बिहार में जाति आधारित गणना फिर से शुरू, आम जनता के हित में नीतीश का सराहनीय कदम: कुमार गौरव

गया। युवा जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा देश का पहला राज्य है बिहार जहां जाति आधारित गणना किया जा रहा है। इस गणना के शुरू होने के बाद विपक्ष द्वारा विरोध जताए जाने के बाद मामला कोर्ट में लंबित था। पटना हाई कोर्ट द्वारा पुनः बिहार में जाति आधारित गणना को हाईकोर्ट से हरी झंडी दिए जाना राज्य सरकार की ईमानदार सोच को पुनः बहाल कर दिया।

इस गणना के शुरू किए जाने के बाद बिहार में एकबार फिर से मुख्यमंत्री की सोच को नया आयाम मिला है। आगे उन्होंने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने बिहार में जाति आधारित गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली आधा दर्जन याचिकाओं को खारिज कर दिए जाने के बाद से इस गणना का रास्ता साफ हो गया और अधूरे पड़े गणना का कार्य राज्य सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है, जो बिहार जो बिहार सरकार की जीत है। श्री सिन्हा ने आगे बताया कि जाति आधारित गणना का लगभग 80 फीसदी काम पहले ही चरण में पूरा किया जा चुका है।

पटना हाई कोर्ट ने नीतीश सरकार को बड़ी राहत देते हुए बिहार में जाति आधारित गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली आधा दर्जन याचिकाओं को खारिज कर दिया। इसके साथ ही इस गणना का रास्ता साफ हो गया है। पटना उच्च न्यायालय के आए फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए गणना का कार्य शुरु कर देश के लिए नजीर पेश किया है। इस जातीय जनगणना से जनता की जाति, उपजाति, धर्म और संप्रदाय के साथ ही उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति का भी पता लग जाएगा जो बिहार की जनता के हित में होगा और आगे इसका पूरा देश अवलोकन करेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

हत्याकांड के फरार एक आरोपी को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाठी-डंडे, मुक्के से पिटाई के बाद हुई थी मौत, एसएसपी ने किया खुलासा

गया : बिहार के गया में वजीरगंज थाना की पुलिस ने हत्याकांड के फरार एक आरोपी विनोद यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर आरोप है कि लाठी-डंडे, मुक्के से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था जिसे इलाज के लिए ले जाया गया जहां मृत्यु हो गई थी. 

इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने किया है. एसएसपी आशीष भारती ने खुलासा करते हुए बताया कि 7 अप्रैल 2023 को वजीरगंज थाना के ग्राम बुधधरिया के वादी गनौरी यादव के द्वारा थाना में लिखित आवेदन किया गया था कि शाम में मेरा बेटा घर से बाहर निकला था. इसी दौरान विनोद यादव और उनके सहयोगी रास्ते में उसके बेटे को पकड़ लिया और लाठी, डंडे मुक्के से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. 

जिसके बाद पिता को सूचना मिलने पर वहां से छुड़ाकर अपने बेटे को घर लेकर चले गए और बगल के गांव के डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए, जहां मृत्यु हो गई थी। 

बेटे के मृत्यु के बाद लिखित आवेदन के आधार पर वजीरगंज थाना में कांड संख्या 194/23 दर्ज किया गया और आगे की जांच पड़ताल शुरू की गई. कांड को गंभीरता से लिया गया और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई जिसके बाद हत्याकांड के फरार आरोपी विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक स्व० डा० शिव कुमार शर्मा उर्फ़ गांधीजी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई

गया। गया शहर के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट सह मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक स्व० डा० शिव कुमार शर्मा उर्फ़ गांधीजी की तृतीय पुण्यतिथि बुधवार को मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण से स्व० डा० शिव कुमार शर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पण कर एवं दो मिनट का मौन धारण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिन्दी शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के शिक्षक प्रभु प्रजापति ने स्व० डा० शिव कुमार शर्मा का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस श्रद्धांजलि सभा में डाक्टर, शोधार्थी, बुद्धिजीवियों, अनेक विद्यालय के प्राचार्य, जनप्रतिनिधी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशेष तौर पर उपस्थित होकर टिकारी विधानसभा के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि रो पड़ती है आंखें हमारी देखके तस्वीर आपकी, जिंदगी ऐसी जी गए की मौत भी शर्मा गई, जिंदगी जी छोटी लेकिन सबसे अच्छी जी गए, हर जगह सुगंध फैलाकर स्मृति सबके दिल में रख गए, प्रभु आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें।

