जीविका द्वारा सभी 24 प्रखंडों में 'वृक्षारोपण' एवं "गड्ढा खोदो अभियान" चला कर वन महोत्सव की शुरुआत

गया। जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट की अध्यक्षता में जीविका द्वारा वृक्षारोपण एवं गड्ढा खोदो अभियान चला कर वन महोत्सव की शुरुआत की गई। इस मौके पर उन्होंने, बोधगया के बकरौर पंचायत में पेड़ लगाकर पर्यवरण की रक्षा का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि बिना पेड़-पौधों के जीवन की कल्पलन भी नहीं कि जा सकती।

वृक्ष पर्यावरण संतुलन कायम रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। वृक्ष स्वच्छ हवा, भोजन एवं आश्रय प्रदान करते है। हम सभी को पर्यावरण की रक्षा हेतु पेड़ लगाना चाहिए। वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु सभी प्रखंडों में "गड्ढा खोदो अभियान"भी चलाया गया। और दीदियों को जागरूक भी किया गया। दीदियों सहित सभी प्रखंड एवं जिला स्तरीय जीविका परियोजना कर्मियों ने भी पौधे लगाए।

जीविका से जुड़ी सामुदायिक संगठनों की दीदियों को वन विभाग से प्राप्त पौधों को वितरित किया गया। संकुल संघों के माध्यम से दीदियों ने वृक्षारोपण हेतु जगरूकता अभियान चलाया एवं पेड़ लगाने का संकल्प लिया। दीदियों ने इस मौके पर जगह-जगह रैली निकाली, सुंदर रंगोलियां बनाई एवं पर्यवरण की रक्षा के लिए लोगों को वृक्षारोपण का संदेश दिया। गुरुआ के प्रगति संकुल स्तरीय संघ एवं तारा जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में दीदियों ने रंगोली बनाई, रैली निकली एवं जल-जीवन -हरियाली से आएगी खुशहाली के नारे लगाए।

गुरुआ में प्रबंधक संचार दिनेश कुमार एवं प्रबंधक सामाजिक विकास राकेस कुमार द्वारा जीविका दीदियों को पेड़ लगाने एवं पर्यावरण की रक्षा का संकल्प कराया गया। परियोजना कर्मियों ने वृक्षारोपण का संकल्प किया। बीपीएम संजय कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक बिजनेन्द्र एवं कार्यालय सहायक अजीत ने दीदियों को पेड़ वितरित किया। दीदियों ने पेड़ लगाएं,जीवन बचाएं के नारे लगाए। इसी प्रकार चंदौती, गुरारू, मोहरा, मानपुर, बोधगया, डुमरिया, आमस, शेरघाटी आदि सभी जगह दीदियों ने वृक्षारोपण एवं गड्ढा खादों अभियान चलाया। आज लगभग 2300 पौधे लगाए गए साथ ही पौधरोपण हेतु लगभग 50 हजार गड्ढे किये गए। 

जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया जिले में जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत जीविका दीदियों के माध्यम से गया में इस वर्ष 5 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हमरी कोशिस अधिक से अधिक पेड़ लगाने की है। इसमें आम, अमरुद, आवला, जामुन जैसे फलदार पौधों के अलावा सीसम, महोगनी, सागवान, पीपल, आदि विभिन्न प्रकार के पौधे जीविका दीदियों को घर के आस-पास एवं खाली जमीनों में लगाने को दिए जाएंगे। वन विभाग के सहयोग से सामुदायिक संगठनों की दीदियों को उपलब्ध कराया जायेगा।

इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सिंतबर से होगा प्रारंभ, मेला की खूबसूरती में और चार चांद लगे इसको लेकर अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश

गया : इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सिंतबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। इस वर्ष पिछले वर्ष के अपेक्षा और अधिक तीर्थयात्रियों की आने की पूरी संभावना है। 

पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के उद्देश्य से किये जा रहे तैयारियों की समीक्षा जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने किया। 

उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभी से ही अपने कोषांग में अधीनस्थ पदाधिकारी अभियंता एवं संबंधित नामित पुरोहितो के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए, जो भी कमियां पायी जाती है उसे युद्धस्तर में ठीक करवाये ताकि मेला अवधि में पितृपक्ष मेला की खूबसूरती में और चार चांद लग जाये। 

आज मुख्य रूप से मेल क्षेत्र के सड़को एवं नाली मरम्मती, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति एवं स्वच्छता कोषांग के कार्यो पर समीक्षा की गई। 

