saraikela

Jul 27 2023, 20:24

चाईबासा : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल का सश्रम कारावास

चाईबासा : एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी जैतगढ़ निवासी फरहान अब्बास को प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश की अदालत ने पोक्सो एक्ट के तहत 25 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 65 हजार रुपये जुर्माना लगाया है ।

आरोपी के खिलाफ 29 जनवरी 2022 को पीड़िता के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में बताया गया था कि इंस्टाग्राम के जरिए दोनों में दोस्ती हो गई थी. फरहान पीड़िता को बार-बार फोन करता था और वह जहां भी जाती थी, फरहान उसका पीछा करता था ।

पीड़िता एक दिन अपने घर से पैदल कहीं जा रही थी तो फरहान बाइक लेकर आया और उसे छोड़ देने की बात कहते हुए उसे बाइक पर बैठा कर सुनसान जगह पर ले गया जहां उससे दुष्कर्म किया. इस घटना का अब्बास ने विडियो भी बना लिया और पीड़िता को धमकी देते हुए लगातार यौन शोषण करता रहा ।

साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने सुनाई आरोपी को सजा

28 जनवरी 2022 को पीड़िता के चचेरे भाई ने पीड़िता को बताया कि फरहान अब्बास ने बनाए गए उसके वीडियो को वायरल कर दिया गया है ।इसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने जगन्नाथपुर थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. अदालत को फरहान के खिलाफ नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने और उसके द्वारा बनाए गए वीडियो वायरल करने का साक्ष्य मिला इसके बाद अदालत ने आरोपी को 25 साल का सजा सुनाई ।

saraikela

Jul 27 2023, 20:23

सरायकेला : चिलगु पुनर्वास में अवैध कब्जा हटाने का झामुमो नेता ने किया विरोध, एसएमपी के पदाधिकारी बैरंग लौटा

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु पुनर्वास कॉलोनी (सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना) की जमीन पर गैर विस्थापितों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने अवैध कब्जा को मुक्त कराने का आदेश दिया था लेकिन झामुमो नेताओं एवं अन्य लोगों के विरोध के कारण कब्जा मुक्त नहीं हो पाया।

बताया जाता है कि चिलगु पुनर्वास के विस्थापितों द्वारा सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना तथा चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत किया था, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना (चिलगु पुनर्वास) की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। विस्थापितों की शिकायत के बाद पिछले दिनों सुवर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों ने जांच की थी तथा जांच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी थी। उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आज अवैध कब्जा करने का आदेश जारी किया था।

अवैध कब्जा हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दो मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति तथा पुलिस बल की तैनाती की थी। वहीं, सुवर्णरेखा परियोजना के कई अधिकारी एवं आमीन को जिम्मेदारी दी गई थी। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार गुरुवार को मजिस्ट्रेट, चांडिल पुलिस व सुवर्णरेखा परियोजना के आमीन चिलगु पुनर्वास पहुंचे थे लेकिन अवैध कब्जा हटाने में असफल रहा। बताया जाता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के चिलगु पंचायत अध्यक्ष काराण हांसदा समेत अन्य लोगों ने अवैध कब्जा हटाने का विरोध किया।

विरोध के कारण सुवर्णरेखा परियोजना के आमीन एवं अन्य पदाधिकारी बैंरग लौट गया।

झामुमो नेता काराण हांसदा एवं अन्य लोगों का कहना है कि चिलगु पुनर्वास में जिस जमीन पर सुवर्णरेखा परियोजना दावा कर रही हैं, वह जमीन अपनी बंदोबस्ती जमीन है।

पुनर्वास कार्यालय और अपर निदेशक का कार्यालय घेराव करने की तैयारी

अवैध कब्जा मुक्त असफल होने के बाद चिलगु पुनर्वास कॉलोनी के विस्थापितों ने आक्रोश जताया है। विस्थापितों का कहना है कि एक तरफ परियोजना द्वारा हमारे रैयती जमीन को डैम निर्माण के लिए अधिग्रहण किया गया है और दूसरी तरफ विस्थापितों के लिए आवंटित पुनर्वास स्थल पर गैर विस्थापित अवैध कब्जा कर रहे हैं। लिखित शिकायत के बाद भी अवैध कब्जा हटाया नहीं जा रहा है। इसलिए अब चांडिल पुर्नवास कार्यालय और परियोजना के अपर निदेशक का कार्यालय घेराव करेंगे। बता दें कि सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना द्वारा इस साल चांडिल डैम का जलस्तर 183 मीटर तक रखने की तैयारी है। इस परिस्थिति में यदि डूब क्षेत्र के विस्थापित पुनर्वास स्थल में घर बनाकर रहने का प्रयास कर रहे तो उन्हें पुनर्वास स्थलों में जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

saraikela

Jul 27 2023, 19:12

सरायकेला :मणिपुर में हुई जघन्य घटना के खिलाफ एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) ने किया विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन

सरायकेला : चांडिल चौक बाजार में मणिपुर सरकार तथा भारत सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया।

मणिपुर राज्य में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और अश्लील हरकत व गैंगरेप की भयंकर दुष्टता के खिलाफ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट चांडिल अनुमंडल कमिटी के द्वारा केंद्र सरकार व मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

मौके पर उपस्थित चांडिल लोकल कमिटी सदस्य आशुदेव महतो ने कहा कि बेहद शर्मनाक घटना ने सारे देशवासियों का सिर दुनिया में शर्म से नीचा कर दिया। बीजेपी सरकार ने देश और दुनिया के सामने इस वीभत्स घटना को छुपाए रखा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने ढाई महीने तक वहां शांति कायम करने के लिए एक अपील तक नहीं की।

मणिपुर के दोनों संप्रदायों में जहर फैलाकर उनके भाईचारे को तहस-नहस कर दिया।

सरेआम महिलाओं को निर्वस्त्र करके हजारों लोगों के बीच उन्हें घुमाया गया।

इस से साफ जाहिर है कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान हटाने और जनता की एकता को तोड़ने के लिए किसी स्तर तक भी गिर सकती है।

आम जनता को जागना होगा और पुरजोर इसका विरोध करना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित धीरेंद्रनाथ गौड़, भुजंग मछुआ, नेपाल की विशेश्वर महतो, प्रभात महतो, रंजीत कुमार, राधानाथ कुमार, हाराधन महतो, समीर महतो, प्रभात महतो आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jul 27 2023, 18:47

सरायकेला कस्तूरबा की 7 छात्राएं हुए फुड पॉइजनिंग की शिकार, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज


सरायकेला :--झारखंड के सरायकेला जिले का शिक्षा विभाग जहां 1 दिन पहले पहले मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जाकर जिले के D.E.O. एवं D.O. ने माता समिति किचन का निर्माण करने की घोषणा की थी वहीं 1 दिन के बाद ही पूर्व से चले आ रहे सरायकेला कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 7 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गई जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है। जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में आए चार्ल्स हेंब्रम एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा पत्रकार से बात करने से कतराते देखे जा रहे हैं।

पूरे मामले को लेकर सरायकेला अस्पताल अधीक्षक नकुल चौधरी ने एक बयान साझा करते हुए बताया है ,कि बीमार लोगों की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया यह फूड पॉइजनिंग का ही मामला लग रहा है।

saraikela

Jul 27 2023, 18:39

सरायकेला :नए एसपी डॉ विमल कुमार ने किया पदभार ग्रहण।

सरायकेला :– डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को 19 वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश से उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व एसपी डॉ. विमल कुमार का निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

मौके पर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी चंदन वत्स मौजूद रहे। श्री कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से लागू करने और बेहतर तालमेल से पुलिसिंग करने की बात कही। उन्होंने अपराधियों एवं विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि अपराधी एवं अधिकारी सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

वहीं आनंद प्रकाश ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल को बेहद ही चुनौतियों भरा बताया। साथ ही प्रसन्नता जाहिर की कि उन्होंने जब जिले में योगदान दिया था उस वक्त नक्सलवाद बड़ी समस्या थी अपने होनहार एवं कर्मठ पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिले को नक्सल मुक्त जिला की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। प्रशांत बोस, महाराज प्रमाणिक जैसे दुर्दांत नक्सलियों को सलाखों के पीछे भेजा गया।

आदित्यपुर को अपराध मुक्त बनाने में सफलता मिली। जिले में केस और अपराध की संख्या में कमी आई। उन्होंने नए एसपी को बेहद ही कर्मठ एवं मेहनती बताया साथ ही जिले के लोगों से उन्हें सहयोग करने की अपील की। श्री प्रकाश ने जिले के लोगों से मिले समर्थन के प्रति आभार जताया।

saraikela

Jul 27 2023, 18:34

सरायकेला : बिना मिट्टी की चारा निकाले और एप के माध्यम से खेती करने की विधि पर प्रकाश डाला गया।

सरायकेला: जिला के नीमडीह प्रखंड परिसर में जोहार परियोजना के जे एस एलपीएस कर्मी ने बिना मिट्टी की नर्सरी बनाने के विधि पर बल दिया गया।

गांव के महिला को इस प्रकार की नर्सरी से रोजगार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया। किसान मित्र ,जे एस एल पी एस कर्मी , पीजी गुप के महिला को एप के जरिए खेती करने एवं किसान के बीज तैयार पर खेत कम लागत से अधिक उपज के विधि पर प्रकाश डाला गया।डोमों प्लांट के माध्यम से प्रत्येक लाभुक को लगभग 7,500 रूपए मिलता है।

इस प्रकार से बीज का चारा बनाने में खर्च कम पड़ता है।एक हजार चारा निकाले लगभग पांच रुपए खर्च आता है।

एक पौधे का बिक्री एक रूपए तीस कम से मिलता है।

नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बामनी गांव बामनी अजीवीका उत्पादन समुह के ब्रोमीन के घर में बिना मिट्टी का नर्सरी बनया गया। मिट्टी के बदले कोकोपीट का चुर्ण,पारालाइट,बनरइंग कुलाराइ, तीनों को 3-1-1 के अनुपात तैयार की जाती है।एक ट्रे तीनों के मिश्रण समान में बीज को डाला जाता है।बीस से पच्चीस दिन में पौधा तौयार हो जाता है। जोहार परियोजना के कर्मी ने बिना मिट्टी का चारा निर्माण की प्रक्रिया पर बल दिया गया।

जिला ए,एफ एम, कैंपिंग कर्मी जफरूल इस्लाम, किसान मित्र जितू प्रमाणिक,महिला पीजी समुह , किसान मित्र को कम लागत पर अधिक उपज होने के विधि पर जानकारी दी गई।

saraikela

Jul 27 2023, 16:14

ओलंपिक संघ हजारीबाग की बैठक हुई संपन्न,आगामी 30 अगस्त को होगा सम्मान समारोह

हज़ारीबाग: आरोग्यम अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में एक बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से खेल से जुड़े सभी लोग मौजूद हुए।

बैठक मे बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उन्हें खेल के उपकरणों को जल्द से जल्द मुहैया कराना है। साथ ही आगामी 30 अगस्त को ओलंपिक संघ हजारीबाग के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव एवं भारतीय एथलेटिक्स दल के मैनेजर मधुकांत पाठक का सम्मान किया जाएगा।

ज्ञात हो कि भारतीय एथलेटिक्स दल के मैनेजर मधुकांत पाठक के नेतृत्व में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में ओलंपिक मे गोल्ड मेडल जीता था। हजारीबाग ओलंपिक संघ के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। सम्मान समारोह का कार्यक्रम आरोग्यम अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारीबाग खेल संघ के सभी अध्यक्ष और सचिव को आमंत्रित किया जाएगा।

साथ ही जिले के सभी खेल संघ को ओलंपिक संघ से जोड़ने का आग्रह किया जाएगा।

मौके पर अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा कि सम्मान समारोह का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा, हम सबों के लिए बड़ा ही गर्व का बात है भारतीय एथलेटिक्स दल के मैनेजर मधुकांत पाठक को सम्मानित करने का अवसर मिल रहा है। इस कार्यक्रम में सभी खेल संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को आमंत्रित किया गया है।

बैठक में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा,उपाध्यक्ष भैया मुरारी सिन्हा, मोहम्मद अनवर हुसैन,प्रहलाद सिंह, मनन विश्वकर्मा, सचिव चंदेश्वर दास, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार साहू, उदय कुमार, हेमंत कुमार, बहादुर राम, सरोज मालाकार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

saraikela

Jul 27 2023, 16:13

मशाल जुलूस निकालने तथा आम सभा की अपील को लेकर नक्सली ने लागई पोस्टर

चाईबासा ब्रेकिंग:सोनुवा-लोंजो मुख्य सड़क के जोड़ापोखर चौक पर नक्सलियों ने लगाये बैनर पोस्टर, पुलिस ने किया बैनर पोस्टर को जब्त, सोनवा स्टेशन से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने गुरुवार की अहले सुबह पोस्टर बाजी की है। जिसमें 5 जून से लेकर 3 अगस्त तक मशाल जुलूस प्रदर्शन और आम सभा के आयोजन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया है।

बताते चलें कि पूर्वी रीजनल ब्यूरो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के द्वारा यह बैनर पोस्टर लगाया गया है, नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टर बैनर में लिखा है कि कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ का कैंप जब तक रहेगा तब तक माओवादी का दूवी ट्रैप ही रहेगा।

saraikela

Jul 26 2023, 20:23

आर आईटी थाना के टीम को जानलेवा हमला के खिलाफ मामला दर्ज


सरायकेला: चांडिल - सरायकेला खरसावां जिला के आर आईटी थाना की छापामारी करने गए टीम को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव में अपराधियों व 20-30 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर अपराधी को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में बाघमुंडी थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया।  

आर आईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने अपराधी को भगाने, पुलिस वल के साथ जानलेवा हमला करने,बर्दी फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया। 

श्री महथा ने बताया कि मंगलवार को वह स्वयं चार आरक्षी एवं अपराध कर्मी के सहयोगी विकास कुमार महतो के साथ बाघमुंडी थाना के कोड़ेंग गांव में कांड संख्या 77/23 के आर्म एक्ट के अपराधी की सुचना पर सत्यापन हेतु छापामारी करने गया था। जहां अपराधी के छुपने का ठिकाना बैधनाथ महतो के घर पर छापामारी किया गया, तो वह फरार हो गया था । 

वहीं बैधनाथ महतो का नया घर में पुछताछ करने के समय बैधनाथ महतो,राजीव एवं 20-30 अज्ञात लोगों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के बीच ही सहयोगी विकास कुमार महतो मौके से फरार हो गया। 

मौके पर उपस्थित आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उद्धम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला  भंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायलों का इलाज बाघमुंडी अस्पताल में किया गया।

saraikela

Jul 26 2023, 19:11

झारखंड के सात जिलों में बदले गए एसपी, नव प्रतिनियुक्त आईपीस बिमल कुमार बनें सरायकेला खरसावां के नए एसपी


सरायकेला : झारखंड सरकार गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने झारखंड के सात जिलों में एसपी बदल दिए हैं. बुधवार को सरकार अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किया।

 नव प्रतिनियुक्त आईपीस बिमल कुमार को सरायकेला खरसावां का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा दुमका, रांची ग्रामीण एसपी, गिरिडीह, पलामू, देवघर, बोकारो और साहेबगंज में भी नए एसपी को भेजा गया है. 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों पदोन्नति प्राप्त करते आईपीएस डॉ० विमल कुमार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों पदोन्नति प्राप्त करते आईपीएस डॉ० विमल कुमार

जमशेदपुर और सरायकेला में रह चुके हैं विमल कुमार

आईपीएस विमल कुमार बतौर डीएसपी जमशेदपुर और सरायकेला में योगदान दे चुके हैं।

 सरायकेला-खरसावां जिला के नए एसपी डॉ० बिमल कुमार बुंडू प्रखंड के रेलाडीह गांव के निवासी हैं. इनके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक पंचान्न साहू हैं।