बिना योजना का बोर्ड लगाए लाल गिट्टी से कर रहे सड़क की ढलाई
शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग बलिया डिवीजन द्वारा बिजुलिया महादलित टोला में सड़क निर्माण कार्य किया गया। सीपीआई जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार ने इस संबंध में आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों ने सरकारी पैसे को लूट लिया।
सड़क निर्माण कार्य में लाल गिट्टी से निर्माण कार्य किया गया। इतना ही नहीं इस महादलित टोला में बनने वाली सड़क का एस्टीमेट भी किसी को पता नहीं। योजना स्थल पर बिना कार्य का प्राक्कलन का बोर्ड लगाए हुए काम को किया गया। यह काम बलिया डिवीजन द्वारा विभागीय किया गया। सोमवार को सड़क निर्माण कार्य में लाल गिट्टी से जब ढलाई की गई तो लोगों ने इसकी सूचना दी लेकिन इस निर्माण कार्य को करने वाले जिम्मेदार लोगों ने जनता की एक न सुनी और निर्माण कर दिया।
शिकायत के तुरंत बाद बीडीओ विनय मोहन झा कार्यस्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि ऐसा काम कहीं नहीं होता है। काली गिट्टी की बजाए लाल गिट्टी से सड़क की ढलाई पहली बार देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हुए संबंधित विभाग को चिट्ठी लिखेंगे। ग्रामीण कार्य विभाग बलिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राहुल रंजन ने कहा कि यह कार्य विभाग का है। विभाग जैसा चाहेगी वैसा काम हो रहा है।
उनसे जब पूछा गया कि योजना शुरू होने से पहले कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड क्यों नहीं है तो उन्होंने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि यहां बोर्ड की क्या आवश्यकता है। सड़क बन गई, यही काफी है। कार्यपालक अभियंता ने यह नहीं बताया कि यह योजना कितने की है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 05 2023, 19:33