*भदोही में राशू पांडे की 40 लाख की संपत्ति कुर्क*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही पुलिस के द्वारा पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शातिर लुटेरे राशू पांडे की 40 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है।
प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज क्षेत्र में स्थित मकान को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। कुर्की के दौरान बकायदा डुगडुगी बजवाकर कर मुनादी कर नोटिस चस्पा की गई।पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर राशू पांडे पर भदोही, जौनपुर समेत कई जिलों में लूट, हत्या, घर में घुसकर चोरी , गैंगस्टर ,आयुध अधिनियम समेत अन्य मामलों के 21 मुकदमा पंजीकृत हैं। राशू पांडे मुंबई से तड़ीपार भी घोषित किया जा चुका है।
बीते दिनों भदोही में एक बैंक मित्र के ग्राहक सेवा केंद्र पर असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
जिस प्रकरण में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्तमान में वह जेल में बंद है।दुर्गागंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग लीडर राशू पांडे पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते दिनों भदोही के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने गैंग लीडर राशू पांडे की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।
जिसके क्रम में भदोही पुलिस की एक टीम प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज क्षेत्र में पहुंची। जहां मकान और बाउंड्रीवाल को कुर्क किया गया है।
इस दौरान बकायदा मुनादी कराई गई और कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस ने बताया कि राशू पांडे के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से यह संपत्ति बनाई गई थी जिसको कुर्क कर लिया गया है। दुर्गागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि जो संपत्ति कुर्क की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है
Jul 23 2023, 16:50