विद्यालय प्राचार्य सह बड़े पुत्र प्रवीण रंजन गांधी ने पुण्यतिथि पर भावुक होकर कहा कि आपकी मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में " डा० शर्मा " के द्वारा किया गया अनवरत चिकित्सा के क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक आदि कार्यों को सराहा। तृतीय पुण्यतिथि पर कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट एवं मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में जरूरतमंद बच्चों के बीच फल, बिस्किट, केक, टाफी, पेंटिंग वस्तु, 300 पीस टी-शर्ट एवं विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आगंतुकों को फूलों का पौधा भेंट किया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन, सुधीर कुमार, सुजित कुमार, जितेंद्र कुमार, सुदामा, कृष्णा मांझी, अविनाश कुमार केसरी, प्रवीण कुमार, मुमताज आलम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के 4 समेत बिहार में कुल 9 हज यात्रियों की हुई मक्का में मौत, आखिरी जत्था लौटा

गया। हज यात्रियों का आखिरी जत्था मंगलवार को गया एयरपोर्ट पहुंचा. इस तरह हज ऑपरेशन 2023 पूरा हो चुका है. गया एयरपोर्ट पर आखिरी जत्थे का स्वागत गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, हज भवन के सीओ राशिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन हज कमेटी इलियास हुसैन आदि के द्वारा किया गया.

गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के आखरी जत्थे का स्वागत गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने किया. डीएम ने उन्हें बधाई दी और उनकी मुकद्दस यात्रा के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि गया के लोगों का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है जिससे बड़े से बड़ा कार्यक्रम भी आसानी से अपने अंजाम तक पहुंचना है. हज यात्रियों की सेवा के लिए हवाई अड्डे के शिविर में तैनात सभी सरकारी कर्मचारी पहले दिन से ही मेहनत करते हुए सक्रिय रहे हैं. बताया कि वापसी की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो गई है. 22 विमानों से कुल 3197 हज यात्री वापस आए हैं. इस बार जिला प्रशासन की ओर से पहली बार महिला हेल्पडेस्क भी बनाया गया था. वहीं, जर्मन पंडाल की भी व्यवस्था की गई थी. बताया कि आखिरी दिन 2 विमानों से कुल 310 हज यात्री वापस आए.

इस बार गया एयरपोर्ट से कुल 3212 हाजी हज के लिए रवाना हुए थे, जिसमें बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हो गई. इसमें 4 गया जिले के थे और बाकी पटना समेत अन्य जिलों के थे, जबकि 6 यात्री गया हवाई अड्डे से रवाना हुए थे. लेकिन वह देश के दूसरे एयरपोर्ट पर वापस हुए. वापस लौटे हाजियों ने कहा कि उन्होंने देश से राज्य और जिला की उन्नति, विकास, शांति और भाईचारा की दुआ मक्का मदीना के पवित्र स्थानों पर मांगी है.

हत्या के प्रयास कांड का एक आरोपी को डोभी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना के पुलिस जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट मामले का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की जमीन संबंधी विवाद को लेकर घोंघवा निवासी दो भाइयों में छोटा भाई अनिल मांझी एवम अन्य अभियुक्त मिलकर बड़े भाई जीतन मांझी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल जीतन मांझी ने स्थानीय थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया। डोभी पुलिस की करवाई में छोटे भाई को गिरफ्तार कर डोभी पुलिस जेल भेज दिया है।

यह घटना 28 जुलाई 2023 की बताई जाती है। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष डोभी को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष, डोभी थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए इस कांड के मुख्य आरोपी अनील मांझी, पे० स्व0 मुगेश्वर मांझी, सा० धोघवा, थाना डोभी, जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस में पीट-पीटकर मार देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, एसएसपी ने किया खुलासा

गया। बिहार के गया में आमस थाना की पुलिस ने हत्याकांड का एक आरोपी रमेश मांझी उर्फ रमेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 30 जुलाई 2023 को आमस थाना अंतर्गत के चिताब खुर्द ग्राम के रहने वाले बिट्टू भुइया के द्वारा आमस थाना में लिखित आवेदन दिया गया था

कि जब यह अपने खेत में काम कर रहे थे, तब गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा इनके बड़े भाई नन्हक मांझी को पड़ोसी रमेश मांझी को पीट-पीटकर मार दिया था जो मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर आमस थाना में कांड संख्या 276/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।

जिसमें कांड को गंभीरता से लिया गया और संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद एक टीम का भी गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल को शामिल किया गया. गठित टीम के द्वारा छापामारी कर प्राथमिकी आरोपी रमेश मांझी उर्फ रमेश मंडल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, जाति आधारित गणना में शेष बचे कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने का दिया निर्देश

गया : बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जाति आधारित गणना में शेष बचे कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने हेतु सभी जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। विदित हो कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा 4 मई 2023 से जातीय गणना पर रोक लगी थी, जो आज उस रोक को उच्च न्यायालय ने हटा दी गई है।

इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में कल से सभी चार्ज पदाधिकारी अपने सभी प्रगणकों को एक्टिव करते हुए कल से ही शेष बचे कार्यों को प्रारंभ करते हुए तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिए हैं। प्रगणक में मुख्य रूप से शिक्षक, सेविका, सहायिका, राजस्व के हल्का कर्मचारी इत्यादि लोग इस कार्य में लगे थे। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित नीचे के कर्मचारी का अगर कहीं दूसरे स्थान पर तबादला हो गया है तो तत्काल तबादला को रोक करते हुए वापस बुलाते हुए कल से योगदान करवाते हुए शेष बचे कार्यों को तेजी से पूरी कराने का निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों के नामित वरीय प्रभारी सचिव हर हाल में अपने जिलों में जाकर जाति आधारित गणना की समीक्षा अगले 3 दिनों में करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया जिला में कुछ चार्ज पदाधिकारी जो प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में है, उन्हें विपार्ड गया में ट्रेनिंग चल रहा है, इस पर मुख्य सचिव ने तत्काल ट्रेनिंग को रोकते हुए आज ही वापस विरमित करते हुए जाति आधारित गणना के कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि जो पुराने अंचलाधिकारी जो सहायक चार्ज पदाधिकारी के रूप में थे, अब तक योगदान नहीं किया है, वह हर हाल में कल से ही योगदान करते हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करावे। गया जिले में जाति आधारित गणना से संबंधित लगभग 70% कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष बचे कार्यों को युद्ध स्तर पर तेजी से संपन्न कराने की बात जिला पदाधिकारी ने कहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात जिलाधिकारी ने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, सभी कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में कल से अपने अपने प्रखंडों का दौरा करते हुए जाति आधारित करना कार्य को संपन्न कराने में सहयोग करें।

जीबीएम कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कृतियों पर परिचर्चा एवं कहानी पाठ का हुआ आयोजनl


गया : शहर के सिविल लाइन के समीप जीबीएम कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा प्रो. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता तथा हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर्स डॉ प्यारे मांझी, डॉ सुनीता कुमारी की देखरेख में कथा सम्राट प्रेमचन्द की जयंती पर परिचर्चा सह कहानी पाठ का आयोजन किया गया।

छात्राओं ने मुंशी प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ठ कहानियों को प्रदर्शित करते हुए मुंशी प्रेमचंद के जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात मुंशी प्रेमचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस दौरान छात्राओं ने मंगलगान की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात, छात्रा अंजली, खुशी, नीलम, अमीषा भारती, रिशू, रानी, मुस्कान, शिवानी, निकिता, मनीषा, अन्या, पूनम, तान्या, राजनंदनी, श्रुति, निधि प्रिया ने प्रेमचंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी प्रतिनिधि कहानी ईदगाह, पूस की रात, माँ का हृदय, दो बैलों की कथा, कफ़न, ठाकुर का कुँआ, बूढ़ी काकी, प्रतिबोध आदि का सारगर्भित विश्लेषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा अमीषा भारती ने किया।

प्रधानाचार्य प्रो जावैद अशरफ़ ने अपने संबोधन में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों को अत्यंत मर्मस्पर्शी और समाज का सत्य चित्रण ठहराया।

उन्होंने प्रेमचंद के कहानी-संग्रह 'पाँच फूल' का स्मरण करते हुए प्रेमचंद की हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं पर मज़बूत पकड़ की प्रशंसा की।

उन्होंने हिन्दी विभाग को कार्यक्रम के आयोजन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं को हिंदी शब्दकोश का लाभ उठाने का परामर्श दिया।

कार्यक्रम को प्रो. अफ्शाँ सुरैया, डॉ सुनीता, डॉ सुरबाला कृष्णा एवं प्रीति शेखर ने भी संबोधित किया। सभी ने प्रेमचंद की कृतियों से अपने मानसिक व भावनात्मक जुड़ाव को साझा किया।

कॉलेज पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि छात्राओं ने उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की प्रतिनिधि कहानियों का पाठ बड़ी ही उमंग के साथ किया।

हिंदी विभाग द्वारा आयोजित प्रेमचंद की जीवनी एवं कृतित्व पर आधारित परिचर्चा तथा कथा पाठ से छात्राओं में संवाद शैली, वाचन कला, संप्रेषण क्षमता तथा हिंदी साहित्य में रुचि का संवर्द्धन होगा।

कार्यक्रम में बर्सर सहदेब बाउरी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा राय, डॉ पूजा, डॉ अमृता घोष, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, कृति सिंह आनंद, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन आदि की उपस्थिति रही।

गया में स्कूल से बच्चे को लेकर घर लौट रही एक महिला से मोबाइल छिनतई, महिला के शोर मचाने के बाद लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश झरना के समीप एक महिला से मोबाइल छिनतई करने का मामला सामने आया है। हालांकि महिला के शोर मचाने के बाद खदेड़ कर पकड़ लिया गया है।

दरअसल रामपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश झरना के समीप स्कूल से बच्चे को लेकर क्यूचएच कॉलोनी नगमतिया रोड स्थित अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान महिला से मोबाइल को छिन लिया। चलती ऑटो में ही अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया और मोबाइल को छीन कर भागने लगा।

लेकिन मोबाइल छिनने के बाद महिला ने शोर मचाया तो भाग रहे वहां पर उपस्थित लोगों ने अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी। जब इसकी जानकारी रामपुर थाने की पुलिस को कोई तो मौके पर पहुंचे और छिनतई करने वाले युवक को पकड़ कर थाने ले जाया गया है जहां केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मानपुर रेलवे स्टेशन के बंधुआ-रसलपुर रेलवे गुमटी के बीचो बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का कटा मिला शव

गया : जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति के शव को बरामद किया। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस शव को पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को भेज दिया गया है।

मानपुर रेलवे स्टेशन के बंधुआ एवं रसलपुर रेलवे गुमटी के बीचो बीच रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ शव रेलवे कर्मचारी ने पड़ा देखा। जिसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और छानबीन करते हुए शव को बरामद कर पहचान कराने का प्रयास किया। बाद में पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को भेजा गया।

मामले को लेकर मुफस्सिल थानायक्ष ने कहा कि बंधुआ एवं रसलपुर के बीच एक अज्ञात व्यक्ति शव सोमवार की देर रात बरामद किया गया था। जिसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया था। शव की पहचान नहीं हो सकी है शव का पोस्टमार्टम कराकर 72 घंटे तक मगध मेडिकल के मर्चरी वार्ड में रखा जाएगा।