Hazaribagh

Jul 31 2023, 18:42

हजारीबाग जिला के विद्युत प्रबंधक पदाधिकारी से मिले युवा नेता गौतम


हज़ारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत चलकुसा प्रखंड में जमसोती गांव, बरकट्ठा में बुच्चई व बंडासिंघा जबकि टाटीझरिया में देउरिया गांव में ट्रान्सफर जल जाने से हजारों लोग अंधेरे में जी रहे।

युवा नेता गौतम ने कहा की कल जमसोत्ती व बंडासिंहा में ट्रांसफार्मर लगेगा। उसके एक दो दिन बाद देवरिया व बुच्चई में लगेगा।

Hazaribagh

Jul 31 2023, 18:35

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने किया डोर टू डोर कैंपेन


हज़ारीबाग: भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के निर्देशानुसार 01.01.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 

इसी क्रम में आज सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक चलने वाले डोर टू डोर सत्यापन का कार्य किया गया। इस दौरान उन्होंने 25- हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन के शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 199,200 एवं आदर्श ग्राम पशु चिकित्सालय,पगमल रोड पूर्वी एवं पश्चिमी भाग के मतदान केंद्र संख्या 323,324,325,326,327 का भ्रमण किया तथा बीएलओ की उपस्थिति की जांच की l 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने डोर टू डोर भ्रमण कर संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं का सत्यापन का कार्य किया। उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 325 के बीएलओ के साथ मतदाता क्यूम अंसारी के घर जाकर उनके परिवार के सभी मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। वहीं बूथ नंबर 323 के बीएलओ के साथ मतदाता अफसाना परवीन के घर जाकर सभी संबंधितों का सत्यापन किया एवं इनके घर के भावी मतदाता जहरा हसन जिसकी उम्र 17 वर्ष है को मतदाता सूची में नाम जोड़ने संबंधी जानकारी देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में प्रोत्साहित किया।

 घर-घर सत्यापन के कार्य हेतु वर्तमान मतदाताओं की विवरणी से संबंधित पूर्व से भरा हुआ बी०एल०ओ० पंजी एवं करेक्शन स्लिप उपलब्ध कराया गया है। साथ ही प्रत्येक बी०एल०ओ० को स्टीकर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उनके द्वारा प्रत्येक घर पर चिपकाया जाएगा एवं प्रथम तथा द्वितीय भ्रमण की तिथियों अंकित की जाएगी। बी०एल०ओ० पंजी में मतदाताओं के विवरणी का सत्यापन परिवार के प्रमुख से कराया जाना है। साथ ही बी०एल०ओ० द्वारा निम्न सूचनाएं प्राप्त की जाएगी :-

अनिबंधित योग्य नागरिक (वैसे नागरिक जो 01:10:2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। भावी मतदाता (वैसे नागरिक जो 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।

भावी मतदाता (वैसे नागरिक जो 01.04.2024, 01.07.2024 एवं 01.10:2024 की अर्हता तिथियों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।

मल्टिपल एंट्रीज/ मृत मतदाता / स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता । मतदाता सूची की प्रविष्टियों में अपेक्षित सुधार से संबंधित सूचना

मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी आम नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील है कि दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक बी०एल०ओ० के द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान उन्हें अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा स्वच्छ त्रुटिरहित एवं समावेशी मतदाता सूची के निर्माण में अपना बहुमुल्य योगदान सुनिश्चित करें।

Hazaribagh

Jul 31 2023, 16:43

बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत झुर्झुरी व घंघरी पंचायत का हुआ भ्रमण

हज़ारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा के भावी प्रत्याशी युवा नेता गौतम कुमार ने बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत झुर्झुरी व घंघरी पंचायत के अंतर्गत विभिन्न गांव का दौरा किया। वहां के ग्रामीणों से मिलकर ससमय में बारिश नहीं होने पर किसानों की दयनीय स्थिति पर भारी आपत्ति जताई है। 

युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो सभी किसानों को सुखाड़ा राशि उपलब्ध करवाया जाएगा। सहयोगी में संदीप कुमार गिरी ने कहा किसानों को उचित मुआवजा के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा।

 मौके पर सहयोगी में रंजीत यादव ,बली सिंह ,शंकर कुमार जबकि ग्रामीणों में चंदन कुमार,तुलसी महतो,छोटेलाल,पवन कुमार सुरज कुमार , नीरज कुमार,विकास कुमार,इत्यादि लोग मौजूद थे।

Hazaribagh

Jul 31 2023, 16:41

इलाज़ कराने एचएमसीएच आ रहें हैं तो चोरों से हो जाएं सावधान! बाइक में अच्छे से लॉक लगाइए और रात में कीजिये पहरेदारी

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में इन दिनों चोरों का आतंक है। अस्पताल कैंपस से जहां मोटरसाइकिल और साइकिल की चोरी आम बात होती जा रही है वहीं रात्रि में वार्ड के अंदर से मरीजों और उनके परिजनों का मोबाइल चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है ।

अस्पताल कैंपस में पुलिस पिकेट स्थापित है और अस्पताल प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। लेकिन कोई जरूरतमंद गरीब जब यहां इलाज कराने पहुंचता है और जब उसकी बाइक, साइकिल, मोबाइल या पर्स चोरी हो जाती है तो सिर्फ़ थाने में शिकायत तक ही वो कर पाता है। कमोवेश हर रोज यहां चोरी की घटना घट रही है और गरीब गुरबे मरीज और उनके परिजन लूटा रहें हैं ।

कल देर रात्रि मोबाइल चोरी कर भाग रहें एक चोर को पकड़ने का प्रयास वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने किया लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा और चोर मोबाइल छोड़कर किसी तरह लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहा ।

Hazaribagh

Jul 30 2023, 18:03

हजारीबाग:अपराधियों का मनोबल बढ़ा, चौपारण से दिनदहाड़े एक व्यवसाई को किया गया अगवा


 पुलिस दबिश के कारण, लूटपाट, कर व्यवसायी को छोड़ हुआ फरार

(झारखंड डेस्क)

हजारीबाग जिले के चौपारण में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है की अब वे दिन दहाड़े बाजार में किसी भी घटना अंजाम दे रहे है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. चौपारण के प्रतिष्ठित मूर्ति मार्केट के मालिक बालेश्वर लाल वर्णवाल को उनके आवास के पास से ही अपराधियों ने दिन दहाड़े करीबन सात बजे अगवा कर लिया.

 बाद में पुलिस के बढ़ती दबिस को देख उन्हें मुंह पर गमच्छा बांधकर एन एच टू स्थित चोरदाहा के सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया.

 गाड़ी में ले जाने के दौरान अपराधी उनके पास से गले में पहने सोने की चेन, अगूंठी, मोबाइल, चश्मा, एटीएम एवं नगद पर्स लेकर फरार हो गया. घटना के एक घंटे के अंदर पुलिस ने वर्णवाल को सुरक्षित घाटी से बरामद कर लिया है. 

अपराधियों की संख्या चार से पांच थी. सभी एक बोलेरो गाड़ी से उनके घर पास पहुंचे थे. बोलेरो पर सवार लोग उनके पास रुके और पता पूछने लगे. तभी पीछे सीट में बैठे दो अपराधी उतरे और उन्हें गाड़ी में बिठा लिया. जब तक आसपास में खड़े लोग कुछ समझ पाते कि उन्हें गाड़ी में लेकर अपराधी फरार हो गए. सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गयी.

