बेगूसराय: पानी विवाद पर पड़ोसी को हथियार से धमका रहा था युवक, पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ हथियार किया जब्त

बेगूसराय में पानी के बहाव को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी पिस्टल लेकर धमकाने पंहुच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के घर का ताला तोड़ कर लोडेड पिस्टल बरामद किया। हालांकि इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 26 स्थित काली स्थान मुहल्ले की है।

वार्ड 26 निवासी उदयकांत मिश्रा के पुत्र संतोष मिश्रा पर पड़ोसी को लोडेड पिस्टल से धमकाने का आरोप है। पड़ोसी से जल निकासी को लेकर उभरे विवाद में ऐसा किया गया। 

पीड़ित प्रशांत ने बताया कि उनके घर में नल फिटिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान पानी का बहाव उनके पड़ोसी संतोष मिश्रा के घर में चला गया। इसी को लेकर गाली गलौज हंगामा करते हुए उनके और उनके परिवार के उपर पिस्तौल तान दिया और कहने लगा सबको जान से मार देंगे।

प्रशांत व उसके भाई ने साहस दिखाते हुए पिस्टल को उसके हाथ से छीन कर गिरा दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे। तभी मौका देख संतोष पिस्टल लेकर भाग गया।

 इस संबंध में थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने बताया कि आरोपी संतोष के घर से लोडेड पिस्तौल को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय एसपी ने थानेदार पर लिया एक्शन:कार्य में लापरवाही के आरोप में भगवानपुर थाना अध्यक्ष सस्पेंड, विरोध में सड़क जाम

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने भगवानपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है ।इस संबध मे एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के फरियादियों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि समय पर एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।

शिकायत मिलने के बाद 7 जुलाई को भगवानपुर थाना पर पहुंचकर एसपी ने निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना के कार्यों की व लंबित शिकायत मामलों की समीक्षा की गई ।जांच के क्रम में मामला सही पाया गया। साथ ही हाल ही में भगवानपुर थाना क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाएं घटित हुई। जिसमें थाना की गश्ती की शिथिलता पायी गयी। एसपी ने तत्काल प्रभाव से संतोष कुमार शर्मा को थानाध्यक्ष पद से निलंबित करते हुए आगे की विभागीय कार्रवाई में जुट गए हैं

एसपी के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी

वहीं कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने पिपरा समसा पथ के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा किया। वहीं हंगामा कर रहे लोगों ने एसपी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। वहीं सड़क जाम रहने से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा बेवजह भगवानपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया।

वहीं मौके पर भगवानपुर के प्रभारी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार, तेघड़ा इंस्पेक्टर राजीव कुमार लाल एवं तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई:अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस, झड़प में तब्दील हुई कहा कहासुनी; मची अफरा-तफरी

बेगूसराय में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अंचल प्रशासन के द्वारा अंचल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को वीरपुर अंचल क्षेत्र के गेन्हरपुर पंचायत के खरमौली गांव के वार्ड 9 में अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमणकर्ता के बीच तीखी नोकझोंक एवं हाथापाई हुई। जिसमें पुलिसकर्मी और कुछ ग्रामीण को चोटे आई है।

लिखित शिकायत के बाद हुई थी कार्रवाई

हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम ने अपनी संयमता व सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले को शांत कराया। लेकिन जिस तरीके से प्रशासन के साथ अतिक्रमणकारी ने हाथापाई किया है। यह एक जांच का विषय बना गया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी ललिता कुमारी से पूछने पर बताया कि खरमौली गांव के ही कुछ ग्रामीणों के द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति पर आम गैर मजरूआ सड़क की जमीन पर अतिक्रमण से संबंधित लिखित शिकायत की गई थी।

उन्होंने बताया कि इसकी आलोक में उसे नोटिस भी किया गया था, उसके बावजूद भी अतिक्रमण कारी सड़क के किनारे झोपड़ी बनाए हुए था। जिसको हटाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंची थी। इसी दौरान जेसीबी मशीन के आगे अतिक्रमण कारी बाधक बन रहे थे। उसी को हटाने का प्रयास किया। इसी दौरान हल्की बहस व नोक झोंक हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों न ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय : जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव की है। मृत महिला चंदा देवी के मायके वालों ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है। 

