो की टीम 2 गोल से विजयी रही। कोडरमा एवं चतरा की टीम भिड़ी जिसमें चतरा की टीम 2-1 से विजई रही । सेमीफाइनल में हजारीबाग एवं बोकारो की टीम भिड़ी जिसमें हजारीबाग की टीम तीन गोल से विजयी रही ।चतरा एवं धनबाद की टीम में धनबाद की टीम विजयी रही ।

फाइनल में हजारीबाग एवं धनबाद की टीम भिड़ी जिसमें धनबाद की टीम 3-0 से विजयी रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों एवं ओलंपिक एशोसिएशन के रेफरी का योगदान रहा।

पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से संजय तिवारी नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, वागेश पांडे, गौरव कुमार ,अजय नारायण दास, ओम प्रकाश कुमार, अभय कुमार, प्रभु कुमार साव, रवि कुमार, लालिमा लकङा, पवन कुमार, अनूप कुमार, प्रवीण कुमार पांडे, दीपक कुमार मेहता अनूपमा रानी, मीनाक्षी अंबसठा, देवदत्त कुमार पाठक, सुनील यादव, संजू कुमारी, पंकज कुमार, राजकुमार दास ,सुरेंद्र कुमार महतो एवं अन्य सभी खेल शिक्षक के साथ-साथ कई और बीआरपी सीआरपी का विशेष योगदान रहा।

विभिन्न प्रखण्डों में नुक्कड़ नाटक के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार


हज़ारीबाग: जनसंपर्क विभाग हजारीबाग के निबंधित कलादलों के द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर आम लोगों के बीच सरकार की लोककल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस क्रम मेें शुक्रवार को केरेडारी प्रखण्ड के चट्टीबरियातु एवं कंडाबेर, दारू प्रखण्ड के जिनगा एवं पुनई, सदर प्रखण्ड के नयाखाप एवं मोरांगी, डाडी प्रखण्ड के रबोध एवं बलसगरा, बरही प्रखण्ड के भंडारो एवं दुलमाहा पंचायतों में आमजनों के बीच सरकार द्वारा संचालित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के तहत् अल्बेंडाजोल की खुराख खिलाने को लेकर जागरूकत किया गया। 

साथ ही हाथीपांव जैसे बीमारी से बचाव के लिए दवा खाने के महत्त्व को समझाया गया। इस दौरान मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने सहित आवासीय परिसर के आसपास पानी के जमाव से बचने के सन्दर्भ में जानकारी दी गई। 

जिले में संचालित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के निबंधन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कलाकारों के द्वारा बताया गया कि अभियान के तहत् जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से वंचित लोग स्थानीय निकायों के रजिस्टार यथा पंचायत सेवक, सरकारी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर प्रमाण पत्र बनवाई जा सकती है। साथ ही बरसाती मौसम में वज्रपात जैसे प्राकृतिक आपदा से बचाव, सावधानी की जानकारी, नशापान जैसे सामाजिक कुरीति के बारे में स्थानीय भाषा में नाटक का मंचन कर सरल, रोचक और आसान तरीके लोगों को समझाया गया। 

  मौके पर कल्याणकारी योजनाओं यथा केसीसी, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, फूलो झानो आशीर्वाद, मुख्यमंत्री पशुधन आदि सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा उलपब्ध कराई गई पोस्टर बैनर और पंपलेट्स आदि प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। 

आज का जागरूकता अभियान कल्याण फाउंडेशन, झारखण्ड सांस्कृतिक दल, राधे कृष्णा सांस्कृतिक दल, आधार आजीविका सखी मंडल, समाज विकास परिषद आदि द्वारा नाट्य मंचन का जागरूकता प्रस्तुती दी गई।

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन हजारीबाग सदर विधायक ने किसानों और योग इंस्ट्रक्टरों का मुद्दा सदन पटल पर उठाया


हज़ारीबाग : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सुबह के किसानों और योग इंस्ट्रक्टरों का मामला सदन पटल पर उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कार्य। 

विधायक मनीष जायसवाल ने अल्प सूचित प्रश्नकाल के दौरान किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य में करीब 8.66 लाख किसानों को सरकार की लापरवाही के कारण केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि" की 14वीं क़िस्त से वंचित रह गए क्योंकि इन किसानों का ई-केवाईसी, डीबीटी तथा भूमि का सत्यापन अबतक नहीं हो पाई है। उन्होंने किसानों के लम्बित आवेदनों का अतिशीघ्र सत्यापन कराने हेतु सरकार से मांग किया।

इसी प्रश्न काल के एक अन्य प्रश्न में विधायक मनीष जायसवाल ने योग इंस्ट्रक्टर का मामला उठाते हुए कहा की हाल ही में राज्य के 15 जिलों में 217 योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति हेतु नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा हेल्थ व वेलनेस सेंटर में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ी संस्था व्यक्ति विकास केन्द्र से रिकोगनिशन ऑफ प्राइर लर्निंग अन्तर्गत 217 युवाओं को एक सप्ताह का प्रशिक्षण देकर राज्य के नोडल पदाधिकारी द्वारा सम्बंधित जिलों के सिविल सर्जनों को उक्त युवाओं की नियुक्ति के संबंध में पत्र निर्गत की गई है। जबकि राज्य में वर्षों से विश्वविद्यालयों से उक्त शिक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को उक्त पद पर नियुक्त करने पर विचार नहीं किया गया। जिसके कारण राज्य में उक्त शिक्षा से उत्तीर्ण सैकड़ों छात्र बेरोजगार हैं। उन्होंने जनहित और छात्रों के हित में राज्य में योग इंस्ट्रक्टरों के रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्त करने हेतु सरकार से आग्रह किया ।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

हज़ारीबाग: जनसंपर्क विभाग हजारीबाग के निबंधित कलादलों के द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर आम लोगों के बीच सरकार की लोककल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई।

गुरुवार को दारू प्रखण्ड के ईरगा एवं दिगवार, चुरचू प्रखण्ड के लारा एवं इंदरा, बड़कागांव प्रखंड के बड़कागांव पश्चिमी एवं चेपाकला, केरेडारी प्रखण्ड के सलगा एवं बुंडू बरही प्रखंड के बसरिया एवं नगर बरसोत में लोगों के बीच सरकार द्वारा संचालित फाइलेरिया - मलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत् मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के तहत् अल्बेंडाजोल की खुराख को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के समक्ष सेवन कर हाथीपांव जैसे बीमारी से बचाव के महत्त्व को समझाया गया।

साथ ही मलेरिया,फाईलेरिया के पनपने, फैलने वाले कारक,मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने सहित आवासीय परिसर के आसपास पानी के जमाव से बचने के सन्दर्भ में जानकारी दी गई।

14 जुलाई से 14 अगस्त तक संचालित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के निबंधन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अभियान के तहत् जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से वंचित लोग स्थानीय निकायों के रजिस्टार यथा पंचायत सेवक, सरकारी अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी,अस्पताल अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर प्रमाण पत्र बनवाने की जानकारी दी गई। साथ ही बरसाती मौसम में वज्रपात जैसे प्राकृतिक आपदा से बचाव, सावधानी की जानकारी, नशापान जैसे सामाजिक कुरीति के बारे में स्थानीय भाषा में नाटक का मंचन कर सरल, रोचक और आसान तरीके लोगों को समझाया गया।

इसके अलावा केसीसी, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, फूलो झानो आशीर्वाद, मुख्यमंत्री पशुधन आदि सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी पोस्टर बैनर और पंपलेट्स आदि प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया।

हज़ारीबाग: स्वतंत्रता दिवस के तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त ने की बैठक


मुख्य समारोह स्थल पर 9:05 बजे के पूर्वाह्न होगा झंडोतोलन साथ ही क्रॉस कंट्री रेस, प्रभात फेरी, फैंसी फुटबॉल खेल का आयोजन

हज़ारीबाग: 15 अगस्त के तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक मे स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व आकर्षक रूप से मनाने पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा पूर्व के आयोजन के अनुसार ही इस बार भी झंडोत्तोलन का कार्यक्रम मुख्य आयोजन स्थल कर्जन ग्राउंड में आयोजित किए जायेंगे।

झंडोत्तोलन के अवसर पर परेड, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी सम्मान सार्जेंट मेजर द्वारा की जाएगी। परेड में झारखंड सैन्य पुलिस,बीएसएफ मेरु एवं सीआरपीएफ के एक एक प्लाटून बल रहेंगे तथा जिला सशस्त्र बल के 2 प्लाटून रहेगें। पार्टी बैंड की व्यवस्था बीएसएफ मेरु कैंप के स्तर से की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में सेना के जवानों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया जायेगा।

मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया XI तथा प्रशासन XI के बीच एक फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा। वहीं 15 अगस्त की संध्या स्थानीय विधालय के बच्चों व कलाकारों के द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

उपायुक्त ने कर्ज़न ग्राउंड की वर्तमान स्थिति से अवगत होते हुए साफ़ सफ़ाई और रंग रोगन आदि कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की स्वतन्त्रता दिवस पर

जिला के स्वतन्त्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ियों,रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगो तथा जिला के आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के अलावा उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता राकेश रोशन, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा,सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार,एसडीओ बरही पुनम कुजूर,जिलास्तरिय पदाधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार,एनजीओ के प्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे।