saraikela

Jul 25 2023, 19:13

सरायकेला: 21 जुलाई से 4 अगस्त तक संचालित हो रहें आयुष्मान पखवाड़े के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज कार्यालय कक्ष में "आयुष्मान पखवाड़ा" (21 जुलाई से 4 अगस्त 2023) के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक किया। बैठक मे उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण झारखंड कोऑर्डिनेटर श्रीमती मोनिका राणा, सीनियर कंसलटेंट कैपेसिटी बिल्डिंग झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी से श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला की टीम से डीपीएम निर्मल दास, अर्चना तिग्गा एवं अन्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान श्रीमती अनुपमा सिंह ने जिले में 21 जुलाई से 4 अगस्त तक संचालित आयुष्मान पखवाड़ा के सम्बन्ध मे जानकारी दी। उन्होंने बताया की जिले मे 6 लाख लोगो को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाना है। जिसके लिए लाभुक का नाम, आधार संख्या एवं थम इंप्रेशन कर E-KYC किया जा रहा है। परन्तु कुचाई, कुकड़ू समेत की क्षेत्र मे ग्रामीण रूचि नहीं दिखा रहें है। उन्होंने बताया की लाल एवं हरा कार्ड धारी को E-KYC कर आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा सकता है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन सरायकेला को कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर कार्य योजनाओं निर्धारित करने तथा समय समय पर कार्यों की समीक्षा करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा की डोर टू डोर सर्वे कराकर शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार कर योजना से मिलने वाले लाभ, योजनाओं की प्रक्रिया इत्यादि के बारे मे जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करने की बात कही । इस क्रम में उपायुक्त ने सभी पीडीएस डीलर का जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने तथा प्रखंड स्तर पर संबंधित अधिकारियों के प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कार्य मे गति लाने के निदेश दिए।

saraikela

Jul 25 2023, 19:11

चांडिल बांध विस्थापन मुद्दा को लेकर हुई बैठक,विस्थापितों की समस्या को लेकर हुई विचार विमर्श , बैठक में सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव हुए पारित..?


सरायकेला : संयुक्त ग्राम सभा मंच के तत्वाधान में आज कुकरू प्रखंड अंतर्गत चांडिल बांध विस्थापित क्षेत्र स्थित दयापुर,उदाटाॅंड, दुलमी, कुमाहरी, ओड़िया ग्राम सभा में सशक्तिकरण एवं चांडिल बांध विस्थापन मुद्दा में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।

1.आगामी 2 सितंबर 2023 को चांडिल बांध विस्थापित क्षेत्र के 116 गांव के ग्राम प्रधान के नेतृत्व में राजबांध फुटबॉल मैदान दुलमी में जनसुनवाई रखा जाएगा।

2. जब तक संपूर्ण मुआवजा, पुर्नावास नियोजन ना मिलने तक 177 RL के नीचे जल भंडारण रखा जाए।

3. 116 गांव 84 मौजा के मकान ,जमीन का रि सर्वे किया जाए।

4. आज तक मिले मुआवजा, विकास पुस्तिका, पुर्नावास पैकेज, पुनर्वास स्थल, नियोजन का सीबीआई जांच हो।

5. जब तक विस्थापित अपना मूल गांव में निवास कर रहे हैं सभी विस्थापित गांव एवं परिवार को सभी सरकारी योजनाएं का लाभ मिले।

6. 2023 मानसून सत्र में विस्थापन नीति विधानसभा में पारित किया जाए।

7. 2012 के पूनरक्षित विस्थापन नीति को रद्द करके 1981 के नीति को आधार मानकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए 2023-24 नया नीति बनाया जाए।

8. 2023-24 116 गांव 84 मौजा में एक ही धारा-4 लगाकर 2023- 24 वर्ष तक 18 वर्ष होने वाले सभी विस्थापितों का विकास पुस्तिका बनाया जाए।

9. जन सुनवाई के उपरांत आगामी जनता कर्फ्यू का तीथि का घोषणा किया जाएगा।

saraikela

Jul 25 2023, 19:09

ईचागढ़ के महिलाओं ने ली आजसू की सदस्यता

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के दो दर्जनभर महिलाओं आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित विधानसभा स्तरीय प्रधान कार्यालय में महिलाओं ने ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद गांव के जयंती बाला देवी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की।

 आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने महिला सदस्यों का स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात महिलाओं ने कहा कि राज्य सरकार ने उनके सम्मान, स्वरोजगार और हक अधिकार के कोई प्रयास नहीं किया। सरकार ने चुनाव में जो महिलाओं से वायदे किए हैं उन्हें भी पूरा नहीं किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में जयंती बाला देवी, सुषमा देवी, स्मया देवी, तारा देवी, बारी देवी, सुलोका देवी, कविता देवी, पंचमी देवी, दुखनि देवी, तुला देवी, सोमवारी देवी, कुलोवती देवी, मनमुला देवी, सोमवारी बाला देवी, विवा देवी, पुष्पा देवी, मंगली देवी, रानी महतो, संतोषी देवी, बसंती देवी, काजल देवी आदि शामिल हैं। 

इस अवसर पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के महिलाओं और युवाओं को ठगने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को प्रतिमाह पांच हजार - सात हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये चुल्हा खर्च और स्वरोजगार देने का घोषणा किया था लेकिन सरकार ने एक भी घोषणा को पूरा नहीं किया है। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के प्रति हर वर्ग का विश्वास बढ़ा है। 

लगातार आजसू का जनाधार बढ़ रही हैं, इसका सुखद परिणाम आने वाले चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी आजसू पार्टी संघर्ष के रास्ते पर है, राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रही हैं। इस वर्ष को आजसू ने संघर्ष का वर्ष घोषित किया है। इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, भगत सिंह मुंडा, अजित प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 25 2023, 17:08

सरायकेला :कपाली पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

सरायकेला :– जिले के कपाली ओपी पुलिस को मोबाइल चोर गिरोह उदभेदन में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय दो मोबाइल चोर को चुराए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत 21 जुलाई को शाहिद अब्बास नामक व्यक्ति के घर से दो मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले को लेकर कपाली पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए चोरी घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक आजाद नगर का रहने वाला अबू बकर और दूसरा शेख शहीद है इनके पास से पुलिस ने चुराए गए कुल चार मोबाइल फोन बरामद किया है।

 पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। वही पुलिस द्वारा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

saraikela

Jul 25 2023, 13:08

सराईकेला: चौका पुलिस ने अबैध बालू लदा दो हाइवा किया जब्त


सरायकेला : टाटा-रांची हाईवे मुख्य राजमार्ग एनएच 33 पर चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के पास सोमवार की देर रात सरायकेला : टाटा-रांची हाईवे मुख्य राजमार्ग एनएच 33 पर चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के पास सोमवार की देर रात पुलिस ने बालू लदे दो हाईवा को जब्त किया है. रात के करीब दो बजे चौका पुलिस की टीम ने किया दोनों हाईवा को जब्त किया है। 

 पुलिस का वाहन आता देखकर दोनों हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. इस संबंध में चौका थाना की पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू ले जाते दो हाईवा को पुलिस ने जब्त किया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।

वाहन नंबर के साथ की गई छेड़छाड़

थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे जब्त हाईवा के नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई है. जब्त दोनों हाईवा में नंबर प्लेट जेएच 01डीएच 5821 लगाया गया है। एक हाईवा में नंबर प्लेट के एक अक्षर को मिटाने का प्रयास किया गया है । उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से बालू लाेड़ किया गया है। वह भी ओवर लोड़ है। अवैध बालू परिवहन करने के साथ वाहन नंबर के साथ छेड़छाड़ करने और ओवर लोड माल रहने का भी मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ति दल को सजगता के साथ निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस वाहन के मालिक और बालू कहां से लाया जा रहा था इसका पता लगाने के लिए अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है। 

देर रात चलते है बालू लदे वाहन

बताया जा रहा है कि बालू का गौरखधंधा थमा नहीं है। देर रात बालू की तस्करी जारी रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विरोेध करने पर कहा जाता है कि हाईवा वाले चालान लेकर बालू का परिवहन करते हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बालू ले जाने वाले हाईवा चालकों को रात के वक्त चालान कहां से मिलता है ।जब वैद्य रूप से चालान रहता है तो दिन में क्यों बालू का परिवहन नहीं किया जाता है।

 पुलिस का वाहन आता देखकर दोनों हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. इस संबंध में चौका थाना की पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू ले जाते दो हाईवा को पुलिस ने जब्त किया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।

वाहन नंबर के साथ की गई छेड़छाड़

थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे जब्त हाईवा के नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई है. जब्त दोनों हाईवा में नंबर प्लेट जेएच 01डीएच 5821 लगाया गया है। एक हाईवा में नंबर प्लेट के एक अक्षर को मिटाने का प्रयास किया गया है । उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से बालू लाेड़ किया गया है। 

वह भी ओवर लोड़ है। अवैध बालू परिवहन करने के साथ वाहन नंबर के साथ छेड़छाड़ करने और ओवर लोड माल रहने का भी मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ति दल को सजगता के साथ निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस वाहन के मालिक और बालू कहां से लाया जा रहा था इसका पता लगाने के लिए अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है। 

देर रात चलते है बालू लदे वाहन

बताया जा रहा है कि बालू का गौरखधंधा थमा नहीं है। देर रात बालू की तस्करी जारी रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विरोेध करने पर कहा जाता है कि हाईवा वाले चालान लेकर बालू का परिवहन करते हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बालू ले जाने वाले हाईवा चालकों को रात के वक्त चालान कहां से मिलता है ।जब वैद्य रूप से चालान रहता है तो दिन में क्यों बालू का परिवहन नहीं किया जाता है।

saraikela

Jul 25 2023, 12:18

सरायकेला सक्सेस स्टोरी, सफलता की कहानी:राधिका पारम्परिक खेती कर ठीक की अपनी आर्थिक स्थिति

नाम- राधिका महतो

 समूह का नाम- मां सरस्वती जागृति महिला समिति

पीजी का नाम -कुरली आजीविका उत्पादक समूह

गतिविधि का नाम -जीरा मछली

 

सरायकेला : जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत कुरली गांव की निवासी राधिका महतो ने उत्पादक समूह से जुड़ने से पहले केवल एक गृहणी थी ,कोई राधिका महतो की कोई आय नहीं थी और पैसे के लिए अपने पति पर ही निर्भर रहती थे ।आज वह अपने खेत में पारंपरिक खेती करती थी। जिससे साल भर खाने की किसी तरह अनाज हो पाता था, और बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए हमेशा पैसों की कमी होती थी एवं परिवार में किसी के सदस्य के बीमार होने पर सही समय पर अच्छे अस्पताल में इलाज कराना मुश्किल होता गया था ।

 जिससे परिवार में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए खेती के साथ-साथ मजदूरी का भी कार्य करती थी।

 आज उत्पादक समूह में जुड़ने के बाद में जून 2019 में जोहार परियोजना में जुड़ी जोहार पर योजना के अंतर्गत 33 डिसमिल तालाब में दिनांक 28 /2020 को 6,500,00 जीरा मछली अपनी तालाब संचयन किया।

 कुल खर्चा 3500 हजार रुपया हुआ था दिनाक 14 अगस्त 2020 को 2 माह के अंदर 119 किलोग्राम अंगुलीका साइज होकर आकर्षिनी उत्पादक कंपनी लिमिटेड, खुचीडीह आजीविका उत्पादक समूह, रुगड़ी आजीविका उत्पादक समूह और अन्य मुसरीबेड़ा घोड़ानेगी में बिक्री किया प्रति किलोग्राम ₹300 दर से ₹35700 प्राप्त हुआ। जोहार परियोजना की ओर से सहयोग राशि 33 डिसमिल तालाब के लिए ₹10170 प्राप्त किए थे। 

उस पैसा का उपयोग करके अधिक आय कमाने का निर्णय लिया।जोहार परियोजना में जुड़कर मछली पालन के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो रही है, मुझे मछली पालन करना बहुत अच्छा लग रहा है और आगे भी मछली पालन करना चाहती हूं।

saraikela

Jul 25 2023, 12:16

सिदगोड़ा के अजीत का आज होगा अंतिम संस्कार, कल चांडिल केनाल के गेट के पास मिला था उसका तैरता हुआ शव

सराईकेला: आज होगा अंतिम संस्कार सिदगोड़ा विजय नगर के रहने वाले अजीत जायसवाल का शव सोमवार को चांडिल केनाल के गेट के पास तैरता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. इसके बाद लाश परिजनों को सौंप दी गयी.

 इस संबंध में अजीत के जीजा अशोक साव ने बताया कि मंगलवार को पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर की जायेगी. उन्होंने बताया कि अजीत रविवार को अपने एक दोस्त के साथ चांडिल गया था. वह अकेले नहाने चला गया. इस दौरान डूबने से मौत हो गयी. गोताखोर के साथ सुबह नौ बजे केनाल के पास पहुंचे. इस दौरान शव दिखा.

saraikela

Jul 24 2023, 20:13

बांग्ला सावन के प्रथम सोमवारी पर चांडिल के प्रसिद्ध जयदा मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब


सरायकेला : बंगला सावन के प्रथम व हिन्दी के तीसरे सोमवारी में चांडिल अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।

 वहीं चांडिल के जयदा शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान बाबा के भक्तों ने सादगी पूर्वक हर हर महादेव के गूंज के साथ जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने ईचागढ़ प्रखंड के जरगोडीह महादेव मंदिर, चतुर्मुखा शिवलिंग, बांका महादेव, कुकड़ू प्रखंड के नवकुंज शिव मंदिर प्रांगण, जरगो महादेव मंदिर, चांडिल के जयदा, दलमा, चौलिबासा, चांडिल गोलचक्कर, चिलगु आदि महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया।

 इस दौरान ओम नमः शिवाय के गुंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

saraikela

Jul 24 2023, 20:10

आदित्यपुर सतबहिनी मंदिर में चोरों ने दिया हजारों मूल्य चोरी घटना को अंजाम

सरायकेला: ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. बाइक चोरी ,गृह भेदन जैसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया सतबहिनी का है. जहां बसंती मंदिर से सटे हनुमान मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखो हजारों मूल्य के चोरी की घटना को अंजाम दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर मे चोरों ने सेंधमारी करते हुए मंदिर में रखे नगद समेत बिजली के उपकरण पंखा ,तार आदि चुरा लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई .इधर मामले की जानकारी विहिप नेता भगवान सिंह ने आदित्यपुर थाना पुलिस को दी. 

जिसके बाद पुलिस गश्ती दल मंदिर जांच करने पहुंची.पुलिस द्वारा बताया गया है कि प्रथम दृष्टया में चोरी घटना को अंजाम किसी जानकार व्यक्ति द्वारा दिया गया है. जिसे पहले से यह पता था कि नगद आदि किस स्थान पर रखे हैं.मंदिर कमेटी द्वारा चोरी घटना की लिखित शिकायत की जा रही है. वहीं पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

saraikela

Jul 24 2023, 20:06

नीमडीह थाना में।मोहर्रम को लेकर शांति समिति कि बैठक संपन्न हुआ।

सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई। नीमडीह थाना प्रभारी मो तंज़िल खान ने नीमडीह थाना अन्तर्गत हर शांति भाई चारा के साथ मानते हैं।इस बार मोहर्रम पर्व भाईचारा सद्भावना के साथ शांति पूर्वक मनाया जाएगा।

 इस अवसर नीमडीह अंचलाधिकारी संजय पांडे पंचायत के मुखिया ,पंचायत जनप्रतिनिधियों, आदि उपस्थित थे।