मृतका के भाई विनोद ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उसकी बहन चंदा कुमारी की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया निवासी रंजीत शर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच चंदा देवी को एक पुत्री भी हुई ।

लेकिन पुत्री के पैदा होने से नाराज ससुराल वालों ने चंदा देवी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और बीते शाम मोबाइल पर चंदा देवी के बीमार होने की सूचना मायके वालों को दी गई। लेकिन जब मायके वाले दहिया गांव पहुंचे तो उन्होंने चंदा देवी को मृत अवस्था में पाया तथा ससुराल वाले घर से फरार हो गए थे।

परिजनों ने इसकी सूचना भगवानपुर थाने को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

भगवानपुर थाना अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया है कि संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता महिला की मौत होने की सूचना मिली है। मृतिका परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। 

वहीं इस घटना के बाद मृतिका के ससुराल वालों लोग मौके से फरार हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय : बच्चों के विवाद मे युवक पर धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय : जिले में मामूली विवाद को लेकर एक पड़ोसी ने किशोर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना भगवानपुर थाना इलाके के भटिया गांव की है। 

पीड़ित किशोर की पहचान भगवानपुर थाना इलाके के भटिया निवासी मोहन पासवान के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। वहीं हमले का आरोप पड़ोसी रोहित पासवान पर लगाया जा रहा है। 

घायल किशोर राजू कुमार के परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम राजू कुमार घर से बाहर निकला था और उसी वक्त रोहित पासवान के घर के किसी बच्चे से उसका विवाद हुआ और तभी रोहित पासवान तलवार लेकर वहां पहुंचा और हमला कर उसका हाथ काट दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे पहले भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां मरीज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

फिलहाल राजू कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ित के परिजनों ने भगवानपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया है कि एक युवक की घायल होने की सूचना मिली है ।फिलहाल युवक का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कार्य में लापरवाही बरतना भगवानपुर थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

बेगूसराय : एसपी योगेंद्र कुमार ने भगवानपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

इस संबध मे एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के फरियादियों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि समय पर एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।

शिकायत मिलने के बाद 7 जुलाई को भगवानपुर थाना पर पहुंचकर एसपी ने निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना के कार्यों की व लंबित शिकायत मामलों की समीक्षा की गई।

जांच के क्रम में मामला सही पाया गया। साथ ही हाल ही में भगवानपुर थाना क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाएं घटित हुई। जिसमें थाना की गश्ती की शिथिलता पायी गयी। 

एसपी ने तत्काल प्रभाव से संतोष कुमार शर्मा को थानाध्यक्ष पद से निलंबित करते हुए आगे की विभागीय कार्रवाई में जुट गए हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

डीपीआरसी भवन: बोर्ड पर डीएम का नाम, शिलान्यास किया डीडीसी ने, विवाद बढ़ने लगा तो उखाड़ ले गए

सदर प्रखंड के सामने पांच करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाले डीपीआरसी भवन निर्माण से पहले ही विवाद में आ गया है।

शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित उक्त स्थल पर डीएम द्वारा शिलान्यास करने का बोर्ड लगा, फिर डीएम रौशन कुशवाहा के बदले डीडीसी सुशांत कुमार ने नारियल फोड़कर शिलान्यास के बदले भूमि पूजन किया। वहीं दोपहर बाद कार्य स्थल पर लगा शिलापट्ट उखाड़ कर हटा लिया गया। अब जहां शिलान्यास का बोर्ड लगाया गया था वह जगह खाली है।

बता दें कि सवा पांच करोड़ की राशि से बनने वाले डीपीआरसी भवन के शिलान्यास का कार्य जनप्रतिनिधि के बदले प्रशासनिक अधिकारी से कराने का सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने विरोध किया था।

बताया जाता है कि डीएम ने विवाद से बचने के लिए उक्त समारोह से किनारा कर लिया। बाद में डीडीसी ने भूमिपूजन तो किया लेकिन डीएम द्वारा शिलान्यास किए जाने का शिलापट्ट हटा लिया गया।

डीपीआरसी भवन: बोर्ड पर डीएम का नाम, शिलान्यास किया डीडीसी ने, विवाद बढ़ने लगा तो उखाड़ ले गए

बेगूसराय4 घंटे पहले

बिग कन्ट्रोवर्सी . जिप अध्यक्ष ने कहा- बिना प्रोसीडिंग के योजना का हुआ है चयन मुझे पता भी नहीं

सदर प्रखंड के सामने पांच करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाले डीपीआरसी भवन निर्माण से पहले ही विवाद में आ गया है। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित उक्त स्थल पर डीएम द्वारा शिलान्यास करने का बोर्ड लगा, फिर डीएम रौशन कुशवाहा के बदले डीडीसी सुशांत कुमार ने नारियल फोड़कर शिलान्यास के बदले भूमि पूजन किया। वहीं दोपहर बाद कार्य स्थल पर लगा शिलापट्ट उखाड़ कर हटा लिया गया। अब जहां शिलान्यास का बोर्ड लगाया गया था वह जगह खाली है।

बता दें कि सवा पांच करोड़ की राशि से बनने वाले डीपीआरसी भवन के शिलान्यास का कार्य जनप्रतिनिधि के बदले प्रशासनिक अधिकारी से कराने का सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने विरोध किया था। बताया जाता है कि डीएम ने विवाद से बचने के लिए उक्त समारोह से किनारा कर लिया। बाद में डीडीसी ने भूमिपूजन तो किया लेकिन डीएम द्वारा शिलान्यास किए जाने का शिलापट्ट हटा लिया गया।

सांसद प्रतिनिधि ने कहा- प्रोटोकॉल का हो रहा है उल्लंघन सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर इस संबंध में डीएम से शिकायत की कि जिला स्तरीय जिला पंचायत संसाधन केंद्र का आनन फानन में शिलान्यास बिना जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किये, सम्पन्न कराना क्या उचित है। जिला परिषद को इतना निरीह और दीन हीन बनाकर प्रस्तुत क्यों किया जा रहा है, जहां सभी प्रोटोकॉल तथा मर्यादा तार तार होता दिखाई दे रहा हो। शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे तय था कि डीएम शिलान्यास करेंगे । जिसकी जनसंपर्क विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से सूचना भी जारी की गई थी । लेकिन डीएम रोशन कुशवाहा ने शिलान्यास नहीं किया बाद में डीडीसी सुशांत कुमार ने नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया।

डीएम ने कहा जमीन की एनओसी नहीं रहने के कारण काम में हो रही थी देरी ^इस मामले में डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि नया डीपीआरसी बिल्डिंग का काम जिला परिषद बेगूसराय की टीम आज से करने वाली थी। बहुत दिन से यह प्रोजेक्ट जमीन के अभाव के कारण रुका हुआ था अभी कुछ दिन पहले ही जमीन का एनओसी मिला था। जिसके बाद काम शुरु की जाने वाली थी। उन्होंने शिला पट्ट हटाये जाने के संदर्भ में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही।

शिलान्यास का समय तय होगा तो शिलापट्ट लगेगा शिलान्यास बोर्ड हटा लिए जाने के संबंध में जब डीडीसी सुशांत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसका शिलान्यास नहीं भूमि पूजन हुआ है। शिलान्यास के लिए जो शिलापट्ट लगाया गया था उस पर 7 जुलाई की तारीख अंकित थी। इसलिए उस बोर्ड को हटा लिया गया है। बाद में जब शिलान्यास का समय निश्चित किया जाएगा तो नया शिलापट्ट लगाया जाएगा।

डीपीआरसी भवन: बोर्ड पर डीएम का नाम, शिलान्यास किया डीडीसी ने, विवाद बढ़ने लगा तो उखाड़ ले गए

बेगूसराय4 घंटे पहले

बिग कन्ट्रोवर्सी . जिप अध्यक्ष ने कहा- बिना प्रोसीडिंग के योजना का हुआ है चयन मुझे पता भी नहीं

सदर प्रखंड के सामने पांच करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाले डीपीआरसी भवन निर्माण से पहले ही विवाद में आ गया है। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित उक्त स्थल पर डीएम द्वारा शिलान्यास करने का बोर्ड लगा, फिर डीएम रौशन कुशवाहा के बदले डीडीसी सुशांत कुमार ने नारियल फोड़कर शिलान्यास के बदले भूमि पूजन किया। वहीं दोपहर बाद कार्य स्थल पर लगा शिलापट्ट उखाड़ कर हटा लिया गया। अब जहां शिलान्यास का बोर्ड लगाया गया था वह जगह खाली है।

बता दें कि सवा पांच करोड़ की राशि से बनने वाले डीपीआरसी भवन के शिलान्यास का कार्य जनप्रतिनिधि के बदले प्रशासनिक अधिकारी से कराने का सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने विरोध किया था। बताया जाता है कि डीएम ने विवाद से बचने के लिए उक्त समारोह से किनारा कर लिया। बाद में डीडीसी ने भूमिपूजन तो किया लेकिन डीएम द्वारा शिलान्यास किए जाने का शिलापट्ट हटा लिया गया।

सांसद प्रतिनिधि ने कहा- प्रोटोकॉल का हो रहा है उल्लंघन सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर इस संबंध में डीएम से शिकायत की कि जिला स्तरीय जिला पंचायत संसाधन केंद्र का आनन फानन में शिलान्यास बिना जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किये, सम्पन्न कराना क्या उचित है।

जिला परिषद को इतना निरीह और दीन हीन बनाकर प्रस्तुत क्यों किया जा रहा है, जहां सभी प्रोटोकॉल तथा मर्यादा तार तार होता दिखाई दे रहा हो। शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे तय था कि डीएम शिलान्यास करेंगे । जिसकी जनसंपर्क विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से सूचना भी जारी की गई थी । लेकिन डीएम रोशन कुशवाहा ने शिलान्यास नहीं किया बाद में डीडीसी सुशांत कुमार ने नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया।

डीएम ने कहा जमीन की एनओसी नहीं रहने के कारण काम में हो रही थी देरी ^इस मामले में डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि नया डीपीआरसी बिल्डिंग का काम जिला परिषद बेगूसराय की टीम आज से करने वाली थी। बहुत दिन से यह प्रोजेक्ट जमीन के अभाव के कारण रुका हुआ था अभी कुछ दिन पहले ही जमीन का एनओसी मिला था। जिसके बाद काम शुरु की जाने वाली थी। उन्होंने शिला पट्ट हटाये जाने के संदर्भ में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही।

शिलान्यास का समय तय होगा तो शिलापट्ट लगेगा शिलान्यास बोर्ड हटा लिए जाने के संबंध में जब डीडीसी सुशांत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसका शिलान्यास नहीं भूमि पूजन हुआ है।

शिलान्यास के लिए जो शिलापट्ट लगाया गया था उस पर 7 जुलाई की तारीख अंकित थी। इसलिए उस बोर्ड को हटा लिया गया है। बाद में जब शिलान्यास का समय निश्चित किया जाएगा तो नया शिलापट्ट लगाया जाएगा।

स्थानीय जिप सदस्य को नहीं थी कार्यक्रम की सूचना वहीं इस मामले में जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि जिला परिषद बोर्ड के बिना प्रोसिडिंग के ही उक्त योजना का चयन और टेंडरिंग किया गया है। साथ ही शुक्रवार को जब शिलान्यास होना था तब कुछ देर पहले मुझे कॉल आया कि शिलान्यास कार्यक्रम में आपको शामिल होना है।

