*जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत विभिन्न पहाड़ी नालों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*


बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा संभावित बाढ़ के दृष्टिगत विभिन्न पहाड़ी नालों जमधरा,फोरहवा,धोबैनिया, सीरिया नालों का भ्रमण कर जायजा लिया।

उन्होंने पहाड़ी नालों की बाढ़ से कैसे विभिन्न ग्राम प्रभावित होते हैं इसकी जानकारी प्राप्त की।

वन क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न जलाशयों की सिल्ट सफाई से पहाड़ी नालों की बाढ़ से काफी हद तक निजात मिल सकती है। वन क्षेत्र होने के कारण जलाशयों की सिल्ट सफाई ना होने से जिलाधिकारी द्वारा चिंता व्यक्त की गई।

उन्होंने डीएफओ एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शासन स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए वन क्षेत्र में पड़ने वाले जलाशयों की सिल्ट सफाई करते हुए स्थाई समाधान किए जाने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को पहाड़ी नालों की धारा पर नजर बनाए रखने एवं नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के संबंध में संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया।

*जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विकासखंड हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया*


बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विकासखंड हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा। अधिकांश कर्मचारी उपस्थित पाए गए, कुछ कर्मचारियों की 2 ब्लॉकों में संबद्धता पाई गई। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि ऐसे कर्मचारी जिनकी 2 ब्लॉकों में संबद्धता है उनका रोस्टर बनाया जाए एवं रोस्टर के अनुसार कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने पिछले वित्तीय वर्षों के सभी आवासों को पूर्ण किए जाने एवं लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को समय से आवास की किस्त प्रदान किया जाए, लाभार्थियों को बेवजह विकासखंड के चक्कर लगाने ना पड़े। जिलाधिकारी महोदय ने कड़े निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार से बिचौलियों एवं दलालों का कोई रोल ना हो। बिचौलियों एवं दलालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण एवं मानकनुरूप कार्य कराए जाने का निर्देश दिया।एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा की एवं महिला स्वयं सहायता समूह तिरंगा न्यूट्रिशन इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित विकासखंड परिसर में स्थित टीएचआर प्लांट का गहनता से निरीक्षण किया।

पीएचआर प्लांट में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा पिछले वर्ष पुष्टाहार का काफी अच्छा उत्पादन किया गया। बताया गया कि वोल्टेज की समस्या से पुष्टाहार के उत्पादन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है एवं उत्पादन में कमी आई है। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप से दिए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि पुष्टाहार के अच्छे उत्पादन से गर्भवती महिलाओं को समय से पुष्टाहार दिया जाना संभव होगा एवं स्वयं सहायता समूह की इनकम में वृद्धि से महिलाएं सशक्त होंगी एवं अन्य महिलाएं प्रेरित होंगी।

जिलाधिकारी ने विकासखंड द्वारा संचालित ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि विकासखंड में अधिकारी समय से कार्यालय में बैठे एवं जन समस्याओं का समय बद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें।

उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा बनाए गए पंचायत भवनों का सुचारू रूप से संचालन किए जाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में पंचायत सहायक जरूर बैठे तथा पंचायत भवन से ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि बने तथा दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का फॉर्म भराया जाए। जिससे कि लोगों को बेवजह विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए लिए विकासखंड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाया जाए, जिससे कि आपदा के समय जान माल की हानि को कम किया जा सके।

उन्होंने विकास खंड परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।

*यूपीटी होटल पर छापा मारकर भोज्य पदार्थों की परखी गुणवत्ता, जांच के लिए भेजे सैंपल*


बलरामपुर। आम जनमानस को ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किए जाने के लिए उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर के निर्देशन में नायाब तहसीलदार अनुपम एवं फूड इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह द्वारा यूपीटी होटल पर छापा मारकर भोज्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची गई।

होटल मैनेजमेंट को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं ताजा एवं साफ सुथरा भोज्य पदार्थ का उपयोग किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान दही, पनीर व अन्य खाद्य सामग्री को सैंपलिंग के लिए भेजा गया।

*माटीकला कारीगरों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान*


बलरामपुर ।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियां जैसे खिलौना निर्माण, घरेलू उत्पाद घड़ा सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप-प्लेट इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पाइप, वॉश बेसिन) एवं सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाट्स, बोनसाई पाट्स, लैम्प इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम रू0 10.00 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंकों के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाना है।

इस योजानार्न्तगत लाभार्थी को स्वयं का अंशदान 05% तथा शेष 95% बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25% प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 05.00 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि रू0 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा आठ पास व माटीकला में प्रशिक्षण अथवा माटीकला की परम्परागत जानकारी होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि माटीकला उत्पाद निर्माण इकाई की स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट-रानी नौशहरा, जनपद-बलरामपुर से सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रपत्र (नवीनतम फोटो, आधार/पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के आगामी 30 जुलाई तक जमा कर सकते है। तदोपरान्त ऋण आवदेन पत्र सम्बन्धित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृत/य कर सकते है।

*जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराएं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सभी जरूरी मशीनें हो चुस्त-दुरुस्त*


बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,आयुष्मान भारत, एंबुलेंस की स्थिति, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को विशेष चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी उपकरण अच्छी हालत में हो एवं संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाए।एचएसएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की होने वाले जांच के लिए उपकरण की कमी या ना होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर बने इनटाइटल फंड से तत्काल जरूरी उपकरण खरीद किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं आम जनमानस तक पहुंच के लिए एएनएम एवं आशाओं का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है। आवश्यक है कि एएनएम एवं आशा बहुओं की विभिन्न योजनाओं में काम के आधार पर परफॉर्मेंस चेक किया जाए तथा अच्छे काम एवं खराब काम करने वाली एएनएम एवं आशाओं को चिन्हित किया जाए।

जिला चिकित्सालयों में परिवार नियोजन की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की एवं सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने एंबुलेंस की स्थिति चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से में सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध हो एवं संचालित हों यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों से बेहतर समन्वय रखें, विशेषकर की ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संबंधित खंड विकास अधिकारी से बेहतर समन्वय रखते हुए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर सीएमओ डॉ बी पी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी, डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक उपांत डोगरे, यूनिसेफ की जिला समन्वयक शिखा श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*झोलाछाप डॉक्टर भी कर रहे हैं गम्भीर मरीजों का इलाज*


बलरामपुर (पचपेड़वा) क्षेत्र में अप्रशिक्षित गंभीर रोग का इलाज कर मरीजों की जिंदगी से खेल रहे हैं। उनके इस कृत्य से जहां लोगों के पैसे की बर्बादी हो रही है। वहीं लोगों की जान भी जोखिम में पड़ रही है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

पचपेडवा चौराहा बिशुनपुर टनटनवा क्षेत्र के गांव में अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। जिनके द्वारा सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों का न सिर्फ सस्ते में इलाज का दावा किया जा रहा है। बल्कि फोड़ा-फुंसी सहित बड़े ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यह झोला छाप डॉक्टर खुलेआम मरीजों को सड़क किनारे लिटाकर उन्हें डिप भी चढ़ा रहे हैं। इसके लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मौन है।

ऐसा ही कुछ बढ़ईपुरवा में देखने को मिला। जहां झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज को ड्रिप लगाकर इलाज किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के रहमोकरम से क्षेत्र में बिना पंजीकरण के नर्सिंग होम भी चल रहे हैं। इसके बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों व फर्जी नर्सिंग होम संचालकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस बारे में सीएचसी पचपेड़वा अधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर में मोहर्रम को लेकर की गई बैठक, साफ-सफाई को लेकर दिए गए निर्देश*


बलरामपुर। मुस्लिमों के समुदाय के गमजुदा माहौल में मनाए जाने वाले त्यौहार मोहर्रम की तैयारियों को लेकर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने बैठक की।तैयारियों को लेकर अध्यक्ष ने सफाई नायकों को सख्त निर्देश दिए हैं।

जिन इमाम चबूतरो से होकर ताजिया रखी जानी हैं, उसके आस पास कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी वार्डों में सफाईकर्मी मुस्तैद रहें। बैठक में सभी वार्डो के सदस्य, विद्युत विभाग के लोग भी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने वार्डो के सदस्यों से ताजिया रखने व निकलने को लेकर सुझाव भी मांगा, जिससे सुचारू रूप से त्यौहार सम्पन्न हो सके। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से रास्ते में पड़ने वाले तार-खंभे को दुरुस्त करने को लेकर भी निर्देश दिए की जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।

अध्यक्ष ने सभी लोगों से अमन व भाईचारे के साथ त्यौहार मानने की अपील की।अनिल वाल्मीकि,जल प्रबंधन,राजेश सक्सेना,विद्युत प्रबंधन,बहोरन सिंह सफाई इस्पेक्टर को निर्देशित किया गया।

*श्रम विभाग में भ्रष्टाचार बदसलूकी के खबर का संज्ञान लेते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने श्रम मंत्री एवं प्रमुख सचिव श्रम को अवगत कराकर दिया पत्र*


बलरामपुर । श्रम विभाग बलरामपुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है बिना पैसा लिये लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है पैसा न मिलने पर लाभार्थियों से अभ्रदता करने के साथ साथ गाली गलौज भी किया जाता है ।

