मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुए ईलाज मामले में सदर विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
हज़ारीबाग: सरकार और प्रशासन की अनदेखी एवं प्रबंधन की लापरवाही के कारण हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भीषण अव्यवस्था का आलम व्याप्त है। यहां स्थित आपातकालीन सेवा केंद्र माने जाने वाले ट्रॉमा सेंटर में रात्रि के समय मोबाइल टॉर्च की रोशनी से चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी मरीजों का इलाज करने को विवश होते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी और सीएचसी से भी बदतर स्थिति मेडिकल कॉलेज अस्पताल की हो गई है ऐसे में यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजन त्राहिमाम कर रहे हैं। मामले को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बेहद गंभीरता से लिया और झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें यहां के कर्मियों के कार्य के प्रति लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता के संबंध में शिकायत करते हुए उनसे जनहित में पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हैं संबंधित दोषी पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन में विधायक मनीष जायसवाल ने लिखा है कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काफी दिनों से व्यवस्था देखने को मिल रही है जहां 200 केवीए, 163 केवीए एवं 63 केवीए क्षमता के 3 जनरेटर होने के साथ-साथ ऑक्सीजन प्लांट हेतु दो एवं अन्य जनरेटर होने के अलावा अस्पताल में उच्च क्षमता के सोलर पैनल की भी व्यवस्था है फिर भी 29/7/ 2023 को अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मरीज का इलाज मोबाइल टॉर्च की लाइट से किया गया, जिसकी चर्चा दैनिक समाचार पत्रों के सुर्खियों में भी हुई एवं उक्त मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली के लिए यह बेहद चिंताजनक बात है।
विधायक मनीष जायसवाल ने लिखा है कि इतना ही नहीं पूर्व में भी अनेकों बार देखा गया है कि बिजली कटने पर अंधकार में या मोबाइल के टॉर्च में मरीजों का इलाज किया गया जबकि उक्त अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिर्फ जुलाई माह में 1 हज़ार लीटर डीजल की खपत दिखाई गई है, जो गंभीर जांच का विषय है। आगे उन्होंने लिखा है कि जब अस्पताल में लोगों का इलाज अंधेरे में किया जाता है तो फिर डीजल की खपत कैसे होती है और उक्त अस्पताल प्रबंधन द्वारा डीजल के नाम पर लाखों रुपए की राशि की निकासी की जा रही है जो घोर वित्तीय अनियमितता प्रतीत हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया कि मामले की जांच अवश्य होगी और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी ।
Aug 01 2023, 16:34