सड़क एवं नाली मरम्मत के संबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता बुडको, नगर निगम के अभियंतागण तथा आरसीडी विभाग के अभियंता का आपस में सभी का समन्वयन काफी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में अभी से कई सड़कें जर्जर स्थिति में है, कुछ सड़कें में पाइप लाइन बिछाने के दौरान काटी गई है जो अब तक मरम्मत नहीं हुई है। सभी सड़कों की सूची अच्छी तरीके से तैयार करते हुए पर्याप्त मटेरियल तथा मैन पावर को बढ़ाकर त्वरित गति से सड़क रीस्टोरेशन का कार्य करें। 

जिलाधिकारी ने विशेष बल देते हुए कहा कि रामशिला सड़क तथा कर्बला के समीप की सड़क वर्तमान स्थिति में काफी दयनीय है, उसे हर हाल में 25 जुलाई तक ठीक करवाने का निर्देश किए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि रामशिला के समीप रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे जलजमाव लगातार देखा जा रहा है, कार्यपालक अभियंता आरसीडी उसे पूरी अच्छी तरीके से आकलन करते हुए जल निकासी की व्यवस्था करवाएं।

      

चांद चौरा से विष्णुपद सड़क लगभग 500 मीटर सड़क को काटी गई थी परंतु अब तक रोड नहीं बनाया गया है। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले 4 दिनों के अंदर चकाचक सड़क बनाना सुनिश्चित करें। यह रोड काफी वीआईपी रोड है इसे ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य करें। अक्षय वट वेदी स्थल के समीप जमे पड़े मलवा को तुरंत हटवाने का निर्देश दिए। माड़नपुर से अक्षयवट वाली सड़क में पानी लीकेज एवं सड़क मरामति पर डीएम ने बुडको के अभियंता तथा संवेदक को निर्देश दिया कि लीकेज को ठीक कराने पर बल दे। लीकेज को ठीक कराने के दौरान पानी सप्लाई बंद ना हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर जल पर्षद के अभियंता एवं बुडको आपस में बैठकर कार्य योजना तैयार कर लें। 

यदि लीकेज ठीक करने के दौरान पानी बंद रहता है तो उस क्षेत्र के लोगों को पूरी जानकारी माइकिंग कराकर तथा अन्य माध्यम से हर हाल में सूचित करें। 

दुर्गा स्थान सड़क, समीर तकिया सड़क, कालीबाड़ी सड़क, चांद चौरा सड़क, नारायण चुआ, बंगाली आश्रम, कोइरी बारी, टिलहा धर्मशाला, सूर्यकुंड से देवघाट जाने का सभी रास्ता इत्यादि को अगले 7 दिनों में दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी वेदी स्थल/ प्रमुख धर्मशाला इत्यादि को अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें तथा वहां पर खराब गलियां/ सड़कें/ नालियां इत्यादि को ठीक करवाएं। मरम्मत टीम की संख्या को बढ़ाते हुए काम करे। 

बैठक में पुरिहितो ने बताया कि मेला क्षेत्र में विभिन्न गलियो में गंगा पानी सप्लाई हेतु बिछाए गए पाइपलाइन के दौरान गलियां काटी गई है जिसे अब तक रिस्टोर नहीं किया गया है। इस पर जिला पदाधिकारी ने बुडको के अभियंता को निर्देश दिया कि अति शीघ्र समतल करवाना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने नगर निगम के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि अगले 5 दिनों के अंदर मेला क्षेत्र के सभी सड़कों गलियों एवं नालियों का पूरी अच्छी तरीके से सर्वेक्षण कर लें तथा जो भी कमियां है उसे आकलन करते हुए दुरुस्त करावे। 

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दीया की चांद चौरा से विष्णुपद जाने वाली मुख्य सड़क पर अभी से ही अतिक्रमण वाद चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करावे।

पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि सभी आवासन अस्थल तथा पुलिस आवासन स्थल पर अभी से ही घूम घूम कर पितृपक्ष मेला में किए जाने वाली व्यवस्थाओं का आकलन कर लें।

उन्होंने कहा कि आवासन स्थलों पर पहले से अति स्थापित टॉयलेट तथा पेयजल की व्यवस्था जो स्थापित है उसे मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी आवासन स्थल पर पानी निकासी हेतु एक फेवरेट टीम नामित रखें ताकि किसी भी आवासन स्थल में जलजमाव की स्थिति रहने पर उसे तुरंत साफ करवाया जा सके। सभी पार्किंग स्थल पर पर्याप्त टॉयलेट एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करावे। 

विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पूर्व में लगे स्ट्रीट लाइट जो वर्तमान समय में खराब है उसे संबंधित एजेंसी के माध्यम से युद्ध स्तर पर मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें साथ ही मेला क्षेत्र में यदि कहीं अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता है तो उसे आकलन करते हुए यथाशीघ्र लगवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में यदि कहीं लूज वायर है तो उसे तुरंत बदलने का कार्य करें। तार का केबलिंग तथा गार्ड वायर इत्यादि अभी से ही लगवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र का अभी से ही बिजली ऑडिट कर ले ताकि कहीं कोई करंट लगने संबंधित हताहत के मामले ना मिले। मेला क्षेत्र में पितृपक्ष मेला अवधि में बिजली की समस्या ना हो इसके लिए पुरोहितों ने जिलाधिकारी को 07 अलग-अलग स्थान पर अतिरिक्त ट्रांसफर लगाने हेतु अनुरोध पत्र दिया है। 

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि सीताकुंड के क्षेत्र में पार्किंग एरिया तथा नदी के किनारे हो रहे अतिक्रमण को जांच करते हुए उसे प्रभावी कार्रवाई करें। 

बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर, वरीय उप समाहर्तागण सहित पांडा समाज के पुरोहित, कोषांग के पदाधिकारियों एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

गझंडी स्टेशन पर मालगाड़ी का एक डब्बा हुआ बेपटरी, एक घंटा डाउन लाइन पर रेल परिचालन रहा बाधित

गया। धनबाद-गया रेल खंड के पहाडपुर-कोडरमा के बीच गझंडी स्टेशन पर डाउन लूप में खड़ी माल गाड़ी का एक डब्बा बेपटरी हो गया। इससे एक घंटा तक डाउन मेन लाइन पर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा। रेल कर्मी बेपटरी हुई मालगाड़ी को काटकर कोडरमा ले गया।

गाड़ी संख्या डीएमटी इंजन नंबर 33104 का 52 वा वैगन (डब्बा) गझंडी यार्ड में बेपटरी हो गई। उक्त मालगाड़ी गझंडी से डाउन सेकंड लूप लाइन से समय दो बजकर 10 मिनट बजे खुलकर कोडरमा की ओर काम करते हुए जा रही थी। ट्रेन का 52 वा एवं गार्ड ब्रेक से दूसरा वैगन (वैगन नंबर एनआर 78032111476 बीओबीवाईएन) डाउन सेकंड लूप एवं डाउन फर्स्ट लूप के पॉइंट नम्बर 54बी पर डिरेलमेंट हो गया। उक्त गाड़ी का अधिकांश भाग डाउन मेन लाइन में होने के कारण डाउन लाइन का परिचालन बाधित हुआ।

समय तीन बजकर पांच बजे 51 वैगन एवं इंजन को काटकर कोडरमा ले जाया गया। तीन बजकर दस बजे डाउन मेन लाइन को क्लियर किया गया। पीडब्लूआई गझंडी के द्वारा तीन बजकर 20 बजे ट्रैक को क्लियर किया गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद डाउन मेन लाइन पर पहली पैसेंजर गाड़ी 13554 गझंडी से समय तीन बजकर 41 बजे सुरक्षित आगे की ओर भेजी गई। ट्रेन के गार्ड आर के रवि हेड क्वाटर नेता जी सुभाष चंद्र बोस, लोको पायलट सुनील कुमार सेंट मैन सुरज कुमार साथ है। घटना की सूचना एआरटी गोमो को सूचित कर दिया गया है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

राष्ट्रीय छात्र दिवस' परिषद का 75 वर्ष पूर्ण : गया में अभाविप ने मनाया 75वें स्थापना दिवस, छात्रहित की आवाज़ बुलंद करने के लिए दिया मार्गदर्शन

गया। शहर के शाहमीर तकिया स्थित पंजाबी धर्मशाला में नूतन पुरातन कार्यकर्त्ता मिलन समारोह का आयोजन कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 75वें स्थापना दिवस को बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया। वहां उपस्थित सभी पुराने कार्यकर्ताओं ने संगठन से जुड़े नए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर सही दिशा में छात्रहित की आवाज़ बुलंद करने के संदर्भ में मार्गदर्शन दिया।