श्रम विभाग में निरीक्षक पद पर तैनात रामेंद्र मोहन यादव द्वारा श्रमिकों की लड़कियों के शादी अनुदान एंव अन्य योजनाओं में मनमाने ढंग से पैसे की वसूली की जा रही है 3 जून 2023 को काशीराम आवास निवासी दुर्गेश नंदिनी से भी कर चुके हैं वसूली हेतु अभद्रता जिसका वीडियो भी वायरल है।

हाल ही में सुनील चौहान ने अपनी लड़की की शादी के अनुदान के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था अनुदान के नाम पर निरीक्षक रामेंद्र मोहन यादव ने धीरे धीरे करके लगभग 5 -6 हजार रूपये की वसूली की 27 जून को जब सुनील चौहान उनकी पत्नी नीतू चौहान ने पुनः जाकर निरीक्षक से अनुदान की सिफारिश की तो उन्होंने पुनः 5 हजार रुपये की मांग की इस पर उन्होंने कहा कि हम गरीब है इतना पैसा नहीं दे सकते तो निरीक्षक रामेंद्र मोहन यादव ने गाली गलौज बकते हुए आवेदक व उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की शोर शराबा सुनकर वहा उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया निरीक्षक द्वारा आवेदक व उनकी पत्नी को कार्यालय में दुबारा न आने की धमकी दी।

इस प्रकरण को लेकर आवेदक ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस के शिकायती पत्र एंव सोशल मीडिया समाचार पत्रों एवं चैनलों पर चल रहे समाचार को संज्ञान में लेते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने श्रम मंत्री एवं प्रमुख सचिव श्रम से मिलकर तथा पत्र लिखकर एंव मिलकर अवगत कराते हुए श्रम निरीक्षक रामेंद्र मोहन यादव के स्थानांतरण एवं कार्रवाई किए जाने को कहा।

*मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम उदईपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की वार्ता,कल्याणकारी योजनाओं की धरातल पर उतारने का लिया ज


बलरामपुर। मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा उदईपुर ग्रामीण पेयजल योजना का जायजा लिया गया एवं चौपाल लगाकर ग्राम वासियों से वार्ता की गई। उन्होंने ग्राम वासियों से वार्ता कर पेयजल योजना के तहत नल कनेक्शन कितने घरों में मिल गया इसकी जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में 12 करोड़ 37 लाख परिवारों को नल का कनेक्शन दिया गया है। जिन परिवारों को नल का कनेक्शन दिया जा रहा है,उनको पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए किट भी प्रदान किया जाएगा। मंत्री जी ने कहा कि अब गांव में लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो रहा है,जिससे कि बीमारियां दूर रहेंगी एवं लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए 12 करोड़ किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें एवं गाय जरूर पाले।अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण ने बताया कि उदईपुर ग्राम में 197.43 लाख रुपए की लागत से पेयजल परियोजना का कार्य कराया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक बलरामपुर पलटूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,शैलेश कुमार सिंह शैलू,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र,गोविन्द सोनकर,डीपी सिंह बैस,आद्या सिंह पिंकी,डॉ.अजय सिंह पिंकू,ललिता तिवारी,साधना पान्डेय,शैलेन्द्र सिंह,संदीप उपाध्याय,अशुमान शुक्ल अन्य जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*विश्व हिंदू महासंघ द्वारा राजाराम संकल्प रथ यात्रा ओरछा से अयोध्या तक*


तुलसीपुर/ बलरामपुर । विश्व हिंदू महासंघ तुलसीपुर इकाई की बैठक उदय टावर के प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें तुलसीपुर इकाई का गठन किया गया।बैठक की अध्यक्षता महामंत्री प्रदेश सोशल मीडिया गंगाराम शर्मा की तथा साथ में जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह जिला महामंत्री सुंदर बाबू सिंह जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह तथा जिला मंत्री जगदंबा प्रसाद द्विवेदी रहे। राजाराम संकल्प रथ यात्रा में बलरामपुर से भारी संख्या में ओरछा और अयोध्या धाम जाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं इसी परिपेक्ष में तुलसीपुर इकाई का गठन कर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।

जिसमें तुलसीपुर के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव वाह सक्रिय सदस्य संजय आनंद डब्बू संदीप अग्रहरी अनूप कौशल अभय गुप्ता चिंटू राजू अग्रहरी को चुना गया ।अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए हैं श्री शर्मा ने संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वही तुलसीपुर इकाई की तरफ से प्रदेश व जिले से आए सभी लोगों का सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया।

इस अवसर पर गंगा शर्मा महामंत्री प्रदेश सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह जिला महामंत्री सुंदर बाबू सिंह जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह जिला मंत्री जगदंबा प्रसाद द्विवेदी श्याम बिहारी अग्रहरी जय सिंह संजय आनंद डब्बू संदीप अग्रहरी अनूप कौशल अभय गुप्ता अमित श्रीवास्तव कन्हैया लाल सोनकर राजू अग्रहरी सरदार विक्की सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।