Hazaribagh

Jul 19 2023, 18:24

झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के सातवां वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सदर विधायक


हजारीबाग: द पैराडाइज रिसॉर्ट में अयोजित झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन का सातवां वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया ।

सम्मेलन में हज़ारों स्कूलों के प्राचार्यों सहित शिक्षकों ने भाग लिया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की निजी विद्यालयों सीमित- साधन संसाधन में समाज में गुणवत्त शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। ऐसे में इनकी कई समस्याएं भी हैं।

 उन्होंने सम्मेलन के माध्यम से उनकी समस्याएं जानने के पश्चात कहा की आपकी समस्याएं और दर्द से रूबरू हुआ हूं। निश्चित रूप से आपकी समस्याएं जायज़ है और हर कदम पर हम आपके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा की हमारी कोशिश होगी कि आने वाले सदन पटल पर आपके मांगों को उठाकर सरकार और संबंधित विभाग को अवगत कराने का हरसंभव प्रयास करूंगा ।

Hazaribagh

Jul 19 2023, 17:56

हजारीबाग: जिला क्रिकेट एसोसिएशन का तीसरी बार अध्यक्ष बने सदर विधायक मनीष जायसवाल


हजारीबाग: जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एचडीसीए) की बीते 16 जुलाई 2023 को निमंत्रण पैलेस सभागार, हुडहुड़ू में एजीएम-2023 की बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में लगातार तिसरी बार हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का नाम पारित किया गया।

 लगातर तीसरी बार हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर एचडीसीए के पदाधिकारियों ने बुधवार को उनके आवासीय परिसर में मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दिया। एचडीसीए के सचिव संजय सिंह ने हजारीबाग क्रिकेट स्टेडियम (वेल्स ग्राउंड) के कायाकल्प करने और क्रिकेट के अनुकूल स्टेडियम के निर्माण एवं वातावरण बनाने में विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास की सराहना की ।

तिसरी बार एचडीसीए का अध्यक्ष बनने के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट का एक बेहतर माहौल बनाने और हजारीबाग क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट के अनुकूल बनाने का हमलोगों ने एक भागीरथी प्रयास किया है। आने वाले वर्ष में क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को जेएससीए के बाद हजारीबाग में झारखंड का दूसरा सबसे अच्छा और बेहतर क्रिकेट ग्राउंड का सौगात देने का हमारा प्रयास है। हमारा लक्ष्य हजारीबाग के क्रिकेट खिलाड़ियों को गुणवत्त साधन- संसाधन और माहौल उपलब्ध कराकर उनके बेहतर मंच प्रदान करना ही है ।

एचडीसीए की ओर से एसडीसीए के सचिव संजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष विकास चौधरी, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार लाल, संयुक्त सचिव राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी, संयुक्त सचिव मनोहर सिंह, कार्यकारी सदस्य बिमलेश दुबे, रंजित कुमार, जयप्रकाश, रितेश सिन्हा सहित समाजसेवी श्रद्धानन्द सिंह, नारायण गुप्ता, करण जायसवाल उर्फ़ सन्नी समेत अन्य लोगों ने मिलकर विधायक मनीष जायसवाल को तीसरी बार अध्यक्ष बनने की बधाई दी। 

इधर भाजपा कार्यकर्ताओं, उनके समर्थकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी बड़ी संख्या में विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर और सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से उन्हें तीसरी बार हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके अगले दो वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल की कामना कर रहें हैं ।

Hazaribagh

Jul 18 2023, 17:47

हजारीबाग के चौपारण के दनुआ घाटी में स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त , घटना में चार लोगों की मौत, गाड़ी सवार अन्य लोग घायल


हजारीबाग जिले के चौपारण एनएचटू स्थित दनुआ घाटी में मंगलवार को एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में स्कार्पियो पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी. जब की गाड़ी पर सवार अन्य लोग घायल हो गए. स्कार्पियो बरही से बिहार की ओर जा रही थी. इसी बीच चालक अपना संतुलन खो बैठा. 

स्कार्पियो पुल से टकराते हुए 40 फिट खाई में चली गयी. सूचना पाते ही पुलिस राहत कार्य में जुट गई है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया है.घटना में गाड़ी का परखचे उड़ गए है.

Hazaribagh

Jul 18 2023, 17:38

ब्रेकिंग्: हजारीबाग में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत


हजारीबाग बरही थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया है.

Hazaribagh

Jul 18 2023, 17:34

हजारीबाग: चौपारण स्थित मानगढ़ गांव में 53 साल पुराना मंदिर का जीर्णोद्धार के दौरान मिल्स शिवलिंग .पश्रद्धालुओं की जुटी भीड़

हजारीबाग जिले के चौपारण मानगढ़ गांव में मंगलवार को 53 साल पुराना मंदिर का जीर्णोद्धार के दौरान शिवलिंग मिला है. शिवलिंग प्रकट होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. 

