Hazaribagh

Jul 27 2023, 21:48

मोहरम पर्व के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों में प्रशासन का फ्लैग मार्च

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मोहर्रम के त्यौहार को आपसी सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हजारीबाग के विभिन्न मार्गों में गुरूवार को देर शाम तक फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों ने पुलिस लाइन, नूरा, मंडईकला, कल्लू चौक, पगमिल, छडवा डैम, लोहसिंधना, बडम बाज़ार, बड़ा अखाड़ा, बड़ा अखाड़ा, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक, ग्वालटोली चौक, खिरगांव चौक, नमस्कार चौक, सरदार चौक, कसाई मोहल्ला, पैगोडा चौक, इंद्रपुरी चौक, डिस्ट्रिक चौक, पीटीसी चौक, मटवारी चौक, बाबू गांव चौक, कोर्रा चौक क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सीओ सदर, एसडीपीओ महेश प्रजापति, डीएसपी हेडक्वार्टर राजीव कुमार, अमित लकड़ा थाना प्रभारी सदर, नलिन मरांडी इंस्पेक्टर सदर थाना, उत्तम तिवारी, कोर्रा थाना, घनश्याम कुमार बड़ा बाज़ार थाना, पेलावल थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 18:37

सदर विधायक ने दारू के बड़वार निवासी दो जरूरतमंद परिवारों को भेंट किया नमो श्राद्ध राशन किट

हज़ारीबाग: गुरुवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कार्यालय परिसर में दारू प्रखंड के दो जरूरतमंद शोकाकुल परिवार को नमो श्राद्ध राशन किट उपलब्ध कराया। विधायक मनीष जायसवाल ने

दारू प्रखंड के इरगा पंचायत के ग्राम बड़वार निवासी स्व.विनोद यादव और स्व.पप्पू यादव के परिजनों को यह किट सौंपा जिसमें करीब 150 लोगों के लिए कच्चा राशन सामग्री उपलब्ध है।

ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल समाज के ऐसे जरूरतमंद परिवार के लिए नमो श्राद्ध राशन के उपलब्ध करा रहे हैं जो जरूरतमंद हैं ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जरूरतमंद परिवार के दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ उनके प्रति मेरे तरफ से एक गिलहरी प्रयास का सहयोग के माध्यम से श्रद्धांजलि दिया जाता है जिससे हमें आत्मिक शांति मिलती है ।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 18:36

कटकमदाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति का हुआ गठन, सुनील यादव बनें अध्यक्ष

हज़ारीबाग: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 के भव्य आगाज की तैयारी शुरू हो गई है।

कटकमदाग प्रखंड में आगामी 20 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक यह टूर्नामेंट चलेगा। इसके लिए बीते दिनों विधायक मनीष जायसवाल कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव की प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और फुटबॉल प्रेमियों के साथ एक बैठक की थी। जिसके बाद बुधवार की देर शाम को विधायक मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके कार्यालय सभागार में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति की एक बैठक संपन्न हुई।

यह बैठक हुलास प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के कटकमदाग अध्यक्ष कटकमदाग मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, उपाध्यक्ष कमल कुमार साहू और बेस मुखिया दीपक यादव, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार राणा को बनाया गया।

संरक्षण समिति में कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, रामदुलार यादव, नीरज कुमार, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय गिरी, भाजयुमो महामंत्री आशीष कुमार गुप्ता, उपप्रमुख विमल गुप्ता, खपरियावां मुखिया राजेश गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीलावती देवी, संध्या राय, फुलचंद प्रसाद, जगन्नाथ प्रजापति, सुरेंद्र बांदो, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, कुसुंबा मुखिया प्रतिनिधि कल्लू राम, एसटी मोर्चा मंत्री परमेश्वर भोक्ता, साहेब राणा, दीपक पंडित, मनीष कुमार, पवन पुरी, लखन कुमार, बासुदेव प्रसाद, धनेश्वर साहू, पीयूष राणा, राजेंद्र कुमार शर्मा, नवल किशोर प्रसाद, गौतम प्रसाद सहित अन्य शामिल रहेंगे।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 16:26

हज़ारीबाग : दाने दाने के लिए मोहताज चिंता देवी को युवा नेता गौतम ने किया मदद

हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के तेतरिया गाँव मे चिंता देवी के पति दुलारी यादव की मौत कई वर्ष पूर्व हो गया।उनके दो छोटे छोटे बच्चे थे।चिंता देवी दो वक्त की रोटी के लिए दर दर भटक रही थी।अखबार में मामला प्रकाशित होने के बाद युवा नेता गौतम ने उनके घर पहुँचकर राशन उपलब्ध करवाए।इससे पुर्व गावँ के ही समाजसेवी रौशन कुमार सिंह ने भी कई बाहर मदद किये।गौतम कुमार ने कहा कि बिजली व पानी के लिए वरीय पदाधिकारी से बात हो चुकी है।

आज से कल तक इसका समाधान हो जाएगा।मौके पर आदर्श युवा संगठन के प्रखंड अध्यक्ष शीट्टू कुमार सिंह,जैकी सिंह,बिक्की सिंह इत्यादि कई ग्रामीण भी मौजूद थे।

Hazaribagh

Jul 27 2023, 12:28

हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र से जीटी रोड के किनारे लगे SBI का एटीएम हीं उखाड़ कर ले गये चोर

हजारीबाग(डेस्क) : जिले के बरही थाना क्षेत्र में नगर बरसोत में मनोज प्रसाद के घर में लगे SBI का एटीएम मशीन अपराधी उखाड़ कर ले गए है. अपराधी एटीएम के बाहर खड़े मकान मालिक की सवारी गाड़ी भी ले गए. 

घटना बुधवार की रात की है. एटीएम जीटी रोड के किनारे लगा था. पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं. एसबीआई के लोग अभी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.

Hazaribagh

Jul 26 2023, 17:52

हजारीबाग: मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, प्रशासन द्वारा ज़ारी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश


हजारीबाग: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय नगर भवन सभागार में बुधवार को संपन्न हुई। 

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं। उन्होंने मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डीजे, सौहार्द बिगाड़ने वाले भड़काऊ गाने पर मनाही की बात कही।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों पर शांतिपूर्ण रूप से इबादत करें। छडवा डैम ने लगने वाले मेला पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक तैयारियों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। 

अंचल स्तर पर शान्ति समिति की बैठक कर प्रशासन के दिशा निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी साझा करने का निर्देश दिया।

वहीँ पुलिस प्रशासन की तरफ से आरिफ इकराम ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाने व सोशल मिडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करें। 

उन्होंने ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने,तय मार्ग व समय पर जुलुस को निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के लिहाज से जिला कंट्रोल रूम 24x7 रूप से कार्यरत है।

डीसी ने शांति समिति के सदस्यों से पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करने की अपील की। 

साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी तरह के प्री रिकॉर्डेड भड़काऊ गाने व डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनो ने भी अपनी बाते प्रशासन के समक्ष रखी और शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। 

विभिन्न प्रखंडों से आए लोगो ने अपने अपने क्षेत्रों से निकलने वाले जुलुस मार्गों में पड़ने वाले सूखे पेड़ों, बिजली के झूलते तारों तथा रोड किनारे पार्किंग व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने की गुजारिश की। विभिन्न अखाड़ाधारियों ने जुलुस मार्गों पर खराब चापानल का मरम्मती कार्य करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन,बरही एसडीओ पूनम कुजूर व सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ व बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

Hazaribagh

Jul 26 2023, 17:50

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में coal linkage प्राप्त कर रहे एमएसएमइ इकाइयों की जांच हेतु बैठक का आयोजन


हजारीबाग: खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड रांची के आदेशानुसार नई कोयला वितरण नीति 2007 के तहत कोल लिंकेज प्राप्त कर रहे हैं एमएसएमई इकाइयों की सत्यता एवं प्राप्त हो रहे कोयला की उपयोगिता से संबंधित जांच हेतु उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। आयुक्त की अध्यक्षता में संबंधित एमएसएमई इकाइयों की जांच करने हेतु प्रमंडलस्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमें उपनिदेशक खान, महाप्रबंधक खान, पुलिस उप महानिरीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक समिति सदस्य में शामिल है। इस मध्य आयुक्त महोदया एवं उपस्थित समिति के बीच जांच से संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। प्रमंडलस्तरीय समिति अपने जिला स्तरीय इकाइयों की जांच कर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे। 

बैठक में आयुक्त के सचिव रवि राज शर्मा, शंकर कुमार सिन्हा उपनिदेशक खान धनबाद, गोपाल कुमार दास उपनिदेशक खान हजारीबाग, राजेंद्र प्रसाद महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र धनबाद एवं बोकारो, शंभू शरण महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग, जगन्नाथ दास महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गिरिडीह, महेश प्रजापति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग, कुलदीप कुमार पुलिस उपाधीक्षक नगर बोकारो उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Jul 26 2023, 10:22

हजारीबाग:राज्यभवन के पास 19 दिनों से चल रहे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक की मांग को समर्थन देने पहुँचे गौतम


जब तक मांग पुरा नही होगा तब तक आंदोलन नही टुटेगा- प्रदेश अध्यक्ष

हजारीबाग:- पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक को मानदेय की मांग को लेकर राजभवन रांची के पास विगत 19 दिनों से अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा।उनके मांगो को लेकर गौतम कुमार ने धरना स्थल पास पहुँचकर उनका समर्थन दिए।

गौतम कुमार ने कहा कि झारखंड प्रदेश में 18000 स्वयं सेवक रघुवर दास के समय पंचायत स्तर पर पंचायत स्तरीय मोनिटरिंग वर्क के लिए रखा गया था।पूर्व व वर्तमान सरकार ने इन स्वयं सेवकों को ठगने का काम किया।सिर्फ झूठा आश्वासन देकर इनलोगो को रखा गया।

वर्तमान सरकार ने इनलोगो को स्वयंसेवक शब्द हटाने की बात कह रहे ,लेकिन ये शब्द हटाएगा कौन?आखिर स्वयं सेवक शब्द से वर्तमान सरकार को क्या है तकलीफ।जब हेमंत शोरेन भी अपनी चुनावी घोषणा पत्र में स्वयं सेवक की मानदेय देने की बात कहे थे तो अब सरकार का साढ़े तीन वर्ष हो गया अब तक इनके मानदेय को पराशिक्षक ,आंगनबाड़ी,सहिया व जलसहिया के तर्ज पर मानदेय भत्ता देने पर विचार करना चाहिए।स्वयं सेवक की मांग पूरा नही हुआ तो 28 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाने का निर्णय लिया।

आंदोलन स्थल पर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप शर्मा ने कहा कि जब तक हमलोगों का मांग पुरा नही होगा तब तक हमलोगों आंदोलन तोड़ने वाले नही है।झारखंड के युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ वोट वसुली का काम सरकार कर रही।18000 स्वयं सेवक की मांग पुरा नही हुआ तो हर पंचायत स्तर पर सरकार का विरोध करेंगे।

Hazaribagh

Jul 25 2023, 19:18

हज़ारीबाग: डीडीसी ने दारू प्रखंड का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

हज़ारीबाग: उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने आज 25 जुलाई को दारू प्रखंड का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना, बायोगैस प्लांट योजना, पोटो हो खेल मैदान योजना, पंचायत सचिवालय दारू, बिरसा सिंचाई कूप योजना, अमृत सरोवर योजना स्वास्थ्य केंद्र दारू,मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं डीएमएफटी मद से क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

डीडीसी ने दारू प्रखंड में डीएमएफटी मद से स्वीकृत मध्य विद्यालय महेशरा, +2 उच्च विद्यालय महेशरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारू, मध्य विद्यालय दारू (ब्वॉयज) एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 612 में चल रहे निर्माण कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अंचलाधिकारी नीतू कुमारी व अन्य उपस्थित रहें।

Hazaribagh

Jul 25 2023, 19:16

जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ

हज़ारीबाग: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद,हजारीबाग के तत्वाधान में आज 25 जुलाई को जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय,हजारीबाग में हुआ। 

इसके अतिरिक्त जिला स्कूल एवं हजारीबाग हाई स्कूल हजारीबाग में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नैंसी सहाय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ी बच्चों के अच्छे प्रदर्शन हेतु सदैव फीट रहने के लिए प्रोत्साहित किया। बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय ने खेलो झारखंड 2023 में शामिल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों में फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल के प्रति रुचि को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि खेल हमें शारीरिक,मानसिक एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की सीख देता है।

शुभारंभ दिवस के प्रथम चरण में सभी 16 प्रखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच प्री सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल मैच खेला गया। प्रथम प्रतियोगिता सदर एवं कटकमदाग के बीच मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता में कटकमदाग 2-0 से विजय हुआ। इसी प्रकार दारू एवं टाटीझरिया अंतर्गत खेल में दारू 3-2 से विजय हुआ। डाडी व कटकमसांडी में डाडी 3-0 से विजय हुआ। वहीं बड़कागांव एवं बरकट्ठा में बड़कागांव 1-0 से विजय हुआ। पदमा एवं चलकुसा में पदमा 4-0 से विजय हुआ। चुरचू व बरही में चुरचू 2-0 से विजय हुआ। विष्णुगढ़ बनाम केरेडारी में विष्णुगढ़ 1-0 से विजय हुआ। इचाक बनाम चौपारण में इचाक 3-0 विजय हुआ। उक्त मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीला लकड़ा सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।