झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन हजारीबाग सदर विधायक ने किसानों और योग इंस्ट्रक्टरों का मुद्दा सदन पटल पर उठाया
हज़ारीबाग : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सुबह के किसानों और योग इंस्ट्रक्टरों का मामला सदन पटल पर उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कार्य।
विधायक मनीष जायसवाल ने अल्प सूचित प्रश्नकाल के दौरान किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य में करीब 8.66 लाख किसानों को सरकार की लापरवाही के कारण केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि" की 14वीं क़िस्त से वंचित रह गए क्योंकि इन किसानों का ई-केवाईसी, डीबीटी तथा भूमि का सत्यापन अबतक नहीं हो पाई है। उन्होंने किसानों के लम्बित आवेदनों का अतिशीघ्र सत्यापन कराने हेतु सरकार से मांग किया।
इसी प्रश्न काल के एक अन्य प्रश्न में विधायक मनीष जायसवाल ने योग इंस्ट्रक्टर का मामला उठाते हुए कहा की हाल ही में राज्य के 15 जिलों में 217 योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति हेतु नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा हेल्थ व वेलनेस सेंटर में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ी संस्था व्यक्ति विकास केन्द्र से रिकोगनिशन ऑफ प्राइर लर्निंग अन्तर्गत 217 युवाओं को एक सप्ताह का प्रशिक्षण देकर राज्य के नोडल पदाधिकारी द्वारा सम्बंधित जिलों के सिविल सर्जनों को उक्त युवाओं की नियुक्ति के संबंध में पत्र निर्गत की गई है। जबकि राज्य में वर्षों से विश्वविद्यालयों से उक्त शिक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को उक्त पद पर नियुक्त करने पर विचार नहीं किया गया। जिसके कारण राज्य में उक्त शिक्षा से उत्तीर्ण सैकड़ों छात्र बेरोजगार हैं। उन्होंने जनहित और छात्रों के हित में राज्य में योग इंस्ट्रक्टरों के रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्त करने हेतु सरकार से आग्रह किया ।
Aug 04 2023, 19:05