Hazaribagh

Jul 30 2023, 16:26

हजारीबाग डिस्टिक जूनियर ट्रेनिंग कैंप एवं सिलेक्शन ट्राइल का हुआ आयोजन।


हजारीबाग:- हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा हजारीबाग डिस्टिक जूनियर ट्रेनिंग कैंप एवं सिलेक्शन ट्रायल के एक दिवसीय आयोजन शहर के आकाशदीप होटल में किया गया।

जिसमें बतौर अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीम मॉडल स्कूल के प्राचार्य तामीरुद्दीन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ हुई। 

जिसके बाद हजारीबाग डिस्टिक स्पोर्ट्स बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिसके उपरांत सदस्यों के द्वारा मोमेंटो देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। 

इसके बाद पदाधिकारियों ने अन्य अतिथियों का स्वागत किया जिसके उपरांत अतिथियों ने आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया। जिसके पश्चात डेमो किक बॉक्सिंग का अभ्यास कराया गया जिसके उपरांत प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सबसे पहले दो युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। 

कार्यक्रम में ट्रेनर के रूप में प्रवीण कुमार रामगढ़ निवासी किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम में कुल 75 से भी अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम में कुल 10 टेक्निकल सदस्यों के द्वारा खिलाड़ियों को चयनित किया गया। सफल खिलाड़ियों को झारखंड स्टेट किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट के द्वारा आयोजित 6 अगस्त को रांची स्थित खेल गांव जाएंगे। 

मौके पर अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा, महासचिव चंद्रप्रकाश उपाध्याय, सह सचिव प्रेम कुमार, मुकेश दास, सदस्य प्रिया प्रत्यक्षा,

प्रमोद यादव,मनीष राज, राज वर्मा,संजय कुमार,उज्जवल कुमार,बिनु कुमारी,मधु कुमारी,उज्जवल नीलाभ,अजय कुमार,अमित कश्यप, बंटी साहा सहित कई लोग शामिल थे।

Hazaribagh

Jul 30 2023, 12:50

अंधेरे में एचएमसीएच, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज

एक मरीज के सहयोग के लिए अस्पताल पहुंचा तो ट्रामा सेंटर की स्थिति देख दंग रह गया। अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज। साधन- संसाधन की कमी नहीं होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जाता है ।

Hazaribagh

Jul 29 2023, 19:42

कटकमदाग थाना क्षेत्र के ग्राम कूद में 40 वर्षीय महिला की हुई निर्मम हत्या, संदेहास्पद स्थिति में हुआ शव बरामद


हज़ारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 स्थित ग्राम कूद की 40 वर्ष की उम्र की दलित महिला मुनिया देवी की निर्मम हत्या जिस क्रूरता के साथ उनके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर कर दिया गया वह बेहद ही विभत्स और पीड़ादायक है। मुनिया देवी के पति राजु राम मानसिक रूप से कमजोर हैं। 

शनिवार की सुबह महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ जिसके बाद पूरे क्षेत्र में यह घटना कोलाहल का विषय बन गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही विधायक मनीष जायसवाल को मिली पूरे मानसून सत्र के चलते राजधानी रांची में रहने के कारण तत्काल उनके निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और न्याय का भरोसा जताया। मृतक महिला के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। 

मृतिका के दो विवाहित पुत्र और एक अविवाहित पुत्री है। इनके पति की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। परिजनों के मुताबिक रात में परिवार के लोग भोजन कर सो गए और सुबह उठे तो महिला का शव घर के सामने ही खुले टांड़ में संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ। परिजनों के आग्रह पर तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम के द्वारा दंडाधिकारी की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ. अजय भेंगरा, डॉ.अमरेंद्र सिन्हा और डॉ.चंचला गुप्ता एवं दंडाधिकारी के रूप में कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो मौजूद रही । 

पोस्टमार्टम होने के बाद शव को विधायक मनीष जायसवाल के सहयोग से एम्बुलेंस के जरिए घाट तक भेजवाया गया l। पीड़िता के परिजनों के आग्रह पर  विधायक मनीष जायसवाल की ओर से उनके प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़ और रंजन चौधरी ने तत्काल अत्येष्टि आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया गया और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया ।

Hazaribagh

Jul 29 2023, 17:50

प्रधानमंत्री जी का भारत को विश्व गुरू बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है- डॉ एहसाल उल हक

हजारीबाग ओएसिस स्कूल में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का कार्यक्रम लाइव शनिवार को देखा गया. इस कार्यक्रम को स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक के नेत्तव में सैकड़ों विद्यार्थियों, शिक्षक- शिक्षिकाओं ने देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों सुना.

