कपड़ा व्यवसाई हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो को किया गिरफ्तार
बेगूसराय : जिले में पिछले 23 मार्च को हुए कपड़ा व्यवसाई हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों अपराधी के पास से देसी कट्टा जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
बताते चले कि पुरानी रंजिश में दोनों अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था।
वही पुलिस ने बताया है कि इस मामले में दोनों ही अपराधी हत्या के एक मामले के मुख्य गवाह की पांच लाख में हत्या करने वाले थे लेकिन इसके पहले ही सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से पुलिस ने हत्या में शामिल देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकल भी जप्त किया है।
बताते चले कि 23 मार्च को मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के सिमरी बांध के समीप अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसाई शंभू सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों पर आर्म्स एक्ट हत्या की साजिश और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पकड़े गए अपराधी मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के जाने वाले राहुल कुमार उर्फ मोनू और दर्शन कुमार के रुप में हुई है।
इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि पुलिस की पुलिस कार्रवाई से एक व्यक्ति की हत्या होने की साजिश विफल हो गई।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि अगर पुलिस व समय रहते हुए दोनों अपराधी को नहीं पकड़ते तो एक बार फिर एक व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर देते।
एसपी योगेंद्र कुमार ने भी बताया है कि बदले के भाव में अपराधियों ने शंभू साहनी को गोली मारकर हत्या किया था। फिलहाल दोनों अपराधी पर आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले मंझौल थाना में दर्ज है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 03 2023, 20:28