बेगूसराय में टैंकर का फटा टायर, चालक की मौत:NH 31 पर अनबैलेंस होकर ट्रक से टकरा गया, पूर्णिया से लौट रहा था युवक
बेगूसराय में बुधवार की रात एक टैंकर ट्रक से टकरा गया। हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया एनएच 31 स्थित मामू भांजा के पास की है।परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक व्यक्ति की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव के रहने वाले मोहम्मद मकसूद आलम का 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोहेल तनवीर के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद सोहेल तनवीर पैसे से टैंकर ड्राइवर था। देर रात पूर्णिया से गाड़ी लेकर अपने घर बरौनी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मामू भांजा स्थित एनएच 31 के पास अचानक ट्रक का टायर फट गया। टैंकर पीछे से ट्रक में जा टकराया और इस हादसे में सोहेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। सोहेल गाड़ी चला कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके जाने के बाद माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट


 
						




 

 
 
 
 
 
 
Jul 20 2023, 20:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k