कारगिल दिवस पर खेल परिसर डोभी में काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन

गया/डोभी। राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई गया के द्वारा आज डोभी खेल परिसर में कारगिल दिवस पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्थानीय शिक्षक लक्ष्मीकांत कौशल ने किया।

वहीं, संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के मगध प्रमंडल प्रभारी सह जिला महासचिव कुमार आर्यन ने किया। कारगिल दिवस पर आयोजित काव्य गोष्ठी में लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। साथ साथ राष्ट्रीय कवि संगम के जिला सचिव मणिकांत कौशल ने अपनी रचना पाठ किया, जहानाबाद से आये कवि संतोष सागर ने अपनी ग़ज़ले प्रस्तुत की।

वही, संस्था के प्रमंडल प्रभारी कुमार आर्यन ने भी अपनी गीत ग़ज़लों का पाठ किया। मौजूद लोगों ने ख़ूब पसंद किया। लोगों ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए। इस मौके पर जिला सचिव मणिकांत कौशल, प्रमंडल प्रभारी कुमार आर्यन, संतोष सागर, दीपक, गौरव, रवि, सुनील , गौतम, कमलेश, सुमन, नीरज, सोनू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, 51 तालाबों का डीपीआर तैयार कर विभाग को किया गया समर्पित

गया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गया प्रभारी मंत्री मो० इसराईल मंसूरी की अध्यक्षता में ज़िला परामर्श दातृ समिति की बैठक समाहरणालय सभगार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना गया जिला के लिए एक वरदान है, क्योंकि गया जिला दक्षिण बिहार में पड़ता है यहां कम वर्षा होना सुखाड़ की स्थिति रहना हमेशा लगा रहता है।

और साथ ही साथ गया जिला पूरे पहाड़ियों से घिरा हुआ जिला है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गया जिले में काफी कार्य किए गए हैं ताकि किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिले। जिले का भूगर्भ जल स्तर बरकरार रहे। जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली के विभिन्न अवयवों का बिंदुवार स्थिति की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी गई। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में बताया कि वर्ष 2019 से 2023 तक राजस्व विभाग द्वारा 1563 जल संरचनाओं में हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण वाद चलाकर हटाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में थी अतिक्रमण की सूचना जहां से प्राप्त हो रही है उसे युद्ध स्तर पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं के तहत तालाब के जीर्णोद्धार के समीक्षा के दौरान लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक 57 तालाब का जीर्णोद्धार कार्य करवा लिया है तथा इस वर्ष 2023 -24 में 51 तालाबों का डीपीआर तैयार कर विभाग को समर्पित किया है।

इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा द्वारा कुल 604 तालाबों का जीर्णोद्धार किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 153 तालाबों का जीर्णोद्धार कराने की योजना है, इसमें 67 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण भी कर लिया है। उसी प्रकार नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत गया नगर निगम द्वारा घुघडी ताड तालाब, सरयू तालाब, बतेस्वर तालाब, गडालोल तालाब एवं सूर्यपोकर तालाब के जरमार हेतु एस्टीमेट तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा गया है। सार्वजनिक आहर/ पइन के जीर्णोद्धार के समीक्षा के दौरान लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक 28 योजनाओं का जीर्णोद्धार किया गया है तथा 33 योजनाओं का जीर्णोद्धार का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है जिसमें 23 आहर पर कार्य चल रहा है। उसी प्रकार मनरेगा द्वारा अबतक 3580 आहार का जीर्णोद्धार पूर्ण कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 674 आहार का जीर्णोद्धार कराने की योजना है जिसमें 259 योजना का जीर्णोद्धार पूर्ण भी कर लिया गया है। मनरेगा द्वारा 2555 पइन का जीर्णोद्धार किया गया है। इस वर्ष 761 पइन के जीर्णोद्धार का योजना लिया गया, जिसमे 330 योजना का जीर्णोद्धार भी पूर्ण हो गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में थोड़ा काम धीमी है क्योंकि मिट्टी का काम नहीं होता है परंतु शेष स्ट्रक्चर/ कंक्रीट का काम तेजी से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांके बाजार, अतरी, फतेहपुर, गुरुआ एवं गुरारू में काफी बड़े-बड़े योजना पहाड़ों के पानी को संचय कर आसपास के अधिक संख्या में गांव के किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग द्वारा लिए गए हैं। सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार के संबंध में बताया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा 1181 सार्वजनिक चापाकल को को चिन्हित कर जीर्णोद्धार करवाया गया है। जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले में भूगर्भ जल स्तर बरकरार रहे इसके लिए जिले में जितनी संख्या में सार्वजनिक चापाकल हैं, सभी के समीप सोख्ता का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि पानी का कुछ अंश वापस धरती में जा सके. 15 अगस्त तक कम से कम 3000 सोख्ता निर्माण करने का लक्ष्य भी रखा गया है। लघु जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग द्वारा जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में 9 स्थानों पर गारलैंड ट्रेंच निर्माण करवाया गया है और उससे सिचाई हेतु पर्यपत आहार एवं पोकर को जोड़ा गया है, ताकि दूरी तक के गाँव के किसानों को भी पटवन से जोड़ा जा सके। इसमें मुख्य रूप से बिशुनपुर, खिजरसराय एवं बाराचट्टी शामिल है। पहाड़ के पानी को बांध बनाकर अच्छे तरीके से संरक्षण किया जा रहा है।