डीएम शिलान्यास करने नहीं गए। डीडीसी ने शिलान्यास किया। स्थानीय जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 के सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि स्थानीय सदस्य होने के बावजूद भी मुझे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई । शिलान्यास किया गया ठीक है पर पत्थर लगाया फिर हटाया क्यों गया। यह जांच का विषय है।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में आइसक्रीम विक्रेता की मौत:सड़क पार करने के दौरान कार ने मारी टक्कर, मौके पर गई जान

बेगूसराय में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के रोसरा मुख्य पथ एनएच 55 स्थित दौलतपुर चौक के पास की है।

मृतक व्यक्ति की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के नुरुलाहपुर वार्ड नंबर 4 के रहने वाले स्वर्गीय नसीरद्दीन का बेटा कादिर हुसैन के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक कादिर हुसैन आइसक्रीम विक्रेता थे।

सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा

कादिर हुसैन आइसक्रीम बेचकर पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। जिससे कादिर हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने खोदावंदपुर थाना पुलिस को दिया।

मौके पर पहुंची खोदावंदपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक कादिर हुसैन बेचकर पूरे परिवार को भरण-पोषण करते थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में छात्र की डूबकर मौत:नागपंचमी के मौके पर गंगा स्नान करने गया था, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बेगूसराय में नागपंचमी के अवसर पर गंगा स्नान करने गए एक छात्र की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर गंगा घाट की। मृतक युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट वार्ड नंबर 21 के रहने वाले श्याम राम का 16 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार के रूप में की गई है।

गंगा स्नान करने गया था

परिजनों ने बताया कि आज नाग पंचमी के अवसर पर अपने चाचा के साथ रूपनगर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गया था। उसी दौरान दोनों चाचा भतीजा गहरे पानी में चला गया। दोनों डूबने लगा वहां पर डूबते देखा स्थानीय लोगों ने किसी तरह चाचा को तो बचा लिया। लेकिन भतीजा को नहीं बचा सका जिससे डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वही स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी के पानी से मृतक सुजल कुमार का शव बरामद किया।

वहीं, मौके पर चकिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताते चलें कि आज नाग पंचमी के अवसर पर घर में सभी लोग नाग देवता के पूजा करने में जुटे हुए थे। लेकिन इस मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। वही घर में खुशी गम में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक सुजल कुमार 10th का छात्र था। घर का एक दुलारो पुत्र भी था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सैदपुर गांव में नागपंचमी मेला आज, तैयारी पूरी, मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया

बेगूसराय: प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर में होने वाले नागपंचमी मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सैदपुर भगवती स्थान के बारे में मान्यता है कि माता के दरबार में मांगी गई मन्नतें पूरी होती है। लोग दूर-दराज के क्षेत्र से सैदपुर भगवती स्थान अपनी मन्नतें मांगने आते हैं। इसके लिए भव्य तोरण द्वार बनाया गया तथा मंदिर एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

अध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला कमेटी ने बरसात से बचने के लिए मंदिर परिसर में वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराया है। जिससे इसमें आने वाले श्रद्धालुओं को धूप तथा वर्षा से बचाव होगा।

तीन दिवसीय मेले में मीना बाजार झूला सहित मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध है। 

श्री मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में विधि विधान से देवी जागरण के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के पट खोला गया। आज शुक्रवार को नाग पंचमी के दिन. दिन तथा रात्रि में विदेशिया नाच तथा 8 जुलाई के दिन में विदेशिया नाच का रंगारंग कार्यक्रम होगा तथा रात्रि में विभीषण नाट्य कला परिषद सैदपुर के द्वारा सामजिक एवं क्रांतिकारी नाटक जिंदगी गरीब की का मंचन किया जाएगा। 

मेला में शांति बहाल करने हेतु प्रशासन अलर्ट मोड में है। मेला के सफल आयोजन हेतु मेला समिति के सदस्य राजेन्द्र महतो, सुरेश साहू, अरविंद साह, रूपेश कुमार, अमलेश शर्मा, विजय साह, बाबू साहेब महतो सहित कई अन्य गणमान्य सक्रिय हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट