हज़ारीबाग: केसूरा मोड़ से 250 कांवरियों के जत्थे को सदर विधायक ने किया रवाना

हज़ारीबाग: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार की सुबह को पावन महीना सावन के उपलक्ष्य में सदर प्रखंड के करवेकला पंचायत स्थित केसुरा मोड़ से इस क्षेत्र के केसुरा कांवरिया संघ के कुल 250 शिवभक्तों का जत्था बाबा का जयकारा लगाकर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।

 केशुरा कांवरिया संघ के प्रमुख रविन्द्र सिंह ने विशेष पहल की और निःशुल्क बसों का इंतजाम किया । 

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर कांवरिया के जत्थे को हरी झंडा दिखाकर जत्थे को रवाना किया। इससे पहले विधायक मनीष जायसवाल ने सभी कांवरियों को संघ की ओर से भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित भी किया ।

कांवरियों के जत्थे के रवाना होने के अवसर पर विशेष रूप से कांवरियां संघ के रविन्द्र सिंह, स्थानीय मुखिया दिनेश कुमार, स्थानीय जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, उमेश सिंह, अनुज सिंह, नुनु सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

हज़ारीबाग: सांसद- विधायक ने किया टीओ-2 हुटपा से गुरहेत होते हुए पीडब्लूडी पथ चंदवार तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास


हज़ारीबाग: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टीओ-2 हुटपा से गुरहेत होते हुए पीडब्लूडी पथ चंदवार तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया ।

करीब 8 करोड़ की लागत से 11.2 किमी पथ का निर्माण होगा, जो हजारीबाग - बगोदर पथ एन. एच.-100 से गुरहेत पंचायत को जोड़ेगा। इस पथ से क़रीब 20 हज़ार लोगों को आवागमन और परिवहन में सहूलियत होगी। 

सदर प्रखंड के तीन पंचायत बानाहप्पा, चुटियारो और गुरहेत के ग्राम हुटपा, बानाहप्पा, सरौनी और गुरहेत के ग्रामीणों को सीधा फ़ायदा होगा।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की इस सड़क के बन जाने से लोगों के आवागमन और परिवहन में सुविधा होगी। मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे ।

राँची : योग केवल शारीरिक आसन या व्यायाम नहीं , यह एक समग्र जीवनशैली है:राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन


रांची: राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन ने कहा कि योग सदियों से किया जाता रहा है। इसकी जड़ें हमारी भारतीय विरासत में गहरी हैं और यह अब वैश्विक बन गई है तथा इसे दुनिया भर में लाखों लोगों ने अपनाया है। 

यह पूरे विश्व को भारत का एक अमूल्य उपहार है। राज्यपाल महोदय आज आई.एम.ए., राँची में इंडियन योग एसोसिएशन-झारखंड स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

राज्यपाल महोदय ने कहा कि योग केवल शारीरिक आसन या व्यायाम नहीं है, यह एक समग्र जीवनशैली है जो हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है, तनाव को कम करता है और विचारों में स्पष्टता लाता है। इसे भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने वैश्विक मंच पर योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके उल्लेखनीय पहल से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया तथा इससे पूरे विश्व में योग के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई। 

उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत से लोग मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित है, जो अन्य बीमारियों को भी जन्म देती है। बदलते जीवनशैली के कारण युवाओं में भी विभिन्न व्याधियाँ देखने को मिल रही हैं। ऐसे में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है, यह जीवन में अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया। इसे अपनाकर लोग अपनी सेहत पर इसके गहन सकारात्मक प्रभाव का अनुभव कर सकते हैं।

हजारीबाग हजारीबाग शहर के हुरहुरू मौहल्ला के एक ज्वेलर्स दुकान में नगद समेत 15 लाख की जेवरात की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद


हजारीबाग शहर के हुरहुरू मौहल्ला दुर्गा मंडप समीप स्थित मुन्नी ज्वेलर्स में बीते रात्रि सात चोरों ने तीन लाख नगद समेत 15 लाख की चोरी हुई. घटना को अंजाम देते सीसीटीवी में आरोपियों का चेहरा कैद हो गई है.सीसीटीवी में कैद तस्वीर के अनुसार अपराधियों ने चोरी रात के दो बजे हुई है. 

घटना को अंजाम देने में दो युवक दुकान के बाहर रेकी कर रहे है, वहीं एक युवक किसी दूसरे जगह पर था व चार युवक दुकान के अंदर घुसकर सेल्फ में रखे आभूषणों की चोरी कर रहे थे. मौके पर पहुंची बड़ा बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने साथ जांच के लिए ले गई है. मुन्नी ज्वेलर्स के संचालक सुरेश प्रसाद व राजकुमार सोनी ने बताया कि उनके दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपए की आभूषणों की चोरी हुई है. 

उन्होंने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी ने उन्हें अहले सुबह तीन बजे जानकारी दिया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है. उसके बाद जब वे लोग आनन-फानन में दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी हो गई है. चोरों ने दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपए की जेवरात लेकर फरार हुए हैं, जिसमें चांदी एवं सोने के आभूषण शामिल है. संचालक ने बताया की ग्राहकों के दिए गए रिपेयरिंग के आभूषण भी चोरी हुई है.

हजारीबाग जिले के शहरी क्षेत्र में अब जमीन एवं फ्लैट की रजिस्ट्री एक अगस्त 2023 से हो जाएगा महंगा )


हजारीबाग जिले के शहरी क्षेत्र में अब जमीन एवं फ्लैट की खरीदारी (रजिस्ट्री) एक अगस्त 2023 से महंगा पड़ेगा. शहरी क्षेत्र (नगरपालिका) अंतर्गत पड़ने वाले भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी किया जा रहा है. बढ़ोतरी दर एक अगस्त से लागू होगा. राज्य सरकार प्रत्येक दो वर्षों में शहरी क्षेत्र की भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी करता है. 

इससे पहले 2021 में शहरी क्षेत्र की भूमि (जमीन) का न्यूनतम दर में बढ़ोतरी किया गया था. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विभाग से पत्र मिलने के बाद हजारीबाग अवर जिला निबंधन कार्यालय के अधीन शहरी क्षेत्र के सभी 36 वार्ड में भूमि का नये न्यूनतम दर लागू करने को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

जिला अवर निबंधन पदाधिकारी राम कुमार मद्धेशिया ने बताया हजारीबाग शहरी क्षेत्र में वार्ड की संख्या पहले से बढ़ा है. सभी वार्ड में भूमि का नया न्यूनतम दर एक अगस्त से लागू होगा.

केरेडारी प्रखंड में डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायज़ा लेने पहुंची डीडीसी

 हज़ारीबाग: उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित शनिवार को केरेडारी प्रखंड का दौरा कर डीएमएफटी मद से स्वीकृत विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। 

उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में ओटी रूम में ओपीडी के लचर संचालन प्रक्रिया पर नाराज़गी व्यक्त की। केंद्र में प्रसव करवाने वाली महिलाओं को बेबी केयर किट उपलब्ध कराने सहित आवश्यक उपकरणों का आकलन कर यथाशीघ्र सिविल सर्जन के माध्यम से सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

केरेडारी पंचायत के आंगनवाड़ी संख्या 101 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित महिला पर्यवेक्षक को केंद्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त ने एसएस +2 उच्च विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का जायज़ा लिया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक को यथाशीघ्र आईसीटी लैब एवं विज्ञान प्रयोगशाला को चालू करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीडीसी विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से रूबरू हुईं एवं उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने की सीख दी। 

निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय में पानी की समस्या एवं चारदिवारी निर्माण में आ रही समस्या के विषय में अवगत कराया इस पर उप विकास आयुक्त ने पानी की समस्या को पेयजल विभाग के माध्यम से हल कराने का आश्वासन दिया। 

स्थल पर उपस्थित अंचल अधिकारी, केरेडारी को अमीन के द्वारा दो दिनों में विद्यालय की ज़मीन की मापी करा कर चारदीवारी निर्माण में आ रही समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने जिला परिषद के सहायक अभियंता को अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। 

डीडीसी ने इसके उपरांत सलगा पंचायत में मनरेगा कार्य,मध्य विद्यालय पेटो में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। 

उप विकास आयुक्त ने बरियातू पंचायत के ग्राम राजाबागी से गारीखुर्द तक चल रहे पथ निर्माण कार्य का अवलोकन किया। जिला परिषद के सहायक अभियंता को रोड का फ्लैंक भरते हुए गर्रीखुर्द गांव तक के पथ के लिए शेष प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में सभी एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।

 इस दौरान सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्टो बेसरा, अंचलाधिकारी राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहें।

हजारीबाग:दिव्यांगजनों से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतू चलन्त न्यायालय सह जागरुकता शिविर 24 जुलाई को


हजारीबाग:- राज्य निःशक्तता आयुक्त द्वारा दिव्यांगजनों की समस्याओं की सुनवाई तथा समाधान के लिए 24 जुलाई दिन सोमवार को पूर्वाहन 10:00 बजे हजारीबाग समाहरणालय परिसर में चलन्त न्यायालय का कार्यक्रम निर्धारित है। 

इसमें दिव्यांगजन के अधिकार अधिनियम 2016 के विभिन्न धाराओं के तहत मिलने वाले लाभ यथा दिव्यांगता की जाँच, दिव्यांगो के लिए यंत्र उपकरण,यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड,पेंशन स्वीकृति/भुगतान एवं अन्य संबंधित मामलों की सुनवाई की जायेगी। 

समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने बताया कि दिव्यांजन अपनी समस्या के समाधान हेतु अपने आवेदन के साथ 24 जुलाई को आयोजित विशेष चलंत न्यायालय में शामिल होकर लाभ ले सकते है।

15 से 20 हाथियों के झुंड ने तोड़ा आधा दर्जन लोगों का घर , रखे अनाज को बनाया अपना निवाला

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गुदढ़ी पंचायत में गुरुवार की रात को 12 जंगली हांथीयों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। 

इस दौरान हाथियों के झुंड ने विभिन्न गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे धान व चावल का अपना आहार बनाया। साथ ही हांथीयों के झुंड ने आसपास के क्षेत्रों में लगे किसानों के धान के बिचड़े को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया। 

इस दौरान हाथियों के झुंड ने गुदढ़ी टोला मानकाडीह के भास्कर मांझी, जाहिरडीह के मोतीलाल प्रमाणिक, मंगल मांझी, ठाकुर दास बेसरा, फटिक प्रामाणिक व दुर्योधन प्रामाणिक के मकान को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे धान चावल को अपना आहार बनाया। वही लोगों के मिट्टी का मकान क्षतिग्रस्त होने से घर के अंदर रखे साइकिल व रोजमर्रा के आवश्यक सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गया।

 पंचायत के विभिन्न गांव में जंगली हाथी के द्वारा क्षतिग्रस्त की सूचना पर मुखिया किसुन किस्कु पहुंच कर क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया साथ ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बन विभाग की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा। वही गांव में जंगली हाथी का झुंड पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग वन विभाग से जल्द जंगली हाथी को बंगाल की ओर भगाने का आग्रह किया।

चांडिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद सेठ

क्षेत्र की जन भावनाओं व आवश्यकता के अनुसार हो रहा है विकास ,चांडिल में ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंत्री से किया आग्रह

सरायकेला : नई दिल्ली में सांसद श्री संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के क्रम में सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल और आसपास के क्षेत्र की जन भावनाओं से अवगत कराया। 

उनसे आग्रह किया कि यहां की जन भावनाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप चांडिल और इसके आसपास के स्टेशनों का विकास किया जाए ताकि यह क्षेत्र भी देश की रेलवे के साथ गति मिलाकर चल सके। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को यहां की जनता की समस्याओं से भी अवगत कराया और उनसे आग्रह किया कि इस क्षेत्र में वर्तमान समय में भी कई अंडरपास की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने दैनिक कार्य, खेती बारी जैसे आवश्यक कार्यों के लिए सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें।

 केंद्रीय रेल मंत्री ने इन सभी मामलों को गंभीरता से सुन कर इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। वहीं सांसद में केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव और टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने का भी आग्रह किया। 

सांसद ने जिन ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया है; उसमें साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा कटिहार एक्सप्रेस, रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है। पूर्व में इनका ठहराव यहां होता रहा है। इसके अलावा सांसद ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में न्यूनतम 3 दिन करने का आग्रह किया। ताकि इस क्षेत्र के लोगों की यात्रा और भी सुगम हो सके। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना है और सार्थक पहल की बात कही है। मेरा यह प्रयास रहता है अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं और उसका समाधान निकले।

 इस दिशा में कार्य करता रहूंगा। इसके कई सार्थक परिणाम भी मिले हैं। बहुत जल्द ही और भी कई अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई आवश्यक निर्देश।

आगामी मुहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई।

 टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर गहन समीक्षा की गई। 

उपायुक्त ने एनजीटी (माननीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका स्थापित करने के संदर्भ में अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी से स्थल चिन्हितीकरण कर सघन जांच का निर्देश दिया। विभिन्न अंचलों अंर्तगत यथा मेरु, झुमरा, बोंगा,नरकी में अवैध रुप से स्थापित क्रशरो के विरुद्ध टास्क फोर्स के सदस्यो के द्वारा कारवाई करने का निर्देश दिया। 

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक द्वारा खनिजों के पकड़े गए वाहनो पर खनन अधिनियम के तहत दंड अधिरोपण हेतू की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अवैध खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी व संबंधित सीओ को समन्वय बनाकर अवैधकर्ताओ पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मौके पर आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई

29 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारिओं व थाना प्रभारियों के साथ प्रशासनिक तैयारियों के बाबत बैठक की।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारीयों को बुधवार से पूर्ण अपने अपने प्रखंडों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण में कोई कोर कसर ना रहे इसके लिए सभी दंडाधिकारियों को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की पूर्व के त्योहारों की तरह मुहर्रम में भी डीजे बैंड पर मनाही जारी रहेगी तथा इसका उल्लंघन करने वालो पर सख्ती के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीओ, डीएसपी तथा सदर सीओ को जुलूस मार्गो पर भ्रमण कर तैयारियों का आकलन करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त के आलावा एसडीओ सदर विधा भूषण कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, डीएफओ, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी सदर समेत सभी सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।