अगामी चुनाव में सांगठनिक रूप से मजबूती देने के लिए भाजपा के 16 प्रकोष्ठों की घोषणा

बेगूसराय मे आगामी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने भाजपा के 16 प्रकोष्ठों की घोषणा की एवं सबों को नव दायित्व की शुभकामनाएं प्रेषित किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले चुनाव में सांगठनिक रूप से हम मजबूत हो रहे हैं और 2024 में फिर से हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसे में महिला की मौत:तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही गई जान

बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मझौल थाना क्षेत्र के मंझौल बखरी रोड के समीप की है। मृत महिला कि पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 कि रहने वाले नरेश चौधरी की पत्नी रेखा देवी (50) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि आज सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार करने के दौरान कुचल दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं मौत की खबर लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मंझौल थाना पुलिस को लगी मौके पर मांझौल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही मंझौल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में दर्दनाक हादसा:3 साल की मासूम की खुले नाले में डूबने से हुई मौत

बेगूसराय : जिले में दर्दनाक हादसे में 3 साल की मासूम बच्ची की नाले में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया, गांव में मातम पसरा हुआ है। मामला छौराही थाना क्षेत्र के एजनी गांव की है। 

बताया जा रहा है कि 3 साल की मासूम बच्ची गुड़िया कुमारी अपने घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी। उसी दौरान घर के सामने नाले में अचानक मासूम बच्ची गिर गई। बच्ची की उस पानी भरे गड्ढे में डूबने मौत हो गई।

वहीं इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा बच्ची की काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका। परिजन जब नाले के पास पहुंचे तो देखा मासूम की लाश पानी के उपर तैर रहा था। आनन-फानन में नाले के पानी से निकालकर परिजन उसे बेगूसराय के सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

फिलहाल इस घटना के बाद छुड़ाई थाने के पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

तेज रफ्तार बाइक ने दूध विक्रेता को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

बेगूसराय : जिले में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र की है। मृतक व्यक्ति की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र राजापुर वार्ड नंबर आठ के रहने वाले भभीक्षण यादव का पुत्र सुंदर यादव के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि 19 जुलाई को सुंदर यादव दूध सेंटर से दूध लेकर सड़क पार कर बेचने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पीछे से जबरदस्त धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के क्रम में सुंदर यादव की मौत हो गई। 

इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा सिंघौल थाना पुलिस को दी सिंघौल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार सुंदर यादव पेशे से किसान थे और दूध बेचकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट:1 दर्जन से अधिक घायल, दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मामला

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान 6 महिलाएं समेत 14 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत गांव की है। मामले में एक पक्ष के पीड़ित संजीव कुमार ने दूसरे पक्ष के जेके पासवान पर शराब का कारोबार करने और दबंगई का आरोप लगाया है। वहीं जेके पासवान ने संजीव पासवान और अन्य लोगों पर गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बनाने का आरोप लगाया है।

दोनों पक्ष ने दर्ज करवाया मामला

संजीव पासवान ने आरोप लगाया है कि सोमवार को जब उसका भतीजा रास्ते से आ रहा था, उसी वक्त जेके पासवान ने उस पर शराब चोरी का आरोप लगाया और गाली गलौज करने लगा। इस बात की शिकायत जब संजीव कुमार के द्वारा गांव के मुखिया और सरपंच से की गई तो इसी से आक्रोशित होकर जेके पासवान अपने परिवार के अन्य सदस्यों एवं अन्य शराब कारोबारियों के साथ उसके घर पर पहुंच गया एवं लाठी-डंडे लोहे के सरिया से हमला कर घर की महिलाओं समेत 8 लोगों को घायल कर दिया। वहीं जेके पासवान का आरोप है कि संजीव पासवान के द्वारा सरकारी जमीन पर घर बनाने का जब वह लोग विरोध कर रहे थे तो आरोपी संजीव कुमार अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ पहुंच गए एवं मारपीट शुरू कर दी । फिलहाल दोनों ही पक्ष से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पानी से भरे गड्ढे में गिरने से व्यक्ति की मौत:बेगूसराय में घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, मौके पर ही गई जान


बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र से एक घटना प्रकाश में आई है, जहां पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान मेंघौल गांव के वार्ड 14 निवासी राम सेवक चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। मृतक खेत में पटवन के लिए बात करने गए थे। बात कर वापस आने के दौरान हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पानी से भरे गड्ढे में गिरने से गई जान

अचानक पानी से भरे गड्ढे में साइकिल से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह साइकिल को गिरा देख जब नीचे देखा तो एक व्यक्ति गड्ढे में गिरा था और उसकी साइकिल उसके ऊपर पड़ी थी।

जब लोगो ने उसे निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थीं। घटना की सुचना खोदावंदपुर पुलिस को दी गई। मुखिया परुषोत्तम कुमार ने पहुँच कर लोगों को समझाया और हर संभव मदद का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में गंगा में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत:घर से निकले स्कूल जाने के लिए, परिजनों को मिली मौत की खबर

बेगूसराय में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो मासूम बच्चे की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल स्थित गंगा नदी की है। बताते चलें कि दोनों मासूम बच्चे गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे। उसी दौरान दोनों मासूम बच्चे डूब गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 5 छात्र स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे और स्कूल नहीं पहुंचे और सभी रास्ते में ही गंगा नदी में स्नान करने लगे। और इसी दौरान तीन छात्र स्नान कर पानी से बाहर निकल गए। जबकि 2 छात्र पानी में स्नान ही कर रहे थे। उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों छात्र की डूबने से मौत हो गई। डूबता देख लोगों ने दोनों बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण लोग बचा नहीं सके। इस घटना के बाद पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गाँव में उस समय चीख पुकार मच गया। वही स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है।

दोनों मृतक की पहचान पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गाँव निवासी सत्यपाल महतो के 15 बर्षीय पुत्र मसुदन कुमार तथा बुलबुल चौधरी के 13 बर्षीय पुत्र हरेराम कुमार के रूप में हुई है। जनकारी के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दोनो मासूम नहाने के लिए ज्ञानटोल स्थित घाट पर पहुंचे। और गंगा नदीं ने नहाने लगे तभी तैरते- तैरते गहरे पानी में चले गए। जिससे दोनो डूब गए।

दोनों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला किया हो-हल्ला की आवाज सुनकर जबतक स्थानीय लोग पानी में गोता लगाकर निकालते तबतक दोनो की मौत हो चुकी थी। दो होनहार मासूम बच्चे की मौत से फतेहपुर गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों के चिख पुकार से हर किसी की आंखों में आंसू है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में​​​​​​​ दुष्कर्म के आरोपी को बदमाशों ने मारी गोली:बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, 2 लोग हिरासत में

बेगूसराय में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल सवार एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर परना चौक की है ।बताया जाता है कि तरैया गांव निवासी मोहम्मद मंसूर का 19 साल का पुत्र मोहम्मद अशरफ अपने भाई के साथ साइकिल से मुजफ्फर गांव से तरैया गांव अपने घर लौट रहा था। लौटने के दौरान नीमाचांदपुर थाना क्षेत्र के अझौर चौक के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोककर मोहम्मद अशरफ को गोली मार दी।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के वक्त वहां से गुजर रहे बाइक सवार को रोककर उसके घर वालों को गोली मारने की सूचना दी गई। इस दौरान पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची और पुलिस वाहन से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर मोहम्मद अशरफ का इलाज किया जा रहा है । घायल के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद मुस्तफा अपने दो बेटों के साथ मिलकर मोहम्मद अशरफ को गोली मारा है।

