*नालंदा: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहारशरीफ और राजगीर स्टेशन का होगा कायाकल्प, देखें कैसा दिखेगा स्टेशन
नालन्दा: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 स्टेशनों का विकास, उनयन, आधुनिकीकरण, सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का शिलान्यास प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के द्वारा 6 अगस्त को ऑनलाइन किया जाएगा।
जिसमें बिहारशरीफ और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नगरी राजगीर का स्टेशन शामिल है । शिलान्यास की तैयारी का कार्य युद्व स्तर पर किया जा रहा है ।
राजगीर के स्टेशन प्रबंधक चंद्र भूषण सिन्हा ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के विकास एवं उन्नयन हेतु दानापुर मंडल अंतर्गत 13 स्टेशनों का चयन किया गया है।
जिसमें नालंदा जिला का राजगीर और बिहार शरीफ स्टेशन भी शामिल है। इस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रत्येक स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधा की कमी को दूर करना एवं दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रत्येक स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल का निर्माण समिति सुविधाएं शामिल है।
वही बीजेपी नेता अविनाश मुखिया ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 6 अगस्त को 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का कार्यक्रम का शिलान्यास ऑनलाइन करेंगे। राजगीर पर्यटक स्थल होने के कारण पुनर्विकास का काम होने से एक नया आयाम जुड़ेगा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पर्यटक स्थल को ध्यान में रखते हुए राजगीर और बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार का काम वाकई जिलावासियों के लिए गौरव का क्षण है।











Aug 05 2023, 16:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.5k