नगर अध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका तिवारी जी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का एक मात्र ऐसा संगठन है जिसने विषम से विषम परिस्थितियों में भी अनुशासन के साथ राष्ट्र हित में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के सर्वोच्च विभागों में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी ने छात्र हित में अग्रसर अभाविप के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से संगठन की नींव को मजबूत बना कर हम सभी को सौंपा है, उसे नींव को और मजबूत बनाते हुए आज भी परिषद् के कार्यकर्त्ता निरंतर कार्यरत हैं, आए दिन अखबारों में देखा जा सकता है

जिस तरह विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिषद ने निरंतर अभियान चलाया था, और आज भी महाविद्यालय स्तर से लेकर राज्य सरकार तक भ्रष्टाचार एवं शिक्षा की दलाली के विरोध में परिषद ने मोर्चा संभाला हुआ है, और जब तक परिषद के कार्यकर्ता शिक्षा के दलालों को जड़ से उखाड़ नहीं फेंकते तब तक उनका यह विरोध चलता रहेगा। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता वर्तमान में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया.

मौके पर डॉ प्रेम कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह मेहरवार जी, डॉ रामसरेक सिंह, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, निरंजन अखौरी, शांति निकेतन हरि प्रपन्न, श्रवण शांडिल्य, विकास गुप्ता, रुपेश वर्मा, विकास सिंह, डॉ गोपाल जी सिंह, अशोक सिंह, अविनाश सिंह, सुभाष वर्मा, राजनंदन वर्मा, कुमार गौतम, अनिल कुमार सिंह, महेश कुमार, उमाशंकर सर, प्रशांत कुमार, प्रभात सिन्हा, सत्यम कुशवाहा, धीरज केशरी, बिपिन शाव, रोहम सिंह, विनायक सिंह, आदित्य कुमार, साजन चंद्रा, आदित्य आकाश, पवन मिश्रा, आशीष पाठक, प्रिया सिंह, सिमरन कुमारी, आकृति किशोर, दीक्षा कुमारी, नंदनी कश्यप, कौशिकी कुमारी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

गया में चोरी की गई सूमो विक्टा कार के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार, एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

गया। बिहार के गया में चोरी की गई सूमो विक्टा कार के मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बोधगया थाने में 5 जुलाई 23 को सूमो विक्टा कार के मालिक द्वारा बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

आवेदन में बताया गया था, कि उसकी सूमो विक्टा वाहन को अज्ञात चोरों के द्वारा बोधगया इलाके से अपराधियों के द्वारा चोरी कर ली गई है। बोधगया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले को काफी गंभीरता से लिया गया था। इस कांड का उद्भेदन को लेकर बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया तो पाया कि एक रेनॉल्ट कार से कुछ अज्ञात लोग आए थे और उक्त सूमो वाहन को चोरी कर ले गए।

विशेष पुलिस टीम जब अनुसंधान को आगे बढ़ा रही थी, इस दौरान चिन्हित रेनॉल्ट वाहन के मालिक चंदन कुमार जो अतरी थाना निवासी वर्तमान में गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में रह रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी इस मामले में की गई है। इसने पूछताछ में बताया कि इस तरह की घटना उनके द्वारा अपने एक मित्र देवनंदन यादव के साथ मिलकर की गई है। इसके बाद उसकी निशानदेही के आधार पर आरोपी देवनंदन यादव की भी गिरफ्तारी की गई। एसएसपी ने बताया पुलिस पकड़ में आए देवनंदन यादव ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उक्त वाहन को पटना जाकर पचास हजार में बेच दिया है। पकड़े गए तीन आरोपी देवानंद यादव, चंदन कुमार और दीपक कुमार है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में सीएम नीतीश-तेजस्वी पर खूब बरसे बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार, 13 को करेंगे विधानसभा घेराव

गया। गया में सीएम नीतीश और तेजस्वी पर BJP एमएलसी जीवन कुमार जमकर बरसे हैं। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश और तेजस्वी ने युवाओं को रोजगार के देने के नामपर पर सिर्फ ठगा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में चार से पांच लाख सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा भी नहीं दे रहे हैं। पहले उन्होंने कहा था राज्यकर्मी का दर्जा देंगे, अब कह रही है BPSC से करके आइए, तब देंगे और बाहर के लोगों खोज रही है। शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ नियुक्ति घोटाला किया जा रहा है। नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। सरकार के शिक्षा मंत्री कह रहे यहां कम पढ़े-लिखे लोग हैं। ऐसी बातें सरकार के मंत्री पर शोभा नहीं देता।

शिक्षकों के तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा शिक्षकों के समर्थन में 13 तारीख को विधानसभा घेराव करेगी। अगर शिक्षक अभ्यर्थियों का मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कहा था अगर हम सत्ता में आए तो पहली कैबिनेट की बैठक में पहली कलम से दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे, उसके बाद सीएम नीतीश ने भरी सभा मे गाँधी मैदान में 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी, मैं पूछता हूं कहाँ मिला रोजगार?

