मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने किया डोर टू डोर कैंपेन
हज़ारीबाग: भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के निर्देशानुसार 01.01.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में आज सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक चलने वाले डोर टू डोर सत्यापन का कार्य किया गया। इस दौरान उन्होंने 25- हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन के शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 199,200 एवं आदर्श ग्राम पशु चिकित्सालय,पगमल रोड पूर्वी एवं पश्चिमी भाग के मतदान केंद्र संख्या 323,324,325,326,327 का भ्रमण किया तथा बीएलओ की उपस्थिति की जांच की l
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने डोर टू डोर भ्रमण कर संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं का सत्यापन का कार्य किया। उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 325 के बीएलओ के साथ मतदाता क्यूम अंसारी के घर जाकर उनके परिवार के सभी मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। वहीं बूथ नंबर 323 के बीएलओ के साथ मतदाता अफसाना परवीन के घर जाकर सभी संबंधितों का सत्यापन किया एवं इनके घर के भावी मतदाता जहरा हसन जिसकी उम्र 17 वर्ष है को मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधी जानकारी देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रोत्साहित किया।
घर-घर सत्यापन के कार्य हेतु वर्तमान मतदाताओं की विवरणी से संबंधित पूर्व से भरा हुआ बी०एल०ओ० पंजी एवं करेक्शन स्लिप उपलब्ध कराया गया है। साथ ही प्रत्येक बी०एल०ओ० को स्टीकर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उनके द्वारा प्रत्येक घर पर चिपकाया जाएगा एवं प्रथम तथा द्वितीय भ्रमण की तिथियों अंकित की जाएगी। बी०एल०ओ० पंजी में मतदाताओं के विवरणी का सत्यापन परिवार के प्रमुख से कराया जाना है। साथ ही बी०एल०ओ० द्वारा निम्न सूचनाएं प्राप्त की जाएगी :-
अनिबंधित योग्य नागरिक (वैसे नागरिक जो 01:10:2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। भावी मतदाता (वैसे नागरिक जो 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।
भावी मतदाता (वैसे नागरिक जो 01.04.2024, 01.07.2024 एवं 01.10:2024 की अर्हता तिथियों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।
मल्टिपल एंट्रीज/ मृत मतदाता / स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता । मतदाता सूची की प्रविष्टियों में अपेक्षित सुधार से संबंधित सूचना
मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी आम नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील है कि दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक बी०एल०ओ० के द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान उन्हें अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा स्वच्छ त्रुटिरहित एवं समावेशी मतदाता सूची के निर्माण में अपना बहुमुल्य योगदान सुनिश्चित करें।
Jul 31 2023, 18:42