नए जल स्रोतों का सृजन के संबंध में डीएम ने बताया कि बड़े स्तर पर नए योजना संबंधित विभागों द्वारा लिए गए हैं। भावना में छत वर्षा जल संचयन संरचना निर्माण के समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 125 भवनों पर संरचना का निर्माण करवाया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा 123 भवनों पर संरचना का निर्माण करवाया है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक भवन पर, शिक्षा विभाग 195 भवन, नगर निगम 15, बोधगया नगर परिषद एक भवन तथा टिकारी नगर परिषद तीन भवन पर संरचना का निर्माण करवाया है।

   जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी भवनों पर अनिवार्य रूप से छत वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण करवाया जाना है। सभी विभागों से समन्वय कर संरचना का निर्माण करवाया जा रहा है। सघन वृक्षारोपण के संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष गया जिले में 1600000 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें वन विभाग मनरेगा एवं जीविका का अहम योगदान रहेगा उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक 175000 पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जा चुके हैं परंतु वर्षा नहीं होने के कारण पौधा लगाने का कार्य रोका गया है ताकि नवजात पौधों को पूरी तरह से संरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, प्राइवेट एवं सरकारी शिक्षण संस्थान, आहार, पोखर, तालाब, पहाड़ी क्षेत्र इत्यादि स्थानों पर व्यापक पैमाने पर पौधारोपण करवाया जाएगा तथा लगाए गए पौधों को बचाव तथा संरक्षित रखने के लिए इस पर विशेष ध्यान देने की व्यवस्था रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गयाजी डैम के पूरब की ओर सीता पथ के समीप वन विभाग द्वारा प्लांटेशन करवाया जाएगा। बिपार्ड एवं ब्रह्म वन में गंगाजल पहुंचाने हेतु वुडको को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

    

    

 ■  माननीय नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने सुझाव दिया कि शहरी क्षेत्र में विशेष रूप से पौधारोपण करवाएं।

  ■ माननीय सांसद औरंगाबाद के प्रतिनिधि ने राज बांध निर्माण कार्य प्रगति पर जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि अगस्त माह के अंतिम तक राज बांध निर्माण कार्य पूर्ण कर ली जाएगी।

 ■  माननीय विधायक बोधगया के प्रतिनिधि ने बताया कि छाछ, अमवा एवं मोचरिम पाइन में अतिक्रमण अब तक नही हटाया गया है। साथ ही फतेहपुर के जपुरहार्न पाइन, जेठनी पाइन एवं मनहोला आहर की सफाई आवश्यक है।

 ■ माननीय विधायक बेला के प्रतिनिधि ने बताया कि पनारी गांव में पानी की अत्यंत समस्या है वह क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र है वहां पर वर्षा का पानी संरक्षित रखने के लिए योजना तैयार किया जाए।

 ■ माननीय विधायक गुरुआ ने चारोर पंचायत में डैम निर्माण करवाने का अनुरोध किया। मलपा टीलेही के क्षेत्र में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जो कार्य किए गए हैं वह संतोषजनक नहीं है उन्होंने माननीय प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया है कि किसी अन्यत्र विभाग से कार्यों की गुणवत्ता का जांच करवाया जाए। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माण किए जा रहे तालाब पोखर में योजना का प्रारंभ या योजना का उद्घाटन में कोई भी सिलापट्ट बोर्ड नहीं लगाया गया है। मध्य विद्यालय गुरुआ के पास पाइन की सफाई आवश्यक है। मनियाह बिगहा में बड़ा नाला की सफाई करवाने का अनुरोध किया है। श्रीराम बिगहा पाइन, सूर्य मंदिर के तालाब एवं पनसोइया पाइन ( परैया) की सफाई की मांग किया है। उन्होंने शिकायत किया कि पीएचडी विभाग के परैया के कनीय अभियंता ना ही क्षेत्र में रहते हैं और ना ही जनप्रतिनिधियों का फोन कॉल रिसीव करते हैं।

  ■ टिकारी विधायक के प्रतिनिधि ने बताया कि कोच सलेमपुर के सूर्य मंदिर का विकास कराने का अनुरोध किया है।

■  नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार ने बताया दक्षिण बिहार का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण जिला गया जिला है जहां वर्षा कम होता है वर्षा समय पर नहीं होता है जिसके कारण सुखार तथा जल समस्या से यह जिला प्रभावित रहता है उन्होंने अनुरोध किया कि सार्वजनिक जल स्रोतों का अतिक्रमण जो शेष बचा है उसे तेजी से अतिक्रमण मुक्त करवाएं। सार्वजनिक कुआं के संबंध में उन्होंने कहां की शहरी क्षेत्र में अधिक संख्या में कुआं होते थे परंतु धीरे-धीरे लोग कुआं को भर दिया है कुआं को संरक्षित करने के लिए एक सर्वे करवाना आवश्यक है। ब्रह्म योनि, रामशिला एवं सलेमपुर में जल संग्रह हेतु जल संरचना का निर्माण हेतु सर्वे कराएं। छत वर्षा जल संचयन के लिए निजी भवन में भी यह व्यवस्था लागू हो इस पर विभाग को पत्र भेजने का आग्रह किया है। नेशनल हाईवे 82 एवं 83 सहित अन्य सड़कों को चौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ों के अनुपात में नए पौधे तेजी से लगवाने का अनुरोध किया है। पार्को के रखरखाव पर विशेष ध्यान आकृष्ट करवाया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि फल्गु नदी के किनारे देव घाट के पास अक्षय वट आजाद पार्क गांधी मैदान इत्यादि क्षेत्रों में पर्याप्त पौधे लगवाए। उन्होंने कहा कि ब्रह्म वन के तर्ज पर रामशिला एवं सलेमपुर बिठो शरीफ में आकर्षक बनवाने पर प्रस्ताव विभाग को भेजने का अनुरोध किए। पटना गांधी मैदान के तर्ज पर गया के गांधी मैदान को विकसित एवं सौंदर्यीकरण करवाने का अनुरोध किए।

  

■ जिला परिषद अध्यक्ष ने अतरी, मोहरा एवं वजीरगंज पहाड़ी क्षेत्र है, यहां आर्षेनिक की जांच करवाने का अनुरोध किया है।

  

■ इमामगंज विधायक के प्रतिनिधि ने इमामगंज क्षेत्र में सिंचाई प्रणाली को दुरुस्त रखने के लिए अनुरोध किया है।

  

■ प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना आज के समय काफी महत्वपूर्ण योजना है यह योजना 2021 में शुरुआत हुई थी पर्यावरण कैसे संतुलित रहे इस पर बड़ा काम सरकार स्तर तथा प्रशासन के स्तर पर किया जा रहा है इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से भी राय लिया जा रहा है ताकि उनके क्षेत्र को आगे और कैसे बेहतर तरीके से जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए विकास हो सके उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में जो भी योजनाएं चलाई जा रही है या योजनाओं ली जा रही है उसकी हर हाल में सूचना उपलब्ध करा दें साथ ही जनप्रतिनिधि को हर हाल में सिलाना एवं उद्घाटन के दौरान उन्हें आमंत्रित करें। उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक जल संरचनाओं में हुए अतिक्रमण तथा वर्तमान समय में जितने भी जल संरचनाओं में अतिक्रमण है, उसे युद्ध स्तर पर जांच कराते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाएं।

उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी तालाब तथा पोखर तथा अन्य जल संरचना का निर्माण हुआ है उसकी वर्तमान स्थिति क्या है इसकी जांच निरीक्षण संबंधित पदाधिकारी द्वारा करवाते रहें। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जो लगाए हुए हैं वह वर्तमान स्थिति में क्रियाशील है या नहीं इसकी भी जांच करवाएं। जल जीवन हरियाली योजना 2019 में प्रारंभ हुई थी इसे लेकर लोगों के जन शिकायत जो प्राप्त हुए होंगे उसकी समीक्षा हर हाल में करें उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल जीवन हरियाली अभियान काफी महत्वपूर्ण अभियान है पूरे अच्छे तरीके से जनहित में कार्य करें।

गया के पथरा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट: घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, युवती का फोटो खिचने को लेकर हुआ विवाद

गया : जिले के बेलगांज थाना क्षेत्र के पथरा गांव में एक युवती का मनचलों द्वारा फोटो खिंचने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। 

सभी घायलों को इलाज़ के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

दरअसल बेलगांज के पथरा गांव में दो मनचले युवकों ने एक लड़की की तस्वीर उसकी मर्ज़ी के बिना खींच रहे थे। इसका लड़की ने विरोध किया और फिर इसकी जानकारी घर पहुंच कर अपने परिजनों को दी। 

बेटी से शिकायत मिलने के बाद घर की महिला मनचलों के घर पर शिकायत लेकर पहुंची तो दोनों मनचले युवकों ने पीड़ित पक्ष की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करना शुरू कर दिया।

जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर इकट्ठा हो गए और मारपीट होने लगी। मारपीट में दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें पीड़ित पक्ष के जयमंती देवी, मोहन पासवान, पंकज पासवान, सुधीर पासवान तथा सुरेश पासवान शामिल हैं। 

इन सभी को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है। 

वहीं आरोपी पक्ष के दो घायल हैं जिन्हें चोटें आई हैं इनमें गिरजा देवी एवं ममता देवी शामिल है। जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। 

घटना की सूचना मिलते ही बेलगांज थाना के पुलिस पदाधिकारी छानबीन में जुट गए हैं। घटना की पूरी जानकारी लेने में लगे हैं। 

बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। मारपीट की घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

कारगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली विजय रैली, किया शहीदों को याद

गया/बाराचट्टी। कारगिल बिजय दिवस के अवसर पर सैंसन वर्ल्ड स्कूल भदया के माननीय निर्देशक के निर्देश पर प्राचार्या नम्रता सिंह के नेतृत्व मे भव्य झांकी का आयोजन सोभ बाजार मे आयोजित किया गया. जिसमे सैकड़ो छात्र एव छात्राओ के साथ गणमान्य शिक्षकगण शामिल हुए थे.

विजय जुलुस की झांकी को देखने के लिए सोभ बाजार के लोंगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. इस मौक़े पर सैंसन वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्या नम्रता सिंह ने बताया की हम सभी शिक्षकगण माननीय निर्देशक महोदय उमैर खान का कृत्यज्ञ हैँ जो उन्होंने हमें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित एव मार्गदर्शक देकर हम शिक्षकगण एव छात्रों को उत्साहित किया. आगे उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन महीने तक कारगिल युद्ध चलने के बाद 26 जुलाई को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था।

तब से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1999 में पाकिस्तानी सेना ने कारगिल में नियंत्रण रेखा पार कर भारत की सरजमीं पर कब्जा करने की कोशिश की थी। अपनी सरजमीं को पाकिस्तान के चंगुल से छुड़ाने के लिए भारतीय सेना ने दिन और रात एक कर दिया था। मई से लेकर जुलाई तक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चला।26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर अपना तिरंगा फहराया था। भारत की इसी जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ के मौके पर एक बार फिर उस याद को ताजा करने के लिए हमारा स्कूल कारगिल विजय दिवस रैली निकालकर पुरानी यादो को ताज़ा करने को लेकर बच्चों ने रैली निकालकर कारगिल युद्ध मे अद्धभ्य साहस और वीरता दिखाने वाले उन वीर सपूतो के प्रति छात्रों ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिन्होंने भारत माँ की रक्षा के लिए हँसते-हँसते अपने प्राणो को न्योछावर कर दिया था. भारत माता की जय और बंदेमातरम के नारों से चारो दिशाये गूंजयमान हो उठा विद्यालय परिसर मे छात्रों के द्वारा कारगिल विजय के उपलक्ष्य मे आशु भाषण का भी आयोजन किया गया.इस मौक़े पर सैंसन वर्ल्ड स्कूल के छात्रों के साथ विद्यालय के गणमान्य शिक्षक गण मौजूद थे.

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

गया के एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में मोहर्रम को लेकर फतेहपुर में निकला फ्लैग मार्च

गया/फतेहपुर। मोहर्रम पर्व को लेकर एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में बुधवार की शाम फतेहपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एसएसपी ने प्रखंड की जनता से मोहर्रम में शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करने का अपील किए। पर्व में डीजे नही बजाने का निर्देश देते हुए एसएसपी ने कहे शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। पर्व में अशांति फैलाने वालों की सूचना पुलिस की 112 नंबर पर लोग सूचना दे। तत्काल करवाई सुनिश्चित की जाएगी। अशांति फैलाने वालों को प्रशासन कड़ी सजा दिलाएगी। फ्लैग मार्च से पूर्व एसएसपी ने थाना का निरीक्षण करते हुए दर्ज मामले को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।

मामला निष्पादन में सुस्ती बरते जाने पर आईओ के उपर विभागीय करवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में एसएसपी आशीष कुमार भारती, एडिशनल एसपी , डीएसपी कुमार वैभव ,फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ, सहायक एससबी कमांडेंट ज्ञानेश्वर सिंह, सीओ अशोक कुमार, पुलिस बल के जवान शामिल थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

आमस में वज्रपात और डूबने से बचाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक, दिए गए टिप्स

गया/आमस। आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में बुधवार को आपदा से बचाव को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। इससे संबंधित प्रखंड के प्रतिनिधि व ग्रामीणों को बज्रपात, डूबने कर मृत्यु से बचाव सहित अन्य आपदाओं से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने लोगो को ट्रेनिंग देते हुए बताया की अगर किसी को दांत लगने पर चाभी, चम्मच, नाक दबाकर नहीं खोलें। खोलने हेतु चीन लिफ्ट मध्यम से खोलें। एवं पानी में डूबकर मरने के बचाव,बज्रपात से बचाव सहित आपदाओं से संबंधित लोगों कई टिप्स बताए गए।

इस दौरान प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,मुखिया संघ अध्यक्ष महेंद्र पासवान, कलवन मुखिया जानकी चौहान, बाबर अली, राजेश प्रकाश, संजय कुमार, राजेश दास, कमल रजक, रौशन कुमार, शिवशंकर दास, पुनम देवी, कुलेश्वर राम, खुर्रम खान, प्रमोद कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर आपदाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार यादव।

आमस पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ 2 लोग को पकड़ा, भेजा गया जेल



गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध करवाई करते हुए 20 लीटर महुआ शराब व एक प्लैटिना बाइक जब्त किया है।

साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार कथक बिगहा मोड़ के पास से एक प्लैटिना बाइक से 20 लीटर महुआ शराब ले जा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसका पहचान खैरा पोखर गांव निवासी उमेश भुईयां के 20 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार बताया गया है।

साथ ही पथरा गांव से शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका पहचान नागेश्वर यादव के 26 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बताया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपी को पूछ-ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार यादव।

गया पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे 2 अपराधी को दबोचा, देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और 3 मोटरसाइकिल बरामद, SSP ने किया खुलासा

गया। बिहार के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बंधुआ मोड़ से बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे हथियार से लैस 2 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी चंदन यादव और रंजीत कुमार है जिसके पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर किया है। 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंधुआ मोड़ के पास कुछ अपराधी तत्व के लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल पर हथियार से लैस होकर जुटे हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं करवाई के लिए सशस्त्र बल के सहयोग से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस बल को देखकर चार अपराधकर्मी भागने लगे। जिसे पुलिस ने दो अपराधी को दौड़ कर पकड़ लिया लेकिन दो अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले में सफल रहा। 

पकड़े गए अपराधी से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम चंदन यादव और रंजीत कुमार बताया जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंधुआ टोला तुलसी बिगहा का रहने वाला है। जब इन लोगों को तलाशी लिया गया तो एक देसी लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक रियल कंपनी का मोबाइल और 3 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पकड़ाया अपराधी ने बताया कि मोटरसाइकिल मेरे साथी का है जो भागने में सफल हो गया है।

इन लोगों से जब बरामद किए गए सामानों के बारे में वैध कागजात की मांग की गई तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 797/2023 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। वही, इस घटना में फरार दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण, पर्यावरण के बारे में ग्रामीणों को बताकर जागरूक किया गया

गया। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हरे कृष्ण गुप्ता कमांडेंट 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मार्गदर्शन में 29वीं वाहिनी मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल द्वारा गाँव धनावाँ दुबहल एवं उसके समीप वृहद स्तर पर अपने-अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 05-05 पौधों का वृक्षारोपण किया गया और स्थानीय ग्रामीणों को पर्यावरण के सबंध में जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने बताया कि दिन-प्रतिदिन जनसंख्या में हो रही वृद्धि की वजह से लोगों की आवश्यकताएं बढ़ती ही जा रही हैं। इन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वनों की कटाई की जा रही है। लोग हर तरह के कार्यों के लिए इन्हीं वृक्षों पर निर्भर हैं। जैसे कागज, माचिस, फर्नीचर बनाना, सड़क, भवन निर्माण आदि किए जा रहे है। इस तरह के कार्यों की वजह से लगातार लकड़ी की आवश्यकता बढ़ती ही जा रही है और इसका परिणाम है वृक्षों की अंधाधुंध कटाई। लेकिन वृक्षों की कटाई का प्रभाव पर्यावरण में बहुत ही बुरा पड़ा है। 

क्योंकि वृक्षों की कटाई की वजह से पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि हुई है। प्रदूषण की समस्या बढ़ी है जिससे ग्रीन हाउस गैसों में बढ़ोतरी हुई है और यही ग्लोबल वार्मिंग का कारण बना है। इसके साथ ही जलवायु में भी दिन-प्रतिदिन परिवर्तन होता जा रहा है अलग-अलग क्षेत्रों में इसका प्रभाव अलग पड़ता है, जैसे कई जगह सिर्फ गर्मी की वजह से सूखा पड़ रहा है तो कहीं अधिक बारिश की वजह से बाढ़ और तूफान की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वृक्षों की कटाई की वजह से धीरे-धीरे जंगल खत्म होते जा रहे हैं जिस वजह से जंगलों पर आश्रित जीव-जंतु लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। वहीं कई जीव जंतुओं का तो अस्तित्व ही मिट चुका है। 

जीव-जंतुओं को उनका आहार जंगलों से प्राप्त होता है तथा वह जंगलों में ही निवास करते हैं। मानव की लालची प्रवृत्ति की वजह से यह सब खत्म हो रहा है जिस वजह से वह जंगलों को छोड़कर मानव क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं हैं। राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के 33.3 प्रतिशत भू-भाग पर वन होने चाहिए, लेकिन चिंता की बात है कि देश के केवल 19.5 प्रतिशत भाग पर ही वन है। वृक्षों में ही खासियत होती है कि वह कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर लेते हैं और ऑक्सीजन देते हैं। लेकिन धीरे-धीरे इन वृक्षों के खत्म हो जाने की वजह से अब वातावरण में कई प्रकार की जहरीली गैसे फैल चुकी है जिस वजह से वायु प्रदूषण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। वायु प्रदूषण की वजह से लोग कई प्रकार की घातक बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं जैसे कि फेफड़ों और स्वास्थ्य संबंधित रोग। लगातार वनों की कटाई की वजह से जलवायु में दिन-प्रतिदिन परिवर्तन होता जा रहा है। जल चक्र और कार्बन चक्र में भी इसका प्रभाव पड़ा है। मनुष्य पर्यावरण से ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। 

इसी कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर पेड़-पौधे इसे वापस ऑक्सीजन में तब्दील कर देते हैं। लेकिन जब से वृक्षों की कटाई में तेजी आई है तब से वातावरण में कई तरह के बदलाव आए हैं। वातावरण में मिथेन और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि हुई है और यह दोनों ही गैसे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है जो की बिलकुल अच्छा नहीं है। इसी वजह से वातावरण के तापमान में वृद्धि हो रही है तथा मौसम का असमान चक्र देखने को मिल रहा है। जंगलों में कई तरह के पेड़-पौधे पाए जाते हैं कुछ पेड़-पौधों में जड़ी बूटिय गुण होते हैं जो कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में सक्षम होते हैं। लेकिन इन्हीं पेड़-पौधों की कई तरह की प्रजातियों को हमने खो दिया है। अब इन पेड़-पौधों की प्रजातियों को वापस पाना असंभव हो गया है। 

प्राचीन काल से ही भारत के लोग जड़ी बूटियों पर निर्भर थे। प्रकृति से हमें कई तरह की औषधियां प्राप्त होती है लेकिन वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की वजह से पहाड़ और जंगल वीरान होते जा रहे हैं इस वजह से दुर्लभ औषधियों की प्राप्ति नहीं हो रही, जिससे हर्बल दवाइयां अनुपलब्ध हो रही है I यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं तो लोगों में पर्यावरण रक्षा को लेकर जागरूकता फैल सकती है। यदि हम समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाते तो पर्यावरण को तो नुकसान होगा ही, साथ ही जन-जीवन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आज वृक्षों की कटाई एक वैश्विक समस्या बन चुकी है इसलिए आवश्यकता है कि समस्त देश इसके लिए कदम उठाए। समस्त देशों की सरकार इस समस्या को दूर करने का एक सामूहिक कदम उठा सकती है। 

हालांकि इन वृक्षों की कटाई को पूरी तरह से तो बंद नहीं किया जा सकता लेकिन इसमें कमी लाने की ओर कदम जरूर उठाए जा सकते हैं। ऐसे में यह जीवनदायिनी पेड़-पौधे ही अगर नहीं रहेंगे तो हम या हमारी आने वाली पीढ़ी कैसे बचेगी I ऐसे में हमें एकजूट होकर इसे गंभीरता से लेना होगा तथा वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण करना होगा। इस कार्यक्रम के दौरान 29वीं वाहिनी के श्री टी राजेश पॉल, द्वितीय कमान अधिकारी, आशीष कुमार, उप कमांडेंट व अन्य अधिकारी एवं बलकर्मी भी उपस्थित रहे। 

उत्तर भारत के इन स्थानों का यात्री कर सकेंगे दर्शन: IRCTC के अधिकारी ने की प्रेसवार्ता, उत्तर भारत दर्शन को लेकर चलाया जाएगा भारत गौरव ट्रैन

गया। गया शहर के स्टेशन रोड के एक निजी होटल में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उद्यान मिनी रत्न के के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के तहत "देखो अपना देश भारत" गौरव ट्रेन के द्वारा कई स्थलों का भवन कराने के लिए 11 अगस्त 2023 से इसका शुभारंभ किया जाएगा.

जिसको लेकर आईआरसीटीसी के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तर भारत के हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा वृंदावन, आगरा, अयोध्या का भ्रमण के लिए भारत गौरव ट्रेन के तहत यात्रियों को दशरथ की 11 दिन की यात्रा कराई जाएगी। जिससे कि भारत के पूर्वी क्षेत्र के रहने वाले यात्री उत्तर भारत के इन स्थानों का दर्शन कर पाएंगे। 

वही, इस ट्रेन का शुभारंभ 11 अगस्त 2023 को कोलकाता से खुलेगी जो खड़कपुर, झाड़ग्राम, टाटानगर, राउरकिला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, गया, सासाराम, दीनदयाल उपाय होते हुए यात्रियों को ट्रेन लेकर विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराएगी। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटी के वेबसाइट से भी कर सकते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।