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के नगर आयुक्त के ड्राइवर समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस पर पथराव का है आरोप, लम्बे समय से थी तलाश

गया। गया शहर के विष्णुपद थाना की पुलिस ने नगर आयुक्त के ड्राइवर के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों पर पुलिस पर रोड़ेबाजी करने का आरोप है। इनकी गिरफ्तारी विष्णुपद थाना की पुलिस ने की है। पुलिस पर रोड़ेबाजी करने के आरोप में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के ड्राइवर दीपक कुमार के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसे आगे की कार्रवाई की जा रही है। विष्णुपद थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में चांद चौरा मोहल्ला के रहने वाले दो युवकों की हत्या की घटना टनकुप्पा के समीप हुई थी। इस घटना के बाद आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने चांद चौरा के समीप सड़क को जाम कर दिया था। सड़क जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी तो आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी थी।

इस मामले को लेकर विष्णुपद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें उक्त तीनों आरोपी फरार चल रहे थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गया के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताई कि दीपक कुमार हमारा ही ड्राइवर था। वर्ष 2019 में दीपक कुमार पर पुलिस पर रोडे बाजी करने का आरोपी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मंत्री रत्नेश सदा द्वारा हम पार्टी को बाप-बेटा की पाटी के ब्यान पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया पलटवार, कहां- अगर हम पार्टी बाप-बेटा की पार्

गया। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा के द्वारा हम पार्टी बाप-बेटा की पाटी के ब्यान पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि अगर हम पार्टी बाप-बेटा की पार्टी है तो राजद क्या है?.. इसके जंगलराज के युवराज का पैर छूने के लिए मंत्री रत्नेश सदा विधानसभा में पैर छूने के लिए व्याकुल रहे. सांच को आंच क्या?..

इतना नेवस लगातार मंत्र 13 से अधिक मुख्यमंत्री के साथ जीतन राम मांझी ने कार्य किया है. स्वयं मुख्यमंत्री का पद संभाला चुके है. अभी तक बेदाग छवि रही है। संतोष मांझी भी बेदाग छवि के हैं और मुसहर भूमिया समुदाय के रहने वाले लोग हैं और हम लोग गरीब जरूर हैं लेकिन बेईमानी और नमक हरामी हमारे खून में नहीं है. आज पूर्व मंत्री संतोष मांझी का कार्यकाल का जांच हो रहा है तो कल रत्नेश सदा के कार्यकाल की जांच होगी, इस में दिक्कत क्या है।

गणेश परिक्रमा और अपने राजनीतिक आका को खुश करने के चक्कर में मंत्री समाज के सबसे सम्मानित नेता को गाली देने का काम कर रहे हैं। गरीब समाज समझ रहा है। समय आने पर इसका भी जवाब दिया जाएगा। इनका विभाग तो सभल नहीं रहा है जो रिव्यू, फाइंड और इंस्ट्रक्शन का मतलब नहीं समझ पाते वैसे लोग नीतीश कुमार के मंत्री बने हुए हैं। 

नीतीश कुमार को मंत्री के रूप में राजनीति बंधुआ मजदूर के रूप में रत्नेश सदा मिले हैं। सबसे पहले अपने विभाग को संभाले। जहां इंटर में गरीब बच्चों का नामांकन नही हो रहा है। उनको लड़ने का इतना ही शौक है तो चुनाव के मैदान में आके फारिया ले। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, प्रदेश सचिव अनिल यादव, युवा प्रदेश सचिव आयुष कुमार आदि मौजूद रहे।

मोहड़ा स्थित तपोवन गर्म जल कुंड का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, 7 दिनों के अंदर कुंड को सफाई कराने का निर्देश

गया: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज मोहड़ा स्थित तपोवन गर्म जल कुंड का औचक निरीक्षण किया। कुंड में जमे गंदगी को देख जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को निर्देश दिया कि अगले 7 दिनों के अंदर कुंड को पूरी तरीके से सफाई सुनिश्चित कराएं। 

