कटकमदाग थाना क्षेत्र के ग्राम कूद में 40 वर्षीय महिला की हुई निर्मम हत्या, संदेहास्पद स्थिति में हुआ शव बरामद
हज़ारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 स्थित ग्राम कूद की 40 वर्ष की उम्र की दलित महिला मुनिया देवी की निर्मम हत्या जिस क्रूरता के साथ उनके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर कर दिया गया वह बेहद ही विभत्स और पीड़ादायक है। मुनिया देवी के पति राजु राम मानसिक रूप से कमजोर हैं।
शनिवार की सुबह महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ जिसके बाद पूरे क्षेत्र में यह घटना कोलाहल का विषय बन गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही विधायक मनीष जायसवाल को मिली पूरे मानसून सत्र के चलते राजधानी रांची में रहने के कारण तत्काल उनके निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और न्याय का भरोसा जताया। मृतक महिला के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है।
मृतिका के दो विवाहित पुत्र और एक अविवाहित पुत्री है। इनके पति की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। परिजनों के मुताबिक रात में परिवार के लोग भोजन कर सो गए और सुबह उठे तो महिला का शव घर के सामने ही खुले टांड़ में संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ। परिजनों के आग्रह पर तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम के द्वारा दंडाधिकारी की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ. अजय भेंगरा, डॉ.अमरेंद्र सिन्हा और डॉ.चंचला गुप्ता एवं दंडाधिकारी के रूप में कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो मौजूद रही ।
पोस्टमार्टम होने के बाद शव को विधायक मनीष जायसवाल के सहयोग से एम्बुलेंस के जरिए घाट तक भेजवाया गया l। पीड़िता के परिजनों के आग्रह पर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से उनके प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़ और रंजन चौधरी ने तत्काल अत्येष्टि आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया गया और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया ।
Jul 30 2023, 12:50