saraikela

Jul 26 2023, 20:23

आर आईटी थाना के टीम को जानलेवा हमला के खिलाफ मामला दर्ज


सरायकेला: चांडिल - सरायकेला खरसावां जिला के आर आईटी थाना की छापामारी करने गए टीम को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव में अपराधियों व 20-30 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर अपराधी को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में बाघमुंडी थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया।  

आर आईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने अपराधी को भगाने, पुलिस वल के साथ जानलेवा हमला करने,बर्दी फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया। 

श्री महथा ने बताया कि मंगलवार को वह स्वयं चार आरक्षी एवं अपराध कर्मी के सहयोगी विकास कुमार महतो के साथ बाघमुंडी थाना के कोड़ेंग गांव में कांड संख्या 77/23 के आर्म एक्ट के अपराधी की सुचना पर सत्यापन हेतु छापामारी करने गया था। जहां अपराधी के छुपने का ठिकाना बैधनाथ महतो के घर पर छापामारी किया गया, तो वह फरार हो गया था । 

वहीं बैधनाथ महतो का नया घर में पुछताछ करने के समय बैधनाथ महतो,राजीव एवं 20-30 अज्ञात लोगों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के बीच ही सहयोगी विकास कुमार महतो मौके से फरार हो गया। 

मौके पर उपस्थित आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उद्धम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला  भंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायलों का इलाज बाघमुंडी अस्पताल में किया गया।

saraikela

Jul 26 2023, 19:11

झारखंड के सात जिलों में बदले गए एसपी, नव प्रतिनियुक्त आईपीस बिमल कुमार बनें सरायकेला खरसावां के नए एसपी


सरायकेला : झारखंड सरकार गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने झारखंड के सात जिलों में एसपी बदल दिए हैं. बुधवार को सरकार अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किया।

 नव प्रतिनियुक्त आईपीस बिमल कुमार को सरायकेला खरसावां का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा दुमका, रांची ग्रामीण एसपी, गिरिडीह, पलामू, देवघर, बोकारो और साहेबगंज में भी नए एसपी को भेजा गया है. 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों पदोन्नति प्राप्त करते आईपीएस डॉ० विमल कुमार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों पदोन्नति प्राप्त करते आईपीएस डॉ० विमल कुमार

जमशेदपुर और सरायकेला में रह चुके हैं विमल कुमार

आईपीएस विमल कुमार बतौर डीएसपी जमशेदपुर और सरायकेला में योगदान दे चुके हैं।

 सरायकेला-खरसावां जिला के नए एसपी डॉ० बिमल कुमार बुंडू प्रखंड के रेलाडीह गांव के निवासी हैं. इनके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक पंचान्न साहू हैं।

saraikela

Jul 26 2023, 17:48

सरायकेला: आगामी त्योहार मुहर्रम में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकास के संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम-2023 के तदर्थ जिला अंतर्गत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा आगामी 29 जुलाई को निर्धारित त्योहार के निमित्त विधि-व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था, इस अवसर पर आयोजित होने वाले जुलूस का समय एवं रूट चार्ट, पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावे सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर ग्रुप्स इत्यादि पर प्रसारित हो रहे सूचनाओं तथा अफवाह/भर्मित खबरों पर कड़ी निगरानी रखने के निदेश दिए गए। 

वही संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जुलुस पर निगरानी रखने तथा जुलुस भ्रमण के साथ साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल, चिकित्सक दल के साथ साथ अग्निशामक दल को उपस्थित रहने के निदेश दिए गए। वही अवैध शराब, प्रतिबंधित मांस की बिक्री तथा जुआ अड्डों पर विशेष निगरानी रखने के निदेश दिए गए।

उक्त संदर्भ में उपायुक्त द्वारा सौहार्द पूर्ण माहौल में त्योहार आयोजन के निमित्त थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक में प्राप्त समस्या/शिकायत का स्थानिक निदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। 

इस दौरान उपायुक्त ने कहा जुलूस के दौरान जुलूस ऐसे मार्ग से ना गुजरे ध्यान संप्रदायिक विवाद उत्पन्न होने की संभावना हो, ऐसे क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विशेष निगारानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान भड़काऊ गीतों/संवदो पर पूर्णतः रोक रहेगी साथ ही लाउडस्पीकर पर बजाए जाने वाले उत्तेजक गाने एवं भड़काऊ नारे लगाने पर पूर्णतः पाबन्दी रहेगी। 

उपायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न हो इस निमित्त यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा शांति पूर्ण माहौल के विरुद्ध गलत आचरण किया जाता है तो ऐसी लोगो को चिन्हित कर नियमसंगत कडी करवाई सुनिश्चित करे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने कहां कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्र जहां पूर्व में किसी प्रकार की घटनाएं हुई हैं वहां लगातार पेट्रोलिंग करें। 

 इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से समिति के स्तर से जुलुस का वीडियो रिकॉर्डिंग हो साथ ही पुलिस वाहन मे भी वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा उपलब्ध रखें। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम त्योहार को लेकर 29 एवं 30 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए। 

उक्त बैठक में अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला श्री हरविंदर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, चांडिल श्री रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, सामान्य शाखा उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर सरायकेला सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 26 2023, 11:26

सरायकेला:कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सिरूम गांव के नव पदस्थापित थाना प्रभारी चितरंजन कुमार को गुलदस्ता देकर किया गया स्वागत

सरायकेला :- कुकड़ू प्रखण्ड क्षेत्र के सिरूम गांव के निवासी श्रीमती मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद सरायकेला खरसावां के प्रतिनिधि सह झारखंड आंदोलनकारी श्री सुनील कुमार महतो गंगाधार महतो दिलीप कुमार महतो और सैकडो समर्थक के साथ तिरुलडीह नव पदस्थापित थाना प्रभारी चितरंजन कुमार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। 

उन्हें शुभकामनाएं दी गयी कि क्षेत्र की व्यबस्था को शांति पुर्ण बनाए रखने  रखने में उन्हें सफलता मिले

saraikela

Jul 25 2023, 21:55

चांडिल प्रखंड में बुधवार को प्रमुख पद का होने वाला चुनाव को हाईकोर्ट ने रोका


सरायकेला : चांडिल प्रखंड में बुधवार को प्रमुख पद का चुनाव किया जाना है. जिसको लेकर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने पत्र जारी कर 26 जुलाई बुधवार को प्रमुख चुनाव का दिन रखा है. 

जिस पर रोक लगाने का आदेश झारखंड उच्च न्यायालय ने दिया है. तत्कालीन प्रमुख अमला मुर्मू द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई रिट याचिका की सुनवाई के बाद मंगलवार को न्यायालय ने तत्काल चुनाव को स्थगित करने के जारी किया है. 

आदेश में राज्य सरकार से जवाब तलब किया गया है. जवाब देने के लिए सरकार को चार सप्ताह का समय दिया गया है. इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने बताया कि अभी तक चांडिल प्रखंड के प्रमुख पद का चुनाव को स्थगित करने का आदेश नहीं मिला है.

saraikela

Jul 25 2023, 21:31

सरायकेला :आदित्यपुर के औद्योगिक इकाइयों के डायरेक्टर एवं एचआर हेड के साथ वोटर अवेर्नेस फोरम का कार्यशाला।



सरायकेला :– झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार मंगलवार को सरायकेला पहुंचे। जहां आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में जिला प्रशासन द्वारा जिले के औद्योगिक इकाइयों के प्रमुख एवं एचआर हेड के साथ आयोजित वोटर अवेर्नेस फोरम कार्यशाला में शिरकत किए। इस मौके जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जिले के तमाम उद्यमी उद्यमी संगठन के प्रमुख एवं औद्योगिक इकाइयों के एचआर हेड मौजूद रहे। राज्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 वहीं शहरी मतदाताओं में मतदान को लेकर बेरुखी पर उपायुक्त ने चिंता जताते हुए कहा इससे लोकतंत्र कमजोर होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि मतदाता सूची में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए अधिकारियों को विशेष दिशा- निर्देश दिए गए हैं। अगले दो- तीन महीने में इसको लेकर व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाएगा, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में विशेष फोकस किया जाएगा।

saraikela

Jul 25 2023, 19:13

सरायकेला: 21 जुलाई से 4 अगस्त तक संचालित हो रहें आयुष्मान पखवाड़े के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज कार्यालय कक्ष में "आयुष्मान पखवाड़ा" (21 जुलाई से 4 अगस्त 2023) के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक किया। बैठक मे उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण झारखंड कोऑर्डिनेटर श्रीमती मोनिका राणा, सीनियर कंसलटेंट कैपेसिटी बिल्डिंग झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी से श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला की टीम से डीपीएम निर्मल दास, अर्चना तिग्गा एवं अन्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान श्रीमती अनुपमा सिंह ने जिले में 21 जुलाई से 4 अगस्त तक संचालित आयुष्मान पखवाड़ा के सम्बन्ध मे जानकारी दी। उन्होंने बताया की जिले मे 6 लाख लोगो को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाना है। जिसके लिए लाभुक का नाम, आधार संख्या एवं थम इंप्रेशन कर E-KYC किया जा रहा है। परन्तु कुचाई, कुकड़ू समेत की क्षेत्र मे ग्रामीण रूचि नहीं दिखा रहें है। उन्होंने बताया की लाल एवं हरा कार्ड धारी को E-KYC कर आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा सकता है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन सरायकेला को कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर कार्य योजनाओं निर्धारित करने तथा समय समय पर कार्यों की समीक्षा करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा की डोर टू डोर सर्वे कराकर शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार कर योजना से मिलने वाले लाभ, योजनाओं की प्रक्रिया इत्यादि के बारे मे जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करने की बात कही । इस क्रम में उपायुक्त ने सभी पीडीएस डीलर का जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने तथा प्रखंड स्तर पर संबंधित अधिकारियों के प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कार्य मे गति लाने के निदेश दिए।

saraikela

Jul 25 2023, 19:11

चांडिल बांध विस्थापन मुद्दा को लेकर हुई बैठक,विस्थापितों की समस्या को लेकर हुई विचार विमर्श , बैठक में सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव हुए पारित..?


सरायकेला : संयुक्त ग्राम सभा मंच के तत्वाधान में आज कुकरू प्रखंड अंतर्गत चांडिल बांध विस्थापित क्षेत्र स्थित दयापुर,उदाटाॅंड, दुलमी, कुमाहरी, ओड़िया ग्राम सभा में सशक्तिकरण एवं चांडिल बांध विस्थापन मुद्दा में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।

1.आगामी 2 सितंबर 2023 को चांडिल बांध विस्थापित क्षेत्र के 116 गांव के ग्राम प्रधान के नेतृत्व में राजबांध फुटबॉल मैदान दुलमी में जनसुनवाई रखा जाएगा।

2. जब तक संपूर्ण मुआवजा, पुर्नावास नियोजन ना मिलने तक 177 RL के नीचे जल भंडारण रखा जाए।

3. 116 गांव 84 मौजा के मकान ,जमीन का रि सर्वे किया जाए।

4. आज तक मिले मुआवजा, विकास पुस्तिका, पुर्नावास पैकेज, पुनर्वास स्थल, नियोजन का सीबीआई जांच हो।

5. जब तक विस्थापित अपना मूल गांव में निवास कर रहे हैं सभी विस्थापित गांव एवं परिवार को सभी सरकारी योजनाएं का लाभ मिले।

6. 2023 मानसून सत्र में विस्थापन नीति विधानसभा में पारित किया जाए।

7. 2012 के पूनरक्षित विस्थापन नीति को रद्द करके 1981 के नीति को आधार मानकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए 2023-24 नया नीति बनाया जाए।

8. 2023-24 116 गांव 84 मौजा में एक ही धारा-4 लगाकर 2023- 24 वर्ष तक 18 वर्ष होने वाले सभी विस्थापितों का विकास पुस्तिका बनाया जाए।

9. जन सुनवाई के उपरांत आगामी जनता कर्फ्यू का तीथि का घोषणा किया जाएगा।

saraikela

Jul 25 2023, 19:09

ईचागढ़ के महिलाओं ने ली आजसू की सदस्यता

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के दो दर्जनभर महिलाओं आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित विधानसभा स्तरीय प्रधान कार्यालय में महिलाओं ने ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद गांव के जयंती बाला देवी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की।

 आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने महिला सदस्यों का स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात महिलाओं ने कहा कि राज्य सरकार ने उनके सम्मान, स्वरोजगार और हक अधिकार के कोई प्रयास नहीं किया। सरकार ने चुनाव में जो महिलाओं से वायदे किए हैं उन्हें भी पूरा नहीं किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में जयंती बाला देवी, सुषमा देवी, स्मया देवी, तारा देवी, बारी देवी, सुलोका देवी, कविता देवी, पंचमी देवी, दुखनि देवी, तुला देवी, सोमवारी देवी, कुलोवती देवी, मनमुला देवी, सोमवारी बाला देवी, विवा देवी, पुष्पा देवी, मंगली देवी, रानी महतो, संतोषी देवी, बसंती देवी, काजल देवी आदि शामिल हैं। 

इस अवसर पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के महिलाओं और युवाओं को ठगने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को प्रतिमाह पांच हजार - सात हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये चुल्हा खर्च और स्वरोजगार देने का घोषणा किया था लेकिन सरकार ने एक भी घोषणा को पूरा नहीं किया है। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के प्रति हर वर्ग का विश्वास बढ़ा है। 

लगातार आजसू का जनाधार बढ़ रही हैं, इसका सुखद परिणाम आने वाले चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी आजसू पार्टी संघर्ष के रास्ते पर है, राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रही हैं। इस वर्ष को आजसू ने संघर्ष का वर्ष घोषित किया है। इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, भगत सिंह मुंडा, अजित प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 25 2023, 17:08

सरायकेला :कपाली पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

सरायकेला :– जिले के कपाली ओपी पुलिस को मोबाइल चोर गिरोह उदभेदन में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय दो मोबाइल चोर को चुराए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत 21 जुलाई को शाहिद अब्बास नामक व्यक्ति के घर से दो मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले को लेकर कपाली पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए चोरी घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक आजाद नगर का रहने वाला अबू बकर और दूसरा शेख शहीद है इनके पास से पुलिस ने चुराए गए कुल चार मोबाइल फोन बरामद किया है।

 पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। वही पुलिस द्वारा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।