गया में बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर मे 12 लोग घायल, न्यू टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना

गया : बिहार के गया में बस और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर होने का मामला आया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का ड्राइवर सीट पर ही फंसा रह गया। उसे निकालने की कोशिशें हुई लेकिन सब नाकाम रहा। अंत में आयरन कटर से बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक का दरवाजा काट कर चालक को बाहर निकाला गया। इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए। 

बुधवार की देर रात मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके में ये हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पांच घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

वहीं 1 एनएमसीएच में भर्ती हैं। बाकी 6 अन्य घायल गया के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। एनएच 83 पर बन रहे न्यू टोल प्लाजा के पास दुर्घटना हुई। 

मिली जानकारी के अनुसार मोहित नाम की बस सीवान से गया होते झारखंड के टाटा जा रही थी। बस में 38 पैसेंजर सवार थे। वहीं ट्रक डोभी से गया की ओर आ रहा था। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

टक्कर के बाद ट्रक का ड्राइवर अपनी सीट पर ही फंसा रह गया। ट्रक के सामने का हिस्सा दब जाने से वो फंस गया। काफी मशक्कत के बाद भी जब वो नहीं निकला तो आयरन कटर मंगवाकर ट्रक का पार्ट काटकर चालक को निकाला गया। करीब 2 घंटे तक ड्राइवर फंसा हुआ था। 

घायल ट्रक चालक ने बताया कि वह झारखंड के कोडरमा से गिट्टी लोड कर पटना जा रहा था। इसी क्रम में यह हादसा हुआ। 

पटना के रहने वाले ट्रक ड्राइवर सत्यानंद ने बताया कि अपने हैल्पर नीतीश को ट्रक ड्राइव करने के लिए दिया था। इधर, हादसे के बाद एनएच 83 पर दोनों ओर से छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। गया से डोभी की ओर जाने वाली और डोभी की ओर से गया आने वाले वाहन रात 2 बजे तक फंसे रहे।

दिग्घी तालाब पार्क का जायजा लिए जिलाधिकारी : सौंदर्यीकरण कार्य का लिए जानकारी, तालाब के चारों ओर बने पगडंडी का घूम घूम कर देखें

गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम दिग्घी तालाब पार्क का जायजा लिए। इस पार्क में बुडको द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का क्या स्थिति है उसकी जानकारी लिए। जिलाधिकारी ने तालाब के चारों ओर बने पगडंडी का घूम घूम कर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि पार्क को पूरी तरह मेंटेनेंस रखें। पार्क के पगडंडी तथा किनारे में बने मंदिर को छोड़कर शेष स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण को अगले 5 दिनों के अंदर हटवाना सुनिश्चित करें। साथ ही तालाब के अंदर की ओर सटे हुए बाहरी दुकानों की भी मापी करावे यदि उक्त तालाब के जमीन में दुकान बनी है, तो उसे भी जांच करें। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि संध्या एवं रात्रि में इस तालाब में काफी असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं इस पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर के स्तर से एक टीम बनाकर औचक जांच संध्या में करवाने का निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि सर्वप्रथम पार्क में लगे सभी लाइट को अभिलंब ठीक करावे। लाइट नहीं रहने, अंधेरा रहने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। पार्क के कैंपस में बने कैफेटेरिया, टॉयलेट, गार्ड रूम का जायजा लिया। उन्होंने एजेंसी को निर्देश दिया कि बने सभी कंस्ट्रक्शन को सुसज्जित एवं सफ़ाई करवाये। अब तक जितना कार्य पूर्ण किया गया है उसे मेंटेनेंस करते हुए नगर निगम को हैंडोवर करें। शेष कार्य पितृपक्ष मेला के पहले पूर्ण करावे। उन्होंने निर्देश दिया कि यत्र तत्र झाड़ियो की सफाई अच्छे से करावे तथा पूरे परिसर की साफ-सफाई पूरी गुणवत्ता से करावे। ताकि लोग यहां पर घूमने आए तो उन्हें एक अच्छे वातावरण का महसूस मिल सके।

   

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जब यह पार्क पूरी तरह से सुसज्जित हो जाने के पश्चात इस पार्क में बने तालाब में नाव का परिचालन चालू करवाये। इस अवसर पर एमएलसी कुमुद वर्मा, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, कार्यपालक अभियंता बुडको प्रदीप कुमार झा, सहायक अभियंता बुडको, सिटी मैनेजर नगर निगम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चार को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/आमस। आमस थाना की पुलिस ने देर रात्रि शराब मामले में विभिन्न स्थानों से चार लोगो को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की एक बाइक पर सवार दो युवक शराब तस्करी के लिए जा रहे थे। जो कथक बिगहा मोड़ के पास पेट्रोलिंग पुलिस को देखते ही बाइक तेजी से भागना शुरू कर दिया

जिसे पुलिस पीछा कर दोनो॔ युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने बाइक को तलाशी लिया तो बाइक पर 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।जिसके बाद पुलिस ने बाइक व शराब को जब्त करते हुए दोनो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका पहचान बुधौल गांव निवासी सुदेश्वर रिकियाशन के 23 वर्षीय पुत्र धनंजय रिकियासन व सतेंद्र दास के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया गया है।

साथ ही पूर्व शराब मामले में कुछ दिनों से फरार चल रहे बनकट ताड़ निवासी चमारी भुईयां के पुत्र संभू भुईयां व स्व: बिगन भूईया के पत्नी सरवानिया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति से फर्जी तरीके से जमीन का केवला कराने में कांड के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया। डोभी पुलिस कांड संख्या 191/2023 के वांछित अभियुक्त पीपरघट्टी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर एसआई किसुन राय ने जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कांड संख्या के आधार पर वांछित अभियुक्त को पीपरघट्टी गांव निवासी हरिचंद प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियुक्त को कुशा बीजा निवासी सुखदेव यादव अभी भी फरार है। वहीं एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। अन्य अभियुक्त रामप्रीत प्रसाद ग्राम गुना डीह, थाना बाराचट्टी का निवासी बताया जाता है। 

बताया जाता है कि इन सभी पर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के हाड़ेसाड़ी ग्राम निवासी शिवनंदन यादव की पत्नी सोनमतिया देवी ने डोभी थाने में एक आवेदन दी थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया गया कि कुशा बीजा निवासी मेरी मां को 5 एकड़ जमीन नाना एवम नानी दिए थे, जिसे मेरी मां एवं भाई के मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण बिना हमको बताएं सुखदेव यादव ग्राम कुशा, थाना डोभी के द्वारा दबंगई एवं रंगदारी पूर्वक दिनांक 2 जनवरी 2021 को अपने नाम निबंधित केवाला करवाने का कार्य किया है। 

जिसमें पहचान के रूप में हरीशचंद प्रसाद एवं गवाह रामप्रीत कुमार, ग्राम गुनाडीह, बाराचट्टी के सहयोग से मेरी मां एवं भाई के आधार कार्ड बनवाने एवं अंचल रसीद कटवाने के नाम पर घर से बुलाकर निबंधन कार्यालय शेरघाटी में केवाला करवाने का कार्य किया है। जो अंचल रसीद देहींदा में सुखदेव यादव नाम अंकित है। वही मेरी माता एवं भाई से नाना का दिया हुआ सोने , चांदी का ज्वेलर्स भी डॉक्टरी इलाज कर हड़पने का कार्य सुखदेव यादव मेरी मानसिक रूप से बीमार मां एवम भाई से किया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार

गया नगर निगम सभागार में सशक्त स्थायी समिति की तीन नए सदस्यों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ

गया : नगर निगम सभागार में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति के तीन सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित इस समिति में वार्ड 26 के पार्षद सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, वार्ड- 1 के पार्षद स्वर्णलता वर्मा एवं वार्ड 43 के पार्षद विनोद यादव को शपथ दिलायी गई। 

समिति के सदस्यों को नगर विकास व आवास विभाग के पदाधिकारी ने शपथ दिलायी। वहीं, तीनों समिति के सदस्यों को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बुके देकर बधाई दी। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।

शपथ ग्रहण के बाद मीडियाकर्मियों से संबोधित करते हुए समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि निगम द्वारा शहर में विकास के जो अधूरे काम बचें हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके लिए आज से यही इसकी प्रगति के लिए खाका तैयार मेयर के द्वारा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि होने वाला आगामी पितृपक्ष मेला-2023 की विशेष सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रमुख स्थलों पर हाई मास्क लगाना, प्रदूषण मुक्त शहर बनाने पर विचार, नगर निगम क्षेत्रों में नाला, पुल-पुलिया इत्यादि पर विचार, सफाई से संबंधित सभी गाड़ियों व उपकरणों पर रख रखाव, तालाब और घाट का जीर्णोद्धार, बड़ी-छोटी योजनाओं पर समीक्षा सहित शहर का चहुंमुखी विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए 24 जुलाई को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलायी गई है और 26 को बोर्ड की बैठक आयोजित कर कई बड़े और ठोस निर्णय लेकर शहर को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। ताकि हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके।

मलिन बस्तियों में रहने वाले तीन सौ से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, सिविल सर्जन तथा वार्ड पार्षद ने दूरस्थ स्वास्थ्य सेवा शिविर का किया उद्घ

गया। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र विशेषकर मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं को मुहैया कराने की कवायद कर रहा है. स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है. इस क्रम में बुधवार को कटारी हिल रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआई द्वारा दूरस्थ स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया. दूरस्थ स्वास्थ्य सेवा शिविर कटारी हिल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रामपुर भूंई टोली में किया गया.

इस शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह तथा स्थानीय वार्ड पार्षद राजेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. स्वास्थ्य विभाग से क्षेत्रीय उपनिदेश डॉ नीता अग्रवाल तथा क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश कुमार ने स्वास्थ्य शिविर स्थल का दौरा करते हुए वहां आये मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही स्वास्थ्यर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए आमजन को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया.  

शिविर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लोगों तक ​स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. इस प्रकार के शिविर का आयोजन नियमित अंतराल पर होते रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से तीन सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच तथा इलाज की सुविधा प्रदान की गयी. मौके पर मौजूद जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलेश कुमार ने बताया कि भविष्य में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा भी ली जायेगी और विभिन्न बीमारियों का इलाज कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का काम होगा. 

​वंचित वर्ग के बेहतर स्वास्थ्य का रखना है ध्यान

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके वर्मा ने बताया कि मलिन बस्तयों में रहने वाले वंचित वर्ग के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर में विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियों के अलावा, आंख तथा रक्त जांच की सुविधा प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से टीबी, फाइलेरिया, मलेरिया तथा जलजनित रोगों जैसे डायरिया आदि के बारे में बताते हुए लक्षण के आधार पर जरूरी जांच की गयी. सभी मरीजों की बीमारी के आधार पर जरूरी दवा भी दी गयी. पीएसआई संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को बस्तियों में रहने वाली महिलाओं के मातृत्व एंव प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जांच तथा उन्मुखीकरण के अलावा फुड स्पलीमेंट आदि दिये जायेंगे.

जदयू के दिवंगत नेता स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह की पत्नी जदयू का थामी दामन, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के द्वारा सदस्यता दिलाई गई

गया। जदयू के दिवंगत नेता स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बुधवार को जदयू का दामन थाम लिया। ज्योति सिंह के पति सुनील सिंह पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर थे। बुधवार को जदयू के दिवंगत नेता सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के द्वारा सदस्यता दिलाई गई है। इस मौके पर गया के जदयू सांसद विजय कुमार मांझी, टिकारी के पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष गया, जदयू जिला उपाध्यक्ष बबन चंद्रवंशी समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया-पटना रेलखंड के नेहालपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात लाश, शव का शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस

गया : पटना-गया रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से बेलागंज इलाके में सनसनी फैल गई है। बेलागंज रेलवे स्टेशन के बीच नेहालपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के निकट यह शव मिला है। शव के दोनों हाथ कटे हुए हैं। उसकी साइकिल पास में ही लावारिस पड़ी हुई है। 

शव की हालत और मौके पर की स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बेलागंज पुलिस को दी है। पुलिस घटना स्थल से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कागजी तैयारी में जुटी है। साथ ही शव का शिनाख्त कराने में जुटी है।

नेहालपुर के आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब कुछ लोग रेलवे ट्रैक से होते हुए अपने खेत पर जा रहे थे। तो पटरी के किनारे एक शव पड़ा हुआ मिला। उसके दोनों हाथ कटे पड़े थे। शेष बॉडी पूरी तरह से सुरक्षित था। लेकिन ऐसा सम्भव नहीं है। किसी भी स्थिति में ट्रेन की चपेट में आने से केवल दोनों हाथ नहीं कट सकते हैं। शरीर के अन्य अंग को भी खासा नुकसान पहुंचेगा। लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां तक की सिर भी चोटिल नहीं है।

लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह से हत्या है। मृतक कौन है, उसकी हत्या किसने व क्यों की यह सारे सवाल अब तक अनसुलझे हैं। 

बेलागंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टममार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या हादसा।

नवनिर्मित मकान से ताला तोड़कर लगभग 1 लाख एवं ज्वेलर्स की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गया/डोभी। जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रटनी गांव में सोमवार की रात्रि चोरी की घटना हो गई। इसको लेकर रटनी गांव के निवासी अशोक यादव ने स्थानीय थाना बाराचट्टी में लिखित आवेदन दिया है।

पीड़ित अशोक यादव ने बताया सोमवार की रात्रि हम लोग किसी पार्टी में चले गए। उसके बाद मंगलवार की सुबह जब अपने नवनिर्मित मकान पर आए तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था और सामान सब बिखरा हुआ है।

घर में रखे बैग के अंदर लगभग ₹1 लाख नगद कुछ ज्वेलर्स सहित अन्य कागजात की चोरी हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिए हैं। थानाध्यक्ष से आग्रह किया गया है कि उचित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन किया जाए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

सब्जी खरीदने आए 14 वर्षीय बच्चे की लापता होने की सूचना, 24 घंटे बाद भी नहीं मिली जानकारी

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना टोला डोभी में सब्जी लेने आए 14 वर्षीय बच्चे की लापता होने की सूचना स्थानीय थाना में परिजनों ने दिया। इसको लेकर परिजनों ने बताया डोभी नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 पुराना टोला डोभी निवासी रामेश्वर यादव का 14 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की लापता होने की सूचना मिली है।

इस मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया रवि 17 जुलाई सोमवार की शाम लगभग 7:00 बजे सब्जी खरीदने के लिए डोभी मोड पर गया था उसके बाद वापस घर नहीं लौटा अब तक। 24 घंटे बीत गए परंतु घर नहीं लौटा। परिजनों ने बताया काफी खोजबीन सभी परिवार के यहां किया गया।

इसके बावजूद कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। काफी चिंता का विषय बना हुआ है। परिजनों में मातम छाया हुआ है। यदि किसी को मिले तो पुराना टोला डोभी में सूचना देने का कष्ट करें। उन्हें उचित इनाम एवं आने-जाने का खर्च भी दिया जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।