 अखिल भारतीय शिक्षा समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्राथमिकता है भारत के हर युवा को समान शिक्षा मिले. शिक्षा के समान अवसर मिले. 

समान शिक्षा का मतलब है शिक्षा के साथ-साथ संसाधनों तक पहुंच. हर बच्चे की समझ और चॉइस के हिसाब से उसे विकल्प का मिलना. स्थान वर्ग क्षेत्र के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की एक बड़ी बात यह है कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित ना रहे बल्कि प्रैक्टिकल रनिंग इसका हिस्सा बने.

आज दुनिया जानती है कि जब सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की बात आयेगी तो भविष्य भारत का है.जब स्पेसटेक की बात होगी तो भारत की क्षमता का मुकाबला आसान नहीं है. जब डिफेंस टेक्नोलॉजी की बात होगी तो भारत का लो कॉस्ट आफ बेस्ट क्वालिटी का मॉडल ही हिट होगा. डॉ एहसान उल हक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का भारत को विश्व गुरू बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. 

इसे भारत के विद्यार्थियों विशेष कर युवाओं में आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि होगी. छात्राें के इन्नाेवेशनआइडिया को मजबूत प्लेटफार्म उपलब्ध होगा. मोदी जी की इस पहल से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस साइंस के क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी देशों के प्रतिस्पर्धा में आग बढ़ जायेगा. 

स्कूल के चैयरमैन शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद के अलावा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

Hazaribagh

Jul 29 2023, 14:20

हज़ारीबाग: जिले में मुहर्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन का अपील, जुलूस के दौरान बरतें विशेष एहतियात


ताजिया निकालने के क्रम में बोकारो में घटी घटना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में

हज़ारीबाग: मुहर्रम त्योहार के अवसर पर बड़े पैमाने पर जुलूस निकालने की परंपरा है साथ ही ताजिया का प्रस्तुतिकरण जुलूस के साथ किया जाता है।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है कि बोकारो जिले में मुहर्रम की तैयारी/जुलूस के दौरान विधुत के तार के चपेट में आने के कारण कई लोग की दुःखद मृत्यु हो गई है एवं कई घायल हुए है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हजारीबाग जिले में भी मुहर्रम के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बारे पैमाने पर जुलूस निकाली जा रही है।

बोकारो की घटना को देखते हुए उपायुक्त ने एहतियात के सभी कदम उठाने तथा निम्नलिखित सावधानियां आवयश्क रूप से बरतने के निर्देश दिए है।

मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए,रुट का बदलाव ना हो।

जुलूस के रूट में पड़ने वाले विधुत तार का आकलन कर लें तथा आश्वस्त हो लें कि ताजिया तार के सम्पर्क में न आये।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अस्वस्त कर लें कि विद्युत विभाग द्वारा उस रूट में बिजली आपूर्ति बंद की गई है।

क्षेत्राधिकार में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना अविलंब वरीय अधिकारी/ कंट्रोल रूम को दें।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सौहार्द का माहौल बनाए रखेंगे।

ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में जुलूस के मद्देनजर हर प्रकार की सावधानी अपनाई जाय। जानकारी का प्रसारण, जानकारी का संग्रह, स्थानीय लोगों/ विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाया जाय।

प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी उचित माध्यम से सुरक्षा सावधानियों/ उनकी आवयश्कता को सभी अखाड़ा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

विद्युत विभाग जुलूस निकलने के समय बिजली की आपूर्ति बंद करना सुनिश्चित करें।

किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी निम्नलिखित नम्बरों पर दें:

कंट्रोल रूम नंबर - 06546-264159

पुलिस प्रशासन-8002529349

अपर समाहर्ता - 9431109827