चांडिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद सेठ

Image 2Image 3

क्षेत्र की जन भावनाओं व आवश्यकता के अनुसार हो रहा है विकास ,चांडिल में ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंत्री से किया आग्रह

सरायकेला : नई दिल्ली में सांसद श्री संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के क्रम में सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल और आसपास के क्षेत्र की जन भावनाओं से अवगत कराया। 

उनसे आग्रह किया कि यहां की जन भावनाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप चांडिल और इसके आसपास के स्टेशनों का विकास किया जाए ताकि यह क्षेत्र भी देश की रेलवे के साथ गति मिलाकर चल सके। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को यहां की जनता की समस्याओं से भी अवगत कराया और उनसे आग्रह किया कि इस क्षेत्र में वर्तमान समय में भी कई अंडरपास की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने दैनिक कार्य, खेती बारी जैसे आवश्यक कार्यों के लिए सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें।

 केंद्रीय रेल मंत्री ने इन सभी मामलों को गंभीरता से सुन कर इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। वहीं सांसद में केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव और टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने का भी आग्रह किया। 

सांसद ने जिन ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया है; उसमें साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा कटिहार एक्सप्रेस, रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है। पूर्व में इनका ठहराव यहां होता रहा है। इसके अलावा सांसद ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में न्यूनतम 3 दिन करने का आग्रह किया। ताकि इस क्षेत्र के लोगों की यात्रा और भी सुगम हो सके। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना है और सार्थक पहल की बात कही है। मेरा यह प्रयास रहता है अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं और उसका समाधान निकले।

 इस दिशा में कार्य करता रहूंगा। इसके कई सार्थक परिणाम भी मिले हैं। बहुत जल्द ही और भी कई अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई आवश्यक निर्देश।

Image 2Image 3

आगामी मुहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई।

 टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर गहन समीक्षा की गई। 

उपायुक्त ने एनजीटी (माननीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका स्थापित करने के संदर्भ में अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी से स्थल चिन्हितीकरण कर सघन जांच का निर्देश दिया। विभिन्न अंचलों अंर्तगत यथा मेरु, झुमरा, बोंगा,नरकी में अवैध रुप से स्थापित क्रशरो के विरुद्ध टास्क फोर्स के सदस्यो के द्वारा कारवाई करने का निर्देश दिया। 

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक द्वारा खनिजों के पकड़े गए वाहनो पर खनन अधिनियम के तहत दंड अधिरोपण हेतू की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अवैध खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी व संबंधित सीओ को समन्वय बनाकर अवैधकर्ताओ पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मौके पर आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई

29 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारिओं व थाना प्रभारियों के साथ प्रशासनिक तैयारियों के बाबत बैठक की।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारीयों को बुधवार से पूर्ण अपने अपने प्रखंडों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण में कोई कोर कसर ना रहे इसके लिए सभी दंडाधिकारियों को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की पूर्व के त्योहारों की तरह मुहर्रम में भी डीजे बैंड पर मनाही जारी रहेगी तथा इसका उल्लंघन करने वालो पर सख्ती के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीओ, डीएसपी तथा सदर सीओ को जुलूस मार्गो पर भ्रमण कर तैयारियों का आकलन करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त के आलावा एसडीओ सदर विधा भूषण कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, डीएफओ, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी सदर समेत सभी सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

नगर निगम हजारीबाग का वेबसाइट हुआ लॉन्च


					
Image 2Image 3


 

हजारीबाग:- आए दिन देखा जाए तो हजारीबाग नगर निगम में विभिन्न कोषांग से संबंधित शिकायत फीडबैक प्राप्त होते हैं तथा कुछ लोगों को असुविधा होती है। इस को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त नगर, निगम हजारीबाग, प्रेरणा दीक्षित ने वेबसाइट लांच किया। जिसका website है। hzbnagarnigam.in है, जिसमें आम जनों को डिजिटल सुविधा देने के लिए वेबसाइट बनाया गया है। 

अब आम जन निगम से संबंधित कंप्लेन ऑनलाइन रेजिस्टर कर सकते है तथा अपना ऑनलाइन फीडबैक दे सकते है। उक्त website में कार्यालय से संबंधित सूचनाएं, कार्यालय कर्मी की विवरणी उनसे संबंधित कार्यो का उल्लेख है।

इस पर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत टूरिज्म से संबंधित जानकारियां भी उपलध है।वेबसाइट में क्विक लिंक से संबंधित प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर यूजर चार्ज ,म्युनिसिपल लाइसेंस, बिल्डिंग प्लान अप्रूवल , मैरिज सर्टिफिकेट , birth and death सर्टिफिकेट रेजिस्ट्रेशन ,वाटर टैंक बुकिंग तथा सेप्टिक टैंक क्लीनिंग बुकिंग से संबंधित आवेदन दे सकते है।

website में डैली हाईलाइट , नगर निगम के सभी कोषांगों से संबंधित जानकारियां भी उपलध है।वेबसाइट लांच के समय कार्यपालक अभियंता, टाउन प्लानर, नगर प्रबंधक , सहायक अभियंता, प्रधान सहायक तथा कनीय अभियंता उपस्थित थे।

पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक संपन्न, कन्या भ्रूण हत्या एवं गिरते लिंगानुपात के रोकथाम विषय पर हुई चर्चा

Image 2Image 3

सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर लाइसेंस, वैधता आदि की नियमित औचक जांच पड़ताल के निर्देश

हज़ारीबाग: गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम, 1994 में निहित प्रावधानों का कड़ाई से पालन के लिए उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में ज़िला सलाहकार समिति की बैठक हुई।

बैठक में अधिनियम के प्रावधानों के तहत् कन्या भ्रूण हत्या और ज़िला सहित पूरे देश में गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिये उठाए गए कदमों एवं उपायों पर चर्चा किया गया।

उपायुक्त ने कहा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित शहरी क्षेत्र में एसडीओ, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक आपस में समन्वय कर अपने अपने क्षेत्रों में संचालित अल्ट्रासाउंड केन्द्रों, क्लिनिक आदि की नियमित जांच करें। इन केंद्रों की वैधता,लाइसेंस आदि की भी पड़ताल करें।

साथ ही अवैध रूप से संचालित एवं गैर कानूनी तरीके गर्भपात कराने में संलिप्त क्लिनिक पर सख़्त कारवाई करने के लिए टीम को निर्देशित किया। इस संदर्भ में प्रचार प्रसार हेतु बैनर पोस्टर आदि लगाने एवं जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

बैठक में न्यू एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर, विष्णुगढ़ के निबंधन रद्द करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मासूम चेरिटेबल ट्रस्ट चौपारण, त्रिदेव अल्ट्रासाउंड बरही के सील होने के बावजूद अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन के मामले में संबंधित एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावा प्रशिक्षु समाहर्ता सुलोचना मीणा, एसडीओ सदर विद्याभूषण कुमार, सीएस एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*हज़ारीबाग: बरसात में रखें विशेष सावधानी, बिजली के झटके से बचें*

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: मानसून शुरू होते ही स्नेक बाइट के साथ बिजली के झटके के मामले भी काफ़ी बढ़ जाते हैं। 

अपने दैनिक गतिविधि के दौरान जरूरतमंदों के सहयोग के क्रम यह अनुभव किया कि वर्तमान वर्ष बारिश का मौसम शुरू होने के बाद स्नेक बाइट और बिजली के झटके लगने के मामले में वृद्धि हुई है। ऐसे में स्नेक बाइट पर तो हम लगातर विभिन्न माध्यमों से जागरुकता अभियान चलाते रहें हैं लेकिन विद्युत यंत्र से सावधानी बरतने को लेकर भी मुझे लगा कि समाज को जागरूक करना चाहिए ।

ट्रांसफार्मर, पैनल बॉक्स, विद्युत लाइनें, विद्युत पोल, स्टे वायर आदि बरसात के दौरान ही ले होने के कारण इन में करंट आने की आशंका रहती है। विद्युत यंत्रों से छेड़छाड़ से बचें व कुछ विशेष सावधानियां बरतें ताकि विद्युत जनित हादसे नहीं हो, अन्यथा बिजली करेंट लगने से कई मौतें भी हो जाती हैं ।

अपनी जिंदगी दांव पर नहीं लगाएं, विद्युत यंत्रों से बरतें ये विशेष सावधानियां :-

1. बारिश के मौसम में बिजली की लाइनों से दूरी बनाएं रखें ।

2. जानवरों को खुला नहीं छोड़े, उन्हें खंभों से नहीं बांधे और खंभों व ट्रांसफार्मरों से दूर रखें ।

3. बरसात में खंभों पर लगे स्टे वायर को नहीं छुएं।

4. विद्युत जनित्र के आसपास नंगे पैर नहीं घूमें। अर्थिंग मिलने से करंट का तेज झटका लग सकता है ।

5. बिजली के खंभों को तारों के आस पास कपड़े नहीं सुखाएं ।

6. बिजली के खंभों पर विज्ञापन बोर्ड, टीवी केबल, पंपलेट आदि नहीं लगाएं ।

7. घर के सामने से गुजर रहे तारों पर प्लास्टिक पाइप नहीं चढ़ाएं, इनमें पानी भरने से करंट का खतरा बना रहता है ।

8. पार्क, स्कूल या घर के बाहर बच्चों को विद्युत संयंत्र के आसपास नहीं खेलने दें ।

9. ट्रांसफार्मरों के नीचे कचरा नहीं फेंके, कचरे के चलते पशुओं का यहां जमावड़ा लगा रहता है ।

10. छत पर या आसमान से गुजरती हुई बिजली की लाइनों से छेड़छाड़ नहीं करें व उचित दूरी बनाकर रखें ।

11. घर पर फ्रीज, कूलर या विद्युत स्वीच को ऑन/ ऑफ़ करते वक्त खाली पैर ना रहें और सावधानी बरतें ।

12.जब आसमान गरजे या बिजली चमकें तो विद्युत यंत्रों के करीब ना रहें ।

हजारीबाग: उपायुक्त ने किया डीएमएफटी मद से जिला पुस्तकालय के जीर्णोधार कार्य का निरीक्षण


Image 2Image 3

हजारीबाग: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए हजारीबाग जिला पुस्तकालय का डीएमएफटी मद से जीर्णोधार का कार्य जोर शोर से प्रगति पर है।

आज 19 जुलाई को उपायुक्त नैंसी सहाय ने पुस्तकालय के निर्माण कार्य का जायज़ा लेने कार्य स्थल पर पहुंची। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा भी मौजुद रही। उपायुक्त ने निरिक्षण के दौरान पूरे परिसर का बारीकी से मुआयना किया। जिला परिषद के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को उपायुक्त ने गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में बताया कि यह पुस्तकालय सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा। पुस्तकालय का आधुनिकीकरण से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओ को इसका लाभ मिलेगा।

 इस पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का समावेश होगा। साथ ही बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनरेटर, वाटर प्यूरीफायर,शौचालय, कम्प्यूटर, ई लाइब्रेरी, अग्निशमन आदि की व्यवस्था की जाएगी। 

उपायुक्त ने कहा कि यह पुस्तकालय आमजनों के लिए 15 अगस्त से उपलब्ध होगा इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश जिला परिषद को दे दिए गए है।

झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के सातवां वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सदर विधायक


Image 2Image 3

हजारीबाग: द पैराडाइज रिसॉर्ट में अयोजित झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन का सातवां वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया ।

सम्मेलन में हज़ारों स्कूलों के प्राचार्यों सहित शिक्षकों ने भाग लिया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की निजी विद्यालयों सीमित- साधन संसाधन में समाज में गुणवत्त शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। ऐसे में इनकी कई समस्याएं भी हैं।

 उन्होंने सम्मेलन के माध्यम से उनकी समस्याएं जानने के पश्चात कहा की आपकी समस्याएं और दर्द से रूबरू हुआ हूं। निश्चित रूप से आपकी समस्याएं जायज़ है और हर कदम पर हम आपके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा की हमारी कोशिश होगी कि आने वाले सदन पटल पर आपके मांगों को उठाकर सरकार और संबंधित विभाग को अवगत कराने का हरसंभव प्रयास करूंगा ।

हजारीबाग: जिला क्रिकेट एसोसिएशन का तीसरी बार अध्यक्ष बने सदर विधायक मनीष जायसवाल


Image 2Image 3

हजारीबाग: जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एचडीसीए) की बीते 16 जुलाई 2023 को निमंत्रण पैलेस सभागार, हुडहुड़ू में एजीएम-2023 की बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में लगातार तिसरी बार हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का नाम पारित किया गया।

 लगातर तीसरी बार हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर एचडीसीए के पदाधिकारियों ने बुधवार को उनके आवासीय परिसर में मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दिया। एचडीसीए के सचिव संजय सिंह ने हजारीबाग क्रिकेट स्टेडियम (वेल्स ग्राउंड) के कायाकल्प करने और क्रिकेट के अनुकूल स्टेडियम के निर्माण एवं वातावरण बनाने में विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास की सराहना की ।

तिसरी बार एचडीसीए का अध्यक्ष बनने के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट का एक बेहतर माहौल बनाने और हजारीबाग क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट के अनुकूल बनाने का हमलोगों ने एक भागीरथी प्रयास किया है। आने वाले वर्ष में क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को जेएससीए के बाद हजारीबाग में झारखंड का दूसरा सबसे अच्छा और बेहतर क्रिकेट ग्राउंड का सौगात देने का हमारा प्रयास है। हमारा लक्ष्य हजारीबाग के क्रिकेट खिलाड़ियों को गुणवत्त साधन- संसाधन और माहौल उपलब्ध कराकर उनके बेहतर मंच प्रदान करना ही है ।

एचडीसीए की ओर से एसडीसीए के सचिव संजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष विकास चौधरी, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार लाल, संयुक्त सचिव राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी, संयुक्त सचिव मनोहर सिंह, कार्यकारी सदस्य बिमलेश दुबे, रंजित कुमार, जयप्रकाश, रितेश सिन्हा सहित समाजसेवी श्रद्धानन्द सिंह, नारायण गुप्ता, करण जायसवाल उर्फ़ सन्नी समेत अन्य लोगों ने मिलकर विधायक मनीष जायसवाल को तीसरी बार अध्यक्ष बनने की बधाई दी। 

इधर भाजपा कार्यकर्ताओं, उनके समर्थकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी बड़ी संख्या में विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर और सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से उन्हें तीसरी बार हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके अगले दो वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल की कामना कर रहें हैं ।

हजारीबाग के चौपारण के दनुआ घाटी में स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त , घटना में चार लोगों की मौत, गाड़ी सवार अन्य लोग घायल


Image 2Image 3

हजारीबाग जिले के चौपारण एनएचटू स्थित दनुआ घाटी में मंगलवार को एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में स्कार्पियो पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी. जब की गाड़ी पर सवार अन्य लोग घायल हो गए. स्कार्पियो बरही से बिहार की ओर जा रही थी. इसी बीच चालक अपना संतुलन खो बैठा. 

स्कार्पियो पुल से टकराते हुए 40 फिट खाई में चली गयी. सूचना पाते ही पुलिस राहत कार्य में जुट गई है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया है.घटना में गाड़ी का परखचे उड़ गए है.

ब्रेकिंग्: हजारीबाग में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत


Image 2Image 3

हजारीबाग बरही थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया है.