Hazaribagh

Jul 29 2023, 19:42

कटकमदाग थाना क्षेत्र के ग्राम कूद में 40 वर्षीय महिला की हुई निर्मम हत्या, संदेहास्पद स्थिति में हुआ शव बरामद


हज़ारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 स्थित ग्राम कूद की 40 वर्ष की उम्र की दलित महिला मुनिया देवी की निर्मम हत्या जिस क्रूरता के साथ उनके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर कर दिया गया वह बेहद ही विभत्स और पीड़ादायक है। मुनिया देवी के पति राजु राम मानसिक रूप से कमजोर हैं। 

शनिवार की सुबह महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ जिसके बाद पूरे क्षेत्र में यह घटना कोलाहल का विषय बन गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही विधायक मनीष जायसवाल को मिली पूरे मानसून सत्र के चलते राजधानी रांची में रहने के कारण तत्काल उनके निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और न्याय का भरोसा जताया। मृतक महिला के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। 

मृतिका के दो विवाहित पुत्र और एक अविवाहित पुत्री है। इनके पति की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। परिजनों के मुताबिक रात में परिवार के लोग भोजन कर सो गए और सुबह उठे तो महिला का शव घर के सामने ही खुले टांड़ में संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ। परिजनों के आग्रह पर तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम के द्वारा दंडाधिकारी की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ. अजय भेंगरा, डॉ.अमरेंद्र सिन्हा और डॉ.चंचला गुप्ता एवं दंडाधिकारी के रूप में कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो मौजूद रही । 

पोस्टमार्टम होने के बाद शव को विधायक मनीष जायसवाल के सहयोग से एम्बुलेंस के जरिए घाट तक भेजवाया गया l। पीड़िता के परिजनों के आग्रह पर  विधायक मनीष जायसवाल की ओर से उनके प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़ और रंजन चौधरी ने तत्काल अत्येष्टि आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया गया और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया ।

Hazaribagh

Jul 29 2023, 17:50

प्रधानमंत्री जी का भारत को विश्व गुरू बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है- डॉ एहसाल उल हक

हजारीबाग ओएसिस स्कूल में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का कार्यक्रम लाइव शनिवार को देखा गया. इस कार्यक्रम को स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक के नेत्तव में सैकड़ों विद्यार्थियों, शिक्षक- शिक्षिकाओं ने देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों सुना.

 अखिल भारतीय शिक्षा समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्राथमिकता है भारत के हर युवा को समान शिक्षा मिले. शिक्षा के समान अवसर मिले. 

समान शिक्षा का मतलब है शिक्षा के साथ-साथ संसाधनों तक पहुंच. हर बच्चे की समझ और चॉइस के हिसाब से उसे विकल्प का मिलना. स्थान वर्ग क्षेत्र के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की एक बड़ी बात यह है कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित ना रहे बल्कि प्रैक्टिकल रनिंग इसका हिस्सा बने.

आज दुनिया जानती है कि जब सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की बात आयेगी तो भविष्य भारत का है.जब स्पेसटेक की बात होगी तो भारत की क्षमता का मुकाबला आसान नहीं है. जब डिफेंस टेक्नोलॉजी की बात होगी तो भारत का लो कॉस्ट आफ बेस्ट क्वालिटी का मॉडल ही हिट होगा. डॉ एहसान उल हक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का भारत को विश्व गुरू बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. 

इसे भारत के विद्यार्थियों विशेष कर युवाओं में आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि होगी. छात्राें के इन्नाेवेशनआइडिया को मजबूत प्लेटफार्म उपलब्ध होगा. मोदी जी की इस पहल से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस साइंस के क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी देशों के प्रतिस्पर्धा में आग बढ़ जायेगा. 

स्कूल के चैयरमैन शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद के अलावा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

Hazaribagh

Jul 29 2023, 14:20

हज़ारीबाग: जिले में मुहर्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन का अपील, जुलूस के दौरान बरतें विशेष एहतियात


ताजिया निकालने के क्रम में बोकारो में घटी घटना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में

हज़ारीबाग: मुहर्रम त्योहार के अवसर पर बड़े पैमाने पर जुलूस निकालने की परंपरा है साथ ही ताजिया का प्रस्तुतिकरण जुलूस के साथ किया जाता है।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है कि बोकारो जिले में मुहर्रम की तैयारी/जुलूस के दौरान विधुत के तार के चपेट में आने के कारण कई लोग की दुःखद मृत्यु हो गई है एवं कई घायल हुए है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हजारीबाग जिले में भी मुहर्रम के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बारे पैमाने पर जुलूस निकाली जा रही है।

बोकारो की घटना को देखते हुए उपायुक्त ने एहतियात के सभी कदम उठाने तथा निम्नलिखित सावधानियां आवयश्क रूप से बरतने के निर्देश दिए है।

मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए,रुट का बदलाव ना हो।

जुलूस के रूट में पड़ने वाले विधुत तार का आकलन कर लें तथा आश्वस्त हो लें कि ताजिया तार के सम्पर्क में न आये।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अस्वस्त कर लें कि विद्युत विभाग द्वारा उस रूट में बिजली आपूर्ति बंद की गई है।

क्षेत्राधिकार में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना अविलंब वरीय अधिकारी/ कंट्रोल रूम को दें।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सौहार्द का माहौल बनाए रखेंगे।

ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में जुलूस के मद्देनजर हर प्रकार की सावधानी अपनाई जाय। जानकारी का प्रसारण, जानकारी का संग्रह, स्थानीय लोगों/ विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाया जाय।

प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी उचित माध्यम से सुरक्षा सावधानियों/ उनकी आवयश्कता को सभी अखाड़ा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

विद्युत विभाग जुलूस निकलने के समय बिजली की आपूर्ति बंद करना सुनिश्चित करें।

किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी निम्नलिखित नम्बरों पर दें:

कंट्रोल रूम नंबर - 06546-264159

पुलिस प्रशासन-8002529349

अपर समाहर्ता - 9431109827

Hazaribagh

Jul 28 2023, 19:56

चुरचू प्रखंड में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का उप विकास आयुक्त ने लिया जायज़ा


हज़ारीबाग: चुरचू प्रखण्ड में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायज़ा लेने उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने आज शुक्रवार को स्थल निरीक्षण किया।

डीडीसी ने सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चरही का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अशोक राम ने डीडीसी से स्टाॅफ क्वार्टर का निर्माण, लेबर रूम की मरम्मती आदि की आवश्यकता बताई इसपर श्रीमती दीक्षित ने बताया कि उपर्युक्त कार्यों का प्राक्कलन तैयार है एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी।

इसके उपरांत उप विकास आयुक्त के द्वारा मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, कजरी के उत्पाद केन्द्र का निरीक्षण किया गया। समिति की महिलाओं ने सभी पदाधिकारियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया।

उप विकास आयुक्त ने साड़ी निर्माण कार्य में लगी महिलाओं को अच्छे से कार्य करने की सलाह दी। समिति के सदस्यों ने डीडीसी से उनके द्वारा बनाये जा रहे साड़ियों के लिए बाजार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले के हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए 15 अगस्त को झील परिसर में जिला प्रशासन हजारीबाग के द्वारा एक दिवसीय हस्तशिल्प मेला लगाने का प्रस्ताव है। 

उसमें कजरी काॅटन का स्टाॅल भी लगाया जायेगा। 

निरीक्षण के क्रम में डीडीसी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, चरही पहुंचकर विशेष प्रमण्डल के द्वारा अतिरिक्त वर्ग कक्ष, चाहरदिवारी, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में प्रयोग में लाये जा रहे सामग्रियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर उपस्थित सहायक अभियंता तथा संवेदक को कार्य में कोताही न बरतने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश देते हुए कार्य में ढुलमुल रवैए पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। 

निरीक्षण के अगले क्रम में उप विकास आयुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,दासोखाप पहुंची। स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को केन्द्र में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सकीय उपकरणों की कमी के विषय में डीडीसी को अवगत कराया। इसपर उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर यथासंभव आधारभूत उपकरणों की कमी को दूर करने को कहा। उन्होंने साफ-सफाई के संबंध में ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर महीने में एक दिन स्वच्छता अभियान’’ चलाने की बात कही। 

उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर करने हेतु चिकित्सकों की उपस्थिति, भवनों की उपलब्धता एवं योजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी के लिए लगातार क्षेत्रभ्रमण किया जा रहा है।

Hazaribagh

Jul 28 2023, 19:54

बरकट्ठा प्रखंड के कोनहारा पंचायत में हुई बैठक,क्षेत्र की सर्वांगिन विकास ही हमारी प्राथमिकता - गौतम

हज़ारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के अंतर्गत कोन्हारा पंचायत में युवा नेता गौतम की मौजूदगी में अहम बैठक हुई।बैठक में क्षेत्र की सर्वांगिक विकास की मुद्दे पर चर्चा हुई।

गौतम ने मोहर्रम का शुभकामना देते हुए कहा की जब भी किसी भी प्रकार का क्षेत्र में समस्या हो तो आप हमसे जरूर संपर्क करे। हम आपके सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार संजय कुमार, मुमताज अंसारी, रिजवान अंसारी, मोहम्मद दिलशाज ,मोहम्मद कलाम ,हाजी मोहम्मद अयूब ,मोहम्मद फिरोज, मकबूल इत्यादि दर्जनों लोग थे।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 21:48

मोहरम पर्व के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों में प्रशासन का फ्लैग मार्च

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मोहर्रम के त्यौहार को आपसी सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हजारीबाग के विभिन्न मार्गों में गुरूवार को देर शाम तक फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों ने पुलिस लाइन, नूरा, मंडईकला, कल्लू चौक, पगमिल, छडवा डैम, लोहसिंधना, बडम बाज़ार, बड़ा अखाड़ा, बड़ा अखाड़ा, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक, ग्वालटोली चौक, खिरगांव चौक, नमस्कार चौक, सरदार चौक, कसाई मोहल्ला, पैगोडा चौक, इंद्रपुरी चौक, डिस्ट्रिक चौक, पीटीसी चौक, मटवारी चौक, बाबू गांव चौक, कोर्रा चौक क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सीओ सदर, एसडीपीओ महेश प्रजापति, डीएसपी हेडक्वार्टर राजीव कुमार, अमित लकड़ा थाना प्रभारी सदर, नलिन मरांडी इंस्पेक्टर सदर थाना, उत्तम तिवारी, कोर्रा थाना, घनश्याम कुमार बड़ा बाज़ार थाना, पेलावल थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 18:37

सदर विधायक ने दारू के बड़वार निवासी दो जरूरतमंद परिवारों को भेंट किया नमो श्राद्ध राशन किट

हज़ारीबाग: गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कार्यालय परिसर में दारू प्रखंड के दो जरूरतमंद शोकाकुल परिवार को नमो श्राद्ध राशन किट उपलब्ध कराया। विधायक मनीष जायसवाल ने

दारू प्रखंड के इरगा पंचायत के ग्राम बड़वार निवासी स्व.विनोद यादव और स्व.पप्पू यादव के परिजनों को यह किट सौंपा जिसमें करीब 150 लोगों के लिए कच्चा राशन सामग्री उपलब्ध है।

ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल समाज के ऐसे जरूरतमंद परिवार के लिए नमो श्राद्ध राशन के उपलब्ध करा रहे हैं जो जरूरतमंद हैं ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जरूरतमंद परिवार के दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ उनके प्रति मेरे तरफ से एक गिलहरी प्रयास का सहयोग के माध्यम से श्रद्धांजलि दिया जाता है जिससे हमें आत्मिक शांति मिलती है ।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 18:36

कटकमदाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति का हुआ गठन, सुनील यादव बनें अध्यक्ष

हज़ारीबाग: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 के भव्य आगाज की तैयारी शुरू हो गई है।

कटकमदाग प्रखंड में आगामी 20 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक यह टूर्नामेंट चलेगा। इसके लिए बीते दिनों विधायक मनीष जायसवाल कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव की प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और फुटबॉल प्रेमियों के साथ एक बैठक की थी। जिसके बाद बुधवार की देर शाम को विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके कार्यालय सभागार में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति की एक बैठक संपन्न हुई।

यह बैठक हुलास प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के कटकमदाग अध्यक्ष कटकमदाग मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, उपाध्यक्ष कमल कुमार साहू और बेस मुखिया दीपक यादव, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार राणा को बनाया गया।

संरक्षण समिति में कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, रामदुलार यादव, नीरज कुमार, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय गिरी, भाजयुमो महामंत्री आशीष कुमार गुप्ता, उपप्रमुख विमल गुप्ता, खपरियावां मुखिया राजेश गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीलावती देवी, संध्या राय, फुलचंद प्रसाद, जगन्नाथ प्रजापति, सुरेंद्र बांदो, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, कुसुंबा मुखिया प्रतिनिधि कल्लू राम, एसटी मोर्चा मंत्री परमेश्वर भोक्ता, साहेब राणा, दीपक पंडित, मनीष कुमार, पवन पुरी, लखन कुमार, बासुदेव प्रसाद, धनेश्वर साहू, पीयूष राणा, राजेंद्र कुमार शर्मा, नवल किशोर प्रसाद, गौतम प्रसाद सहित अन्य शामिल रहेंगे।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 16:26

हज़ारीबाग : दाने दाने के लिए मोहताज चिंता देवी को युवा नेता गौतम ने किया मदद

हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के तेतरिया गाँव मे चिंता देवी के पति दुलारी यादव की मौत कई वर्ष पूर्व हो गया।उनके दो छोटे छोटे बच्चे थे।चिंता देवी दो वक्त की रोटी के लिए दर दर भटक रही थी।अखबार में मामला प्रकाशित होने के बाद युवा नेता गौतम ने उनके घर पहुँचकर राशन उपलब्ध करवाए।इससे पुर्व गावँ के ही समाजसेवी रौशन कुमार सिंह ने भी कई बाहर मदद किये।गौतम कुमार ने कहा कि बिजली व पानी के लिए वरीय पदाधिकारी से बात हो चुकी है।

आज से कल तक इसका समाधान हो जाएगा।मौके पर आदर्श युवा संगठन के प्रखंड अध्यक्ष शीट्टू कुमार सिंह,जैकी सिंह,बिक्की सिंह इत्यादि कई ग्रामीण भी मौजूद थे।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 12:28

हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र से जीटी रोड के किनारे लगे SBI का एटीएम हीं उखाड़ कर ले गये चोर

हजारीबाग(डेस्क) : जिले के बरही थाना क्षेत्र में नगर बरसोत में मनोज प्रसाद के घर में लगे SBI का एटीएम मशीन अपराधी उखाड़ कर ले गए है. अपराधी एटीएम के बाहर खड़े मकान मालिक की सवारी गाड़ी भी ले गए. 

घटना बुधवार की रात की है. एटीएम जीटी रोड के किनारे लगा था. पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं. एसबीआई के लोग अभी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.