स्थानीय मुखिया ने बताया कि यहां पर कुल 4 कुंड है, जिसमें सभी से गर्म पानी का जलधारा प्रवाहित होता है। कुंड के पहुंच पथ खराब रहने पर जिलाधिकारी ने पहुंच पथ को अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि टूटे हुए टाइल्स को भी ठीक करवाएं। पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी को रखकर पूरे परिसर का साफ करवाएं। साथ ही अगले 1 माह तक नियमित रूप से दो सफाई कर्मी को रखें तथा नियमित सफाई करवाएं। 

सफाई कर्मी को पर्याप्त उपकरण सामग्री तथा ब्लीचिंग पाउडर भी उपलब्ध कराते हुए छिड़काव करवाते रहें। कुंड के आसपास पर्याप्त रोशनी के जानकारी लेने पर बताया गया कि स्ट्रीट लाइट किसी कारण से बंद है इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित संवेदक से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए निर्देश दिया कि 18 जुलाई के पहले बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाएं साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कुंड पर पर्याप्त रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था रखें। कुंड के समीप लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रॉपर तरीके से सभी सीसीटीवी फंक्शन रहे इसे पुनः दोबारा जांच करवा ले। टॉयलेट को कमी देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गया नगर निगम या नगर परिषद बोधगया से चलंत मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाएगी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

साथ ही यहां पर बने स्थाई शौचालय को पूरी साफ सफाई करवाने को कहा। इसके उपरांत पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न बड़े-बड़े कमरा एवं कैफेटेरिया इत्यादि जो वर्तमान में संवेदक द्वारा बंद किए हुए थे। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित संवेदक को निर्देश दिया कि अति शीघ्र सभी कमरा एवं कैफेटेरिया को चालू करवाना सुनिश्चित करें। कैफेटेरिया के ठीक सामने बने भगवान बुद्ध के प्रतिमा को मेंटेनेंस करवाने का भी निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया कि इस पर्यटक स्थल का सौंदर्यीकरण बरकरार रहे या आप लोगों का दायित्व है आप सभी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं ताकि यह क्षेत्र और बेहतर विकसित रूप ले सके। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, अंचल अधिकारी मोहरा, रेवेन्यू ऑफिसर मोहरा, स्थानीय मुखिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

आमस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ 13 मार्च को पैदल मार्च में शामिल होने को लेकर किया बैठक

गया/आमस। जिले के आमस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी 13 जुलाई को पटना में होने वाले बिहार सरकार के खिलाफ गांधी मैदान से चलकर विधानसभा तक पैदल मार्च का आयोजन होगा। जिसको लेकर अधिक भागीदारी सुनिश्चित इसके लेकर बैठक की गई।

साथ ही आमस मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह ने अपने सम्बोधन में भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे बिहार सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पटना के कार्यक्रम में चलने का आग्रह किया। आगामी 13 जुलाई को पटना में होने वाले पैदल मार्च में आमस मण्डल के सभी शक्ति केन्द्रों एवं सभी बूथों से लगभग एक हजार भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। शनिवार को हुई इस बैठक में शंकर दयाल सिंह, तपेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह पप्पू, उपेन्द्र कुमार सिंह, रौशन कुमार गुप्ता, शिवशंकर सिंह, राजेश दास,प्रदीप यादव, माधुरी जायसवाल, अम्बिका मालाकार, मनिष

मालाकार, गुड्डू आलम, जगत सिंह, नन्दन मिश्रा, मनोज सिंह, श्रवण सिंह, तनवीर आलम, भोला पासवान, मनोज पाठक, दीपक यादव, बिट्टू यादव, पप्पू कुमार सिंह, बिनोद सिंह, रौशन कुमार बूल्ला, मोहन सिंह, कारु रविदास, अशोक ऋषियासन, राकेश चौधरी, गणेश भुईयाँ, बिरेन्द्र प्रजापति, शेखर चौरसिया, लक्ष्मण रजक, विभुति रंजन, नन्दकिशोर सिंह, अभ्यानन्द कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति, दीपक पासवान, रंजीत चन्द्रवंशी, मुकेश पासवान, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, अजय सिंह, बसंत चन्द्रवंशी, आर्यन कुमार, बैजनाथ चौधरी, संतोष कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार अकेला, रामप्रवेश भुईयाँ सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार।