होटल व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोप में दो अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी नहीं दिए जाने पर होटल बंद करने और जान से मारने की दी थी धमकी

गया। जिले के वजीरगंज थाने की पुलिस ने एक होटल व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वजीरगंज थाना क्षेत्र के भिंडस मोड़ से की है। पकड़े गए आपराधियों पर आरोप है कि एक होटल व भट्टा के व्यवसाय से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं दिए जाने पर होटल बंद करने और जान मारने की धमकी लगातार मिल रही थी।

इसी क्रम में वजीरगंज के विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत भिंडस मोड़ के चरण्डी रोड के झोपड़ी में बैठे छापामारी कर भिंडस के रहने वाला आरोपी फुटू सिंह उर्फ पिंटू सिंह एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 12 जुलाई को वजीरगंज थाना में एक आवेदन दिया गया कि था कि एक होटल व भट्टा का व्यवसाय से दो व्यक्ति द्वारा दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया जा रहा है. 

और नहीं देने पर जान मारने की और होटल बंद करने की धमकी दे रहा था, इस संबंध में वजीरगंज थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। गया पुलिस को सूचना मिली कि इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी भिंडस मोड़ के पास एक झोपड़ी में बैठे हुए हैं। जिला पुलिस ने प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रेड किया गया और उस दरम्यान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस प्रकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार: पुलिस की पट्रोलिंग गश्ती में मिली सफलता, एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। जिले के परैया थाना क्षेत्र से जिला पुलिस ने तीन बादमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मिनी देशी रायफल, 15 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। परैया थाना क्षेत्र के बगाही के रास्ते मे ये लोग बाइक सवार होकर बैग में मिनी रायफल सप्लाई के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती से धर दबोचा गया।

इस संबंध में शुक्रवार देर शाम एसएसपी आशीष भारती ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार गया पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी व पट्रोलिंग गश्ती चला रही है। इसी क्रम में जिले के परैया थाने की पुलिस ने अवैध आर्म्स के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक मिनी देशी राइफल 8 एमएम का 15 पीस जिंदा कारतूस एक खोखा दो मोबाइल को बरामद भी बरामद किए हैं। पुलिस की यह सफलता परैया थाना की पुलिस सशस्त्र बल के साथ रात्रि में गस्ती एवं छापामारी के लिए निकले थे.

इसी क्रम में किसान भट्ठा के पूरब मोरहर नदी ग्राम बगाही में पहुंचे तो देखा गया कि काला रंग के मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति ग्राम बगाही की ओर से आ रहे है। इस दौरान बादमाश पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे, जैसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम कुन्नू कुमार, मोहम्मद नाजिर हुसैन बताया, उसके बाद जब मोटरसाइकिल की तलाशी लिया गया तो सीट पर एक ब्लू रंग के बैग के अंदर एक देसी मिनी राइफल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

वहीं दोनों अपराधियों से जब हथियार के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसके साथी ने हथियार को दिया है. जिसे नरेश यादव पिता मुनारी की यादव ग्राम पनानिया थाना गुरारू के घर पर पहुंचाना था। जिसके बाद पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद नाजिर हुसैन के निशानदेही पर छापामारी किया गया, जहां से दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए और इनके निशानदेही पर नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार आर्म्स एक्ट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जा रही है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

आमस पुलिस ने शराब मामले में 4 लोगों को दबोचा, सूचना पर हुई गिरफ्तारी, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

गया/आमस। आमस पुलिस शराब ने माफियों के विरुद्ध लगातार करवाई कर रही है। जिसके तहत गुरुवार की रात्रि शराब धंधेबाज के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चार शराब धंधेबाजों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सटीक सूचना मिलने पर थानाक्षेत्र के एनएच-2 बहेरा मोड़ के समीप से बघमरवा निवासी व शराब धंधेबाज अरुण कुमार को पकड़ा गया है। जिसके पास से बीस लीटर शराब तथा एक बाइक जब्त किया गया। मौके से पुलिस को देख अन्य धंधेबाज बाइक छोड़ फरार हो गया। जिसे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, शराब के पुराने मामले में टीपूटांड़ के रहने वाले रामाधीर उर्फ रंधीर भुइंया, मसूरीबार निवासी लक्ष्मण मांझी और बघमरवा निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, दोस्तों के साथ स्नान करने गया था मासूम बच्चे

गया/गुरुआ। गुरूआ थाना क्षेत्र के पचमह गांव के दो किशोर की मौत शुक्रवार को चहका में डूब कर हो गई। दो किशोर की एक साथ मौत की खबर आग की तरह फैलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गए। पानी मे डूबे दोनो किशोर का शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

घटना की सूचना गुरुआ थाने की पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस के पहुचने के पहले ही ग्रामीणों ने शव को ऑटो पर लोड कर सीएचसी गुरुआ ले आये। गुनेरी पंचायत के उप मुखिया मनीष सिंह, समाजिक कार्यकर्ता रामदीप यादव, अशोक सिंह ने बताया कि पचमह गांव के मुनारिक यादव का 10 वर्षीय पुत्र शनि कुमार एवं सुधेशर यादव का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार अपने चार-पांच दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए वेलबिगहा नहर में गए थे। 

नहर में स्नान करने के क्रम में शनि एवं अमित गहरे पानी मे डूबने लगे। अपने दोस्तों को पानी मे डूबते देख अन्य दोस्त घटना की सूचना देने के लिए गांव में गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण किशोरों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। तब-तक दोनों किशोर की मौत हो चुकी थी। वही, स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। बता दे की गांव में दो मासूम किशोर की एक साथ मौत की खबर फैलते ही पचमह गांव में अफरा तरफी मच गई। अमित तीन भाइयो में सबसे बड़ा था। यब अपने नाना कैलाश यादव के घर पचमह में रहकर पढ़ाई करता था। इसका अपने पिता का घर बहेलिया बिगहा, चिताब है। वही, शनि अपने पिता का एक मात्र पुत्र था। इसके तीन बहन है। शनि सबसे छोटा था।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, बस और बाइक सवार में आमने-सामने हुई टक्कर, बस चालक फरार

गया। जिले के खिजरसराय प्रखण्ड के सरबहदा-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर सिमरोखा के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की जान चली गई। एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हुई तो दूसरे भाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह हादसा सरकारी स्कूल के बच्चों को भ्रमण पर ले जाने वाली बस द्वारा मारी गई टक्कर की वजह से हुआ है।

बस और बाइक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। घटना की सूचना मृतकों के घर वालों को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक भम्भोरा इलामपुर के रहनेवाले थे। जिले के बेलागंज प्रखण्ड के पाली स्कूल से बच्चों को एक बस भ्रमण पर ले जा रही थी। रास्ते में सरबहदा इस्लामपुर मुख्य मार्ग स्थित सिमरोखा गांव के निकट बस और बाइक सवार के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार गुड्डू और जगन्नाथ दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि गुड्डू और जगन्नाथ दोनों सगे भाई थे।

दोनों भाई किसी काम से घर से निकले थे। बस और बाइक के बीच हुई टक्कर को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दोनों घायलों को मोहरा अस्पताल में भर्ती कराया। वही, ग्रामीणों ने बस को अपने कब्जे में कर लिया। साथ ही घटना की सूचना मोहडा थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बस और बाइक को जप्त कर थाने ले गई। वही बस इतनी बड़ी घटना को देख बस पर सवार बच्चे सहम गए और रोने चिल्लाने लगे। किसी तरह से गांव वालों और पुलिस ने बच्चों को शांत कराया। साथ ही दूसरी बस मंगवा कर बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार बस का चालक फरार है। इधर मोहडा थानाध्यक्ष का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेजा जा रहा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय में 24 जुलाई को अटल सभागार पटना में मिलन समारोह की तैयारी को लेकर हुई बैठक

गया : शहर के नूतन नगर स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय में 24 जुलाई को अटल सभागार पटना में मिलन समारोह के तैयारी हेतु बैठक की गई। 

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज द्वारा ने भाजपा जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर, विष्णु चरण चिन्ह देकर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं को आगे आने की जरुरत है और मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज 24 जुलाई को अटल सभागार पटना में भाजपा में शामिल होंगे। गया से तकरीबन हजारों की संख्या में भाजपा पार्टी में शामिल होने के लिए जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मगध में भाजपा पार्टी काफी मजबूत होगी और वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित होगी। 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है परन्तु विपक्षी दलों द्वारा कुचक्र रचा जा रहा है परन्तु उनकी कोशिश कभी सफल नहीं होगी।  

मंच संचालन मानवाधिकार संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर सुनील बम्बई, कुंदन सिंह, मुन्ना यादव, प्रदीप कुमार मंटू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरयू ठाकुर, राजकुमार राजु, आशीष कुमार, धर्मेन्द्र गुप्ता, अशोक लाल, मिथलेश मांझी उपस्थित रहे।

झाड़ी से नाबालिग लड़की का शव पुलिस ने किया बरामद : लड़की कल शाम से थी लापता, जांच में जुटी पुलिस

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक नाबालिक लड़की का शव केशापी स्थित अजय सुमन के ईट भट्टा के समीप से बरामद किया है। शव लड़की के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित निरंजना नदी के किनारे झाड़ी में पड़ा था।

शव की पहचान चंदा गांव के कृष्णा मांझी की पुत्री अंजू कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। कृष्णा मांझी की लड़की गुरुवार की शाम से ही लापता थी। लड़की के घरवालों और गांव के लोगों ने गांव में व उसके आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। इस बीच काफी रात हो गई तो लोग शुक्रवार की सुबह पुलिस के पास जाने की बात कह कर शांत पड़ गए।

शुक्रवार की सुबह अचानक से गांव वालों को किसी ने सूचना दी कि एक लड़की का शव केसापी गांव के निकट निरंजना नदी के किनारे झाड़ी में अचेतावस्था में पड़ी हुई है। इस बात की सूचना मिलते ही चंदा गांव में सनसनी फैल गई। चंदा गांव के लोग निरंजना नदी के किनारे पहुंचे और शव को देखा तो पता चला कि मृतका कृष्णा मांझी की बेटी अंजू ही है। इस पर घटना की सूचना डोभी थाने पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। नाबालिग अंजू की मौत कैसे हुई। यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। इस मामले में पीड़ित कृष्णा मांझी ने फिलहाल कुछ नहीं बता रहा है।

पुलिस उनसे बातचीत कर रही है। डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि संबंधित मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है। बावजूद इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि लड़की की मौत कैसे हुई है। हलांकि उन्होंने यह भी बताया कि मृतका के बदन पर किसी प्रकार के चोट या खरोच के निशान नहीं हैं। पुलिस अन्य मामले की जॉच में जुटी है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

मंदबुद्धि नाबालिक से रेप के 9 महीने बाद बच्ची को दिया जन्म, आरोपी दुष्कर्मी युवक गिरफ्तार, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मंदबुद्धि नाबालिक किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी।

यह मामला नौ महीने पुराना है, जिसका खुलासा तब हुआ जब नाबालिक ने एक बच्ची को बीते सोमवार के दिन जन्म दिया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक डोभी थाना अंतर्गत रहने वाली एक मंदबुद्धि नाबालिक किशोरी ने सोमवार के दिन एक बच्ची को जन्म दिया। किशोरी के परिजन इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने को लेकर बच्ची को झाड़ी में फेंक दिया। घटना की जानकारी डोभी पुलिस को दी गई।

जिसके बाद झाड़ी में मिले बच्चे के पास से अल्ट्रासाउंड की पुर्जा मिली। डोभी पुलिस तहकीकात में जुट गई पर कुछ पता नहीं चल सका। मालूम हो की नवजात बच्ची डोभी थाना क्षेत्र के निगरी घठेरिया नाला के पास झाड़ी से नवजात बच्ची की रोने की आवाज सोमवार की शाम लगभग 4 बजे ग्रामीणों एवं राहगीरों को सुनाई दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूद ग्रामीण घठेरिया गांव के रहने वाले ठकुरी यादव नवजात बच्ची को उठाकर अपने घर ले कर चला गया। एक-दो दिन बच्ची को रखने के बाद अपने रिश्तेदार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सीताचक गांव में बच्ची को पहुंचा दिया।

मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को गुरुवार के दिन दी गई। नवजात बच्ची के पास से पुलिस को मिले अल्ट्रासाउंड की पुर्जे ने नवजात बच्ची की मां तक पहुंचा दिया। डोभी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी 28 वर्षीय नौशाद आलम के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष आलोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आरोपी दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन, विधायिका ने किया उद्घाटन

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के चंडीस्थान अनुग्रह नारायण सहदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को जीविका (ग्रामीण विकास विभाग)के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। 

जिसका उद्घाटन विधायक मंजू अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, प्रमुख मो मशीहू जमा खां, जिला रोजगार प्रबंधक विमलेश विक्रांत, प्रखंड आमस के प्रखंड परियोजना प्रबंधक उमा रानी के कर कमलों द्वारा किया गया। मंच का संचालन प्रशिक्षण पदाधिकारी जयराम सिंह ने किया।

इस रोज़गार दिवस में कंपनियों को लाने में जीविका औरंगाबाद के प्रबंधक जॉब्स गया विक्रांत की भागीदारी रही, उन्होंने सारी कंपनियों के साथ सामंजस्य बिठा के उन्हें इस रोज़गार मेला में बुलाने का काम किया। जिसमे मुख्य कंपनियां होप केयर, क्वेस क्रॉप, जेवीएम ग्रुप, वेलस्पन, नवभारत फर्टिलाइजर, पूजा एजुकेशन, केपीआर मिल, नालंदा एजुकेशन, टीम लीज, G4s, इंटेलिजेंस, इंफोवली, सिक्योरिटी, ग्रेबीज इत्यादि ने भाग लिया के साथ और भी बहुत सारी कंपनियां रही। 

इस रोज़गार मेले में आमस, गुरुआ,और शेरघाटी से हज़ारों उम्मीदवारों ने भाग लिया और नौकरी पाने के लिए आये हुए विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया। जिसमे 780 उम्मीदवारों का निबंधन किया गया जिसमें से 275 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। चयनित उम्मीदवारों को विधायक जी, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, प्रमुख आमस, प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस,डीपीएम गया, प्रबंधक आईबीसीबी,जिला रोजगार प्रबंधक, प्रबंधक खरीदारी ,प्रबंधक संचार ,प्रबंधक गैर कृषि एवं बीपीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही डीपीएम आचार्य ममता ने जीविका के अनुभव को भी शेयर किया। इस रोज़गार मेले को सफल बनाने में जीविका के समस्त कर्मियों का सहयोग रहा|

मजदूरों से भरी बस पलटी : दो दर्जन मजदूर जख्मी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के ताराडीह मोड़ के समीप एक मजदूरों से भरी बस पलटी खा गई। जिसमे करीब दो दर्जन मजदूर जख्मी हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूरों से भरी बस कपसया भोजपुर से चल कर डुमरिया जा रही थी। उसी दौरान ताराडीह मोड़ के पास बस अनियंत्रित हो कर पलटी खा गई।

जिसमे करीब दो दर्जन मजदूर जख्मी हो गए हैं। जिसे आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल मजदूरों को आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर आशुतोष पाठक के द्वारा सभी घायल मजदूरों का इलाज किया गया। उन्होंने बताया की बस दुर्घटना में करीब दो दर्जन मजदूर जख्मी हो गए हैं। जिसमे राजदेव कुमार 23 वर्ष शेरघाटी, सत्येंद्र भारती 26 वर्ष कोठी, रंजू कुमारी 18 वर्ष सलैया इमामगंज, लालती देवी 27 वर्ष मैगरा, सुनीता देवी 28 वर्ष मैगरा, सीलम कुमारी 18 वर्ष डूमरिया, जयराम कुमार 23 वर्ष शेरघाटी, चुनु कुमार 17 वर्ष शेरघाटी, जितेंद्र कुमार 15 वर्ष डूमरिया, मनोज भारती 18 वर्ष डुमरिया, शांति देवी 40 वर्ष डूमरिया, प्रीति कुमारी मैगरा, रेशमी कुमारी 19 वर्ष मैगरा, रविंद्र कुमार 25 वर्ष शेरघाटी, अखिलेश भारती 24 वर्ष कोठी,मंदिवीया देवी 40 वर्ष मैगरा है।

सभी को इलाज कर स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया जा है। एक चुनू कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी के लिए रेफर किया गया है।मजदूर अखिलेश भारती ने बताया की हमलोग करीब 10 दिन पहले धान रोपने कपसया भोजपुर गए हुए थे। धान रोपने के बाद गुरुवार की सुबह 4 बजे एक बस पर करीब 100 लोग सवार हो कर घर जा रहे थे। उसी दौरान ताराडीह के पास बस पलट गई। जिसमे बस के ऊपर बैठे करीब 50 लोग दूसरी सड़क पर फेंका गए लेकिन उस समय कोई वाहन नहीं आने से किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। अगर घटना के समय कोई वाहन गुजरती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।