देखते ही देखते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी. पूजा अर्चना शुरू हो गया है. सावन में माह में शिवलिंग का प्रकट होना लोग शुभ मान रहे है. शिवलिंग पर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर पूजा पाठ प्रारम्भ किया जा रहा है.

 जिस मंदिर के नीचे शिवलिंग प्रकट हुआ उसका निर्माण 1970 ग्रामीणों के सहयोग से हुआ है. मंदिर की कुछ दिनों जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान 3 फिट का शिवलिंग लोग को दिखाई दिया. शिवलिंग को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग जुट रहे है.

Hazaribagh

Jul 18 2023, 17:32

हज़ारीबाग: पद्‌मा क्षेत्र में लाईन होटल में काम कर रहे 2 बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त


हजारीबाग-बरही हाईवे के दर्जनों होटलों, ढाबों एवं रेस्टोरेंट में बाल श्रमिक के विरूद्ध श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। 

 श्रम विभाग की द्वारा छापामारी अभियान में संगम लाईन होटल के संचालक प्रदीप मेहता ग्राम- कदवा, पो०- केवाल, थाना- पदमा, हजारीबाग के प्रतिष्ठान से 2 (दो) बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। दोनो बाल ग्राम-गिधा, पोस्ट- बरसोत, थाना- बरही, जिला- हजारीबाग के निवासी है। इनका उम्र क्रमशः 10 वर्ष एवं 13 वर्ष है।

 श्रम विभाग की टीम ने बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर को बाल कल्याण समिति, हजारीबाग को सौंपा दिया है। साथ ही होटल के नियोजक सह संचालक के विरूद्ध स्थानीय पदमा थाना में बाल श्रमिक अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) का उल्लघन के आरोपी पर प्राथमिकी (F.L.R.) दर्ज करने के लिए श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन के द्वारा आवेदन दिया गया है। इसके अलावा नियोजक को प्रति बाल श्रमिक 20-20 हजार रूपये बाल श्रमिक पूनर्वास -सह-कल्याण कोष में जमा करने का निदेश दिया गया।

श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन ने कहा बाल श्रमिक के विरूद्ध अभियान जिले में निरंतर जारी रहेगा। बाल श्रम को नियोजित करना समाजिक एवं कानून अपराध है। बाल एवं अल्पव्यस्क (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत किसी भी प्रतिष्ठान में 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों का किसी भी कार्य में मजदूरी कराना एवं खतरनाक नियोजनों में 14-18 वर्ष के आयुवर्ग का नियोजन प्रतिषेधित है। 

उल्लंघन की स्थिति में 20 हज़ार रूपये से 50 हज़ार रूपये तक का जुर्माना अथवा 6 माह से 2 वर्ष तक का कारावास या दोनों हो सकता है।

बाल श्रम के विरूद्ध चलाए गए अभियान में श्रम अधीक्षक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, संजय प्रसाद, बाल कल्याण समिति के मुन्ना कुमार पाण्डेय तथा पदमा थाना के गस्ती दल शामिल थे।

Hazaribagh

Jul 18 2023, 17:29

आवास कर्मी संघ का हड़ताल जारी, कर्मियों ने विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर रखी अपनी बात

हज़ारीबाग: प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत जिला एवं प्रखंडों में कार्यरत कर्मियों के द्वारा लगातार दूसरे दिन हड़ताल जारी है। भवनाथपुर, गढ़वा के प्रखंड समन्वयक सिराज अंसारी की हत्या एवं अपने विभिन्न मांगों के पूर्ण नहीं होने के विरोध में तीन दिवसीय हड़ताल राज्य आवास कर्मी संघ, झारखंड, रांची के तत्वाधान में की गई है। 

जिसमें संपूर्ण राज्य में आवास निर्माण की प्रगति का कार्य रुक गया है। किसी भी लाभुक का जियोटैग एवं किस्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है ।

मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कर्मियों के हजारीबाग इकाई से जुड़े लोगों ने हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से उनके विधायक कार्यालय में मुलाकात की और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। संघ से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारी और कर्मियों का पद प्रशासन पद व समिति से स्वीकृत कराने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक मनीष जायसवाल से आगामी झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सदन पटल पर आवाज उठाने की मांग की। 

विधायक मनीष जायसवाल ने इनके मांगों को जायज बताया और आगामी मानसून सत्र में सरकार के समक्ष इनकी मांगों को उठाने का वचन दिया ।

मौके पर संघ से जुड़े विजय कुमार साहू, विकास कुमार, विमल कीर्ति प्रकाश, मो. एकलाख, चिरंजीवी कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, दिवाकर कुमार, रविन्द्र कुमार, राजकुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार कुशवाहा, रिंकू रविदास, विकास कुमार, राकेश कुमार, मो. इरफान आलम, कमलेश कुमार भारती, संयोग कुमार, चिरजीवी कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Hazaribagh

Jul 18 2023, 17:14

परसाबाद से गड़गी तक 20 फीट दूरी तक रास्ता की मांग को लेकर आंदोलन , साथ देने पहुंचे गौतम



हज़ारीबाग : युवा नेता गौतम ने बरकट्ठा विधानसभा के जयनगर प्रखंड के परसबाद में दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए आम लोगो की जनसमस्या को सुनते हुए गडगी में आंदोलन का साथ दिए।सैकड़ो लोगों के सामने गौतम ने आंदोलन को धार देने की सहमति बनाई।

गौतम ने कहा कि रेलवे विभाग 15 वर्षो से जमीन अधिग्रहण क्यों नही किया।जब लोगो का मकान बन गया तो तोड़कर चारो ओर चहारदीवारी कर रहा,ये घोर अन्याय है।गौतम ने कहा की यह मामला केंद्र सरकार के अंतर्गत आता।अगर वर्तमान सांसद इस जन्मूद्दे को समाधान नही करती तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाय।जितना दिन आंदोलन चलेगा हम बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे।

मौके पर पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम,अरविंद कुमार बरनवाल, विकास साव,राहुल यादव,भीम दास,इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण रैय्यत मौजूद थे।

Hazaribagh

Jul 18 2023, 17:12

हज़ारीबाग: उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर में किया गया पौधा रोपण,उन्हने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए यह है जरूरी

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमियो के संगठन मेरी धरती, मेरी जिम्मेदारी समूह के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ, सनातन संस्कृति से वृक्षारोपण किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है जिस हवा,पानी,खाद की जरूरत होती है वह प्रकृति की देन है। इनके बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

इस अवसर पर उन्होंने नये समाहरणालय परिसर में कल्पतरु के पौधे लगाकर आम जनों को प्रकृति के प्रति प्रेम और उनके प्रति सुरक्षा रवैया अपनाने की अपील की।

साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सकते हैं। अगर प्रकृति सुरक्षित होगी तो मानव जीवन भी सुरक्षित होगा।  

इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना तथा वित्त विभाग पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया ने मौलश्री के पौधे लगाए।गौरतलब है कि जुलाई माह में मेरी धरती, मेरी जिम्मेदारी प्राकृतिक प्रेमी समूह के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में अब तक कुल 62 पौधारोपण किया गया। जिसमें बरगद, कदम, मौलश्री, कल्पतरु, नीम, करंज, कटहल, आम, बेल, पुत्रजीवा, चन्दन, चलता, पीपल आदि के पौधे पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा लगाए गए हैं। 

प्रकृति प्रेमी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सभी पौधों का ट्री गार्ड के माध्यम से पौधों की सुरक्षा की जाएगी। साल के 365 दिन समूह के द्वारा पौधों की देखभाल भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि, आजादी के अमृत महोत्सव में जनसहयोग से 265 पौधे लगाए गए हैं। मटवारी तलाब में 16, झील नवम्बर 04 में 55, शहीद स्मारक में 12, डिस्ट्रिक मोड़ से नया समाहरणालय तक 107 पौधे लगाए गए हैं।

Hazaribagh

Jul 17 2023, 15:03

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन के दुसरी सोमवारी पर दूध,बेलपत्र का किया गया वितरण।


हज़ारीबाग: शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर के समक्ष में हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन महीने के दुसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच दूध का वितरण किया गया साथ मे बेलपत्र का भी वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से सावन के महीने में किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के बीच बाबा का जयकारा लगता रहा । सभी श्रद्धालुगण बम बम भोले, ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों के बीच दूध, बेलपत्र प्राप्त कर रहे थे। वहीं तमाम श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद अपनी विभिन्न प्रकार की तस्वीरें खींचने में अति उत्साहित नजर आ रहे थे। वही वितरण कार्यक्रम के दौरान हम सबों का हौसला अफजाई करने के लिए शहर के कई समाजसेवी बंधु स्टॉल पर पहुंचकर सदस्यों का हौसला अफजाई किया इसी क्रम में समाजसेवी मनोज नारायण भगत ने कहा कि सामाजिक सेवा में एक मिसाल पेश कर रहा है हजारीबाग यूथ विंग जो पिछले कई वर्षों से शहर वासियों को अपनी सेवा निस्वार्थ भाव से दे रहा है टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

वही मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने सावन की दूसरी सोमवारी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा समस्त शिव भक्तों पर बनी रहे। हमारी टीम सामाजिक कार्य के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करती है। साथ ही कहा की हमारी टीम के द्वारा इस वर्ष के आठों सोमवारी पर श्रद्धालुओं के बीच सेवा प्रदान की जाएगी।

वही सचिव संजय कुमार ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा करीब 30 लीटर से अधिक दूध श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया है साथ ही श्रद्धालुओं को बेलपत्र दिया गया। सभी श्रद्धालु गण उत्साह से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे थे।