पुलिस की मिली बड़ी सफलता, छापेमारी कर एक देशी रायफल किया बरामद
जहानाबाद : जिले के विशुनगंज ओ पी अध्यक्ष ने सूचना के आधार पर देवेन्द्र यादव उर्फ नन्हे यादव, पिता स्व० मुखतार यादव, सा० - टेकौरा के घर से एक देशी रायफल बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देवे॑द्र यादव अपने घर में अवैध देशी रायफल छिपाकर रखे हुये है । उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद को अवगत कराया गया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद के निर्देशन में ओ०पी० अध्यक्ष विशुनगंज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
तदोपरांत पुलिस टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम-टेकौरा पहुंचा तथा देवेन्द्र यादव उर्फ नन्हे यादव के छतदार मकान एवं खपड़ा के बने गौशाला को घेराबंदी किया। मकान के मेन दरवाजा खोलवाने पर एक व्यक्ति अपने मेन गेट को खोलकर बाहर निकला और पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने की कोशिश किया, जिससे सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
पुछ-ताछ के क्रम में व्यक्ति ने अपना नाम / पता देवेन्द्र यादव उर्फ नन्हें यादव बताया। जब अवैध देशी रायफल अपने घर में रखे जाने के संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो इन्कार करते हुए कुछ नहीं बताया।
घर के तलाशी के दौरान देवे॑द्र के घर से एक अवैध देशी रायफल बरामद हुआ। बराबर पर्यटक (विशुनगंज ओ०पी०) थाना कांड सं0-102/23, दिनांक- 05.08. 23, धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू किया गया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार











Aug 06 2023, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k