दुष्कर्म का आरोपी है घायल

घायल मोहम्मद अशरफ दुष्कर्म के मामले में आरोपी है जो जमानत पर फिलहाल जेल से बाहर था। आरोप है कि लड़की के रिश्तेदार के द्वारा मोहम्मद अशरफ को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। नीमा चांदपुरा थाना के एसआई शंभूनाथ राम ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक युवक को गोली मार दिया गया है, हम लोग वहां पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल सवार युवक को गोली मारने के मामले में सरपंच पति सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घायल युवक और सरपंच के बीच पूर्व से विवाद चल रहा। नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझहौर चौक के पास बीती रात बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम। हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में नाबालिग की निर्वस्त्र कर पिटाई का मामला:तीन आरोपियों ने तेघड़ा थाने में किया आत्मसमर्पण, मुख्य अभियुक्त की पहले ही हो चुकी है गिरफ्त

बेगूसराय में नाबालिग को निर्वस्त्र कर पिटाई मामले में नामजद तीन आरोपियों ने तेघड़ा थाने में आत्मसमर्पण किया है। मुख्य अभियुक्त किशन प्रसाद चौरसिया की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, आज बाकि तीन आरोपी रामजतन पासवान, रविंद्र ठाकुर एवं दिलीप पोद्दार थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचे।

तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल में नाबालिग लड़की को निर्वस्त्र कर पिटाई के बाद उसका वीडियो वायरल किया था। पुलिस दबिश के बाद तीनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया

तेघरा थाना इलाके मे एक अधेड़ लोक गायक और एक नाबालिग को लोगों ने एक कमरे से बरामद किया था। जिसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद वीडियो वायरल कर दिया था लिया था।

इस घटना ने लोगों ने लड़की को पूरी तरीके से निर्वस्त्र कर उसकी जमकर पिटाई की थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय के एसपी ने तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।

इस घटना में शामिल तीन ज्ञात और कई अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एसपी ने बताया की कल पुलिस को एक वीडियो हाथ लगी थी। वह वीडियो बहुत ही गंभीर वीडियो था जिस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।वह लड़की के बयान पर एफ आई आर दर्ज की गई है। एसपी ने बताया कि वीडियो के सामने आते ही तेघड़ा डीएसपी और डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में एक टीम गांव पहुंची थी।

पुलिस पदाधिकारियों ने लड़की का बयान दर्ज कराया। इस मामले में लड़की के बयान पोस्को, आईटी और एससी एसटी के तहत मामला दर्ज कराया गया।इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कुर्की जप्ती की कार्रवाई करने की आदेश दिया था। दबिश के कारण आज तीनों आरोपी ने तेघड़ा थाना पहुंचकर तेघड़ा डीएसपी रविंद्र प्रसाद एवं तेघड़ा थाना अध्यक्ष संजय सिंह के सामने आत्मसमर्पण किया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की मनाई गई जयंती

बेगूसराय : शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से शहीद स्थल पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में बाल गंगाधर तिलक की 167 वी जयंती और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 117 वी जयंती मनाई गई।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के उन्नाव जिले में हुआ था। ऐसे महान क्रांतिकारी जिन्होंने 1925 के काकोरी कांड में विशेष रूप से भाग लिया। ऐसे महान क्रांतिकारियों को शत शत नमन और उन्होंने कहा कि अंग्रेज को लोहे का चना चबाने पर मजबूर कर दिया। प्रतिज्ञा किया था मैं अंग्रेज को जिंदा हाथ नहीं आऊंगा। और संघर्ष करते हुए अपने आप को गोली मार ली। ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन। स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 167 वीं जयंती पर याद करते हुए उनको नमन किया

इस अवसर पर पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक और क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद देश की आजादी में अहम भूमिका अदा की थी। ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन।

इस अवसर पर उप मेयर अनिता राय ने कहा कि आज के नेता महापुरुष को भूलते जा रहे हैं । क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता सेनानी ,बाल गंगाधर तिलक को शत शत नमन करते हैं।

दधीचि देह दान के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि महापुरुष को नमन करते हुए उनके विचारों पर मैं चलूंगा। ऐसे महापुरुष को दधीचि देह दान समिति की ओर से शत-शत नमन।

राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 2 महापुरुष को मैं अपनी संगठन की ओर से नमन करता हूं।

महिला सेल सचिव सुनिता देवी ने कहा कि ये दो महान विभूतियों के योगदान को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट