सदर विधायक ने किया हजारीबाग क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण, चल रहें बदलाव कार्यों का लिया जायजा

हज़ारीबाग : शहर के हजारीबाग क्रिकेट स्टेडियम (वेल्स ग्राउंड) का हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार की देर शाम को निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की वेल्स ग्राउंड को क्रिकेट के मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। यहां कई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और इसे राज्य स्तरीय मैच की हार मापदंड के अनुरूप पूर्ण बनाने का प्रयास जारी है । 

विधायक मनीष जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की 

पूरे मैदान परिसर में गुणवत सिलेक्शन वन किस्म के घास को प्लांट किया जा रहा है। मैदान में 2 टर्फ विकेट पहले से मौजूद है, और दो यानी कुल 4 टर्फ विकेट से लैस किया जा रहा है। मैदान के प्लेइंग एरिया सेंटर ऑफ विकेट से 60 मीटर प्लस की वृद्धि की जा रही है। 

मैदान के चहुंओर लगाए गए लोहे के फेंस जो फिलहाल 4 फीट का है इसे बढ़ाकर 10 फीट जल्द ही किया जाएगा। मैदान में स्टंप कैमरे का प्रोविजन किया जा रहा है। इसके अलावे प्लेयर के लिए 2 ड्रेसिंग रूम, 6 ऑफिशियल रूम और मल्टी जिम का भी निर्माण कार्य जारी है ।

मौके पर एचडीसीए के सचिव संजय सिंह, विधायक के खेलकूद युवा कार्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहें ।

जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का हुआ आगाज।


हज़ारीबाग: 24 जुलाई को कर्जन स्टेडियम में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रशिक्षु आईएस सुलोचना मीणा एवं जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारा उड़ा कर किया।

 प्रतियोगिता का आयोजन कर्जन स्टेडियम एवं न्यू स्टेडियम नियर संत कोलंबस में किया जा रहा है विदित हो कि 62 वर्षों से सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सुब्रतो सोसायटी दिल्ली द्वारा किया जा रहा है जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर के आयु वर्ग अंडर 14 एवं अंडर 17 बालक तथा अंडर 17 बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 22 जुलाई 23 तक हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में किया गया ।

प्रखंड स्तर के विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी प्रमंडल स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे ज्ञातव्य हो कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हजारीबाग में 28/3/23 से 31/7/23 तक किया जा रहा है। जिसमें हजारीबाग प्रमंडल के 7 जिलों के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे ।आज दिनांक 24/7/23 को अंडर 17 बालक वर्ग में पहला मुकाबला दारू प्रखंड बनाम कटकमदाग के बीच हुआ जिसमें दारू प्रखंड 4 -0 से विजयी हुआ। दूसरा मुकाबला टाटीझरिया बनाम कटकमसांडी के बीच हुआ जिसमें कटकमसांडी 3-0 से विजयी हुआ। तीसरा मुकाबला बरकट्ठा प्रखंड बनाम बड़कागांव प्रखंड के बीच हुआ इसमें बरकट्ठा प्रखंड 3-0 से विजयी हुआ। वही अंडर 14 बालक वर्ग में पहला मुकाबला चूरचू बनाम इचाक के बीच हुआ जिसमें चुरचू 6-5 से विजयी हुआ।

 दूसरा मुकाबला कटकमदाग बनाम दारू के बीच हुआ जिसमें कटकमदाग 1-0 से विजयी हुआ तीसरा मुकाबला कटकमसांडी बनाम टाटीझरिया के बीच हुआ जिसमें कटकमसांडी 3-0 से विजयी हुआ। अंडर-17 बालिका वर्ग के सभी मैच दिनांक 25 /7/23 को खेले जाएंगे । प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रशिक्षक-सह- संयोजक कुलेश्वर गोप; सोनी कुमारी ,अनुकंपा रुंडा ,कुंदन कुजूर ,मुदस्सीर खान ,संदीप खलखो, रेफरी अशोक कुमार, वकील राम, ललित उरांव, विकास कुमार खेल कार्यालय सहायक शेखर कुमार संगणक संचालक विकास कुमार दास आदेशपाल चंदन कुमार एवं सीनियर हॉकी, एथलेटिक्स एवं फुटबॉल खिलाड़ियों आदि का मुख्य योगदान रहा।

हज़ारीबाग: ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न।


हज़ारीबाग: ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवम सड़क सुरक्षा मानकों के पालन के लिए समिति में शामिल विभिन्न विभागों के द्वारा उठाए गए कदमों के सन्दर्भ में समीक्षा की गई।

 सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति तत्काल समुचित इलाज के लिए के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित 108 एंबुलेंस की सेवा को तत्पर एवं सुलभ बनाने सहित रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम स्तर पर लाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा का व्यापक एवं प्रभावी प्रचार प्रसार के लिए राजमार्गों एवं सार्वजनिक स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड की संख्या बढ़ाने एवं आकर को बड़ा करने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया।

 

पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि मोटर वाहन एक्ट के तहत् ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर कारवाई करने एवं अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया। यातायात व्यवस्था के सुगमता के लिए समय समय पर शहरी, भीड़भाड़ इलाकों में अभियान चलाने का निर्देश दिया। स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग को समन्वय बनाकर लक्षित विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश सड़क सुरक्षा टीम को दिया। 

   कोल माइनिंग कंपनी के द्वारा परिवहन में प्रयुक्त मशीनरी व वाहनों का बीमा, फिटनेस, पीयूसी, टैक्स अप टू डेट करने सहित खान, सड़क परिवहन में सुरक्षात्मक मानकों के कड़ाई से पालन कराने के लिए परिवहन अधिकारी व एमवीआई को निर्देशित किया।

हज़ारीबाग: आगामी 22 अगस्त को गायत्री परिवार की संगोष्टि के लिए बड़ा अखाड़ा में बैठक

भारतीय सभ्यता व संस्कृति बचाने में युवाओं की सहभागिता जरूरी- गौतम

हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के बड़ा अखाड़ा में गायत्री परिवार का बैठक किया गया।जिसमे गायत्री परिवार के चार जिलों के प्रमुख व हरिद्वार से चलकर आये नरेंद्र विद्यार्थी जी के अध्यक्षता में आगामी 22 अगस्त को हो रहे संगोष्टि के बारे में चर्चा किया गया।जिसमें मुख्य रूप स उपजोन प्रभारी-रघुनन्दन भाई मुख्य ट्रस्टी अखिल विश्व गायत्री परिवार हजारीबाग बी.के.विश्वकर्मा,

ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान अध्यात्म विज्ञान नरेंद्र विद्यार्थी हरिद्वार से

सहायक ट्रस्टी अर्जुन शाहू,

जिला समन्वयक ब्रजकिशोर सिंहा

प्रखंड समन्वयक ,इचाक के प्रो.राजेन्द्र यादव ,महंत विजयानंद प्रसाद सहित दर्जनो महिला पुरूष मौजद थे। 

वहीं युवा नेता गौतम ने कहा कि गायत्री परिवार हमारे भारतीय सभ्यता व संस्कृति का धरोहर है और इस सभ्यता व संस्कृति बचाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।तभी हमारा संस्कृति बचेगी।

वही प्रो राजेन्द्र यादव ने कहा कि 22 तारीख को होने वाला संगोष्टि में 19 पंचायत के लोग सम्मिलित रहेंगे।इसके लिए सभी पंचायत में लोगो को जागरूक कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कमिटी बनाया जाएगा।इस कार्यक्रम में जयनंदन मेहता,हरिहर मेहता,मुन्नी देवी,पुतुल देवी राधा देवी,गिरजा देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजुद थे।

दिव्यांगजनों के लिए चलंत न्यायालय सह जागरुकता शिविर का आयोजन

हज़ारीबाग: महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलंत न्यायालय सह जागरुकता शिविर का आयोजन राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज 24 जुलाई को समाहरणालय भवन परिसर में संपन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में उपायुक्त नैंसी सहाय,डीडीसी प्रेरणा दीक्षित सहित 2020 एवं 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्ष्यमान आईएएस मुख्य रुप से उपस्थित थे। 

जिले के दिव्यांगजनों की समस्याओं की सुनवाई तथा समाधान के लिए चलन्त न्यायालय कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को योजना का लाभ दिया गया।

डा. भुवनेश प्रताप सिंह, राज्य निःशक्तता आयुक्त, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अपने संबोधन में बताया कि न्यायालय का उद्देश्य दिव्यांगजनो की समस्या का समाधान करना एवं सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जाती है लेकिन जागरुकता की कमी के कारण योग्य लाभुक इसका लाभ नहीं ले पाते इसलिए आज उन लाभुको के लिए चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया है। 

वहीं उप विकास आयुक्त ने इस शिविर के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने कई कदम उठाएं है। उनकी दिनचर्या को सुगम बनाने, स्वावलंबन के लिए प्रदत अधिकारों,लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में जागरूक करने हेतू आज हमसब एकत्रित हुए है। उन्होंने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इसका लाभ लेने की अपील की।

249 दिव्यांगजनो ने कराया अपना पंजीकरण

दिव्यांगजनों के लिए आयोजित चलन्त न्यायालय-सह- जागरूकता शिविर में 249 लाभुको ने अपना पंजीकरण कराया। शिविर में राज्य निःशक्तता आयुक्त के द्वारा अफरोज अंसारी पिता-फिरोज अंसारी एवं शैक्या कुमार पिता-चरक कुमार मेहता, घाघरा मेढ़कुरी, दारू को ट्राई साईकिल।

संतोष करमाली, पिता-श्यामलाल करमाली चुरचू एवं राजेन्द्र तुरी पिता-प्रयाग तुरी, कपका, बरकट्ठा को वैशाखी का वितरण किया गया। इस अवसर पर 50 शारीरिक रूप से दिव्यांग, 6 मानसिक, 22 ई.एन.टी. एवं 10 नेत्र से दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड के द्वारा चिन्हित किया गया। 

दिव्यांगजनों के द्वारा राज्य निःशक्तता आयुक्त के समक्ष अपनी-अपनी समस्या को रखा, जिन्हें जाँचोपरांत निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर 249 दिव्यांगजनों ने अपनी समस्याओं को लेकर पंजीयन कराया। दिव्यांगों की सुविधा के लिए परिसर में कुल-8 स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें दिव्यांग पेंशन, यूडीआईडी कार्ड, मेडिकल बोर्ड, आधार कार्ड, दिव्यांग यंत्र/उपकरण, दिव्यांग छात्रवृति, पुछताछ केन्द्र एवं पंजीयन स्टॉल शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर.सी.एच. पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दू प्रभा खलखो, समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक निवेदिता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उराँव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यालय कर्मियों में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: केसूरा मोड़ से 250 कांवरियों के जत्थे को सदर विधायक ने किया रवाना

हज़ारीबाग: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार की सुबह को पावन महीना सावन के उपलक्ष्य में सदर प्रखंड के करवेकला पंचायत स्थित केसुरा मोड़ से इस क्षेत्र के केसुरा कांवरिया संघ के कुल 250 शिवभक्तों का जत्था बाबा का जयकारा लगाकर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।

 केशुरा कांवरिया संघ के प्रमुख रविन्द्र सिंह ने विशेष पहल की और निःशुल्क बसों का इंतजाम किया । 

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर कांवरिया के जत्थे को हरी झंडा दिखाकर जत्थे को रवाना किया। इससे पहले विधायक मनीष जायसवाल ने सभी कांवरियों को संघ की ओर से भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित भी किया ।

कांवरियों के जत्थे के रवाना होने के अवसर पर विशेष रूप से कांवरियां संघ के रविन्द्र सिंह, स्थानीय मुखिया दिनेश कुमार, स्थानीय जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, उमेश सिंह, अनुज सिंह, नुनु सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

हज़ारीबाग: सांसद- विधायक ने किया टीओ-2 हुटपा से गुरहेत होते हुए पीडब्लूडी पथ चंदवार तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास


हज़ारीबाग: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टीओ-2 हुटपा से गुरहेत होते हुए पीडब्लूडी पथ चंदवार तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया ।

करीब 8 करोड़ की लागत से 11.2 किमी पथ का निर्माण होगा, जो हजारीबाग - बगोदर पथ एन. एच.-100 से गुरहेत पंचायत को जोड़ेगा। इस पथ से क़रीब 20 हज़ार लोगों को आवागमन और परिवहन में सहूलियत होगी। 

सदर प्रखंड के तीन पंचायत बानाहप्पा, चुटियारो और गुरहेत के ग्राम हुटपा, बानाहप्पा, सरौनी और गुरहेत के ग्रामीणों को सीधा फ़ायदा होगा।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की इस सड़क के बन जाने से लोगों के आवागमन और परिवहन में सुविधा होगी। मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे ।

राँची : योग केवल शारीरिक आसन या व्यायाम नहीं , यह एक समग्र जीवनशैली है:राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन


रांची: राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन ने कहा कि योग सदियों से किया जाता रहा है। इसकी जड़ें हमारी भारतीय विरासत में गहरी हैं और यह अब वैश्विक बन गई है तथा इसे दुनिया भर में लाखों लोगों ने अपनाया है। 

यह पूरे विश्व को भारत का एक अमूल्य उपहार है। राज्यपाल महोदय आज आई.एम.ए., राँची में इंडियन योग एसोसिएशन-झारखंड स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

राज्यपाल महोदय ने कहा कि योग केवल शारीरिक आसन या व्यायाम नहीं है, यह एक समग्र जीवनशैली है जो हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है, तनाव को कम करता है और विचारों में स्पष्टता लाता है। इसे भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने वैश्विक मंच पर योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके उल्लेखनीय पहल से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया तथा इससे पूरे विश्व में योग के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई। 

उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत से लोग मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित है, जो अन्य बीमारियों को भी जन्म देती है। बदलते जीवनशैली के कारण युवाओं में भी विभिन्न व्याधियाँ देखने को मिल रही हैं। ऐसे में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है, यह जीवन में अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। इसे अपनाकर लोग अपनी सेहत पर इसके गहन सकारात्मक प्रभाव का अनुभव कर सकते हैं।

हजारीबाग हजारीबाग शहर के हुरहुरू मौहल्ला के एक ज्वेलर्स दुकान में नगद समेत 15 लाख की जेवरात की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद


हजारीबाग शहर के हुरहुरू मौहल्ला दुर्गा मंडप समीप स्थित मुन्नी ज्वेलर्स में बीते रात्रि सात चोरों ने तीन लाख नगद समेत 15 लाख की चोरी हुई. घटना को अंजाम देते सीसीटीवी में आरोपियों का चेहरा कैद हो गई है.सीसीटीवी में कैद तस्वीर के अनुसार अपराधियों ने चोरी रात के दो बजे हुई है. 

घटना को अंजाम देने में दो युवक दुकान के बाहर रेकी कर रहे है, वहीं एक युवक किसी दूसरे जगह पर था व चार युवक दुकान के अंदर घुसकर सेल्फ में रखे आभूषणों की चोरी कर रहे थे. मौके पर पहुंची बड़ा बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने साथ जांच के लिए ले गई है. मुन्नी ज्वेलर्स के संचालक सुरेश प्रसाद व राजकुमार सोनी ने बताया कि उनके दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपए की आभूषणों की चोरी हुई है. 

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी ने उन्हें अहले सुबह तीन बजे जानकारी दिया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है. उसके बाद जब वे लोग आनन-फानन में दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी हो गई है. चोरों ने दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपए की जेवरात लेकर फरार हुए हैं, जिसमें चांदी एवं सोने के आभूषण शामिल है. संचालक ने बताया की ग्राहकों के दिए गए रिपेयरिंग के आभूषण भी चोरी हुई है.

हजारीबाग जिले के शहरी क्षेत्र में अब जमीन एवं फ्लैट की रजिस्ट्री एक अगस्त 2023 से हो जाएगा महंगा )


हजारीबाग जिले के शहरी क्षेत्र में अब जमीन एवं फ्लैट की खरीदारी (रजिस्ट्री) एक अगस्त 2023 से महंगा पड़ेगा. शहरी क्षेत्र (नगरपालिका) अंतर्गत पड़ने वाले भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी किया जा रहा है. बढ़ोतरी दर एक अगस्त से लागू होगा. राज्य सरकार प्रत्येक दो वर्षों में शहरी क्षेत्र की भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी करता है. 

इससे पहले 2021 में शहरी क्षेत्र की भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी किया गया था. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विभाग से पत्र मिलने के बाद हजारीबाग अवर जिला निबंधन कार्यालय के अधीन शहरी क्षेत्र के सभी 36 वार्ड में भूमि का नये न्यूनतम दर लागू करने को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

जिला अवर निबंधन पदाधिकारी राम कुमार मद्धेशिया ने बताया हजारीबाग शहरी क्षेत्र में वार्ड की संख्या पहले से बढ़ा है. सभी वार्ड में भूमि का नया न्यूनतम दर एक अगस्त से लागू होगा.